Psychology Chapter 5 Class 12 M.V.V.I Question Answer || NCERT Psychology Chapter 5 चिकित्सा उपागम 

मनोविज्ञान (Psychology)
  Chapter  5           Class 12 
चिकित्सा उपागम 

 

Art’s All Subjects PDF Notes लेने के लिए Paid Group जॉइन करें।  जॉइन करने के लिए कॉल करें     7542031831 / 8578002739

 

M.V.V.I    Objective   Question 

1. उत्तम स्वास्थ्य हेतु किस भारतीय मनीषी ने अष्टांग मार्ग को प्रतिपादित किया है ?

(a) गौतम

(b) पतंजलि

(c) याज्ञवल्क्य

(d) सुकरात

 

Answer :- A

2. “लोगों को स्वतन्त्रता है और उसके पास विकल्प है” चिकित्सा की काल्पनिक परिकल्पना है ?

(a) संज्ञानात्मक

(b) गेस्टाल्ट

(c) व्यवहार

(d) रोगी केन्द्रित

 

Answer :- D

3. मनोचिकित्सा का रोगी क्या प्रतिरोध करता है ?

(a) लैंगिक समस्या

(b) असामाजिक बातें

(c) गम्भीर रोग

(d) दमित भावनाएँ

 

Answer :- A

4. सहायक मनोचिकित्सक की एक विधि है-

(a) रोग निवारण

(b) परामर्श

(c) पुनअश्वासन

(d) संसूचना

 

Answer :- C

5. मनोचिकित्सा का क्या लक्ष्य है ?

(a) पर्यावरण के बीच

(b) रोगी की समस्याओं का समाधान

(c) रोगियों को राहत पहुचाना

(d) मनोवैज्ञानिक विधियों का प्रयोग

 

Answer :- C

6. मनोचिकित्सा की विशिष्ट प्रविधि है-

(a) मनो अभिनय

(b) सम्मोहन चिकित्सा

(c) क्रीड़ा विधि

(d) उन्मोचन विधि

 

Answer :- B

7. अल्बर्ट एलिस ने निम्नांकित में किस चिकित्सा विधि का प्रतिपादन किया है?

(a) संज्ञानात्मक चिकित्सा

(b) व्यवहार चिकित्सा

(c) अस्तित्वात्मक चिकित्सा

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- B

8. व्यवहार चिकित्सा आधारित होती है-

(a) प्रत्यक्षण के सिद्धान्त पर

(b) सीखने के सिद्धान्त पर

(c) संवेग के सिद्धान्त पर

(d) अभिप्रेरणा के सिद्धान्त पर

 

Answer :- B

9. मनोचिकित्सा विधि क्या है ?

(a) सामूहिक चिकित्सा

(b) साधारण रोगों का उपचार

(c) संवेगों की चिकित्सा

(d) विक्षोभों का उपचार

 

Answer :- D

10. रोशक परीक्षण है-

(a) बुद्धि परीक्षण

(b) अभिक्षमता परीक्षण

(c) प्रक्षेपी परीक्षण

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

11. मनोचिकित्सा की विधि है-

(a) सहायक चिकित्सा

(b) पुनर्रचनात्मक मनोचिकित्सा

(c) मनोविश्लेषण चिकित्सा

(d) पुनर्शिक्षात्मक मनोचिकित्सा

 

Answer :- D

12. एडलर के मनोविज्ञान को कहा जाता है-

(a) गत्यात्मक मनोविज्ञान-

(b) वैयक्तिक मनोविज्ञान

(c) मानवतावादी मनोविज्ञान

(d) विश्लेषणात्मक मनोविज्ञान

 

Answer :- B

13. मनोचिकित्सा का क्या स्तर है ?

(a) प्रतिरोध करना

(b) आत्मीयता-सम्बन्ध की स्थापना

(c) अन्तर्दृष्टि का रूप

(d) संक्रमण का होना

 

Answer :- B

14. किस चिकित्सा पद्धति में सीखने के सिद्धान्तों का प्रयोग होता है ?

(a) मनोविश्लेषण चिकित्सा

(b) समूह चिकित्सा

(c) व्यवहार चिकित्सा

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

15. फ्रायड के मनोविश्लेषण का एक रूप है-

(a) प्रतिरोध

(b) संक्रमण

(c) प्रेम व स्नेह

(d) मुक्त साहचर्य

 

Answer :- D

16. सीखने के सूझ सिद्धान्त के अनुसार प्राणी को सफलता मिलती है—-

(a) संयोगवश

(b) क्रमश:

(c) एकाएक

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- D

17. मनोविश्लेषणात्मक चिकित्सा का सम्बन्ध है-

(a) युंग से

(b) फ्रायड से

(c) मैश्लेसो से

(d) एडलर से

 

Answer :- D

18. पंतजलि का नाम किससे सम्बद्ध है ?

(a) मनोचिकित्सा

(b) योग

(c) स्वप्न विश्लेषण

(d) परामर्श

 

Answer :- D

19. एनोरेक्सिया नर्वोसा की विशिष्टता होती है-

(a) स्नायविक दुर्बलता

(b) निद्रा व्याघात

(c) अपर्याप्त भोजन से वजन में कमी

(d) कोई नहीं

 

Answer :- B

20. आधुनिक चिकित्साशास्त्र का जनक किसे माना जाता है ?

(a) हिप्पोक्रेट्स

(b) फ्रायड

(c) मैसली

(d) रोजर्स

 

Answer :- A

21. मनोशल्य चिकित्सा पद्धति को किसने विकसित किया ?

(A) इगास मोनिज

(B) कार्ल रोजर्स

(C) एफ पर्ल्स

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- A

22. विद्युत आघात चिकित्सा को किसने विकसित किया ?

(A) कार्ल रोजर्स

(B) इगास मोनिज

(C) सरलेटी तथा बिनी

(D) एफ0 पर्ल्स      

 

Answer :- C

 

YouTube Link Subscribe Now
Telegram Link Join Now
Website Link Click Here
Objective Link Click Here
Online Test Link Click Here

 

इस पोस्ट के बारे में ज़रूर कमेंट करें 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page