12th Economics Viral Subjective Question

12th Economics Viral Subjective Question || 01 फ़रवरी 2024 को यही प्रश्न आयेगा 100%

12th Economics Viral Subjective Question

 

Economics ( अर्थशाश्त्र ) 

Class 12th    बोर्ड परीक्षा 2024

Viral Subjective Que.

 01 फ़रवरी को यहीं पूछेगा

 

 

प्यारे बच्चों इस Subjective Question को अच्छे से याद कर लीजिए बहुत ही ज्यादा Important Subjective Question है। आपके बोर्ड परीक्षा के लिए 

 

 

1. मांग की कीमत लोच की परिभाषा दें।

उत्तर :- किसी वस्तु की कीमत में होने वाला प्रतिशत परिवर्तन तथा उस वस्तु की मांग में होने वाला प्रतिशत का अनुपात होता है। उसे ही मांग की कीमत लोच करते हैं।

अर्थात

मांगी की लोच = मांगी गई मात्रा में

आनुपातिक परिवर्तन / कीमत में अनुपातिक परिवर्तन

 

2. भुगतान शेष के असंतुलन के क्या कारण हैं?

उत्तर :- भुगतान शेष के असंतुलन के निम्नलिखित कारण है :-

(i) अत्याधिक विकासात्मक व्याय     (v) अधिक सुरक्षा व्याय

(ii) व्यापार चक्र                            (vi) अंतरराष्ट्रीय व्याय

(iii) वस्तु की बढ़ती कीमत             (vii) राजनीतिक अस्थिरता

(iv) आयात प्रतिस्थापन

 

3. मांग वक्र नीचे की ओर गिरता है। क्यों?

उत्तर :- मांग वक्र नीचे की ओर गिरता है। अर्थात मांग वक्र की ढाल ऋणात्मक  होती है। क्योंकि कीमत कम होने पर अधिक वस्तु खरीदी जाती है। तथा कीमत ज्यादा होने पर कम वस्तु खरीदी जाती है। इसीलिए मांग वक्र नीचे की ओर गिरता है।

 

4. व्यवसायिक बैंक की विशेषता को लिखे।

उत्तर :- व्यवसायिक बैंक के निम्नलिखित विशेषताएं हैं:-

(i) यह मुद्रा का लेन-देन करती है।

(ii) ऋण देने के लिए जनता से जमा प्राप्त करती है।

(iii) इसका उद्देश्य लाभ अर्जुन करना होता है।

(iv) यह साथ निर्माण की योग्यता का निर्धारण करती है।

(v) यह पूर्णता: वित्तीय संस्था है।

(vi) यह जनता के बचत को चार प्रकार की खाता में जमा स्वीकार करती है।

 

5. साधन के घटते प्रतिफल का नियम या उत्पत्ति हास नियम की व्याख्या करें।

त्तर :- साधन के घटते प्रतिफल का नियम अर्थशास्त्र का एक प्रमुख नियम है। जो यह बताती है कि यदि उत्पति स्थिर साधन को स्थिर रखकर पवितशील साधनों की मात्रा को बढ़ाई जाए। तो उत्पादन में वृद्धि घटते दर  से होगी।

 

 

 

 

 

 

6. प्राथमिक घाटा क्या है?

उत्तर :- राजकोषीय घाटा तथा भुगतान किए। जाने वाले ब्याज का अंतर प्राथमिक घटा कहलाता है। अर्थात राजकोषीय घाटा – ब्याज भुगतान = प्राथमिक घाटा

 

7. सरकारी बजट के उद्देश्यों को लिखें।

उत्तर :- सरकारी बजट के एक वित्तीय वर्ष के आय एवं व्यय का वितरण है। सरकारी बजट के उद्देश्य निम्नलिखित है। :-

(i) आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना

(ii) संतुलित क्षेत्रीय विकास

(iii) आय एवं संपत्ति का पुनः वितरण

(iv) आर्थिक स्थिरता

(v) रोजगार का सृजन

(vi) सर्वजनिक उपकरणों का प्रबंधन

 

8. घाटे का बजट क्या है?

उत्तर :- घाटे के बजट से तात्पर्य उस बजट से है‌। जिसमें सरकार की अनुमानित आय सरकार के अनुमानित व्यय से कम हो अर्थात घाटे का बजट = अनुमानित आय < अनुमानित व्यय

 

9. असंतुलित बजट क्या है?

उत्तर :- असंतुलित बजट उस बजट को कहते हैं। जिसमें सरकार की आय व व्यय आपस में बराबर नहीं होती है। इसके दो प्रकार है :-

(i) बचत या अतिरिक्त का बजट

(ii) घाटे का बजट

 

10. भुगतान शेष क्या है। इसकी मुद्दों को लिखें?

उत्तर :- एक देश का दूसरे देश के साथ एक निश्चित अवधि में किए गए आर्थिक लेन-देन या आर्थिक प्राप्ति व भुगतानों का विवरण है। इसकी तीन मुद्दे हैं :-

(i) दृश्य मुद्दे

(ii) अदृश्य मुद्दे

(iii) पूंजी अंतरण

 

0 votes, 0 avg
2564
Created on By
Self Study Kundan Kumar

Quiz

English Online Test By Self Study Kundan

1 / 25

1. Who used truth and non-violence as the chief weapons against the British rule in India?

2 / 25

2. Nanukaka in a linguistic emergency always to his.........

3 / 25

3. To which state does he want to see as a developed State?

4 / 25

4. Who said, "My children will not be judged by the colour of their skin but by the contents of their character."

5 / 25

5. Noble prize for peace was given to Martin Luther King Jr. In..........

6 / 25

6. The bank of justice" is.......

7 / 25

7. Martin Luther King Jr was a.........

8 / 25

8. Ideas that have helped mankind is written by..........

9 / 25

9. Who got noble prize in literature in 1950?

10 / 25

10. Bertrand Russell belonged to.............

11 / 25

11. The artist is...........

12 / 25

12. Seibei was a......... Japanese boy.

13 / 25

13. Seibei reads at....... school.

14 / 25

14. Seibei was passionately interested in..............

15 / 25

15. Infant and............ mortality is greater in traditional births.

16 / 25

16. In Bangladesh Rupthoka is a kind of.........

17 / 25

17. Germaine Greer is an.......... writer.

18 / 25

18. "How free is the press" is written by

19 / 25

19. Benjy parents did not like........... because of grey eyes.

20 / 25

20. Benjy parents gave him passbook when he was........... years old.

21 / 25

21. Benjy left school at the age of........

22 / 25

22. India through a traveller eye is written by.......

23 / 25

23. According to Pearl S Buck the main quality of a leader is.

24 / 25

24. Lomov is .......... years old.

25 / 25

25. Indian civilization and culture is written by.........

Your score is

The average score is 52%

0%

 

“अगर आप Test देना चाहते हैं तो Click Here पर क्लिक करें “

History Test Link 

Click Here

Geography Test Link 

Click Here

Psychology Test Link 

Click Here

Hindi Online Test Link 

Click Here

 

कैसा लगा पोस्ट जरुर कमेंट के माध्यम से बताए 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page