12th Hindi Ch-5 Important MCQ Question

12th Hindi Ch-5 Important MCQ Question Bihar Board || बिहार बोर्ड हिंदी कक्षा 12वीं रोज : प्रश्न-उत्तर

12th Hindi Ch-5 Important MCQ Question

Hindi [ हिंदी  ]
  अध्याय 5           Class 12 
रोजसच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय [ कहानी ]

★ लेखक परिचय

जन्म : 7 मार्च 1911

निधन : 4 अप्रैल 1987

जन्म-स्थान : कसेया, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश

मूल निवास : कर्तारपुर, पंजाब

माता-पिता : व्यंती देवी एवं डॉ० हीरानंद शास्त्री

★ लेखक के जीवन के बारे में

शिक्षा : प्रारंभिक चार साल लखनऊ में घर पर उसके बाद मैट्रिक 1925 में  पंजाब विश्वविद्यालय से किया। इंटर 1927 में मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से,  बी० एससी० 1929 फोरमन कॉलेज, लाहौर, पंजाब (वर्तमान पाकिस्तान); एम० ए० (अंग्रेजी, पूर्वार्ध), लाहौर से, क्रांतिकारी आंदोलन में गिरफ्तार हो जाने से आगे पढ़ाई रुक गई।

भाषा ज्ञान : संस्कृत, अंग्रेजी, हिंदी के अतिरिक्त फारसी, तमिल आदि अनेक भाषाओं का ज्ञान था।

व्यक्तित्व एवं स्वभाव : सुंदर, लंबा, गठीला शरीर, सुरुचि, सुव्यवस्था एवं अनुशासनप्रियता, एकांतप्रिय अंतर्मुखी स्वभाव गंभीर एवं चिंतनशील, मितभाषी, अपने मौन एवं मितभाषण के लिए प्रसिद्ध,  पिताजी का तबादला होते रहने के कारण लखनऊ, कश्मीर, लाहौर, पटना, मद्रास आदि स्थानों पर उनके साथ रहने और परिभ्रमण का संस्कार बचपन में ही मिला।

अभिरुचि : बागवानी, पर्यटन, अध्ययन आदि के अलावा दर्जनों प्रकार के पेशेवर कार्यों में दक्षता, फोटोग्राफी, हस्तकला, शिल्प आदि में प्रवीणता,  यूरोप, एशिया, अमेरिका सहित कई देशों की साहित्यिक यात्राएँ किया।

 

सम्मान एवं पुरस्कार : साहित्य अकादमी, भारतीय ज्ञानपीठ, स्रुगा (युगोस्लाविया) का अंतरराष्ट्रीय स्वर्णमाल आदि पुरस्कार मिला। देश-विदेश के अनेक विश्वविद्यालयों में विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में आमंत्रित।

पत्रकारिता :- सैनिक (आगरा), विशाल भारत (कोलकाता), प्रतीक (प्रयाग), दिनमान (दिल्ली), नया प्रतीक (दिल्ली), नवभारत टाइम्स (नई दिल्ली); थॉट, वाक्, एवरीमैंस (अंग्रेजी में संपादन) किया।

कृतियां : दस वर्ष की अवस्था में कविता लिखनी शुरू की, लेखन हिंदी-अंग्रेजी दोनों भाषाओं में,  बचपन में खेलने के लिए इंद्रसभानामक नाटक लिखा। घर में एक हस्तलिखित पत्रिका आनंदबंधु निकालते थे। 1924-25 में अंग्रेजी में एक उपन्यास लिखा था। 1924 में पहली कहानी इलाहाबाद की स्काउट पत्रिका ‘सेवा’ में प्रकाशित, 1930 के बाद नियमित लेखन,  विपथगा, जयदोल, ये तेरे प्रतिरूप, छोड़ा हुआ रास्ता, लौटती पगडंडियाँ आदि ये सब कहानी संकलन है।

उपन्यास : शेखर : एक जीवनी (प्रथम भाग 1941, द्वितीय भाग 1944), नदी के द्वीप (1952), अपने-अपने अजनबी (1961) 

नाटक :- उत्तर प्रियदर्शी (1967)

कविता संकलन :- भग्नदूत, चिंता, इत्यलम्, हरी घास पर क्षण भर, बावरा अहेरी, आँगन के पार द्वार, कितनी नावों में कितनी बार, सदानीरा, ऐसा कोई घर आपने देखा है आदि 

निबंध : अरे यायावर रहेगा याद (1953), एक बूंद सहसा उछली (1961) साहित्य ।

संपादित ग्रंथ : त्रिशंकु, आत्मनेपद, आलवाल, अद्यतन, भवंती, अंतरा, शाश्वती, संवत्सर आदि। तार सप्तक (1943), दूसरा सप्तक (1951), तीसरा सप्तक (1959), चौथा सप्तक (1978), पुष्करिणी, रूपांबरा, नेहरू अभिनंदन ग्रंथ आदि।  

शरतचंद्र के श्रीकांत, जैनेंद्र कुमार के त्यागपत्र तथा अपने उपन्यास अपने-अपने अजनबी सहित अनेक कृतियों का अंग्रेजी अनुवाद किया।

Art’s All Subjects PDF Notes लेने के लिए Paid Group जॉइन करें।  जॉइन करने के लिए कॉल करें     7542031831 / 8578002739

Most Important Link :- 

Telegram LinkClick Here 
YouTube Link Click Here 
Latest Update Click Here 
Online Test Link Click Here 
What’s Group Link  Click Here 
Vvi Objective Question

1. निम्न में से किस कहानी में ‘ग्रैंग्रीन’ का उल्लेख है? [2021 A, I.Sc., 2023 A, I.Sc.]
(A) उसने कहा था
(B) रोज
(C) तिरिछ
(D) गौरा

 

View Answer
 (B) रोज

2. ‘मालती’ किस कहानी की पात्रा है ? [2021 A, I.Sc.]
(A) सिपाही की माँ
(B) रोज
(C) तिरिछ
(D) रस्सी का टुकड़ा

 

View Answer
 (B) रोज

3. ‘रोज’ शीर्षक कहानी में किसने पूछा “तुम कुछ पढ़ती-लिखती नहीं?” [2021 Α, Ι. Α.]
(A) लेखक ने
(B) पति ने
(C) भाई ने
(D) चाचा ने

 

View Answer
 (A) लेखक ने

4. सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ द्वारा लिखी हुई कहानी कौन-सी है?
(A) तिरिछ
(B) रोज
(C) उसने कहा था
(D) सुखमय जीवन

 

View Answer
(B) रोज

5. अज्ञेय मूलतः क्या है?
(A) निबंधकार
(B) उपन्यासकार
(C) कहानीकार
(D) व्यंग्यकार

 

View Answer
 (C) कहानीकार

6. अज्ञेय जी ने इन्टर कहाँ से किया था?
(A) मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से
(B) पंजाब कॉलेज से
(C) फोरमन कॉलेज से
(D) इनमें से कहीं से नहीं

 

View Answer
 (A) मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से

7. अज्ञेय जी की पहली कहानी कब प्रकाशित हुई?
(A) 1920 में
(B) 1924 में
(C) 1928 में
(D) 1932 में

 

View Answer
 (B) 1924 में

8. महेश्वर की पत्नी का नाम क्या है?
(A) मालती
(B) लालती
(C) प्रभावती
(D) कलावती

 

View Answer
 (A) मालती

9. अज्ञेय जी की कौन-सी कहानी ‘गैंग्रीन’ शीर्षक नाम से प्रसिद्ध है?
(A) छोड़ा हुआ रास्ता
(B) विपथगा
(C) ये तेरें प्रतिरूप
(D) रोज

 

View Answer
 (D) रोज

10. लेखक कितने वर्षों बाद मालती से मिलने आया था?
(A) दो वर्ष
(B) चार वर्ष
(C) पाँच वर्ष
(D) आठ वर्ष

 

View Answer
 (B) चार वर्ष

 

 

Most Important Link :- 

Telegram LinkClick Here 
YouTube Link Click Here 
Latest Update Click Here 
Online Test Link Click Here 
What’s Group Link  Click Here 

 

 

11. मालती के पति किस बीमारी का ऑपरेशन करके आये थे?
(A) पंथरी
(B) कैंसर
(C) गैंग्रीन
(D) इनमें से कोई नहीं

 

View Answer
 (C) गैंग्रीन

12. मालती के पति का नाम क्या था ? [2019 A, I.Sc.]
(A) युगेश्वर
(B) महेश्वर
(C) राजेश्वर
(D) परमेश्वर

 

View Answer
 (B) महेश्वर

13. भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा अज्ञेय जी को कौन-सा पुरस्कार मिला था?
(A) पदमश्री
(B) पदमविभूषण
(C) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार
(D) इनमें से कोई नहीं

 

View Answer
 (C) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार

14. बचपन में खेलने के लिए सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय ने कौन सी नाटक लिखा था। [2022 A, I.Sc.]
(A) बज्रसभा
(B) वरद्सभा
(C) इंद्रसभा
(D) जनसभा

 

View Answer
 (C) इंद्रसभा

15. ‘रोज’ शीर्षक कहानी में मालती मिट्टी का बर्तन गरम पानी से क्यों धो रही है ? [2022 A, I.Sc.]
(A) खाना रखने के लिए
(B) खाना बनाने के लिए
(C) पानी रखने के लिए
(D) दही जमाने के लिए

 

View Answer
 (D) दही जमाने के लिए

16. महेश्वर कौन-सा फल लेकर आया था?
(A) आम
(B) केला
(C) सेव
(D) संतरा

 

View Answer
 (A) आम

17. ‘रोज’ कहानी का कौन-सा पात्र डॉक्टरी पेशा से जुड़ा था?
(A) मालती
(B) महेश्वर
(C) मालती के रिश्ते का भाई
(D) इनमें से कोई नहीं

 

View Answer
 (B) महेश्वर

18. अज्ञेय जी ने कितनी वर्ष की उम्र में कविता लिखना शुरू किया?
(A) दस वर्ष
(B) बारह वर्ष
(C) पन्द्रह वर्ष
(D) बीस वर्ष

 

View Answer
 (A) दस वर्ष

19. मालती का पति क्या है?
(A) डॉक्टर
(B) वकील
(C) प्राध्यापक
(D) अभियंता

 

View Answer
 (A) डॉक्टर

20. ‘तारसप्तक’ का संपादक कौन है? [2020 Α, Ι. Α.]
(A) विद्यानिवास मिश्र
(B) धर्मवीर भारती
(C) कन्हैयालाल नंदन
(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

 

View Answer
 (D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

21. ‘अज्ञेय’ किस वाद से सम्बन्धित हैं?
(A) छायावाद
(B) प्रयोगवाद
(C) रहस्यवाद
(D) स्वच्छंदतावाद

 

View Answer
 (B) प्रयोगवाद

22. इनमें ‘अज्ञेय’ का नाटक कौन है?
(A) कर्बला
(B) बकरी
(C) उत्तर प्रियदर्शी
(D) सिपाही की माँ

 

View Answer
 (C) उत्तर प्रियदर्शी

23. गैंग्रीन इनमें किससे संबद्ध है? [2020 A, I. Α.]
(A) पशु
(B) देश
(C) वनस्पति
(D) बीमारी

 

View Answer
 (D) बीमारी

24. मालती-महेश्वर की संतान का क्या नाम है?
(A) दुट्ट
(B) टिटी
(C) दट्ट
(D) डुड्डू

 

View Answer
 (B) टिटी

25. ‘नदी के द्वीप’ किसकी रचना है?
(A) उदयप्रकाश
(B) ‘अज्ञेय’
(C) मलयज
(D) मणिमधुकर

 

View Answer
 (B) ‘अज्ञेय’

26. ‘अज्ञेय’ को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ?
(A) कितनी नावों में कितनी बार
(B) बाबरा अहेरी
(C) आँगन के पार द्वार
(D) शेखर : एक जीवनी

 

View Answer
 (A) कितनी नावों में कितनी बार

27. अज्ञेय का जन्म हुआ था- [2022 Α, Ι. Α.]
(A) 7 मार्च, 1911 को
(B) 18 मार्च, 1912 को
(C) 23 अप्रैल, 1911 को
(D) 25 मई, 1913 को

 

View Answer
 (A) 7 मार्च, 1911 को

28. अज्ञेय के पिता का नाम था- [2019 A, IL.Sc.]
(A) दयानंद शास्त्री
(B) डॉ० हीरानंद शास्त्री
(C) डॉ० अभयानंद शास्त्री
(D) डॉ० अच्युतानंद शास्त्री

 

View Answer
 (B) डॉ० हीरानंद शास्त्री

29. कौन-सी पुस्तक अज्ञेय की है?
(A) मिट्टी की ओर
(B) मौत मुस्कुराई
(C) हरी घास पर क्षणभर
(D) ओ सदानीरा

 

View Answer
 (C) हरी घास पर क्षणभर

30. कौन-सी रचना अज्ञेय की नहीं है?
(A) अपने-अपने अजनबी
(B) भग्नदूत
(C) एक बूँद सहसा उछली
(D) तिरिछ

 

View Answer
 (D) तिरिछ

 

 

Most Important Link :- 

Telegram LinkClick Here 
YouTube Link Click Here 
Latest Update Click Here 
Online Test Link Click Here 
What’s Group Link  Click Here 

 

 

31. ‘रोज’ कहानी की नायिका है-
(A) मधुमालती
(B) मालती
(C) मालविका
(D) माधवी

 

View Answer
 (B) मालती

32. ‘रोज’ कहानी में अतिथि बनकर आता है
(A) मालती का चाचा
(B) मालती का मामा
(C) मालती के दूर के रिश्ते का भाई
(D) मालती का पिता

 

View Answer
 (C) मालती के दूर के रिश्ते का भाई

33. ‘रोज’ कहानी घंटे की किस खड़कन के साथ समाप्त होती है?
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) ग्यारह

 

View Answer
 (D) ग्यारह

34. कौन-सी कृति ‘अज्ञेय’ की नहीं है?
(A) ‘पल्लव’
(B) ‘कितनी नावों में कितनी बार’
(C) ‘सदानीरा’
(D) ‘हरी घास पर क्षणभर’

 

View Answer
 (A) ‘पल्लव’

35. कौन-सी कृति ‘अज्ञेय’ की है?
(A) ‘रसवंती’
(B) ‘नदी के द्वीप’
(C) ‘मंगलसूत्र’
(D) ‘कंकाल’

 

View Answer
 (B) ‘नदी के द्वीप’

36. ‘रोज’ इनमें से क्या है?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) उपन्यास का अंश
(D) आलोचना का अंश

 

View Answer
 (B) कहानी

37. ‘उत्तर प्रियदर्शी’ नाटक के नाटककार हैं-
(A) जगदीशचन्द्र माथुर
(B) ‘अज्ञेय’
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) हरेकृष्ण ‘प्रेमी’

 

View Answer
 (B) ‘अज्ञेय’

38. ‘शेखर : एक जीवनी’ किस विधा की कृति है? [2020 A, I. Α.]
(A) निबंध
(B) आलोचना
(C) उपन्यास
(D) जीवनी

 

View Answer
 (C) उपन्यास

39. ‘अज्ञेय’ की माँ का नाम था-
(A) शीला देवी
(B) व्यंती देवी
(C) राधा देवी
(D) शकुंतला देवी

 

View Answer
 (B) व्यंती देवी

40. ‘रोज’ शीर्षक कहानी के लेखक कौन हैं? [2019 A, I.Sc.; 2020 A, I. A.]
(A) नामवर सिंह
(B) ‘ अज्ञेय’
(C) मोहन राकेश
(D) उदय प्रकाश

 

View Answer
 (B) ‘ अज्ञेय’

 

Most Important Link :- 

Telegram LinkClick Here 
YouTube Link Click Here 
Latest Update Click Here 
Online Test Link Click Here 
What’s Group Link  Click Here 

 

कैसा लगा यह पोस्ट जरुर कमेंट के माध्यम से बताए 

 

hindi class 12 bihar board objective question,hindi class 12 bihar board,bihar board class 12 hindi objective question 2024,class 12 hindi bihar board,bihar board hindi class 12,hindi class 12th chapter 5 bihar board,hindi class 12 chapter 5,bihar board class 12th hindi,class 12 hindi chapter 5 objective question,bihar board class 12 hindi objective question,hindi class 12 objective question 2024 bihar board,class 12th hindi chapter 5 bihar baord, self study kundan kumar, self study kundan kumar hindi objective question, hindi important objective question class 12, रोज :  सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय, roj class 12 objective question 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page