12th Hindi Ch-6 Important MCQ Question Bihar Board || बिहार बोर्ड हिंदी कक्षा 12वीं रोज : प्रश्न-उत्तर

12th Hindi Ch-6 Important MCQ Question

class 12 hindi chapter 6 objective,class 12 hindi chapter 6 objective question,hindi class 12 objective,hindi vvi objective question class 12 bihar board,class 12th hindi objective question 2024,objective question answer hindi 12th class,class 12th hindi vvi objective question 2024,hindi class 12 chapter 6 objective question answer,class 12 hindi chapter 6 subjective question, bihar board hindi chapter 6 class 12 objective question, hindi chapter 6 objective question class 12, ek lekh or ek patra class 12, class 12 hindi chapter 6 mcq question, एक लेख और एक पत्र

Hindi [ हिंदी ]
  अध्याय 6          Class 12 
एक लेख और एक पत्र : भगत सिंह

लेखक परिचय

☞︎︎︎ जन्म :- 28 सितंबर 1907

☞ शहादत : 23 मार्च 1931

                   (शाम 7:33 मिनट पर ‘लाहौर षड्यंत्र केस में फाँसी)

☞ जन्म-स्थान :- बंगा चक्क, न. 105, गुगैरा ब्राँच, वर्तमान लायलपुर (पाकिस्तान)

पैतृक गाँव : खटकड़कलाँ, पंजाब

माता-पिता : विद्यावती एवं सरदार किशन सिंह

परिवार :  संपूर्ण परिवार स्वाधीनता सेनानी, पिता और चाचा अजीत सिंह लाला लाजपत राय के सहयोगी थे। अजीत सिंह को मांडले जेल में देश निकाला दिया गया था। बाद में विदेशों में जाकर मुक्तिसंग्राम का संचालन करने लगे। छोटे चाचा सरदार स्वर्ण सिंह भी जेल गए और जेल की यातनाओं के कारण 1910 में उनका निधन हुआ। भगत सिंह की शहादत के बाद उनके भाई कुलबीर सिंह और कुलतार सिंह को देवली कैंप जेल में रखा गया था। जहाँ वे 1946 तक रहे, पिता अनेक बार जेल गए।

★ लेखक के बारे में

☞ शिक्षा : पहले चार साल की प्राइमरी शिक्षा अपने गांव बंगा में फिर लाहौर के डी० ए० वी० स्कूल से वर्ग नौ तक की पढ़ाई की, बाद में नेशनल कॉलेज, लाहौर से एफ० ए० किया। बी० ए० के दौरान पढ़ाई छोड़ दी और क्रांतिकारी दल में शामिल हो गए।

☞ प्रभाव : बचपन में करतार सिंह सराभा और 1914 के गदर पार्टी के आंदोलन के प्रति तीव्र आकर्षण थे। सराभा की निर्भीक कुर्बानी का मन पर स्थाई और गहरा असर हुआ। 16 नवंबर 1915 को सराभा की फाँसी के समय भगत सिंह की उम्र 8 वर्ष थी । वे सराभा का चित्र अपनी जेब ही में रखते थे।

गतिविधियाँ : 12 वर्ष की उम्र में जलियाँवाला बाग की मिट्टी लेकर क्रांतिकारी गतिविधियों की शुरुआत किया। 1922 में चौराचौरी कांड के बाद 15 वर्ष की उम्र में कांग्रेस और महात्मा गाँधी से मोहभंग कर लिया। 1923 में पढ़ाई और घर छो

ड़कर कानपुर, गणेश शंकर विद्यार्थी के पत्र “प्रताप” में सेवाएं दीं। 1926 में अपने नेतृत्व में पंजाब में “नौजवान भारत सभा” का गठन किया। जिसकी शाखाएँ विभिन्न शहरों में स्थापित की गईं । 1928 से 31 तक चंद्रशेखर आजाद के साथ मिलकर “हिंदुस्तान समाजवादी प्रजातांत्रिक संघ” का गठन किया और क्रांतिकारी आंदोलन सघन रूप से छेड़ दिया। 8 अप्रैल 1929 को बटुकेश्वर दत्त और राजगुरु के साथ केंद्रीय असेंबली में बम फेंका और गिरफ्तार हुए।

पहली गिरफ्तारी कृतियाँ : अक्टूबर 1926 में दशहरा मेले में हुए बम विस्फोट के कारण मई 1927 में हुई।

☞ कृतियाँ : पंजाब की भाषा तथा लिपि की समस्या (हिंदी में 1924), विश्वप्रेम (कलकत्ता के मतवाला में 1924 में प्रकाशित हिंदी लेख), ‘युवक’ (मतवाला में 1924 में प्रकाशित हिंदी लेख), मैं नास्तिक क्यों हूँ (1930-31), अछूत समस्या, विद्यार्थी और राजनीति, सत्याग्रह और हड़तालें, बम का दर्शन, भारतीय क्रांति का आदर्श आदि अनेक लेख, टिप्पणियाँ एवं पत्र जो अलग-अलग प्रकाशकों द्वारा भगत सिंह के दस्तावेज के रूप में प्रकाशित हुआ।

☞ शचींद्रनाथ सान्याल की पुस्तकबंदी जीवन” और “डॉन बीन की आत्मकथा” का

 अनुवाद किया।

Art’s All Subjects PDF Notes लेने के लिए Paid Group जॉइन करें।  जॉइन करने के लिए कॉल करें     7542031831 / 8578002739

Most Important Link :- 

Telegram LinkClick Here 
YouTube Link Click Here 
Latest Update Click Here 
Online Test Link Click Here 
What’s Group Link  Click Here 
V.V.I Objective Question

1. ‘जब देश के भाग्य का निर्णय हो रहा हो तो व्यक्तियों के भाग्य को पूर्णतया भुला देना चाहिए।”- यह उक्ति किस शीर्षक पाठ से है ? [2023 A, I.Sc.]
(A) एक लेख और एक पत्र
(B) रोज
(C) जूठन
(D) संपूर्ण क्रांति

 

View Answer
(A) एक लेख और एक पत्र

2. भगत सिंह की रचना निम्न में से कौन है ? [2023 A, I.Sc.]
(A) संपूर्ण क्रांति
(B) एक लेख और एक पत्र
(C) ओ सदानीरा
(D) उसने कहा था

 

View Answer
(B) एक लेख और एक पत्र

3. ‘एक लेख और एक पत्र’ में भगत सिंह ने किसको पत्र लिखा था? [2021 A, I.Sc.]
(A) सुखदेव
(B) राजगुरु
(C) बिस्मिल
(D) अशफाक खाँ

 

View Answer
(A) सुखदेव

4. भगत सिंह ने कैसी मृत्यु को सुंदर कहा है? [2021Α, Ι.Α.]
(A) युद्ध के दौरान हुई मृत्यु को
(B) वज्रपात से हुई मृत्यु को
(C) देश सेवा के बदले दी गयी फाँसी को
(D) किसी बीमारी के कारण हुई मृत्यु को

 

View Answer
  (C) देश सेवा के बदले दी गयी फाँसी को

5. ‘पंजाब की भाषा तथा लिपि की समस्या’ किस लेखक की रचना है? [2021 Α, Ι. Α.]
(A) भगत सिंह
(B) मोहन राकेश
(C) नामवर सिंह
(D) जे०कृष्णमूर्ति

 

View Answer
(A) भगत सिंह

6. ‘एक लेख और एक पत्र’ के रचनाकार कौन है? [2018 A, I. A.; 2020 A, I.Sc.; 2021 A, I. A]
(A) नामवर सिंह
(B) मोहन राकेश
(C) भगत सिंह
(D) रामधारी सिंह दिनकर

 

View Answer
(C) भगत सिंह

7. भगत सिंह के पिता सरदार किशन सिंह तथा चाचा अजीत सिंह किसके सहयोगी थे?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) लाला लाजपत राय
(C) विपिन चन्द्र पाल
(D) इनमें किसी के नहीं

 

View Answer
(B) लाला लाजपत राय

8. भगत सिंह ने अपने नेतृत्व में पंजाब में ‘नौजवान भारत सभा’ का गठन कब किया?
(A) 1923 ई० में
(B) 1924 ई० में
(C) 1925 ई० में
(D) 1926 ई० में

 

View Answer
(D) 1926 ई० में

9. भगत सिंह ने चन्द्रशेखर ‘आजाद’ के साथ मिलकर किस संघ का गठन किया?
(A) स्वराज्य पार्टी
(B) स्वतंत्र पार्टी
(C) हिन्दुस्तान समाजवादी प्रजातांत्रिक पार्टी
(D) इनमें से कोई नहीं

 

View Answer
(C) हिन्दुस्तान समाजवादी प्रजातांत्रिक पार्टी

10. भगत सिंह किस उम्र में क्रांतिकारी गतिविधियों में शामिल हुए?
(A) 10 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 20 वर्ष

 

View Answer
(B) 12 वर्ष 

11. भगत सिंह को काँग्रेस तथा महात्मा गाँधी से मोहभंग कब हुआ?
(A) 1920 ई० में
(B) 1921 ई० में
(C) 1922 ई० में
(D) 1923 ई० में

 

View Answer
(B) 1921 ई० में 

12. 1914 ई० में भगत सिंह किस पार्टी की ओर आकर्षित हुए?
(A) नेशनल पार्टी
(B) राष्ट्रवादी पार्टी
(C) स्वतंत्र पार्टी
(D) गदर पार्टी

 

View Answer
(D) गदर पार्टी

13. चौरीचौरा कांड कब हुआ?
(A) 1920 ई० में
(B) 1921 ई० में
(C) 1922 ई० में
(D) 1924 ई० में

 

View Answer
(C) 1922 ई० में 

14. भगत सिंह की शहादत कब हुई थी?
(A) 23 मार्च 1931 को
(B) 23 मार्च 1933 को
(C) 23 मार्च 1932 को
(D) 24 मार्च 1934 को

 

View Answer
(A) 23 मार्च 1931 को 

15. भगत सिंह, गणेश शंकर विद्यार्थी द्वारा निकाली जानेवाली किस पत्रिका से जुड़े?
(A) प्रताप
(B) दिनमान
(C) संघर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

 

View Answer
(A) प्रताप 

16. भगत सिंह के पिता का क्या नाम था ? [2022 A, I.Sc.]
(A) सरदार विशुन सिंह
(B) सरदार किशन सिंह
(C) सरदार पीरत सिंह
(D) सरदार कीरत सिंह

 

View Answer
(B) सरदार किशन सिंह 

17. ‘एक लेख और एक पत्र’ शीर्षक पाठ क्या है ? [2022 A, I.Sc.]
(A) ऐतिहासिक पत्र
(B) संस्मरण
(C) कहानी
(D) कविता

 

View Answer
(A) ऐतिहासिक पत्र 

18. सन् 1926 में भगत सिंह ने किस दल का गठन किया?
(A) नवयुवक संघ
(B) नौजवान भारत सभा
(C) नवयुवक भारत सभा
(D) नौजवान दल

 

View Answer
(B) नौजवान भारत सभा 

19. भगत सिंह को अपने लिए सजा के संबंध में क्या विश्वास था?
(A) क्षमा का
(B) नम्र व्यवहार का
(C) मृत्युदण्ड का
(D) आजीवन कारावास का

 

View Answer
(C) मृत्युदण्ड का 

20. प्रिंस क्रोपोटकिन कौन था? [2023 Α, Ι.Α.]
(A) अर्थशास्त्र का विद्वान
(B) राजनीतिशास्त्र का विद्वान
(C) समाजशास्त्र का विद्वान
(D) इतिहास का विद्वान

 

View Answer
(A) अर्थशास्त्र का विद्वान 

21. भगत सिंह को फाँसी दी गई-
(A) 23 मार्च 1931 को
(B) 24 मार्च 1931 को
(C) 25 मार्च 1932 को
(D) 22 मार्च 1931 को

 

View Answer
(A) 23 मार्च 1931 को 

22. भगत सिंह का संपूर्ण परिवार क्या था ? [2022 Α, Ι. Α.]
(A) व्यापारी
(B) नौकरी पेशा
(C) स्वाधीनता सेनानी
(D) वैज्ञानिक

 

View Answer
(C) स्वाधीनता सेनानी 

23. भगत सिंह ने अपने मित्रों के साथ केंद्रीय असेंबली में बम कब फेंका था?
(A) 10 अप्रैल, 1929 को
(B) 8 अप्रैल, 1929 को
(C) 16 अप्रैल, 1929 को
(D) 18 अप्रैल, 1930 को

 

View Answer
(B) 8 अप्रैल, 1929 को 

24. ‘प्रताप’ के संस्थापक संपादक कौन थे?
(A) गणेश शंकर विद्यार्थी
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) भारतेंदु हरिश्चन्द्र

 

View Answer
(A) गणेश शंकर विद्यार्थी 

25. भगत सिंह का जन्म कब हुआ था? [2022 A, I.Sc.]
(A) 28 सितंबर 1907 को
(B) 22 अक्टूबर 1908 को
(C) 23 मार्च 1910 को
(D) 27 सितंबर 1909 को

 

View Answer
(A) 28 सितंबर 1907 को 

26. भगत सिंह के चाचा का नाम था-
(A) सुप्रीत सिंह
(B) अजीत सिंह
(C) गुरप्रीत सिंह
(D) रणजीत सिंह

 

View Answer
(B) अजीत सिंह 

27. ‘विद्यार्थी और राजनीति’ शीर्षक निबंध किसका लिखा हुआ है?
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) गुलाब राय
(C) भगत सिंह
(D) दिनकर

 

View Answer
 (C) भगत सिंह 

28. ‘मतवाला’ पत्रिका कहाँ से निकलती थी?
(A) कानपुर
(B) पटना
(C) वाराणसी
(D) कलकत्ता (कोलकाता)

 

View Answer
 (D) कलकत्ता (कोलकाता) 

29. ‘आत्महत्या एक घृणित अपराध है, यह पूर्णतः कायरता का कार्य है ।’ – यह कथन किसका है ?.[2022 Α, Ι. Α.]
(A) शमशेर बहादुर सिंह का
(B) अशोक वाजपेयी का
(C) रघुवीर सहाय का
(D) भगत सिंह

 

View Answer
 (D) भगत सिंह 

30. ‘मैं नास्तिक क्यों हूँ’ यह किसका लेख है?
(A) भगत सिंह का
(B) चंद्रशेखर आजाद का
(C) सुखदेव का
(D) खुदीराम बोस का

 

View Answer
 (A) भगत सिंह का 

31. ‘बंदी जीवन’ किसकी कृति है?
(A) रवींद्रनाथ ठाकुर की
(B) माइकेल मधुसूदन की
(C) शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की
(D) शचींद्रनाथ सान्याल की

 

View Answer
 (D) शचींद्रनाथ सान्याल की 

32. कुलबीर सिंह और कुलतार सिंह भगत सिंह के कौन थे?
(A) चाचा
(B) मामा
(C) भाई
(D) भतीजा

 

View Answer
(C) भाई 

33. गणेश शंकर विद्यार्थी किस पत्र का संपादन करते थे?
(A) मर्यादा
(B) ब्राह्मण
(C) कर्मवीर
(D) प्रताप

 

View Answer
(D) प्रताप 

34. भगत सिंह ने अपने मित्रों के साथ केंद्रीय असेंबली में बम कब फेंका था?
(A) 10 अप्रैल, 1929 को
(B) 8 अप्रैल, 1929 को
(C) 16 अप्रैल, 1929 को
(D) 18 अप्रैल, 1930 को

View Answer
 (B) 8 अप्रैल, 1929 को 

Most Important Link :- 

Telegram LinkClick Here 
YouTube Link Click Here 
Latest Update Click Here 
Online Test Link Click Here 
What’s Group Link  Click Here 

 

कैसा लगा यह पोस्ट जरुर कमेंट के माध्यम से बताए 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page