12th Home Science Viral Question Answer 2023 ll गृह विज्ञान वायरल पेपर क्लास 12

अगर आप इस सभी पर्श्नो को अच्छे तरह से याद कर लेते है तो आपके बोर्ड परीक्षा में बहुत अच्छा नंबर ला सकता है So Please आप अच्छे से याद कर लिगिए 

1. प्रसवोत्तर अवधि है

(A) गर्भधारण से प्रसव तक

(B) गर्भधारण से प्रसव पूर्व तक

(C) प्रसव से 45 दिनों तक  √

(D) प्रसव से छः मास तक

 

2. निम्न में से किस हार्मोन के स्राव के कारण पुरुष में पुरुषत्व का गुण आता है? ·

(A) टेस्टोस्टेरोन√

(B) एस्ट्रोजन

(C) प्रोजेस्ट्रॉन

(D) प्रोलैक्टिन

 

3. ज्ञानात्मक विकास की कितनी अवस्थाएँ हैं?

(A) पाँच

(B) दो

(C) चार ✓

(D) सात

 

4. O.R.S. पेय बनाने के लिए इसे किसके साथ मिलना चाहिए?

(A) दूध

(B) सूप

(C) जूस

(D) कोई नहीं✓

 

5. शिशु का सबसे उपयुक्त आहार कौन-सा है?

(A) गाय का दूध

(B) भैंस का दूध

(C) माँ का दूध✓

(D) शहद

 

6. महिला प्रजनन तंत्र

(A) सेक्स हार्मोन उत्पन्न करता है

(B) बच्चे को जन्म देता है

(C) अंडा उत्पन्न करता है

(D) इनमें से सभी✓

 

7. इनमें से कौन शुरू के दिनों में बच्चे की देखभाल के अंतर्गत आता है ?

(A) बच्चे को गर्म रखना

(B) गर्भनाल की देखभाल

(C) सिर्फ माँ का दूध देना

(D) उपर्युक्त सभी✓

 

8. अंडे और शुक्राणु के संयोजन की प्रक्रिया को कहते हैं

(A) निषेचन ✓

(B) प्रसव सभी

(C) भ्रूण

(D) इनमें से सभी

 

9. नवजात शिशु 24 घंटे में कितना देर सोता है?

(A) 9-10 घंटे

(B) 11 – 15 घंटे

(C) 16-18 घंटे ✓

(D) 20-22 घंटे

 

10. एड्स कैसे फैलता है?

(A) हाथ मिलाने से

(B) साथ-साथ खेलने से

(C) संक्रमित सूइयों से✓

(D) जल और भोजन से

 

11. मानव शरीर का सबसे बड़ी ग्रंथि निम्न में से कौन है ?

(A) यकृत✓

(B) थायराइड

(C) वृषण

(D) अंडाशय

 

12. दूषित जल पीने से कौन-सा रोग होता है?

(A) पीलिया✓

(B) क्षय रोग

(C) मधुमेह

(D) मलेरिया

 

13. निम्न में से कौन विशिष्ट बालकों का प्रकार नहीं है?

(A) आर्थिक अक्षमता✓

(B) शारीरिक अक्षमता

(C) मानसिक अक्षमता

(D) सामाजिक अक्षमता

 

14. संवेदात्मक विकास कितने प्रकार के होते हैं?

(A) तीन ✓

(B) दो

(C) एक

(D) चार

 

15. कूड़ेदान में किसका छिड़काव करना चाहिए?

(A) नमक का

(B) चीनी का

(C) डी०टी०पी० का✓

(D) गोबर का

 

16. रोग-निरोधक क्षमता कितने प्रकार की होती है?

(A) 3

(B) 2✓

(C) 4

(D) 6

 

17. स्त्री के प्रथम दुग्धस्राव को कहते हैं

(A) प्रथम आहार

(B) कोलस्ट्रम✓

(C) माँ का दूध

(D) पोषक आहार

 

18. शारीरिक विकास की सबसे महत्वपूर्ण अवस्था है

(A) शैशवावस्था

(B) बाल्यावस्था ✓

(C) प्रौढ़ावस्था

(D) वृद्धावस्था

 

19. कृत्रिम / लुप्त अंग वाले बच्चों की विशेष आवश्यकता कौन-कौन सी है?

(A) प्राकृतिक चिकित्सा

(B) शारीरिक आवश्यकताएँ

(C) शैक्षणिक आवश्यकताएँ 

(D) इनमें सभी ✓

 

20. शिशुओं तथा बालकों के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएँ कौन-सी हैं?

(A) बड़े भाई बहन से

(B) सम्बन्धियों/पड़ोसियों से

(C) क्रेच / डेकेयर केन्द्र से

(D) इनमें सभी ✓

 

21. उत्तेजक, जिन्दादिल, रोमांचक का प्रतीक है

(A) हरा

(B) पीला

(C) लाल  ✓

(D) बैंगनी

 

22. बच्चे की वैकल्पिक देख-रेख की आवश्यकता होती हैं

(A) माता के बीमार पड़ने पर

(B) पिता के नौकरी पर जाने पर

(C) माता -पिता की अनुपस्थिति में ✓

(D) इनमें से सभी

 

23. आई०सी०डी०एस० का मुख्य लक्ष्य है

(A) माता-पिता

(C) बच्चे व महिलाएँ✓

(B) कर्मचारी

(D) इनमें से कोई नहीं

 

24. ऊर्जा देने वाले खाद्य पदार्थ क्या हैं?

(A) प्रोटीन

(B) कार्बोहाइड्रेट

(C) वसा

(D) इनमें से सभी ✓

 

25. बच्चों में विटामिन A की कमी से कौन-सा रोग होता है?

(A) रतौंधी✓

(B) बेरी -बेरई

(C) पोलियो

(D) अतिसार

 

26. निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक तंतु है ?

(A) वनस्पति

(B) प्राणिज✓

(C) खनिज

(D) इनमें सभी

 

27. प्रोटीन निम्न पदार्थ में से किसमें पाया जाता है?

(A) शक्कर

(B) घी

(C) तेल

(D) दाल✓

 

28. गर्भावस्था में रक्त में किस तत्व की कमी हो जाती है?

(A) थायमिन

(B) लौह तत्व ✓

(C) नियासिन

(D) कैलोरई

 

29. पोषण मानव जीवन की आवश्यकता है।

(A) प्राथमिक ✓

(B) द्वितीयक

(C) तृतीयक

(D) इनमें से कोई नहीं

 

30. दूध सबसे अच्छा स्रोत है

(A) कैल्शियम का✓

(B) विटामिन A का

(C) विटामिन D का

(D) कार्बोहाइड्रेट कआ

 

31. पारिवारिक जीवन चक्र को मुख्यतः कितने भागों में बाँटा गया है?

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 4 ✓

 

32. आहार आयोजन में कौन-सी अवधि सम्मिलित नहीं है?

(A) 0–6 महीने

(B) किशोरावस्था ✓

(C) वृद्धावस्था

(D) रोग की अवस्था

 

33. एक व्यक्ति के पानी की आवश्यकता निर्भर करती है

(A) मौसम पर

(B) खान-पान की‌ आदतों पर

(C) क्रियात्मकता पर 

(D) इनमें से सभी✓

 

34. निम्न में कौन सही नहीं है?

(A) मल-मूत्र पानी में अघुलनशील होता है ✓

(B) जल भोजन को संतुलित करता है

(C) निर्जलीकरण घातक हो सकता है

(D) जल की प्राप्ति भोजन से होती है

 

35. नगरों में पानी प्राप्त करने का स्रोत है

(A) कुआँ 

(B) वॉटरवर्क्स ✓

(C) हैंडपम्प

(D) ट्यूबवैल

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page