12th मनोविज्ञान वायरल पेपर 2023 || 12th Psychology Viral Question Answer

आप इसे हर हाल में याद कर लीजिए क्योंकि ये सभी प्रश्र बहुत ही ज्यादा Important है। So आप सब इस पोस्ट को कम से कम दो-तीन बार ज़रूर पढ़ें

1. मानसिक उम्र के सम्प्रत्यय को किसने विकसित किया ?

(a) बिन

(b) स्टर्न

(c) टरमन

(d) बिने तथा साइमन

 

Answer :- a

2. किसने बुद्धि-लब्धि के सम्प्रत्यय को विकसित किया ?

(a) बिने

(b) टरमन

(c) स्टर्न

(d) साइमन

Answer :-  c

3. मनोवैज्ञानिकों के अनुसार औसत बुद्धि-लब्धि का प्रसार है

(a) 110-120

(b) 90-110

(c) 105-115

(d) 120-140

 

Answer :- b

4. किसी मनोवैज्ञानिक ने बुद्धि को अमूर्त चिह्न के अर्थ में परिभाषित किया है ?

(a) मन

(b) स्पीयरमैन

(c) टरमन

(d) वेश्लर

 

Answer :- c

5. मनोविज्ञान परिवर्तन के द्विस्तरीय संप्रत्यय को किसने प्रस्तुत किया है?

(a) फिटज हाइडर

(b) लियॉन फोस्टिंगर

(c) कार्ल स्मिथ

(d) एस. एम. मोहसीन

 

Answer :- d

6. किसने बुद्धि का त्रितत्वीय सिद्धान्त प्रतिपादित किया ?

(a) स्पीयरमैन

(b) गार्डनर

(c) थस्टर्न

(d) स्टर्नवर्ग

 

Answer :-  d

7. रेवेन प्रोग्रेसिव मैट्रिक किस तरह का बुद्धि परीक्षण है ?

(a) शाब्दिक बुद्धि परीक्षण

(b) अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण

(c) क्रियात्मक बुद्धि परीक्षण

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- b

8. डॉ. मोहसिन सामान्य बुद्धि परीक्षण किस प्रकार का परीक्षण है ?

(a) शाब्दिक

(b) अशाब्दिक

(c) a तथा b दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- a

9. संप्रत्यक्षण परीक्षण को किसने विकसित किया था ?

(a) मॉर्गन एवं मरे

(b) हर्मन रोर्शा

(c) आइजनेक

(d) कैटेल

 

Answer :- a

10. एम. एम. पी. आई. आविष्कारिका किसने विकसित किया ?

(a) ऑलपोर्ट

(b) हाथवे तथा मैकिन्ले

(c) आइजेन्क

(d) कैटेल

Answer :- b

11. किसने व्यक्ति को पूर्णरूप से कार्यशील व्यक्ति माना है?

(a) कार्ल रोजर्स

(b) मास्लो

(c) कार्ल युंग

(d) एरिक फ्रॉम

 

Answer :- a 

12. किस अवस्था में जननेन्द्रियों पर फ़ोकस होता है?

(a) गुदा अवस्था

(b) लिंग प्रधानावस्था

(c) जननन्द्रियावस्था

(d) मुख अवस्था

Answer :- c

13. सामूहिक अचेतन का सम्प्रत्यय का प्रतिपादन किसने किया?

(a) युंग

(b) एडलर

(c) फ्रायड

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- a 

14. व्यक्तित्व का कारक विश्लेषण सिद्धान्त का प्रतिपादक कौन है?

(a) ऑलपोर्ट

(b) फ्रीडमैन

(c) कैटेल

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- c

15. मनोविश्लेषण प्रविधि का प्रतिपादन किसने किया था?

(a) जे. बी. वाटसन

(b) फ्रायड

(c) युंग

(d) हॉनी

Answer :- b

16. टाइप A प्रकार के व्यक्तित्व में इनमें से कौन-सी विशेषता पायी जाती है? (a) प्रतियोगी भावना

(b) आक्रामकता

(c) बेसब्री

(d) इनमें से सभी

 

Answer :- a 

17. संज्ञानात्मक असंवादिता की उत्पत्ति कब होती है ?

(a) जब व्यक्ति को कोई चिन्ता है।

(b) जब व्यक्ति के सामने दो विरोधात्मक सूचनाएँ होती हैं।

(c) जब व्यक्ति को कोई कष्ट होता है।

(d) जब व्यक्ति के सामने स्मरण और विस्मरण की घटनाएँ होती हैं।

 

Answer :- b

18. निम्नांकित में कौन अपने आत्मनियन्त्रण की प्रविधि नहीं है?

(a) अपने व्यवहार का स्वयं निरीक्षण

(b) आत्म सम्मान

(c) उद्दीपक नियन्त्रण

(d) आत्म प्रवर्तन

  

 Answer :- c 

19. जब व्यक्ति अपने अहं को किसी कष्टकर इच्छा के ठीक विपरीत इच्छा प्रेरणा विकसित कर उससे उत्पन्न चिन्ता से अपने आपको बचाता है उसे कहा जाता है

(a) यौक्तिकीकरण

(b) प्रतिक्रिया निर्माण

(c) प्रक्षेपण

(d) उपरोक्त में कोई नहीं

 

Answer :- a

20. व्यक्तित्व की नैतिक शाखा मानी गयी है

(a) इदम्

(b) अहम्

(c) पराहम्

(d) इनमें से सभी

 

Answer :- d

21. किस मनोवैज्ञानिक ने दबाव का सामना करने हेतु संकल्पना निर्धारित गत्यात्मक प्रक्रिया के रूप में किया ?

(a) काइमैन

(b) हिटलर

(c) लेजारम तथा फोकमैन

(d) एडलर तथा पार्कर

Answer :- c

22. जैवप्रतिप्राप्ति या बायोफीडबैक की कितनी अवस्थाएँ होती हैं ?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) एक

 

Answer :- b

23. दबाव संचार प्रशिक्षण विधि का विकास किसके द्वारा किया गया ?

(a) काइर्मन

(b) एडलर तथा पार्कर

(c) हिटलर

(d) मीचेनबॉस

 

Answer :- d

24. आधुनिक दबाव शोध का जनक किसे कहा जाता है?

(a) हंस सियाले

(b) रोजर्स

(c) लैजारस

(d) फ्रायड

Answer :- a

25. प्रतिबल है

(a) एक स्वतन्त्र चर

(b) एक आश्रित चर

(c) a तथा b दोनों

(d) एक मध्यवर्ती चर

 

Answer :- d

26. व्यक्ति की शारीरिक बनावट को किस मनोवैज्ञानिक ने तीन भागों में बाँटा था ?

(a) सिग्मण्ड फ्रॉयड

(b) मैक्सवेल

(c) पिनेल

(d) शैल्डन

 

Answer :- d

27. निम्नलिखित में से कौन शेल्डन के व्यक्तित्व प्रकार के अन्तर्गत समझा जाता है?

(a) अन्तर्मुखी

(b) बहिर्मुखी

(c) गोलाकार

(d) उभयमुखी

Answer :- a

28. निम्नांकित में से कौन-सा मनोवैज्ञानिक विकारों के वर्गीकरण की नवीनतम पद्धति है?

(a) डी एस एम-III और

( b) डी एस एम-IV

(c) आई सी डी-9

(d) डब्ल्यू एच ओ

 

Answer :- b

29. Father of Medicine के नाम से किस मनोवैज्ञानिक को जाना जाता था ?

(a) हिपोक्रेटीज

(b) आइजनेक

(c) अरस्तु

(d) किस्कर

 

Answer :- a

30. किस मनोवैज्ञानिक ने मेस्मेरिज्म चिकित्सा सिद्धान्त की स्थापना की ?

(a) मेक्सवेल

(b) जीन एरक्यूरल

(c) प्रिंजिगर

(d) ऍन्टन मेस्मर

Answer :- d

31. किस सन् तक आंगिक दृष्टिकोण अपनी चरम सीमा पर था ?

(a) 1925

(b) 1914

(c) 1912

(d) 1915

 

Answer :- a

32. किसी सामान्य प्रक्रिया को असामान्य रूप से बार-बार दुहराने की व्याधि को क्या कहते हैं?

(a) दुर्भीति

(b) आतंक

(c) सामान्यीकृत

(d) मनोग्रस्ति बाध्यता

 

Answer :- d

33. निम्नलिखित में कौन स्नायु विकृति नहीं है ?

(a) मनोविदलता

(b) चिन्ता विकृति

(c) बाध्य विकृति

(d) दुर्भीति

 

Answer :- a

34. मनोविदलता की चिकित्सा के सम्बन्ध में सर्वप्रथम किस चिकित्सक ने अध्ययन किया ?

(a) मोरेल ने

(b) क्रेपलिन ने

(c) ब्लूलर ने

(d) कोलमैन ने


Answer :- c

35. निम्नांकित बुद्धि परीक्षणों में से कौन-सा शाब्दिक परीक्षण है ?

(a) पास एलॉंग परीक्षण

(b) स्टेनफोर्ड बिने परीक्षण

(c) धन निर्माण परीक्षण

(d) ब्लॉक डिजाइन परीक्षण

 

Answer :-c 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page