History Internet Official Model Paper
प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है आपको 100 प्रश्नों में से किन्हीं 50 प्रश्नों का ही उत्तर देना है । अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें । 50 x 1 = 50
1. सिन्धु घाटी के निवासियों को किस धातु का ज्ञान नहीं था ?
(a) सोना
(b) चाँदी
(c) लोहा
(d) तांबा
Answer :- c
2. हड़प्पा सभ्यता में विशाल स्नानागार के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए
(a) रोपड़
(b) मोहनजोदड़ो
(C) कालीबंगन
(d) लोथल
Answer :- B
3. लोथल किस नदी के किनारे स्थित है ?
(a) सिन्धु
(b) ब्यास
(c) भोगवा
(d) रावी
Answer :- C
4. हड़प्पा सभ्यता किस युग की सभ्यता है
(a) लौहयुग
(b) कांस्य युगे
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B
5. मोहनजोदाड़ो किस भाषा का शब्द है ?
(a) हिन्दी
(b) सिन्ध
(c) उर्दू
(d) फारसी
Answer :- B
6. लोथल किस राज्य में स्थित है ?
(a) गुजरात
(b) पश्चिम बंगाल
(c) राजस्थान
(d) पंजाब
Answer :- A
7. ‘इंडिका’ के लेखक कौन हैं ?
(a) कौटिल्य
(b) मेगास्थनीज
(c) कालीदास
(d) हरिषेन
Answer :- B
8. ‘धम्म’ की शुरूआत किसने की थी ?
(a) अशोक
(b) चन्द्रगुप्त मौर्य
(c) समुद्रगुप्त
(d) कनिष्क
Answer :- A
9. मौर्य वंश का प्रथम शासक कौन था ?
(a) अशोक
(b) बिन्दुसार
(c) चन्द्रगुप्त मौर्य
(d) कनिष्क
Answer :- C
10. गुप्तकाल में कौन चीनी यात्री भारत आया था ?
(a) इत्सिंग
(b) फाह्यान
(c) ह्वेनसांग
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B
11. पाटलिपुत्र की स्थापना किसने की ?
(a) बिम्बिसार
(b) अशोक
(c) चन्द्रगुप्त
(d) उदायिन
Answer :- D
12. महाभारत का युद्ध कितने दिनों तक चला था ?
(a) 15
(b) 16
(c) 17
(d) 18
Answer :- D
13. महाभारत की रचना किसने की ?
(a) वाल्मीकि
(b) मनु
(c) याज्ञवलक्य
(d) वेदव्यास
Answer :- D
14. ऋग्वैदिककालीन लोग किसकी पूजा करते थे ?
(a) विष्णु
(b) प्रकृति
(c) लक्ष्मी
(d) शिव
Answer :- B
15. साँची किस राज्य में स्थित है ?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पंजाब
Answer :- B
16. गौतम बुद्ध का जन्म स्थान कहाँ है ?
(a) नालंदा
(b) बोधगया
(c) सारनाथ
(d) कपिलवस्तु
Answer :- D
17. पुराणों की संख्या कितनी है ?
(a) 16
(b) 17
(c) 18
(d) 2.0
Answer :- C
18. हीनयान और महायान का सम्बन्ध किस धर्म से है ?
(a) बौद्ध
(b) जैन
(c) शैव
(d) ईस्लाम
Answer :- A
19. प्रथम बौद्ध संगीति किस शासक के काल में हुई ?
(a) अजातशत्रु
(b) कालाशोक
(c) अशोक
(d) कनिष्कं
Answer :- A
20. नाथमुनि का सम्बन्ध है
(a) जैन धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) शैव धर्म
(d) वैष्णव धर्म
Answer :- B
21. तम्बाकू का सेवन सर्वप्रथम किस मुगल सम्राट ने किया ?
(a) अकबर
(b) बाबर
(c) शाहजहाँ
(d) जहाँगीर
Answer :- A
22. ‘आइन-ए-अकबरी’ कितने भागों में विभक्त है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Answer :- D
23. ‘अकबरनामा’ के अनुवादक कौन थे ?.
(a) बेवरिज
(B) जैरेट
(c) ब्लाकमैन
(d) इनमें से सभी
Answer :- D
24. फतेहपुर सीकरी को किसने राजधानी बनाया ?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) जहाँगीर
Answer :- B
25. अकबर ने दीन-ए-इलाही कब शुरू किया ?
(a) 1562
(b) 1564
(c) 1579
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- D
26. अकबर का संरक्षक कौन था ?
(a) बैरम खाँ
(b) मुनीम ख़ाँ
(c) लतीफ
(d) हुमायूँ
Answer :- A
27. भारत में मुगल वंश की स्थापना किसने की थी ?
(a). अकबर
(b) बाबर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
Answer :- B
28. ताजमहल किस नदी के किनारे स्थित है ?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) गोमती
(d) सोन
Answer :- B
29. गोपुरम का सम्बन्ध है :
(a) व्यापार से
(b) गाय से
(c) मंदिर से
(d) नगर से
Answer :- C
30. रूस में भारत विद्या का जनक किसे कहा जाता है ?
(a) निकोलो कोंटी
(b) जी० एस० लिविदेव
(c) कार्ल मार्क्स
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B
31. निम्न में से महिला सन्त कौन थी ?
(a) मीरा
(b) अंडाल
(c) कराइकल
(d) इनमें से सभी
Answer :- D
32. महाराष्ट्र के सन्त कौन नहीं थे ?
(a) तुकाराम
(b) रामदास
(c) ज्ञानेश्वर
(d) चैतन्य
Answer :- D
33. तलवंडी किसका जन्म स्थान है ?
(a) कबीर
(b) नानक
(c) रैदास
(d) मीरा
Answer :- B
34. निम्नलिखित में से कौन विष्णु को अपना पति मानती थी ?
(a) मीरा
(b) अंडाल
(c) कराइकल
(d) इनमें से सभी
Answer :- B
35. विलियम हॉकिन्स किस शासक के काल में भारत आया था ?
(a) जहाँगीर
(b) मुहम्मद गौरी
(c) तैमूर
(d) बाबर
Answer :- A
36. इब्नबतूता ने अपनी यात्र का विवरण किस भाषा में लिखा था ?
(a) अरबी में
(b) फारसी में
(c) उर्दू में
(d) अंग्रेजी में
Answer :- A
37. कार्नवालिस कोड बना –
(a) 1775
(b) 1793
(c) 1797
(d) 1805
Answer :- B
38. महालवाड़ी बन्दोबस्त किसके द्वारा लागू किया गया ?
(a) मार्टिन बर्ड
(b) रीड
(c) मुनरो
(d) बुकानन
Answer :- A
39. आरा में 1857 के विद्रोह का नेतश्त्व किसने किया था ?
(a) पीर अली
(b) वाजिद अली
(c) कुँवर सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
40. संथाल विद्रोह का नेता कौन था ?
(a) सिद्धू कान्हू
(b) सेवरम.
(c) गोमधर कुंअर
(d) चित्तर सिंह
Answer :- A
41. दक्कन दंगा आयोग कब गठित हुआ था ?
(a) 1875
(b) 1880
(c) 1885
(d) 1890
Answer :- A
42. ‘1857 द ग्रेट रिबेलियन’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) पट्टाभि सीतारमैय्या
(b) अशोक मेहता
(c) आउट्रम
(d) रॉबर्टस
Answer :- B
43. अवध में 1857 के विद्रोह का नेतश्त्व किसने किया था ?
(a) लक्ष्मी बाई
(b) बैजाबाई · सिंधिया
(c) बेगम हजरत महल
(d) बेगम जीनत महल
Answer :- C
44. 1857 के विद्रोह के दमन के बाद कौन क्रान्तिकारी नेता नेपाल गया था
(a) नाना साहब
(b) बेगम हजरत महल
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
45. पुर्तगालियों ने गोवा पर कब अधिकार किया ?
(a) 1509
(b) 1515
(c) 1510
(d) 1512
Answer :- C
46. भारत में आने वाला प्रथम पुर्तगाली कौन था ?
(a) कोलम्बस
(b) रियो डी
(c) वास्को-डी-गामा
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
47. ‘फोर्ट विलियम’ भारत के किस शहर में स्थित है ?
(a) बम्बई
(b) मद्रास
(c) दिल्ली
(d) कलकत्ता
Answer :- D
48. कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना किस अधिनियम के तहत हुई थी ?
(a) 1833 का भारत सरकार अधिनियम
(b) 1909 का मार्ले मिंटो सुधार अधिनियम
(c) 1773 का रेग्युलेटिंग एक्ट
(d) 1813 का चार्टर अधिनियम
Answer :- C
49. चॉल इमारतें किस शहर की प्रमुख विशेषता है ?
(a) दिल्ली
(b) कलकत्ता
(c) मद्रास
(d) बम्बई
Answer :- D
50. महात्मा गाँधी का जन्म कब हुआ था ?
(a) 2 अक्टूबर 1867
(b) 2 अक्टूबर 1866
(c) 2 अक्टूबर 1869
(d) 2 अक्टूबर 1870
Answer :- C
51. खेड़ा सत्याग्रह का सम्बन्ध किस राज्य से है ?
(a) बिहार
(b) बंगाल
(c) पंजाब
(d) गुजरात
Answer :- D
52. असहयोग आन्दोलन किस वर्ष शुरू हुआ था ?
(a) 1916
(b) 1920.
(c) 1930
(d) 1940
Answer :- B
53. बंगाल विभाजन की घोषणा किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1904
(b) 1905
(c) 1906
(d) 1910
Answer :- B
54. ‘दांडी’ किस राज्य में स्थित है ?
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) बंगाल
(d) महाराष्ट्र
Answer :- B
55. निम्नलिखित में से महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु कौन थे ?
(a) फिरोज़शाह मेहता
(b) लाजपत राय .
(c) गोपाल कङ्क्षण गोखले
(d) ए० ओ० हयूम
Answer :- C
56. मुस्लिम लीग द्वारा ‘सीधी कार्रवाई दिवस’ कब मनाया गया था ?
(a) 16 अगस्त 1942
(b) 16 अगस्त 1945
(c ) 16 अगस्त 1946
(d) 16 अगस्त 1947
Answer :- A
57. पाकिस्तान शब्द किसने दिया था ?
(a) जिन्ना
(b) लियाक़त अली
(c) चौधरी रहमत अली
(d) इकबाल
Answer :- C
58. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
(a) सी० राजगोपालाचारी
(b) सरदार पटेल
(c) जवाहरलाल नहे रू
(d) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
Answer :- D
59. भारतीय संविधन की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) सरदार पटेल
(d) बी० आर० अम्बेडकर
Answer :- D
60. स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री कौन थे ?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) बी० आर० अम्बेडकर
(c) लियाकत अली
(d) सरदार पटेल
Answer :- B
61. किस महिला संत का संबंध राजस्थान से है ?
(a) मीरा
(b) अंडाल
(c) कराइकल
(d) इनमें से सभी
Answer :- A
62. महाराष्ट्र के संत कौन थे ?
(a) तुकाराम
(b) रामदास
(c) ज्ञानेश्वर
(d) इनमें से सभी
Answer :- D
63. अलबरूनी किसके साथ भारत आया ?
(a) गज़नी
(b) गौरी
(c) तैमूर
(d) बिन कासिम
Answer :- A
64. भारत प्रथम यूरोपियन कौन था ?
(a) पुर्तगाली
(b) ब्रिटिश
(c) डच
(d) फ्रांसीसी
Answer :- A
65. ‘स्थाई बंदोवस्त’ कहाँ लागू किया गया ?
(a) बंबई
(b) पंजाब
(c) बंगाल
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
66. ‘द हिस्ट्री ऑफ द इंडियन नेशनल काँग्रेस’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(a) पट्टाभि सीतारमैय्या
(b) अशोक मेहता
(c) रॉबर्ट्स
(d) कोई नहीं
Answer :- A
67. दक्षिण भारत में किस स्थान पर विद्रोह हुआ था ?
(a) कोल्हापुर
(b) सतारा
(c) पूना
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :-
68. पटना में 1857 के विद्रोह का नेतरत्व किसने किया ?
(a) पीर अली
(b) अमर सिंह
(c) वाजिद अली
(d) कुँवर सिंह
Answer :- A
69. 1857 का विद्रोह आरम्भ हुआ :
(a) 10 मई
(b) 13 मई
(c) 18 मई
(d) 26 मई
Answer :- A
70. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
(a) लार्ड क्लाइव
(b) लार्ड बेंटिक
(c) लार्ड कैनिंग
(d) लार्ड डलहौजी
Answer :- C
71. भारत की राजधनी कलकत्ता से दिल्ली कब स्थानांतरित हुई ?
(a) 1910
(b) 1912
(c) 1909
(d) 1911
Answer :- D
72. अखिल भारतीय स्तर पर पहली जनगणना कब हुई ?
(a) 1871
(b) 1872
(c) 1891
(d) 1894
Answer :- B
73. इंडिया गेट का निर्माण कब हुआ ?
(a) 1911
(b) 1921
(c) 1931
(d) 1941
Answer :-
74. चंपारण सत्याग्रह का संबंध किस राज्य से है ?
(a) बिहार
(b) प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Answer :- A
75. ‘दिल्ली चलो’ का नारा किसने दिया ?
(a) सुभाष
(b) गाँधी
(c) लाला लाजपतराय
(d) गोखले
Answer :- A
76.1942 में कौन सा आंदोलन हुआ ?
(a) खिलाफत
(b) असहयोग
(c) सविनय अवज्ञा
(d) भारत छोड़ो
Answer :- D
77. साबरमती किस राज्य में स्थित है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) पंजाब
Answer :- C
78. साइमन कमीशन कब भारत आया ?
(a) 1925
(b) 1928
(c) 1932
(d) 1935
Answer :- B
79. फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना किसने की ?
(a) जिन्ना
(b) बोस
(c) गाँधी
(d) नेहरू
Answer :- B
80. भारतीय संविधन सभा के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) सरदार पटेल
(d) बी० आर० अम्बेदकर
Answer :- B
81. स्वतंत्र भारत के प्रथम गश्ह मंत्री कौन थे ?
(a) पटेल
(b) गाँधी
(c) नेहरू
(d) बोस
Answer :- A
82. स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) सच्चिदानन्द सिन्हा
(c) एस० राधाकृष्णन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
83. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्षा कौन थी ?
(a) एनी बेसेन्ट
(b) विजया लक्ष्मी पंडित
(c) सरोजनी नायडू
(d) अरुणा आसफ अली
Answer :- A
84. व्यपगत के सिद्धान्त का संबंध था –
(a) कर्ज़न से
(b) डलहौजी से
(c) लिटन से
(d) मिण्टों से
Answer :- B
85. लखनऊ से 1857 के विद्रोह का नेतत्व किसने किया ?
(a) रानी लक्ष्मीबाई
(b) बेगम हज़रत महल
(c) वीर कुँवर सिंह
(d) नाना साहेब
Answer :- B
86. मेगास्थनीज कौन था ?..
(a) यात्री
(b) व्यापारी
(c) राजदूत
(d) गुलाम
Answer :- C
87. कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई ?
(a) 1785
(b) 1773/74
(c) 1771
(d). 1757
Answer :- B
88. ” दामिन-ई-कोह’ क्या था ?
(a) भू-भाग
(b) उपाधि
(c) तलवार
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
89. ‘बीजक’ में किसके उपदेश संग्रहित हैं ?
(a) कबीर
(b) गुरुनानक
(c) चैतन्य
(d) रामानन्द
Answer :- A
90. निजामुद्दीन औलिया किस सूफी सिलसिले से संबंधित है ?
(a) चिश्ती
(b) सुहरावर्दी
(c) कादिरी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
91. तम्बाकू का सेवन किस मुगल सम्राट ने प्रतिबंधित किया ?
(a) जहाँगीर
(b) शाहजहाँ
(c) बाबर
(d) अकबर
Answer :- A
92. प्रसिद्ध विरूपाक्ष मंदिर कहाँ स्थित हैं ?
(a) हम्पी
(b) बेलूर
(c) चिदाम्बरम
(d) श्रीरंगम
Answer :- A
93. ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ का निर्माण कब हुआ ?
(a) 1910
(b) 1911
(c) 1912
(d) 1914
Answer :- B
94. जालियाँवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?
(a) 13 अप्रैल 1919
(b) 6 मार्च 1919
(c) 30 अप्रैल 1919
(d) 10 अप्रैल 1919
Answer :- A
95. पाकिस्तान के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे ?
(a) जिन्ना
(b) लियाकत अली
(c) रहमत अली
(d) इकबाल
Answer :- B
96. ‘अर्थशास्त्र’ के लेखक कौन हैं ?
(a) कौटिल्य
(b) मेगास्थनीज
(c) अलबरूनी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
97. ‘मनुस्मृति’ में कितने प्रकार के विवाह का उल्लेख किया गया है ?
(a) चार
(b) छ:
(c) आठ
(d) नौ
Answer :- C
98. महाभारत में कुल कितने पर्व हैं ?
(a) 15
(b) 16
(c) 17
(d) 18
Answer :- D
99. महाभारत में ‘गंगापुत्र’ के नाम से किसे जाना जाता है ?
(a ) शान्तनु
(b) भीष्म
(c) दुर्योधन
(d) शकुनी
Answer :- B
100. धोलावीरा कहाँ स्थित है ?
(a) गुजरात
(b) पश्चिम बंगाल
(c) राजस्थान
(d) पंजाब
Answer :- A
यह Post आपको कैसा लगा ज़रूर कॉमेंट करके बताएं Please
Mast super star 🙏🙏♥️👍👍👍👍👌👌👌🌷🌷🌷🌷🌷🌷
Bahut aachha laga sie
Super me super sir ji
Wo super ❤️ questions hai hai
Sir subjective nahi hai isme
Thank you so much sir sir geography ka bhi internet pdf daliye na plz
Sir 91 questions galti hai
Ans Akbar na ho
Test
100 me se 90 laya sir super sir mast hai hme bohut achha laga ye padh ke
Thank you so much bahut achcha laga sir ji🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏💪💪💪💪🙏🙏🙏