History Internet Model Paper Subjective & Objective Question

History Subjective & Objective

जय हिंद मेरे प्यारे बच्चों पोस्ट में आपको Board का Official Model Paper का Objective और Subjective दिखने को मिलेगा। So Please आप अच्छे से पढ़ें और हो सके तो Copy में नोट कर लीजिए

 

Top 50 MCQ & 10 Subjective :- 

 

1. ‘दामिन-इ-कोह’ क्या था?
(A) भूभाग
(B) तलवार
(C) उपाधि
(D) घोड़ा

 

Answer :- A

2. अकबर ने सोच-समझकर जिसको दरबार की मुख्य भाषा बनाया वह थी-
(A) हिंदवी
(B) अरबी
(C) फारसी
(D) तुर्की

 

Answer :- B

3. अकबर ने जजिया को समाप्त कर दिया था-
(A) 1564 ई० में
(B) 1556 ई० में
(C) 1570 ई० में
(D) 1605 ई० में

 

Answer :- A

4. यास्सा (राजकीय नियम ) किसने लागू किये थे?
(A) तैमूर
(B) चंगेज खाँ
(C) बाबर
(D) अकबर

 

Answer :- B

5. फतेहपुर सिकरी को राजधानी किसने बनाया?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) बाबर

 

Answer :- A

6. बाबर चंगेज खाँ का कौन-सा वंशज था ?
(A) पाँचवाँ
(C) बारहवाँ
(B) सातवाँ
(D) चौदहवाँ

 

Answer :- D

7. अकबर का वजीर था-
(A) बैरम खाँ
(B) मुनीम खाँ
(C) टोडरमल
(D) अब्दुल रहीम

 

Answer :- A

8. संथाल विद्रोह का नेता कौन था?
(A) बिरसा मुण्डा
(B) सिद्धू
(C) कालीराम
(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- B

9. कॉर्नवालिस कोड बना-
(A) 1797 ई० में
(B) 1775 ई० में
(C) 1805 ई० में
(D) 1793 ई० में

 

Answer :- D

10. इस्तमरारी बंदोबस्तु लागू किए जाने के बाद कितने प्रतिशत से अधिक जमींदारियाँ हस्तांतरित कर दी गई थीं?
(A) 75 प्रतिशत
(B) 95 प्रतिशत
(C) 15 प्रतिशत
(D) 45 प्रतिशत

 

Answer :- A

11. अंग्रेजों ने सर्वप्रथम अपनी फैक्ट्री कहाँ स्थापित किया था?
(A) हल्दियाँ
(C) कोचीन
(B) सूरत
(D) इनमें से सभी

 

Answer :- B

12. महालवाड़ी बन्दोबस्त किसके द्वारा लागू किया गया?
(A) मार्टिन बर्ड
(B) रीड
(C) मुनरो
(D) बुकानन

 

Answer :- A

13. उलगुलान विद्रोह का नेता कौन था ?
(A) सिद्धू
(B) गोमधर कुंवर
(C) चित्तर सिंह
(D) विरसामुण्डा

 

Answer :- D

14. अवध में 1857 में विद्रोह का नेतृतव किसने किया था?
(A) मंगल पांडेय ने
(B) तांत्या टोपे ने
(C) बेगम हजरत महल
(D) लक्ष्मीबाई ने

 

Answer :- C

15. बिहार में 1857 के विद्रोह का प्रमुख नेता कौन था / थी ?
(A) बाजीराव
(B) लक्ष्मीबाई
(C) दिलीप सिंह
(D) कुँवर सिंह

 

Answer :- D

16. अवध में स्वतंत्रता सेनानियों का नेतृत्व किसने किया?
(A) बेगम हजरत महल ने
(B) खान बहादुर खाँ ने
(C) बहादुरशाह द्वितीय ने
(D) तत्या टोपे ने

 

Answer :- A

17. ‘बंगाल आर्मी की पौधशाला’ किसे कहा जाता था?
(A) हैदराबाद को
(B) अवध को
(C) झाँसी को
(D) कानपुर को

 

Answer :- B

18. सागर में 1 जुलाई 1857 को विद्रोह का आरंभ किसने किया?
(A) शेख रमजान
(B) बख्तवली
(C) मर्दन सिंह
(D) बोधन दौआ

 

Answer :- A

19. तात्या टोपे ने अंग्रेजों को अत्यधिक सताया। उसे किस स्थान पर 18 अप्रैल, 1859 को फँसी दी गई ?
(A) झाँसी
(B) शिवपुरी
(C) कानपुर
(D) दिल्ली

 

Answer :- B

20. 1857 की क्रान्ति से पूर्व अफवाह फैल रही थी, कौन-सी अफवाह सही है ?
(A) कारतूसों में गाय एवं सुअर की चर्बी भरी हुई है।
(B) घी, आटा व शक्कर में गाय व सुअर की हड्डियों का चूरा मिला
(C) गाँवों में चपातियाँ एवं छावनी में कमल के फूल भेजे जा रहे हैं
(D) उक्त सभी अफवाहें फैल रही थीं

 

Answer :- D

21. पटना में 1857 के क्रान्ति का नेतृत्व किसने किया?
(A) पीरअली
(B) अमर सिंह
(C) वाजिद अली
(D) कुँवर सिंह

 

Answer :- A

22. सैनिकों द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली राइफल का नाम क्या था, जो 1857 के विद्रोह का कारण बनीं ?
(A) इनफील्ड
(B) ब्राउन बेस
(C) रेमिंगटन आर 5
(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- A

23. औपनिवेशिक शहरों में प्राय: निम्नलिखित तीन शहर शामिल किये जाते हैं-
(A) मद्रास, कलकता तथा बम्बई
(B) विशाखापट्टनम, कोच्चि तथा मैसूर
(C) दिल्ली, सूरत तथा आगरा
(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- A

24. अखिल भारतीय जनगणना का पहला प्रवास जिस वर्ष किया गया था, वह था—
(A) 1872 ई० में
(B) 1772 ई० में
(C) 1716 ई० में
(D) 1657 ई० में

 

Answer :- A

25. कलकत्ता में अंग्रेजों की किलेबन्दी बस्ती का नाम था-
(A) फोर्ट सेंट जॉर्ज
(B) फोर्ट सेंट डेविड
(C) फोर्ट विलियम
(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

26. नगर का प्रधान अधिकारी कहलाता था-
(A) पुरपाल
(B) नागरक
(C) कोतवाल
(D) प्रधान

 

Answer :- A

27. 14 नवम्बर किनका जन्म दिवस है?
(A) महात्मा गाँधी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) लाल बहादुर शास्त्री

 

Answer :- C

28. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने 1939 में किस पार्टी का गठन किया था?
(A) भारतीय स्वतंत्रता पार्टी
(B) आजाद हिन्द फौज
(C) क्रांतिकारी मोर्चा
(D) फॉरवर्ड ब्लॉक

 

Answer :- D

29. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1881
(B) 1885
(C) 1888
(D) 1890

 

Answer :- B

30. 1942 ई० में कौन आंदोलन हुआ ?
(A) खिलाफत
(B) असहयोग
(C) सविनय अवज्ञा
(D) भारत छोड़ो

 

Answer :- D

31. बिहार में चम्पारण सत्याग्रह कब शुरू हुआ ?
(A) 1925 ई० में
(B) 1917 ई० में
(C) 1912 ई० में
(D) 1905 ई० में

 

Answer :- B

32. मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1902 ई० में
(B) 1906 ई० में
(C) 1907 ई० में
(D) 1919 ई० में

 

Answer :- B

33. इनमें से कौन दलित राजनीति का प्रतीक बन गए थे?
(A) महात्मा गाँधी
(B) डॉ० भीमराव अम्बेडकर
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) सरदार पटेल

 

Answer :- B

34. मुहम्मद अली और शौकत अली परस्पर थे-
(A) भाई-भाई
(B) पिता-पुत्र
(C) मित्र
(D) चाचा-भतीजा

 

Answer :- A

35. महात्मा गाँधी की आत्मकथा किस में थी?
(A) अंग्रेजी
(B) गुजराती
(C) हिन्दी
(D) बंगला

 

Answer :- B

36. 1920 में किस महान नेता की मृत्यु हुई?
(A) महात्मा गाँधी
(B) फिरोजशाह
(C) बालगंगाधर तिलक
(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

37. टॉलस्टॉय आश्रम की स्थापना किसने की थी?
(A) महात्मा गाँधी
(B) एनी बेसेन्ट
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) सुभाष चन्द्र बोस

 

Answer :- A

38. महात्मा गाँधी के माता का नाम क्या था?
(A) रमाबाई
(B) राम्भाबाई
(C) पुतलीबाई
(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

39. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई ?
(A) 1885
(B) 1906
(C) 1915
(D) 1919

 

Answer :- B

40. पंजाबी मुसलमान युवक चौधरी रहमत ने अली पाक -स्तान ( या पाकिस्तान) नाम को प्रस्तुत किया—-
(A) 1933, 35
(C) 1945, 46
(B) 1931, 32
(D) 1906, 07

 

Answer :- A

41. ‘पाकिस्तान’ शब्द किसने दिया?
(A) जिन्ना
(B) लियाकत अली

(C) चौधरी रहमत अली
(D) इकबाल

 

Answer :- C

42. मुस्लिम लीग द्वारा मुक्ति दिवस कब मनाया गया
(A) 22 दिसम्बर, 1935 ई०
(B) 22 दिसम्बर, 1936 ई०
(C) 22 दिसम्बर, 1938 ई०
(D) 22 दिसम्बर, 1939 ई०

 

Answer :- D

43. भारत छोड़ो आन्दोलन के समय गाँधीजी के बारे में यह घोषणा किसने की कि ‘जब दुनिया में हम हर कहीं जीत रहे हैं, ऐसे वक्त में एक कमबख्त बुड्ढे के सामने कैसे झुक सकते हैं जो हमेशा हमारा दुश्मन रहा है”- –
(A) विंस्टन चर्चिल
(B) रेम्जे मैक्डोलन
(C) क्लीमेंट एटली
(D) पार्मस्टन

 

Answer :- A

44. कैबिनेट मिशन योजना के अध्यक्ष कौन थे?
(A) पैथिक लॉरेन्स
(B) लुई फिशर
(C) लॉर्ड वेल
(D) स्टेफोर्ड क्रिप्स

 

Answer :- A

45. स्वतन्त्र भारत के अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे—
(A) लार्ड कर्जन
(B) लार्ड माउण्टबेटन
(C) सी० राजगोपालाचारी
(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

46. भारत किस वर्ष गणतंत्र बना ?
(A) 1947 ई० में
(B) 1950 ई० में
(C) 1952 ई० में
(D) 1957 ई० में

 

Answer :- B

47. संविधान सभा के कितने प्रतिशत सदस्य काँग्रेस के भी सदस्य थे ?
(A) 82 प्रतिशत
(B) 62 प्रतिशत
(C) 22 प्रतिशत
(D) 72 प्रतिशत

 

Answer :- A

48. भारत के संविधान को किस काल से किस काल के बीच सूत्रबद्ध किया गया था ?
(A) दिसम्बर, 1936 से दिसम्बर, 1939 के बीच
(B) दिसम्बर, 1946 से दिसम्बर, 1949 के बीच
(C) जनवरी, 1936 से नवम्बर, 1939 के बीच
(D) दिसम्बर, 1938 से नवम्बर, 1940 के बीच

 

Answer :- B

49. संविधान सभा द्वारा प्रारूप समिति का गठन किया गया-
(A) 29 अगस्त, 1947
(B) 20 सितम्बर, 1947
(C) 29 अक्टूबर, 1947
(D) 29 नवम्बर, 1947

 

Answer :- A

50. संविधान सभा की बैठक में कितने सदस्य उपस्थित थे?
(A) 110 सदस्य
(B) 210 सदस्य
(C) 310 सदस्य
(D) 79 सदस्य

 

Answer :- B

Subjective Question

1. पुरातत्व से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर :- पुरातत्व मुख्य रूप से खुदाई आदि से प्राप्त वस्तुओं की पड़ताल करता है । यह वह विज्ञान है जिसके माध्यम से पृथ्वी के गर्भ में छिपी हुई सामग्रियों की खुदाई कर अतीत के लोगों के भौतिक जीवन का ज्ञान प्राप्त किया जाता है । किसी भी जाति की सभ्यता के इतिहास को जानने में पुरातत्व एक महत्वपूर्ण एवं विश्वसनीय स्रोत है ।

 

2. हड़प्पा सभ्यता की जल निकासी प्रणाली का वर्णन करें।
उत्तर :- हड़प्पा शहरों की सबसे अनूठी विशिष्टताओं में से एक ध्यानपूर्वक नियोजित जल निकास प्रणाली थी। यदि आप निचले शहर के नक्शे को देखें तो आप यह जान पायेंगे कि सड़कों तथा गलियों को लगभग एक ‘ग्रिड’ पद्धति में बनाया गया था और ये एक-दूसरे को समकोण पर काटती थीं। ऐसा प्रतीत होता है कि पहले नालियों के साथ गलियों को बनाया गया था और फिर उनके अगल-बगल आवासों का निर्माण किया गया था यदि घरों के गंदे पानी को गलियों की नालियों से जोड़ना था तो प्रत्येक घर की कम-से-कम एक दीवार का गली से सटा होना आवश्यक था

 

3. ईसा पूर्व छठी शताब्दी के किन्हीं चार महाजनपदों का नाम लिखें।
उत्तर :- महाजनपदों के नाम –
(i) गांधार
(ii) अवन्ति
(iii) वज्जि
(iv) मगध
(v) कौशल

 

4. किन्हीं दो गुप्तकालीन मंदिरों के नाम एवं स्थान लिखें।
उत्तर :- दो गुप्तकालीन मंदिरों के नाम एवं स्थान-
(i) पार्वती मंदिर ( नाचना – कुठार)
(ii) दशावतार मंदिर, देवगढ़ (झाँसी)

 

5. प्राचीन भारत में वर्णित चार वर्णों के नाम लिखें।
उत्तर :-
(i) ब्राह्मण
(ii) क्षत्रिय
(iii) वैश्य
(iv) शूद्र

 

6. त्रिपिटक क्या है ?
उत्तर :- त्रिपिटक निम्न प्रकार से हैं-
(i) सुतपिटक
(ii) विनयपिटक
(iii) अभिधम्मपिटक
इन्हें त्रिपिटक के नाम से पुकारा जाता है। गौतम बुद्ध के गया में निर्वाण प्राप्त करने के बाद इनकी रचना की गई। सुतपिटक में महात्मा बुद्ध के उपदेश संकलित किए गए हैं। विनयपिटक में बौद्ध संघ के नियमों का उल्लेख है और अभिधम्मपिटक में बौद्ध दर्शन ( Philosophy) का विवेचन है

 

7. बौद्ध धर्म के आष्टांगिक मार्ग के चार नाम लिखें।
उत्तर :- बुद्ध ने दुःख निवारण हेतु अष्टांगिक मार्ग का प्रावधान किया-
1. सम्यक् भाषण
2. सम्यक् कर्म
3. सम्यक् प्रयत्न
4. सम्यक् भाव
5. सम्यक् ध्यान
6. सम्यक संकल्प
7. सम्यक् दृष्टि
8: सम्यक् निर्वाह

 

8. अकबर के किन्हीं चार नवरत्नों का नाम लिखें।
उत्तर :- चार नवरत्नों का नाम निम्नलिखित हैं-
(i) अबुल फजल
(ii) फैजी.
(iii) राजा मानसिंह
(iv) राजा टोडरमल

9. अकबर ने जज़िया कर क्यों समाप्त किया ? दो कारण बतायें।
उत्तर :- अकबर ने हिन्दू-मुस्लिम एकता कायम करने के लिए जजिया कर को समाप्त कर दिया । जजिया एक प्रतिव्यक्ति कर है जिसे एक इस्लामिक राष्ट्र द्वारा इसके गैर मुस्लिम पुरुष नागरिकों पर जो कुछ मानदंडों को पूरा करते हों, पर लगाया जाता है । अकबर एक ऐसा बादशाह था जिसे हिन्दू मुस्लिम दोनों वर्गों का बराबर प्यार और सम्मान मिला ।

 

10. विरूपाक्ष मन्दिर की दो विशेषताएं लिखें।
उत्तर :- विरूपाक्ष मन्दिर की दो विशेषताएं-
(i) विरूपाक्ष भगवान शिव का ही एक रूप है। इस मंदिर की मुख्य विशेषता यहाँ का शिवलिंग है जो दक्षिण की ओर झुका हुआ है
(ii) यह मंदिर द्रविड़ शैली में निर्मित है

 

 

6 thoughts on “History Internet Model Paper Subjective & Objective Question”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page