civics class 10 chapter 1,class 10 civics chapter 1 question answer,class 10 civics chapter 1,civics class 10 chapter 1 bihar board,civics 10th class chapter 1,class 10 ka civics chapter 1,civics class 10 chapter 1 bihar baord,class 10 civics chapter 1 bihar board,civics class 10 chpater 1,class 10th civics chapter 1,civics class 10 chapter 1 question answer,class 10 civics chapter 1 mcq,civics class 10 mcq,civics chapter 1 class 10 bihar baord,लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी,लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी प्रश्न उत्तर,सत्ता की साझेदारी,सत्ता की साझेदारी के प्रश्न उत्तर,class 10 लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी objective question,लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी class 10 objective question,लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी class 10 chapter 1,class 10 online class,class 10 itihas objective question,class 10 bhugol objective question,लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी objective question,class 10 social science objective question,class 10th social science objective question 2024,class 10 social science objective question 2024,social science class 10th objective question,history class 10 chapter 1 objective,social science objective question class 10,social science objective question,class 10 social science vvi objective question 2024,social science ka objective question,social science vvi objective questions class 10
Civics (नागरिक शास्त्र)
Class 10th Chapter 1
लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी
V.V.I Objective Question
1. बांग्लादेश कब स्वतंत्रे हुआ?
(A) 1969 ई०
(B) 1970 ई०
(C) 1971 ई०
(D) 1972 ई०
Answer :- C
2. 15वीं लोकसभा में महिलाओं की कितनी भागीदारी थी?
(A) 10.86 प्रतिशत
(B) 12.20 प्रतिशत
(C) 13 प्रतिशत
(D) 24 प्रतिशत
Answer :- A
3. भारत में कहाँ औरतों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है ?
(A) लोकसभा
(B) विधानसभा
(C) मंत्रिमंडल
(D) पंचायती राज्य संस्थाएँ
Answer :- D
4. साम्प्रदायिक राजनीति आधारित होती है
(A) धर्म पर
(B) जाति पर
(C) क्षेत्र पर
(D) कोई नहीं
Answer :- A
5. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 7 मार्च
(B) 8 मार्च
(C) 9 मार्च
(D) 10 मार्च
Answer :- B
6.वर्तमान में नेपाल की शासन-प्रणाली क्या है?
(A) लोकतंत्र
(B) राजतंत्र
(C) सैनिक तंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
7. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में देश के सभी नागरिकों को कौन-सा मूल अधिकार दिया गया है?
(A) स्वतंत्रता का अधिकार
(B) समानता का अधिकार
(C) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
8. निम्नलिखित व्यक्तियों में कौन लोकतंत्र में रंगभेद के विरोधी नहीं थे ?
(A) किंग मार्टिन लूथर
(B) महात्मा गाँधी
(C) ओलंपिक धावक टोमी स्मिथ एवं जॉन कॉर्लोस
(D) जेड गुडी
Answer :- D
9. साम्प्रदायिक राजनीति किस पर आधारित है ?
(A) एक धर्म दूसरे से श्रेष्ठ है
(B) विभिन्न धर्मों के लोग समान नागरिक के रूप में खुशी-खुशी साथ रहते हैं
(C) एक धर्म के अनुयायी एक समुदाय बनाते हैं
(D) एक धार्मिक समूह का प्रभुत्व बाकी सभी धर्मों पर कायम रहने में शासन की शक्ति का प्रयोग नहीं किया जा सकता है
Answer :- A
10. जब हम लैंगिक विभाजन की बात करते हैं तो हमारा अभिप्राय होता है
(A) स्त्री और पुरुष के बीच जैविक अंतर
(B) समाज द्वारा स्त्रियों और पुरुषों को दी गई असमान भूमिकाएँ
(C) लोकतांत्रिक व्यवस्था में महिलाओं को मतदान का अधिकार न मिलना
(D) बालक और बालिकाओं की संख्या का अनुपात उत्तर- (A)
Answer :- A
11. सत्ता में साझेदारी सही है क्योंकि-
(A) यह विविधता को अपने में समेट लेती है।
(B) देश की एकता को कमजोर करती है।
(C) फैसले लेने में देरी कराती है।
(D) विभिन्न समुदायों के बीच टकराव कम करती है।
Answer :- A
12. भारतीय संविधान के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सही है ?
(A) यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है
(B) यह एक धर्म को राजकीय धर्म बनाता है
(C) सभी लोगों को कोई भी धर्म मानने की आजादी देता है
(D) किसी धार्मिक समुदाय में सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार देता है
Answer :- C
13. ‘इंडिका’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) मेगास्थनीज
(B) कमल किशोर शर्मा
(C) एस० एम० सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
14. सामाजिक विभाजनों को संभालने के संदर्भ में इनमें से कौन-सा बयान लोकतांत्रिक व्यवस्था पर लागू नहीं होता है ?
(A) लोकतंत्र में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते सामाजिक विभाजनों की छाया (reflection) राजनीति पर भी पड़ती है
(B) लोकतंत्र में विभिन्न समुदायों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से अपनी शिकायतें जाहिर करना संभव है
(C) लोकतंत्र सामाजिक विभाजनों को हल (accomodate) करने का सबसे अच्छा तरीका है
(D) लोकतंत्र सामाजिक विभाजनों के आधार पर समाज को विखंडन की ओर ले जाता है
Answer :- D
15. बिहार की साक्षरता दर है
(A) 40%
(B) 47%
(C) 49%
(D) 50%
Answer :- B
16. 2001 की जनसंख्या के अनुसार भारत में साक्षर महिलाओं का प्रतिशत है
(A) 54.16
(B) 75.85
(C) 65.38
(D) 53.70
Answer :- D
17. श्रीलंका के बहुसंख्यक समुदाय की भाषा है
(A) सिंहली
(B) तमिल
(C) हिंन्दी
(D) फ्रेंच
Answer :- A
18. भारत की वित्तीय राजधानी कहलाती है –
(A) पटना
(B) दिल्ली
(C) मुम्बई
(D) चेन्नई
Answer :- C
19. श्रीलंका की आबादी में तमिलों की संख्या है
(A) 74%
(B) 18%
(C) 13%
(D) 28%
Answer :- B
20. 15वीं लोकसभा में महिला सदस्यों की कुल संख्या है?
(A) 25
(B) 35
(C) 59
(D) 65
Answer :- C
21. अमेरिका में अश्वेत शक्ति आन्दोलन उग्र रूप से कब उभरा?
(A) 1950 में
(B) 1970 में
(C) 1965 में
(D) 1966 में
Answer :- D
22. डरबन में नस्लभेद विरोधी सम्मेलन हुआ
(A) 1980 में
(B) 1990 में
(C) 2001 में
(D) 2009 में
Answer :- C
23. बेल्जियम के किस शहर के स्कूलों में फ्रेंच बोलने पर रोक लगा दी गई है?
(A) मर्चटेम
(B) ब्रूसेल्स
(C) वेलोनिया
(D) मोन्स
Answer :- A
24. भारत में वर्त्तमान में कितनी प्रतिशत महिलाओं को संसद में प्रतिनिधित्व प्राप्त है?
(A) 20.2
(B) 10.86
(C) 19.06
(D) 11.7
Answer :- B
25. श्रीलंका में तमिल मुख्य रूप से रहते हैं?
(A) उत्तर-पूर्वी प्रान्तों में
(B) पश्चिम-दक्षिण प्रान्तों में
(C) पश्चिम – उत्तर प्रान्तों में
(D) दक्षिण-पूर्वी प्रान्तों में
Answer :- A
26. इनमें किस संस्था में महिलाओं को 50% आरक्षण प्रदान किया गया है?
(A) लोकसभा
(B) स्थानीय पंचायती राज की संस्था
(C) विधानसभा
(D) राज्यसभा
Answer :- B
27. भारत में बहुसंख्यक आबादी है
(A) सिक्ख समुदाय की
(B) मुस्लिम समुदाय की
(C) हिन्दू समुदाय की
(D) ईसाई समुदाय की
Answer :- C
28. भारतीय संविधान के अनुसार भारत वर्ष को घोषित किया गया है
(A) हिन्दू राज्य
(B) धर्म सापेक्ष राज्य
(C) बहुभाषी राज्य
(D) धर्म-निरपेक्ष राज्य
Answer :- D
29. काले दस्ताने और बंधी हुई मुट्ठियाँ प्रतीक थीं
(A) अश्वेत शक्ति का
(B) नीले लोगों की शक्ति का
(C) श्वेत शक्ति का
(D) सभी शक्तियों का
Answer :- A
30. इनमें से कौन व्यक्ति ऐसे हैं जिनका नाम दलितों के उत्थान से संबंधित नहीं है?
(A) ज्योतिबा फूले
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) पेरियार रामास्वामी नायर
(D) डॉ० भीमराव अम्बेदकर
Answer :- D
31. सत्ता की साझेदारी की एक अनूठी एवं सर्वोत्तम प्रणाली किस देश में विकसित की गई है?
(A) बेल्जियम में
(B) नेपाल में
(C) श्रीलंका में
(D) भारत में
Answer :- A
32. निम्नांकित देशों में किसे धार्मिक एवं जातीय पहचान के आधार पर व्यापक रूप से विखण्डन का परिणाम भुगतना पड़ा?
(A) भारत
(B) नीदरलैण्ड
(C) यूगोस्लाविया
(D) बेल्जियम
Answer :- C
YouTube Link | Subscribe Now |
Telegram Link | Join Now |
Website Link | Click Here |
Hindi Grammar Link | Click Here |
Online Test Link | Click Here |