12th History Ch-4 Most Important MCQ
History [ इतिहास ] |
Chapter 4 Class 12 |
विचार, विश्वास और ईमारतें |
★ परिचय (Introduction)
प्राचीन भारत में वैदिक धर्म, बौद्ध धर्म, जैन धर्म, शैव धर्म एवं वैष्णव धर्म का अस्तित्व रहा। यद्यपि सभी धर्मों में कुछ न कुछ विशिष्ट जानकारी मिली है। चाहे गौतम बुद्ध हो या सम्राट अशोक व कनिष्क हो। बौद्ध धर्म एवं सांची का स्तूप आज न केवल भारत अपितु समस्त विश्व में प्रसिद्ध है। इन्हीं सब विषयों का अध्ययन इस चैप्टर में करेंगे।
★ वैदिक धर्म (The Vedic Religion)
👉 वैदिक धर्म भारत का प्राचीनतम धर्म है। वैदिक काल दो भागों में विभाजित है।
(i) ऋग्वैदिक धर्म (ii) उत्तरवैदिक धर्म
(i) ऋग्वैदिक धर्म :- 1500 ईसा पूर्व से 1000 ईसा पूर्व के बीच तक ऋग्वेद की रचना हुई। अत: यह ऋग्वैदिक काल कहलाता है। ऋग्वैदिक कालीन धर्म में देवताओं की प्राचीनता थी। इसमें अधिकांश देवता प्राकृति तत्वों के प्रतीक है। यह तीन श्रेणियां में विभाजित है :-
पृथ्वीवासी देवता :- पृथ्वी, अग्नि, सोम, बृहस्पति ।
अंतरिक्षवासी देवता :- इंद्र, वायु, मरुत, रूद्र, पूषण ।
आकाशवासी देवता :- वरुण मित्र एवं सूर्य आदि।
★ आगे का नोट्स Paid Group में मिलेगा
Art’s All Subjects PDF Notes लेने के लिए Paid Group जॉइन करें। जॉइन करने के लिए कॉल करें 7542031831 / 8578002739
Most Important Link :-
Telegram Link | Click Here |
YouTube Link | Click Here |
Latest Update | Click Here |
Online Test Link | Click Here |
What’s Group Link | Click Here |
1. हिन्दू परम्परा में मोक्ष प्राप्ति का मार्ग है? [2023A
(A) ज्ञान मार्ग
(B) कर्म मार्ग
(C) भक्ति मार्ग
(D) इनमें सभी
Show AnswerHide Answer (B) कर्म मार्ग
2. प्रमुख चिंतक सुकरात, प्लेटो और अरस्तू का उद्भव कहाँ हुआ?
(A) चीन में
(B) यूनान में
(C) भारत में
(D) इनमें से कहीं नहीं
Show AnswerHide Answer (B) यूनान में
3. समकालीन बौद्ध ग्रंथों में कितने सम्प्रदायों या चिन्तन परम्पराओं का उल्लेख मिलता है?
(A) 62
(B) 63
(C) 64
(D) 65
Show AnswerHide Answer (C) 64
4. जैन परम्परा के अनुसार, महावीर के पहले कितने शिक्षक हो चुके थे, जिन्हें तीर्थंकर कहा जाता है?
(A) 20
(B) 23
(C) 25
(D)27
Show AnswerHide Answer (B) 23
5. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे?
(A) महावीर
(B) ऋषभदेव
(C) पार्श्वनाथ
(D) अजितनाथ
Show AnswerHide Answer (B) ऋषभदेव
6. जैन-धर्म श्वेताम्बर एवं दिगम्बर सम्प्रदाय में कहाँ की सभा में विभक्त हुआ?
(A) पाटलिपुत्र की
(B) राजगीर की
(C) वैशाली की
(D) बल्लभी की
Show AnswerHide Answer (A) पाटलिपुत्र की
7. ऋग्वैदिक आर्यों के सबसे प्रमुख देवता कौन थे?
(A) अग्नि
(B) इन्द्र
(C) प्रजापति
(D) वरुण
Show AnswerHide Answer (B) इन्द्र
8. महावीर स्वामी की माता का नाम था- [2023A]
(A) त्रिशला
(B) महामाया
(C) यशोधरा
(D) अणोज्या
Show AnswerHide Answer (A) त्रिशला
9. किसे विष्णु का अवतार माना जाता है?
(A) महावीर को
(B) बुद्ध को
(C) इन्द्र को
(D) वरुण को
Show AnswerHide Answer (B) बुद्ध को
10. किस मन्दिर में शेषनाग पर लेटी हुई विष्णु की प्रतिमा है?
(A) कैलासनाथ मन्दिर में
(B) देवगढ़ मन्दिर में
(C) एरण मन्दिर में
(D) तिगवा मन्दिर में
Show AnswerHide Answer (B) देवगढ़ मन्दिर में
11. गौतम बुद्ध ने बौद्ध संघ की स्थापना कहाँ की थी?
(A) बनारस में
(B) सारनाथ में
(C) राजगृह में
(D) पाटलिपुत्र में
Show AnswerHide Answer (B) सारनाथ में
12. अंतिम बौद्ध संगीति किसके समय में हुई?
(A) बिम्बिसार के
(B) अशोक के
(C) कनिष्क के
(D) हर्षवर्द्धन के
Show AnswerHide Answer (C) कनिष्क के
13. बौद्धों के लिए सबसे पवित्र स्थल क्या था?
(A) स्तूप
(B) चैत्य
(C) विहार
(D) इनमें कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (A) स्तूप
14. बौद्धों ने भिक्षुओं के निवास के लिए किसका निर्माण करवाया?
(A) स्तूपों का
(B) चैत्यों का
(C) विहारों का
(D) सरायों का
Show AnswerHide Answer (C) विहारों का
15. चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था?
(A) पाटलिपुत्र
(B) श्रीनगर
(C) राजगृह
(D) तक्षशीला
Show AnswerHide Answer (B) श्रीनगर
16. महावीर का बचपन का नाम क्या था?
(A) सिद्धार्थ
(B) वर्द्धमान
(C) शुद्धोधन
(D) इनमें कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (B) वर्द्धमान
17. गौतम बुद्ध को ज्ञान किस नदी के किनारे मिला था?
(A) गंगा नदी
(B) गंडक नदी
(C) निरंजना नदी
(D) कमला नदी
Show AnswerHide Answer (C) निरंजना नदी
18. गौतम बुद्ध के माता का नाम था-
(A) माया देवी
(B) गौतमी
(C) प्रियदर्शना
(D) त्रिशाला
Show AnswerHide Answer (A) माया देवी
19. महावीर स्वामी का जन्म कब हुआ था ? [2022A]
(A) 540 ई० पू०
(B) 523 ई० पू०
(C) 622 ई० पू०
(D) 640 ई० पू०
Show AnswerHide Answer (A) 540 ई० पू०
20. गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था? [2023A]
(A) 563 ई० पू०
(B) 663 ई० पू०
(C) 639 ई० पू०
(D) 661 ई० पू०
Show AnswerHide Answer (A) 563 ई० पू०
21. गौतम बुद्ध की मृत्यु कब हुई थी?
(A) 483 ई० पू०
(B) 583 ई० पू०
(C) 683 ई० पू०
(D) 580 ई० पू०
Show AnswerHide Answer (A) 483 ई० पू०
22. प्रथम बौद्ध संगीति कहाँ हुई थी? [2021A]
(A) सारनाथ
(B) बोध: गया
(C) राजगृह
(D) बनारस
Show AnswerHide Answer (C) राजगृह
23. साँची का स्तूप किस धर्म से संबधित है?[2021A]
(A) बौद्ध
(B) जैन
(C) ब्राह्मण
(D) सिक्ख
Show AnswerHide Answer (A) बौद्ध
24. चौथी बौद्ध परिषद् किस शासक के काल में हुई थी? [2021A]
(A) अशोक
(B) कालाशोक
(C) अजातशत्रु
(D) कनिष्क
Show AnswerHide Answer (D) कनिष्क
25. स्तूप का संबंध किस धर्म से है? [2009A, 2012A, 2021A]
(A) बौद्ध धर्म
(B) जैन धर्म
(C) ब्राह्मण
(D) ईसाई धर्म
Show AnswerHide Answer (A) बौद्ध धर्म
26. त्रिपिटक साहित्य है- [2009A, 2011A, 2014A, 2022A]
(A) जैन धर्म का
(B) बौद्ध धर्म का
(C) शैव धर्म का
(D) वैष्णव धर्म का
Show AnswerHide Answer (B) बौद्ध धर्म का
27. महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई? [2010A, 21A, 23A]
(A) लुम्बिनी
(B) बोधगया
(C) सारनाथ
(D) कुशीनगर
Show AnswerHide Answer (B) बोधगया
28. श्वेताम्बर और दिगम्बर का संबंध किस धर्म से है? [2010A, 2014A, 2018A,2019A, 2020A, 2021A, 2022A]
(A) हिंदू
(B) बौद्ध
(C) शैव
(D) जैन
Show AnswerHide Answer (D) जैन
29. ‘हीनयान’ और ‘महायान’ सम्प्रदाय किस धर्म से संबंधित है?
(A) जैन
(B) बौद्ध
(C) हिंदू
(D) सिक्ख
Show AnswerHide Answer (B) बौद्ध
30. तलवंडी में किस प्रसिद्ध संत का जन्म हुआ था? [2014, 2015A, 2016A,2019A, 2020A, 2023A]
(A) कबीर
(B) रैदास
(C) मीरा
(D) गुरुनानक
Show AnswerHide Answer (D) गुरुनानक
31. बौद्ध ग्रंथ त्रिपिटक की रचना हुई-
(A) महात्मा बुद्ध के जन्म से पूर्व
(B) महात्मा बुद्ध के निर्वाण प्राप्त करने के बाद
(C) महात्मा बुद्ध के जीवन काल में
(D) उपुर्यक्त में से कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (B) महात्मा बुद्ध के निर्वाण प्राप्त करने के बाद
32. सुतविभग, खंधका, परिवार ये तीन भाग हैं-
(A) विनयपिटक के
(B) सुत्तपिटक के
(C) अभिधाम पिटक के
(D) इनमें से कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (A) विनयपिटक के
33. निम्न में से किस वेद में 10 मंडल, 1028 सूक्त तथा 10,580 ऋचाएँ हैं?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) सामवेद
(D) अथर्ववेद
Show AnswerHide Answer (A) ऋग्वेद
34. महावीर ने पार्श्वनाथ के सिद्धांतों में नया सिद्धांत क्या जोड़ा? [2019A]
(A) अहिंसा
(B) ब्रह्मचर्य
(C) सत्य
(D) अपरिग्रह
Show AnswerHide Answer (B) ब्रह्मचर्य
35. कौन-सा उपनिषद् अथर्ववेद से संबंधित नहीं है?
(A) प्रश्न उपनिषद्
(B) मुंडक उपनिषद्
(C) मांडूक्य उपनिषद्
(D) श्वेताश्वतर उपनिषद्
Show AnswerHide Answer (D) श्वेताश्वतर उपनिषद्
36. आत्मा का पुनर्जन्म मुख्य विषय है-
(A) ऐतरेय उपनिषद् का
(B) कौशितकी उपनिषद् का
(C) तैतरीय उपनिषद् का
(D) केनोवनिषद् का
Show AnswerHide Answer (B) कौशितकी उपनिषद् का
37. भगवान बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग में कौन-सा सिद्धांत नहीं था?
(A) सम्यक् दृष्टि
(B) सम्यक् वाक्
(C) सम्यक् चरित्र
(D) सम्यक् स्मृति
Show AnswerHide Answer (C) सम्यक् चरित्र
38. प्रारंभिक बौद्ध धार्मिक ग्रंथ किस भाषा में लिखे गए हैं
(A) प्राकृत
(B) पाली
(C) संस्कृत
(D) अपभ्रंश
Show AnswerHide Answer (B) पाली
39. बुद्ध के उपदेशों का संकलन है-
(A) बुद्ध चरित्र में
(B) सुत्त पिटक में
(C) अभिधम्म पिटक में
(D) विनय पिटक में
Show AnswerHide Answer (B) सुत्त पिटक में
40. बुद्ध का सारनाथ में दिया गया प्रथम प्रवचन क्या कहलाता है?
(A) धर्म प्रवर्तन
(B) धर्मचक्र प्रवर्तन
(C) धर्म समागम
(D) मध्य समागम
Show AnswerHide Answer (B) धर्मचक्र प्रवर्तन
41. महात्मा बुद्ध को महापरिनिर्वाण प्राप्त हुआ?
(A) कपिलवस्तु में
(B) पाटलिपुत्र में
(C) कुशीनगर में
(D) गया में
Show AnswerHide Answer (C) कुशीनगर में
42. बौद्धमत, जैनमत का उदय हुआ-
(A) पाँचवीं शताब्दी ईसा पूर्व
(B) छठी शताब्दी ईसा पूर्व
(C) दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व
(D) पहली शताब्दी ईसा पूर्व
Show AnswerHide Answer (B) छठी शताब्दी ईसा पूर्व
43. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रंथ अलौकिक जनपदों के मौजूद होने का उल्लेख करता है?
(A) सुत्त पिटक
(B) अभिधम्मपिटक
(C) विनय-पिटक
(D) इनमें सभी
Show AnswerHide Answer (B) अभिधम्मपिटक
44. बौद्ध ग्रंथ में बुद्ध के समय कितने जनपदों के मौजूद होने का उल्लेख मिलता है?
(A) 8
(B) 16
(C) 6
(D) 10
Show AnswerHide Answer (C) 6
45. बौद्ध साहित्य में छह महानगरों का संदर्भ आता है, निम्न में से कौन उसमें शामिल नहीं था?
(A) राजगृह और चम्पा
(B) काशी और श्रावस्ती
(C) साकेत और कौशाम्बी
(D) उज्जयिनी और तोसली
Show AnswerHide Answer (B) काशी और श्रावस्ती
46. ऋग्वैदिक कालीन लोग किसकी पूजा करते थे?
(A) विष्णु
(B) प्रकृति
(C) लक्ष्मी
(D) शिव
Show AnswerHide Answer (B) प्रकृति
47. उत्तर वैदिक काल के अन्त तक किसकी पूजा होने लगी?
(A) ब्रह्मा, विष्णु, महेश
(B) गायत्री
(C) लक्ष्मी
(D) पार्वती
Show AnswerHide Answer (A) ब्रह्मा, विष्णु, महेश
48. ‘बुद्धचरित’ की रचना किसने की?
(A) कालिदास
(B) अश्वघोष
(C) वाणभट्ट
(D) चाणक्य
Show AnswerHide Answer (B) अश्वघोष
49. साँची मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है? [2022A]
(A) विदिशा
(B) रायसेन
(C) सागर
(D) भोपाल
Show AnswerHide Answer (B) रायसेन
50. निम्न में से गौतम बुद्ध के शिष्य थे-
(A) आनन्द एवं उपालि
(B) कश्यप
(C) सारिपुत्र एवं गौद्रलायन
(D) इनमें से सभी
Show AnswerHide Answer (D) इनमें से सभी
51. कुण्डलवन (कश्मीर) में चतुर्थ बौद्ध संगीति किस शासक के काल में हुई? [2015]
(A) अजातशत्रु
(B) कनिष्क
(C) अशोक
(D) कालाशोक
Show AnswerHide Answer (B) कनिष्क
52. सल्लेखन (कायाक्लेश) द्वारा मृत्यु का विधान किस धर्म में है?
(A) जैन धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) शैव धर्म
(D) वैष्णव धर्म
Show AnswerHide Answer (A) जैन धर्म
53. नाथमुनि का संबंध है-
(A) जैन धर्म से
(B) बौद्ध धर्म से
(C) शैव धर्म से
(D) वैष्णव धर्म से
Show AnswerHide Answer (D) वैष्णव धर्म से
54. कालिदास, भवभूति, सुबन्धु एवं वाणभट्ट आदि किस धर्म के अनुयायी थे?
(A) बौद्धधर्म
(B) जैन धर्म
(C) शैव धर्म
(D) वैष्णव धर्म
Show AnswerHide Answer (C) शैव धर्म
55. अप्पार, सुन्दरमूर्ति एवं नन्दन का संबंध किस धर्म से है?
(A) बौद्ध धर्म
(B) जैन धर्म
(C) शैव मत
(D) वैष्णव मत
Show AnswerHide Answer (C) शैव मत
56. भवभूति के ‘मालती माधव’ में किस संप्रदाय का उल्लेख है?
(A) काश्मीर शैव
(B) लिंगायत
(C) कपालिक
(D) पाशुपत
Show AnswerHide Answer (C) कपालिक
57. वाणभट्ट ने ‘कादम्बरी’ ग्रंथ में किस संप्रदाय का उल्लेख किया है?
(A) काश्मीर शैव
(B) लिंगायत
(C) कपालिक
(D) पाशुपत
Show AnswerHide Answer (D) पाशुपत
58. वीर शैव (लिंगायत) आंदोलन का जनक कौन है?
(A) कबीर
(B) गुरु नानक
(C) बास बन्ना
(D) कराइकाल
Show AnswerHide Answer (C) बास बन्ना
59. बौद्ध परंपरा में अशोक ने कितने स्तूप बनवाये?
(A) 100
(B) 50,000
(C) 64,000
(D) 84,000
Show AnswerHide Answer (D) 84,000
60. हीनयानी पुस्तकें किस भाषा में हैं?
(A) संस्कृत
(B) पाली
(C) प्राकृत
(D) बौद्ध
Show AnswerHide Answer (B) पाली
61. महावीर का जन्म हुआ था- [2021A]
(A) लुम्बनी में
(B) पावा में
(C) कुण्डलवन (वैशाली) में
(D) सारनाथ में
Show AnswerHide Answer (C) कुण्डलवन (वैशाली) में
62. बुद्ध के बचपन का नाम क्या था? [2023A]
(A) वर्द्धमान
(B) सिद्धार्थ
(C) देवदत्त
(D) राहुल
Show AnswerHide Answer (B) सिद्धार्थ
63. तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ? [2020A]
(A) राजगृह
(B) पाटलिपुत्र
(C) कुण्डलवन
(D) वैशाली
Show AnswerHide Answer (B) पाटलिपुत्र
64. महात्मा बुद्ध का जन्म स्थान कहाँ है? [2021A]
(A) नालन्दा
(B) पावापुरी
(C) बोधगया
(D) कपिलवस्तु
Show AnswerHide Answer (D) कपिलवस्तु
65. महावीर स्वामी की पुत्री अणोज्या प्रियदर्शना का विवाह किससे हुआ?
(A) आनन्द
(B) उपालि
(C) जमालि
(D) इनमें से किसी से नहीं
Show AnswerHide Answer (C) जमालि
66. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर कौन थे? [2020A]
(A) ऋषभदेव
(B) आदिनाथ
(C) पार्श्वनाथ
(D) महावीर स्वामी
Show AnswerHide Answer (D) महावीर स्वामी
Most Important Link :-
Telegram Link | Click Here |
YouTube Link | Click Here |
Latest Update | Click Here |
Online Test Link | Click Here |
What’s Group Link | Click Here |
कैसा लगा यह पोस्ट जरुर कमेंट के माध्यम से बताए
class 12 history chapter 4,history class 12 objective 2024,class 12 history chapter 4 objective questions,history class 12 chapter 4,history class 12 subjective 2024,history important question class 12th,history class 12 model paper 2024,class 12 history chapter 4 in hindi,history class 12 question bank 2024,class 12th history vvi questions,class 12 history chapter 4 important questions,12th history objective answer 2024,12th arts history question, history chapter 4 class 12 vvi objective question, history chapter 4 vvi objective question, self study kundan kumar, history self study kundan kumar, history important objective question self study kundan kumar, कक्षा 12वीं अध्याय 4 विचारक, विश्वास और ईमारतें प्रश्न-उत्तर, विचारक, विश्वास और ईमारतें class 12, history chapter 4 class 12th, history important objective question, history ka most important objective question, history bihar board class 12 vvi objective question