12th-hindi-chapter-3-important-mcq-ques

12th Hindi Chapter 3 Important MCQ Question Bihar Board || बिहार बोर्ड हिंदी कक्षा 12वीं सम्पूर्ण क्रांति प्रश्न-उत्तर

12th Hindi Chapter 3 Important MCQ Ques

Hindi [ हिंदी ]
  अध्याय 3          Class 12 
संपूर्ण क्रांति : जयप्रकाश नारायण   [ भाषण ]

★ लेखक परिचय

जन्म : 11 अक्टूबर 1902

निधन : 8 अक्टूबर 1979

माता-पिता : फूलरानी एवं हरसूदयाल

पत्नी : प्रभावती देवी (प्रसिद्ध गाँधीवादी ब्रजकिशोर प्रसाद की पुत्री)

☞ जन्म-स्थान : सिताब दियारा गाँव (उत्तर प्रदेश के बलिया और बिहार के सारण जिले में फैला) 

☞ पुकार नाम : बचपन में बाउल और बड़े होने पर जेपी नाम से प्रसिद्ध हुआ। अपनी जनपक्षधरता के लिए लोकनायक के रूप में प्रसिद्ध

 

★ लेखक के जीवन के बारे में…..

शिक्षा : आरंभिक शिक्षा घर पर ही, फिर पटना कॉलेजिएट, पटना में दाखिल हुए, यहीं ‘बिहार में हिंदी की वर्तमान स्थिति’ विषय पर लेख के लिए सर्वोच्च पुरस्कार प्राप्त किया। इसके बाद पटना कॉलेज, पटना में प्रवेश । असहयोग आंदोलन के दौरान शिक्षा अधूरी छोड़ी दी 1922 में शिक्षा प्राप्ति के लिए अमेरिका गए।  वहाँ कैलिफोर्निया, बर्कले, विस्किंसन-मैडिसन आदि कई विश्वविद्यालयों में अध्ययन किया। माक्सवाद और समाजवाद की शिक्षा यहीं ग्रहण की। माँ की अस्वस्थता के कारण पीएच० डी० न कर सके और देश लौट आए।

 

राजनीतिक जीवन : 1929 में कांग्रेस में शामिल, 1932 में सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान जेल गए । जेल से बाहर निकलकर काँग्रेस के अंदर ही ‘काँग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के गठन में अहम भूमिका निभाई । 1939 1943 में भी जेल गए, 1942 के आंदोलन से विशेष प्रसिद्धि मिली। आजादी के बाद 1952 में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के गठन में योगदान । धीरे-धीरे सक्रिय राजनीति से स्वयं को अलग कर लिया। 1954 में विनोबा भावे के सर्वोदय आंदोलन से जुड़े । 1974 में छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया और आपातकाल के दौरान जेल गए । इनके मार्गदर्शन में ही जनता पार्टी का गठन हुआ ।

 

कृतियाँ :  रिकंस्ट्रक्शन ऑफ इंडियन पॉलिटी’ कुछ कविताएँ भी लिखीं। डायरी एवं निबंध भी प्रकाशित।

सम्मान : 1965 में समाज सेवा के लिए मैग्सेसे सम्मान दिया गया। 1998 में भारत रत्न दिया गया

Art’s All Subjects PDF Notes लेने के लिए Paid Group जॉइन करें।  जॉइन करने के लिए कॉल करें     7542031831 / 8578002739

Most Important Link :- 

Telegram LinkClick Here 
YouTube Link Click Here 
Latest Update Click Here 
Online Test Link Click Here 
What’s Group Link  Click Here 
V.V.I Objective Question

1. “व्यक्ति से नहीं हमें तो नीतियों से झगड़ा है, सिद्धांतों से झगड़ा है, कार्यों से झगड़ा है।”-उक्त संभाषण किस समाजवादी लेखक का है ? [2023 A, I.Sc.]
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) नामवर सिंह
(C) भगत सिंह
(D) जे० कृष्णमूर्ति

 

View Answer
(A) जयप्रकाश नारायण

2. जयप्रकाश नारायण की रचना का नाम क्या है ? [2023 Α, Ι.Α.]
(A) तिरिछ
(B) जूठन
(C) सम्पूर्ण क्रांति
(D) शिक्षा

 

View Answer
 (C) सम्पूर्ण क्रांति

3. छात्र आंदोलन का नेतृत्व स्वीकार करते समय जयप्रकाश नारायण की स्थिति कैसी थी ? [2023 Α, Ι.Α.]
(A) बुढ़ापा और बीमारी
(B) पूर्ण स्वस्थ
(C) युवक
(D) जर्जर

 

View Answer
 (A) बुढ़ापा और बीमारी

4. ‘दलविहीन लोकतंत्र’ किसके मूल उद्देश्यों में है? [2021 A, I. A.; 2022 A, I. A., 2023 Α, Ι.Α.]
(A) साम्यवाद
(B) मार्क्सवाद तथा लेनिनवाद
(C) समाजवाद
(D) अधिनायकवाद

 

View Answer
 (B) मार्क्सवाद तथा लेनिनवाद

5. ‘जयप्रकाश नारायण’ के बचपन का नाम क्या था? [2020 A, I.Sc.]
(A) ददन
(B) बबन
(C) बाउल
(D) दीना

 

View Answer
 (C) बाउल

6. किसने कहा था- “अभी न जाने कितने मीलों इस देश की जनता को जाना है”?
(A) महात्मा गाँधी
(B) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) लालबहादुर शास्त्री

 

View Answer
 (C) जवाहरलाल नेहरू

7. किस अस्पताल में ‘दिनकर’ का निधन हुआ था?
(A) अपोलो अस्पताल
(B) श्रीराम नर्सिंग होम
(C) पी०एम०सी०एच०, पटना
(D) विलिंगडन नर्सिंग होम

 

View Answer
 (D) विलिंगडन नर्सिंग होम

8. जयप्रकाश नारायण को किसका दलाल कहा गया? [2020 A, I. A.]
(A) रूस
(B) ब्रिटेन
(C) जापान
(D) अमेरिका

 

View Answer
 (D) अमेरिका

9. जयप्रकाश नारायण के स्वास्थ्य पर निगरानी रखनेवाले डॉक्टर का नाम था-
(A) डॉ० रहमान
(B) डॉ० इरफान
(C) डॉ० मकबूल
(D) डॉ० एजाज

 

View Answer
 (A) डॉ० रहमान

10. जयप्रकाश जी को किसका भाषण सुनकर अमेरिका जाने की प्रेरणा मिली?
(A) स्वामी रामतीर्थ
(B) स्वामी सत्यदेव
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) स्वामी सहजानंद

 

View Answer
 (B) स्वामी सत्यदेव

11. फ्री प्रेस के मालिक कौन थे?
(A) आत्मानंदजी
(B) शिवानंद गोस्वामी
(C) सदानंद जी
(D) शारदानंद गुप्त

 

View Answer
 (C) सदानंद जी

12. ‘ब्रेन ऑफ बांबे” किसे कहा जाता था?
(A) उमाशंकर दीक्षित को
(B) शीला दीक्षित को
(C) सुरेन्द्र दीक्षित को
(D) हृदयनारायण दीक्षित को

 

View Answer
 (A) उमाशंकर दीक्षित को

13. जयप्रकाश नारायण ने आई०एस-सी० की परीक्षा कहाँ से पास की?
(A) पटना कॉलेज
(B) पटना साइंस कॉलेज
(C) हिंदू विश्वविद्यालय
(D) बिहार विद्यापीठ

 

View Answer
 (D) बिहार विद्यापीठ

14 . लेनिन की मृत्यु कब हुई थी?
(A) 1925 में
(B) 1932 में
(C) 1938 में
(D) 1924 में

 

View Answer
 (D) 1924 में

15. जयप्रकाशजी मार्क्सवादी कब बने? [2022 A, I.Sc.]
(A) 1928 में
(B) 1927 में
(C) 1938 में
(D) 1924 में

 

View Answer
 (D) 1924 में

16. फणीश्वरनाथ ‘रेणु’ की पुस्तक है-
(A) सत्यकाम
(B) कुरुक्षेत्र
(C) उस जनपद का कवि हूँ
(D) मैला आँचल

 

View Answer
 (D) मैला आँचल

17. 1974 में बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) कृष्णवल्लभ सहाय
(B) अब्दुल गफूर
(C) अनुग्रहनारायण सिंह
(D) महामाया प्रसाद

 

View Answer
 (B) अब्दुल गफूर

18. किसे ‘लोकनायक’ के नाम से जाना जाता है? [2022 A, I. A., 2023 Α, Ι.Α.]
(A) महात्मा गाँधी को
(B) जयप्रकाश नारायण को
(C) महाकवि जायसी को
(D) बाल गंगाधर तिलक को

 

View Answer
 (B) जयप्रकाश नारायण को

19. जयप्रकाश नारायण का जन्म कब हुआ था?
(A) 11 अक्टूबर, 1902 को
(B) 8 अक्टूबर, 1904 को
(C) 8 सितंबर, 1903 को
(D) 18 अक्टूबर, 1902 को

 

View Answer
 (A) 11 अक्टूबर, 1902 को

20. जयप्रकाश नारायण की पत्नी का नाम था
(A) लीलावती देवी
(B) अमरावती प्रभा
(C) प्रभावती देवी
(D) प्रभा सिन्हा

 

View Answer
(C) प्रभावती देवी

21. ‘रिकंस्ट्रक्शन ऑफ इंडियन पॉलिटी’ किसकी रचना है? [2020 A, I.Sc.]
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) राममनोहर लोहिया
(C) मदनमोहन मालवीय
(D) जयप्रकाश नारायण

 

View Answer
 (D) जयप्रकाश नारायण

22. प्रजा सोशलिस्ट पार्टी का गठन कब हुआ?
(A) 1952 में
(B) 1949 में
(C) 1947 में
(D) 1962 में

 

View Answer
(A) 1952 में

23. जयप्रकाश नारायण को ‘भारत रत्न’ की उपाधि दी गई
(A) 1990 में
(B) 1998 में
(C) 1978 में
(D) 1974 में

 

View Answer
(B) 1998 में

24. जयप्रकाश नारायण को भारत की जनता किस नाम से याद करती है?
(A) ‘समाजनायक’
(B) ‘देशनायक’
(C) ‘लोकनायक’
(D) ‘जननायक’

 

View Answer
 (C) ‘लोकनायक’

25. जयप्रकाश नारायण ने ‘संपूर्ण क्रांति’ वाला ऐतिहासिक भाषण कहाँ और कब दिया था?
(A) इलाहाबाद में 5 जून 1977 को
(B) राँची में 5 जून 1975 को
(C) जमशेदपुर में 5 जून 1973 को
(D) पटना में 5 जून 1974 को

 

View Answer
 (D) पटना में 5 जून 1974 को

26. जयप्रकाश नारायणे ने किस साल छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया था? [2020 A, I.Sc.; 2022 Α, Ι. Α.]
(A) 1973 ई० में
(B) 1976 ई० में
(C) 1974 ई० में
(D) 1977 ई० में

 

View Answer
 (C) 1974 ई० में

27. जयप्रकाश नारायण के पिताजी का क्या नाम था? [2021 A, I.Sc.]
(A) दीनदयाल
(B) हरसूदयाल
(C) रामदयाल
(D) सर्वेशदयाल

 

View Answer
(B) हरसूदयाल

28. ‘सम्पूर्ण क्रांति’ क्या है?
(A) निबंध
(B) भाषण
(C) कहानी
(D) इनमें से कोई नहीं

 

View Answer
 (B) भाषण

29. ‘सम्पूर्ण क्रांति’ किसकी रचना है? [2019 A, IL.Sc.]
(A) राम मनोहर लोहिया
(B) डॉ० अम्बेडकर
(C) कर्पूरी ठाकुर
(D) जयप्रकाश नारायण

 

View Answer
 (D) जयप्रकाश नारायण

30. ‘सम्पूर्ण क्रांति’ पाठ में दिया गया भाषण किसका है?
(A) जयप्रकाश नारायण का
(B) रामधारी सिंह दिनकर का
(C) भगत सिंह का
(D) इनमें किसी का नहीं

 

View Answer
(A) जयप्रकाश नारायण का

31. जयप्रकाश नारायण का जन्म कहाँ हुआ था? [2019 C, I.Sc.]
(A) राघोपुर दियारा
(B) सिताब दियारा
(C) बलिया
(D) छपरा

 

View Answer
 (B) सिताब दियारा

32. 1974 में छात्र आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया?
(A) जॉर्ज फर्नान्डीस
(B) देवीलाल
(C) कर्पूरी ठाकुर
(D) जयप्रकाश नारायण

 

View Answer
 (D) जयप्रकाश नारायण

33. ‘सम्पूर्ण क्रांति’ की शुरूआत कब हुई थी?
(A) 1974 में
(B) 1975 में
(C) 1976 में
(D) 1977 में

 

View Answer
 (A) 1974 में

34. जयप्रकाश नारायण को समाज सेवा के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) अर्जुन पुरस्कार
(B) नोबल पुरस्कार
(C) मैग्सेसे सम्मान
(D) गाँधी सम्मान

 

View Answer
 (C) मैग्सेसे सम्मान

35. जयप्रकाश नारायण मद्रास में अपने किस मित्र के साथ रूके थे?

(A) गंगा बाबू
(B) दिनकर जी
(C) ईश्वर अय्यर
(D) भगवान अय्यर

 

View Answer
 (C) ईश्वर अय्यर

36. जयप्रकाश नारायण के अनुसार देश का भविष्य किसके हाथों में है?
(A) नेताओं के
(B) नई पीढ़ी के
(C) पुरानी पीढ़ी के
(D) पूँजीपतियों के

 

View Answer
(B) नई पीढ़ी के

37. दिनकर जी को किसके घर पर दिल का दौरा पड़ा था?
(A) रामनाथ जी गोयनका के
(B) गंगा बाबू के
(C) जयप्रकाश नारायण के
(D) ईश्वर अय्यर के

 

View Answer
 (A) रामनाथ जी गोयनका के

38. संपूण क्रांति का नारा किसने दिया था?
(A) दिनकर
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) मोरारजी देसाई
(D) ईश्वर अय्यर

 

View Answer
(B) जयप्रकाश नारायण

39. जयप्रकाश नारायण ने बिहार विद्यापीठ में कौन-सी परीक्षा दी?
(A) मैट्रिक की
(B) आई०एस०सी० की
(C) बी०ए०की
(D) इनमें कोई नहीं

 

View Answer
(B) आई०एस०सी० की

40. पुलिस के बड़े उच्चाधिकारी ने किसके मुँह से सुना था कि ‘जय प्रकाश नारायण नहीं होते तो बिहार जल गया होता?”
(A) दिनकर जी के
(B) बेनीपुरी जी के
(C) गोयना जी के
(D) दीक्षित जी के

 

View Answer
 (D) दीक्षित जी के

41. जय प्रकाश नारायण किस मित्रता को ठोस मानते थे?
(A) पुराने जमाने की
(B) नये जमाने की
(C) अंडरग्राउंड जमाने की
(D) इनमें से कोई नहीं

 

View Answer
 (C) अंडरग्राउंड जमाने की

42. जयप्रकाश नारायण किसको भाई कहते थे?
(A) दिनकर जी को
(B) जवाहरलाल जी को
(C) रामनाथ गोयनका को
(D) गंगाबाबू को

 

View Answer
 (B) जवाहरलाल जी को

 

Most Important Link :- 

Telegram LinkClick Here 
YouTube Link Click Here 
Latest Update Click Here 
Online Test Link Click Here 
What’s Group Link  Click Here 

 

कैसा लगा यह पोस्ट जरुर कमेंट के माध्यम से बताए 

 

 

hindi class 12 bihar board objective question,hindi class 12 bihar board,hindi class 12th chapter 3 bihar board,class 12 hindi bihar board,class 12th hindi chapter 3 bihar baord,bihar baord class 12th hindi chapter 3,bihar board hindi class 12,hindi class 12 objective,hindi class 12 chapter 3,bihar board class 12th hindi,12th class hindi chapter 3,class 12 hindi chapter 3 objective,hindi chapter 3 objective question,class 12th hindi bihar baord, hindi class 12 chapter 3 objective question, self study kundan kumar, self study kundan kumar hindi objective question, self study kundan kumar hindi,संपूर्ण क्रांति : जयप्रकाश नारायण   [ भाषण ]

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page