12th Hindi Chapter 4 Important MCQ
Hindi [ हिंदी ] |
अध्याय 4 Class 12 |
अर्धनारीश्वर : रामधारी सिंह दिनकर [ निबंध ] |
★ लेखक परिचय |
☞ जन्म :- 23 सितंबर 1908
☞ निधन :– 24 अप्रैल 1974
☞ जन्म-स्थान :- सिमरिया, बेगूसराय, बिहार
☞ माता-पिता :– मनरूप देवी एवं रवि सिंह
☞ पत्नी :- श्यामवती देवी
★ लेखक के जीवन के बारे में |
☞ शिक्षा :– प्रारंभिक शिक्षा गांव और उसके आसपास 1928 में मोकामा घाट रेलवे हाई स्कूल से मैट्रिक, 1932 में पटना कॉलेज से बी० ए० ऑनर्स (इतिहास) से
☞ वृत्ति :– प्रधानाध्यापक, एच० ई० स्कूल, बरबीघा, सब-रजिस्ट्रार, सब-डायरेक्टर, जनसंपर्क विभाग बिहार विश्वविद्यालय में हिंदी के प्रोफेसर थे। भागलपुर विश्वविद्यालय में उपकुलपति । हिंदी सलाहकार के रूप में भी कार्य किए।
☞ साहित्यिक अभिरुचि :– 1925 में ”छात्र सहोदर” में पहली कविता प्रकाशित किए। देश (पटना), प्रकाश (बेगुसराय), प्रतिमा (कन्नौज) में छात्र जीवन में अनेक रचनाएं प्रकाशित किया। 21 वर्ष की अवस्था में पहली कविता पुस्तक “प्रणभंग” प्रकाशित किया।
☞ कृतियाँ :– प्रमुख काव्य कृतियाँ :- प्रणभंग (1929), रेणुका (1935), हुंकार (1938 ), रसवंती (1940) कुरुक्षेत्र (1946), रश्मिरथी (1952), नीलकुसुम ( 1954), उर्वशी ( 1961), परशुराम की प्रतीश्रा (1963), कोमलता और कवित्व (1964), हारे को हरिनाम ( 1970 ) आदि ।
☞ प्रमुख गद्य कृतियाँ :– मिट्टी की ओर (1946), अर्धनारीश्वर (1952 ), संस्कृति के चार अध्याय (1956), काव्य की भूमिका (1958), वट पीपल (1961), शुद्ध कविता की खोज (1966), दिनकर की डायरी (1973) आदि।
☞ पुरस्कार एवं सम्मान :– ‘‘संस्कृति के चार अध्याय” पर साहित्य अकादमी एवं ”उर्वशी” पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार राज्यसभा के सांसद । पद्मभूषण एवं कई अलंकरणों से सम्मानित । राष्ट्रकवि के रूप में समादत
☞ दिनकर छायावादोत्तर युग के प्रमुख कवि हैं।
Art’s All Subjects PDF Notes लेने के लिए Paid Group जॉइन करें। जॉइन करने के लिए कॉल करें 7542031831 / 8578002739
Most Important Link :-
Telegram Link | Click Here |
YouTube Link | Click Here |
Latest Update | Click Here |
Online Test Link | Click Here |
What’s Group Link | Click Here |
Vvi Objective Question |
1. ‘अर्धनारीश्वर’, शीर्षक निबंध में शंकर और पार्वती का किस प्रकार का रूप वर्णित है ? [2023 A, I.Sc.]
(A) आदर्श
(B) यथार्थ
(C) कल्पित
(D) वास्तविक
View AnswerHide Answer (C) कल्पित
2. रामधारी सिंह दिनकर किस विश्वविद्यालय में ‘उपकुलपति’ के पद पर रहे हैं ? [2023 A, I.Sc.]
(A) भागलपुर विश्वविद्यालय
(B) राँची विश्वविद्यालय
(C) पटना विश्वविद्यालय
(D) पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय
View AnswerHide Answer (A) भागलपुर विश्वविद्यालय
3. ‘नारी और नर एक ही द्रव्य की ढली दो प्रतिमाएँ हैं। किस रचनाकार की पंक्ति है ? [2023 Α, Ι.Α.]
(A) मलयज
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) भगत सिंह
View AnswerHide Answer (C) रामधारी सिंह दिनकर
4. नारी और नर एक ही द्रव्य की ढली दो प्रतिमाएँ हैं- यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है? [2021 A, I. Α.]
(A) ओ सदानीरा
(B) सिपाही की माँ
(C) अर्धनारीश्वर
(D) प्रगीत और समाज
View AnswerHide Answer (C) अर्धनारीश्वर
5. दिनकर जी को निम्न में से कौन-सा पुरस्कार दिया गया था? [2020 A, I.Sc.]
(A) पद्म श्री
(B) पद्म भूषण
(C) पद्म विभूषण
(D) पद्म
View AnswerHide Answer (B) पद्म भूषण
6. ‘अर्धनारीश्वर’ पाठ के लेखक कौन है? या, ‘अर्धनारीश्वर’ किसकी रचना है? [2021 A, I.Sc.]
(A) नामवर सिंह
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) रामचन्द्र शुक्ल
View AnswerHide Answer (B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
7. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की रचना कौन-सी है? [2023 A, I.Sc.]
(A) उसने कहा था
(B) जूठन
(C) तिरिछ
(D) अर्धनारीश्वर
View AnswerHide Answer (D) अर्धनारीश्वर
8. दिनकर जी का जन्म बिहार के किस जिले में हुआ था?
(A) समस्तीपुर
(B) बेगूसराय
(C) पटना
(D) भोजपुर
View AnswerHide Answer (B) बेगूसराय
9. रामधारी सिंह दिनकर के पिता का क्या नाम था ? [2022A, I. Α.]
(A) जय सिंह
(B) रवि सिंह
(C) राणा सिंह
(D) फूल सिंह
View AnswerHide Answer (B) रवि सिंह
10. दिनकर जी की पहली काव्य पुस्तक कौन-सी है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) हुंकार
(C) रसवंती
(D) प्रणभंग
View AnswerHide Answer (D) प्रणभंग
11. दिनकर जी की पहली कविता किस पत्रिका में प्रकाशित हुई?
(A) छात्र सहोदर
(B) छात्र पत्रिका
(C) छात्र मित्र
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (A) छात्र सहोदर
12. दिनकर जी की पहली कविता कब प्रकाशित हुई?
(A) 1920 में
(B) 1925 में
(C) 1930 में
(D) 1935 में
View AnswerHide Answer (B) 1925 में
13. निम्न में रामधारी सिंह दिनकर की रचना कौन है ? [2022 A, I. Α.]
(A) शिशुपाल वध
(B) नल दमयंती
(C) उर्वशी
(D) रहस्य कथा
View AnswerHide Answer (C) उर्वशी
14. बुद्ध और महावीर ने नारियों को कौन-सा अधिकार दिया?
(A) संन्यास लेने का
(B) भिक्षुणी होने का
(C) पति के त्याग का
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (B) भिक्षुणी होने का
15. ‘पुरुष जब नारी के गुण लेता है तब वह देवता बन जाता है; किन्तु नारी जब नर के गुण सीखती है तब वह राक्षस हो जाती है। किसका कथन है? ” यह
(A) दिनकर जी का
(B) रवीन्द्रनाथ का
(C) प्रेमचन्द का
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (C) प्रेमचन्द का
16. ‘अर्धनारीश्वर’ का किस विद्या से संबंध है? [2018 A, I. A.; 2020 A, I. A.; 2022 A, I.Sc.]
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) एकांकी
(D) व्यंग्य
View AnswerHide Answer (A) निबंध
17. ‘अर्धनारीश्वर’ शीर्षक पाठ में कौन स्वयं वृत्त बन गया और नारी को उसने कली मान लिया ? [2022 Α, Ι. Α.]
(A) युवक
(B) युवती
(C) जनता
(D) पुरुष
View AnswerHide Answer (D) पुरुष
18. “नारी तो हम हूँ करी, तब न किया विचार । जब जानी तब परिहरी, नारी महाविकार” यह पंक्ति किस पाठ से है ? [2022 Α, Ι. Α.]
(A) अर्धनारीश्वर
(B) शिक्षा
(C) सिपाही की माँ
(D) तिरिछ
View AnswerHide Answer (A) अर्धनारीश्वर
19. निम्नलिखित में कौन-सी रचना दिनकर जी की नहीं है?
(A) उर्वशी
(B) रश्मिरथी
(C) जूठन
(D) कुरुक्षेत्र
View AnswerHide Answer (C) जूठन
20. निम्नलिखित में कौन-सी रचना दिनकर जी की है?
(A) सदियों का संताप
(B) परशुराम की प्रतीक्षा
(C) दरियाई घोड़ा
(D) रसातल यात्रा
View AnswerHide Answer (B) परशुराम की प्रतीक्षा
21. ‘दिनकर’ को किस कृति पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ? अथवा, ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित रचना है: [2019 A, I.Sc.;2019 C, I.Sc.]
(A) अर्धनारीश्वर
(B) उर्वशी
(C) हुँकार
(D) कुरुक्षेत्र
View AnswerHide Answer (B) उर्वशी
22. युद्ध और शांति की समस्या पर लिखी गई काव्यकृति है- [2020 Α, Ι. Α.]
(A) नील कुसुम
(B) कुरूक्षेत्र
(C) द्वंद्वगीत
(D) रश्मिरथी
View AnswerHide Answer (B) कुरूक्षेत्र
23. अर्धनारीश्वर कल्पित रूप है- [2020 A, I.Sc.]
(A) शिव और पार्वती का
(B) राम और सीता का
(C) राधा और कृष्णा का
(D) विष्णु और लक्ष्मी का
View AnswerHide Answer (A) शिव और पार्वती का
24. गांधारी थी-
(A) दुर्योधन की माँ
(C) अर्जुन की माँ
(B) कृष्ण की माँ
(D) बलराम की माँ
View AnswerHide Answer (A) दुर्योधन की माँ
25. प्रेमचंद थे-
(A) गीतकार
(B) कथाकार
(C) फिल्मकार
(D) संगीतकार
View AnswerHide Answer (B) कथाकार
26. ‘दिनकर’ का जन्म कब हुआ था?
(A) 23 सितम्बर, 1908 को
(B) 22 दिसम्बर, 1912 को
(C) 28 सितम्बर, 1911 को
(D) 25 सितम्बर, 1913 को
View AnswerHide Answer (A) 23 सितम्बर, 1908 को
27. ‘दिनकर’ किस युग के कवि है?
(A) भारतेंदु युग
(B) छायावादी युग
(C) छायावादोत्तर युग
(D) नव्यकाव्यांदोलन युग
View AnswerHide Answer (C) छायावादोत्तर युग
28. ‘संस्कृति के चार अध्याय’ किसकी कृति है?
(A) गुलाब दास
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) आचार्य सीताराम चतुर्वेदी
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
View AnswerHide Answer (D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
29. कौन-सी कृति रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की लिखी हुई है?
(A) शुद्ध कविता की खोज
(B) पुनर्नवा
(C) स्मृति की रेखाएँ
(D) कविता के नए प्रतिमान
View AnswerHide Answer (A) शुद्ध कविता की खोज
Most Important Link :-
Telegram Link | Click Here |
YouTube Link | Click Here |
Latest Update | Click Here |
Online Test Link | Click Here |
What’s Group Link | Click Here |
कैसा लगा यह पोस्ट जरुर कमेंट के माध्यम से बताए
class 12 hindi chapter 4 bihar board,hindi objective question 2025 12th,hindi class 12 objective,bihar board class 12 hindi objective question,hindi class 12 objective 2025 bihar board,bihar board class 12 hindi objective question,hindi class 12 objective question 2024 bihar board,bihar board class 12 hindi objective question 2025,hindi class 12 chapter 4 bihar board, hindi chapter 4 class 12 bihar board, batchit class 12 objective question, class 12 bihar board hindi chapter 4 objective question, self study kundan kumar hindi, self study kundan kumar, self study kundan kumar hindi bihar board, ardhanarishvar class 12 objective quesion, hindi chapter 4 objective question class 12, bseb hindi chapter 4 objective question, hindi golden study point