Political Science Viral Question Answer
हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सबके लिए Political Science जिसका 6 फ़रवरी को परीक्षा है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत Important है तो आप इसे दो चार बार जरूर पढ़े
1. सीमान्त गाँधी के नाम से कौन जाने जाते हैं ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) खान अब्दुल गफ्फार खाँ
(d) सरदार पटेल
Answer :- C
2. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) सोनिया गाँधी-कांग्रेस
(b) मायावती – बहुजन समाज पार्टी
(c) लालू प्रसाद यादव – राष्ट्रीय जनता दल
(d) नीतीश कुमार – भारतीय जनता पार्टी
Answer :- D
3. स्वतन्त्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) लॉर्ड माउण्टबेटन
(d) बी.आर. अम्बेडकर
Answer :-
4. भारत के प्रथम कानूनमन्त्री कौन थे ?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) सरदार पटेल
(c) बी. आर. अम्बेडकर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
5. भारत में वर्तमान में कुल कितने राष्ट्रीय दल हैं ?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
Answer :- D
6. भारत में द्वितीय आम चुनाव कब हुआ ?
(a) 1955 में
(b) 1956 में
(c) 1957 में
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
7. भारत के प्रथम शिक्षामन्त्री कौन थे ?
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) सुचेता कृपलानी
(d) के. एम. मुंशी
Answer :- B
8. 1952 से 1967 तक भारत में किस राजनीतिक दल का प्रभुत्व रहा था ?
(a) बी.जे.पी.
(b) जनता दल
(c) कांग्रेस
(d) शिव सेना
Answer :- C
9. स्वतन्त्र भारत में प्रथम आम चुनाव कब हुए
(a) 1950 में
(b) 1952 में
(c) 1955 में
(d) 1957 में
Answer :- B
10. 26 जनवरी हम मानते हैं ?
(a) गणतन्त्र दिवस के रूप में
(b) स्वतन्त्रता दिवस के रूप में
(c) शिक्षक दिवस के रूप में
(d) झण्डा दिवस के रूप में
Answer :- A
11. 1952 में किस संगठन की स्थापना हुई थी ?
(a) योजना आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
12. किस पंचवर्षीय योजना में ‘गरीबी हटाओ कार्यक्रम’ को विशेष स्थान दिया गया ?
(a) पहले योजना (1951-56)
(b) तीसरी योजना (1961-66)
(c) पाँचवीं योजना (1974-79)
(d) छठी योजना (1980-85)
Answer :- C
13. भारतीय योजना आयोग कब समाप्त कर दिया गया
(a) 1977 में
(b) 1980 में
(c) 2007 में
(d) 2014 में
Answer :- D
14. भारत में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना कब समाप्त हुई ?
(a) 2010 में
(b) 2012 में
(c) 2011 में
(d) 2009 में
Answer :- b
15. प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी किस दल के हैं ?
(a) भारतीय जनता पार्टी
(b) आम आदमी पार्टी
(c) लोक दल
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
16. योजना आयोग को भंग कर कौन-सा आयोग बना ?
(a) नीति आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) राज्य वित्त आयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
17. भारतीय अर्थव्यवस्था है
(a) पूँजीवादी
(b) साम्यवादी
(c) मिश्रित
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
18. ‘बीस सूत्री कार्यक्रम’ किस प्रधानमन्त्री से सम्बन्धित है ?
(a) राजीव गाँधी
(b) इन्दिरा गाँधी
(c) वी. पी. सिंह
(d) आई. के. गुजराल
Answer :- B
19. भारत में वित्तीय वर्ष होता है
(a) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
(b) 1 जुलाई से 30 जून तक
(c) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(d) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक
Answer :- C
20. ताशकंद समझौता पर 10 जनवरी, 1966 को किनके द्वारा हस्ताक्षर किया गया ?
(a) अयूब खान और लाल बहादुर शास्त्री
(b) जेड. ए. भुट्टो और लाल बहादुर शास्त्री
(c) अयूब खान और जवाहरलाल नेहरू
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
21. 1971 के ‘ग्रैंड एलाएंस’ में निम्नलिखित में से कौन-सा पार्टी शामिल नहीं थी ?
(a) भारतीय जनसंघ
(b) संयुक्त समाजवादी दल
(c) साम्यवादी दल
(d) भारतीय क्रान्ति दल
Answer :- C
22. 1972 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते को क्या कहते हैं ?
(a) शिमला समझौता
(b) लाहौर समझौता
(c) करांची समझौता
(d) नई दिल्ली समझौता
Answer :- A
23. लाल बहादुर शास्त्री का निधन किस वर्ष हुआ ?
(a) 1965 में
(b) 1966 में
(c) 1975 में
(d) 1976 में
Answer :- B
24. मैकमोहन रेखा क्या है?
(a) भारत व पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा
(b) चीन व पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा
(c) भारत व चीन के बीच की सीमा रेखा
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
25. 1955 में किस शहर में एफ्रो-एशियाई सम्मेलन हुए?
(a) जकार्ता में
(b) बाडुंगा में
(c) सिंगापुर में
(d) हांगकांग में
Answer :- B
26. भारत व चीन के बीच पंचशील समझौता पर हस्ताक्षर किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1950 में
(b) 1952 में
(c) 1953 में
(d) 1954 में
Answer :- D
27. 1962 में भारत का किस पड़ोसी देश के साथ युद्ध हुआ था ?
(a) पाकिस्तान
(b) चीन
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश
Answer :- B
28. युवा तुर्क गुट का अग्रणी सदस्य कौन था ?
(a) राम सुभाग सिंह.
(b) चन्द्रशेखर
(c) जगजीवन राम.
(d) शंकर दयाल शर्मा
Answer :- B
29. 1969 में नयी कांग्रेस के बम्बई अधिवेशन में किसने अध्यक्षता की ?
(a) शंकर दयाल शर्मा
(b) सी. सुब्रह्मणियम
(c) के. कामराज
(d) जगजीवन राम
Answer :- D
30. किस पंचवर्षीय योजना में सबसे पहले ‘गरीबी हटाओ’ के कार्यक्रम को विशेष स्थान दिया गया ?
(a) पहली योजना (1951-56)
(b) तीसरी योजना (1961-66)
(c) पाँचवीं योजना (1974-79)
(d) छठी योजना (1980-85)
Answer :- C
31. 1971 के चुनावों में कांग्रेस को लोकसभा में कुल कितने स्थान मिले ?
(a) 283
(b) 300
(c) 320
(d) 352
Answer :- D
32. ‘गरीबी हटाओ’ के नारे ने किस चुनाव में अपना चमत्कारी प्रभाव दिखाया ?
(a) 1957 का दूसरा चुनाव
(b) 1962 का तीसरा चुनाव
(c) 1967 का चौथा चुनाव
(d) 1971 का मध्यावधि चुनाव
Answer :- D
33. नव-निर्माण आन्दोलन किस राज्य में विफल हुआ ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) बिहार
Answer :- D
34. जब जनता सरकार बनी तो प्रधानमंत्री का पद किसे मिला ?
(a) मोरारजी देसाई
(b) जगजीवन राम
(c) चरण सिंह
(d) जयप्रकाश नारायण
Answer :- A
35. जनता सरकार के समय में किसे विशेषाधिकार हनन के आरोप पर लोकसभा की सदस्यता से वंचित किया गया ?
(a) राजनारायन
(b) चन्द्रशेखर
(c) मधुलिमये
(d) इन्दिरा गाँधी में
Answer :- D
36. नागरिक स्वतन्त्रता संघ से किसका नाम जुड़ा है ?
(a) वी. एम. तारकुण्डे
(b) राजेन्द्र सच्चर
(c) अधिवक्ता मुखी
(d) एच. डी. सूरी
Answer :- A
37. भारतीय संविधान में 42वाँ संशोधन कब हुआ ?
(a) 1971 में
(b) 1976 में
(c) 1977 में
(d) 1978 में
Answer :- B
38. 1977 के लोकसभा चुनावों में किस पार्टी को सबसे ज्यादा स्थान मिले ?
(a) इन्दिरा कांग्रेस
(b) जनता पार्टी
(c) कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी
(d) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी
Answer :- B
39. ‘सम्पूर्ण क्रांति’ से किसका नाम जुड़ा है ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) राज नारायण
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) इन्दिरा गाँधी
Answer :- C
40. जनता पार्टी का गठन हुआ था
(a) 1 मई, 1977
(b) 29 अगस्त, 1974
(c) 25 जून, 1974
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
41. “जय जवान, जय किसान” का नारा किसने दिया ?
(a) अटल बिहारी वाजपेयी
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) इन्दिरा गाँधी
(d) मोरारजी देसाई
Answer :- B
42. शिवसेना एक क्षेत्रीय दल है
(a) गुजरात का
(b) महाराष्ट्र का
(c) बिहार का
(d) उत्तर प्रदेश का
Answer :- B
43. उल्फा एक आतंकवादी संगठन है
(a) श्रीलंका का
(b) पाकिस्तान का
(c) भारत का
(d) रूस का
Answer :- C
44. नेशनल कॉन्फ्रेन्स किस राज्य की पार्टी है ?
(a) असम
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) नगालैण्ड
(d) त्रिपुरा
Answer :- B
45. इन्दिरा गाँधी की हत्या किस वर्ष हुई ?
(a) 1983 में
(b) 1984 में
(c) 1985 में
(d) 1986 में
Answer :- B
46. ए. आई. ए. डी. एम. के. किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है ?
(a) असम की
(b) मिजोरम की
(c) तमिलनाडु की
(d) केरल की
Answer :- C
47. अनुच्छेद 370 किस राज्य से सम्बन्धित था ?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) बिहार
(c) केरल
(d) गुजरात
Answer :- A
48. पूर्वोत्तर भारत के ‘सात बहनों’ में कौन-सा राज्य शामिल नहीं है ?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) नगालैण्ड
(c) मिजोरम
(d) मेघालय
Answer :- A
49. निम्नलिखित में कौन-सा राज्य है
(a) संयुक्त राष्ट्र संघ
(b) नेपाल
(c) बिहार
(d) राष्ट्र संघ
Answer :- C
50. विश्व मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 26 जनवरी
(b) 15 अगस्त
(c) 1 मई
(d) 10 दिसम्बर
Answer :- D
51. ‘सूचना का अधिकार’ कानून कब लागू हुआ ?
(a) 2001 में
(b) 2003 में
(c) 2005 में
(d) 2007 में
Answer :- C
52. भाखड़ा नंगल परियोजना स्थित है
(a) गंगा पर
(b) कावेरी पर
(c) सतलज पर
(d) सिन्धु पर
Answer :- C
53. फरक्का समझौता का सम्बन्ध
(a) भारत-पाक
(b) भारत-भूटान
(c) भारत-बांग्लादेश
(d) भारत-नेपाल
Answer :- C
54. किस संविधान संशोधन के द्वारा पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण प्रदान किया गया ? |
(a) 42वां
(b) 44वां
(c) 65वां
(d) 73वां
Answer :- D
55. विश्व महिला दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 10 दिसम्बर को
(b) 8 मार्च को
(c) 1 दिसम्बर को
(d) 2 अक्टूबर को
Answer :- B
56. 1989 में किसने राष्ट्रीय मोर्चा की सरकार का नेतृत्व किया ?
(a) वी. पी. सिंह
(b) इन्दिरा गाँधी
(c) देवीलाल
(d) चन्द्रशेखर
Answer :- A
57. 2010 के बिहार विधानसभा चुनावों में किस राजनीतिक दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ?
(a) जनता दल (यू) ने
(b) कांग्रेस ने
(c) राष्ट्रीय जनता दल ने
(d) भारतीय जनता पार्टी ने
Answer :- A
58. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना कब हुई ?
(a) 1978 में
(b) 1979 में
(c) 1980 में
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
59. तेलगु देशम किस राज्य का क्षेत्रीय दल है ?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) केरल
Answer :- C
60. जनता पार्टी, जनसंघ, कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी और संगठन कांग्रेस ने अप्रैल 1977 में विलय कर कौन-सी पार्टी बनाई ?
(a) जनता दल
(b) जनता पार्टी
(c) स्वतन्त्र दल
(d) लोकदल
Answer :- B
61. भारत में गठबन्धन की सरकार के पहले प्रधानमन्त्री कौन थे ?
(a) वी. पी. सिंह
(c) इन्द्रकुमार गुजराल
(b) देवगौड़ा
(d) अटल बिहारी वाजपेयी
Answer :- D
62. 2015 के विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में किस दल ने सरकार बनाई ?
(a) जनता दल (यू.)
(b) राष्ट्रीय जनता दल
(c) कांग्रेस
(d) इनमें से सभी ने
Answer :-
63. “मनरेगा” कार्यक्रम की शुरुआत की गई-
(a) अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा
(b) इन्द्र कुमार गुजराल के द्वारा
(c) मनमोहन सिंह के द्वारा
(d) एच. डी. देवगौड़ा के द्वारा
Answer :- C
64. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण की व्यवस्था किस आयोग की अनुशंसाओं पर आधारित है ?
(a) काका कालेलकर आयोग
(b) मण्डल आयोग
(c) सच्चर आयोग
(d) पटवर्धन आयोग
Answer :- B
65. विश्व मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 15 अगस्त
(b) 1 मई
(c ) 26 जनवरी
(d) 10 दिसम्बर
Answer :- D
66. ऐमनेस्टी इण्टरनेशनल का मुख्यालय कहाँ है?
(a) वियना में
(b) जिनेवा में
(c) लन्दन में
(d) न्यूयॉर्क में
Answer :- C
67. अनुसूचित जाति संघ की स्थापना किसने की थी ?
(a) मायावती ने
(b) बी. आर अम्बेडकर ने
(c) पण्डित नेहरू ने
(d) कांशीराम ने
Answer :- B
68. ‘पूर्व बनाम पश्चिम’ पदबन्ध का आशय किससे है ?
(a) विश्व युद्ध से
(b) शीत युद्ध से
(c) तनाव शैथिल्य से
(d) उत्तर – शीत युद्ध दौर से
Answer :- B
69. दो ध्रुवीयता का क्या अर्थ है ? –
(a) अमरीका का प्रभुत्व
(b) सोवियत संघ का प्रभुत्व
(c) अमरीका व सोवियत संघ का प्रतिद्वन्द्वी प्रभुत्व
(d) सोवियत संघ व चीन का प्रभुत्व
Answer :- C
70. तनाव शैथिल्य का दौर कब शुरू हुआ ?
(a) 1945 के बाद
(b) 1960 के बाद
(c) 1970 के बाद
(d) 1980 के बाद
Answer :- C
71. पहला गुट निरपेक्ष सम्मेलन कहाँ हुआ ?
(a) नई दिल्ली में
(b) बेलग्रेड में
(c) कैरो में
(d) हवाना में
Answer :- B
72. सोवियत संघ ने कौन-सा सैनिक गुट बनाया ?
(a) नाटो
(b) सीटो
(c) सेन्टो
(d) वारसा सन्धि
Answer :- D
73. किस गुट निरपेक्ष सम्मेलन में नयी अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था स्थापित करने का प्रस्ताव पास किया गया ?
(a) 1961 के बेलग्रेड सम्मेलन में
(b) 1964 के कैरो सम्मेलन में
(c) 1973 के ऐल्जियर्स सम्मेलन में
(d) 1983 के नयी दिल्ली सम्मेलन में
Answer :- C
74. तनाव शैथिल्य का दूसरा चरण शुरू करने का श्रेय किसको दिया जाता है ?
(a) अमरीकी राष्ट्रपति रीगन
(b) भारतीय प्रधानमन्त्री इंदिरा गाँधी
(c) सोवियत राष्ट्रपति गोर्बाच्योव
(d) चीनी नेता माओ
Answer :- C
75. जी-77 का आशय दुनिया के किन देशों से है ?
(a) विकसित देश
(b) विकासशील देश
(c) विकसित एवं विकासशील देश
(d) अविकसित देश
Answer :- B
76. दूसरी दुनिया के देशों में किस प्रकार के देश आते हैं ?
(a) पूँजीवादी देश
(b) विकासशील देश
(c) गुटनिरपेक्ष देश
(d) साम्यवादी देश
Answer :- D
77. ग्लासनास्ट व पेरिस्ट्रोयका के मन्त्र किसने दिए ?
(a) लेनिन
(b) स्टालिन
(c) खुश्चेव
(d) गोर्बाच्योव
Answer :- D
78. किसने सामरिक भागीदारी का सुझाव रखा ?
(a) अमरीकी राष्ट्रपति क्लिंटन
(b) रूसी राष्ट्रपति पुतिन
(c) भारतीय प्रधानमन्त्री वाजपेयी
(d) चीनी राष्ट्रपति जेमिन
Answer :- B
79. वारसा सन्धि को सबसे पहले किस राज्य ने छोड़ा ?
(a) पोलैण्ड
(b) युगोस्लोविया
(c) अल्वानिया
(d) पूर्वी जर्मनी
Answer :- B
80. 1975 में यूरोप में सुरक्षा व सहयोग सम्मेलन कहाँ हुआ ?
(a) लन्दन में
(b) पेरिस में
(c) मॉस्को में
(d) हेलसिंकी में
Answer :- D
81. शंघाई सहयोग संगठन में कितने देश शामिल हैं?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 8
Answer :- D
82. पूर्व साम्यवादी देशों ने कौन-सी व्यवस्था अपनाई है ?
(a) समाजवादी
(b) मार्क्सवादी
(c) उदारवादी
(d) फासीवाद
Answer :- C
83. किस देश ने 2003 में संयुक्त राष्ट्र संघ की उपेक्षा करके इराक पर आक्रमण किया ?
(a) अमरीका
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) रूसी संघ
Answer :- A
84. एकध्रुवीय की स्थिति किस राज्य के एकमात्र प्रभुत्व की परिचायक है?
(a) रूसी संघ
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) संयुक्त राज्य अमरीका
Answer :- D
85. किस राज्य में मदरसे चले रहे हैं जहाँ तालिवान को आतंकवाद का शिक्षण व प्रशिक्षण दिया जाता है ?
(a) अफगानिस्तान
(b) पाकिस्तान
(c) ईरान
(d) इराक
Answer :- B
86. किस देश के साथ सम्बन्ध स्थापित करके अमरीका ने अपनी शक्ति को बहुत बढ़ाया जिससे एक ध्रुवीयता की प्रवृत्ति उभरी ?
(a) भारत
(b) चीन
(c) ब्रिटेन
(d) जापान
Answer :- B
87. किस तत्व ने भारत-अमरीकी सम्बन्धों को टूटने के कगार तक पहुँचा दिया ?
(a) भारत का परमाणु अप्रसारण सन्धि पर हस्ताक्षर न करना
(b) वांग्लादेश युद्ध
(c) भारत के परमाणु परीक्षण
(d) भारत में वामपंथी दलों की भूमिका
Answer :- B
88. नाटो की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(a) 1947 में
(b) 1948 में
(c) 1949 में
(d) 1950 में
Answer :- C
89. भारत किस संगठन का पूर्ण संवादी भागीदार है ?
(a) यूरोपीय संघ
(b) आसियान
(c) आसियान का आसियाई क्षेत्रीय मंच
(d) किसी का नहीं
Answer :- C
90. किस देश के साथ भारत ने मित्रता व व्यापार की सन्धि की जिसकी प्रस्तावना में पंचशील के सूत्र रखे हुए हैं?
(a) सोवियत संघ
(b) संयुक्त राज्य अमरीका
(c) चीन
(d) पाकिस्तान
Answer :- C
91. कौन-सा देश गाजर व छड़ी की नीति का अनुकरणकर्ता कहा जाता है ?
(a) संयुक्त राज्य अमरीका
(b) रूसी संघ
(c) पाकिस्तान
(d) चीन
Answer :- D
92. किस प्रधानमन्त्री ने भारत के चीन के साथ टूटे सम्बन्धों को सुधारने का कदम उठाया ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) इन्दिरा गाँधी
(d) राजीव गाँधी
Answer :- D
93. कौन सा वर्ष भारत-चीन मित्रता वर्ष के रूप में मनाया गया ?
(a) 1954
(b) 1962
(c) 1988
(d) 2006
Answer :- D
94. यूरोपीय संघ की स्थापना कब हुई ?
(a) 1957
(b) 1992
(c) 2005
(d) 2006
Answer :- B
95. पंचायत व्यवस्था किस राज्य में स्थापित की गई थी ?
(a) बांग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(c) नेपाल
(d) भूटान
Answer :- C
96. लिट्टे किस देश में एक आतंकवादी संगठन है ?
(a) श्रीलंका
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) रूस
Answer :- A
97. दक्षेस की स्थापना कब हुई ?
(a) 1984 में
(b) 1985 में
(c) 1986 में
(d) 1987 में
Answer :- B
98. दक्षिण एशिया के किस देश के प्रधानमन्त्री को उसके उत्तराधिकारी ने अपदस्थ कर फाँसी की सजा दी ?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) पाकिस्तान
(d) नेपाल
Answer :- C
99. निम्नलिखित में कौन सार्क का सदस्य नहीं है ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) इण्डोनेशिया
Answer :- D
100. भारत परमाणु अप्रसार सन्धि पर हस्ताक्षर क्यों नहीं करता है?
(a) भारत परमाणु बमों का प्रसार चाहता है
(b) वह इसे भेदभावपूर्ण मानता है
(c) गुटनिरपेक्षता की नीति प्रभावित होगी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer :- B
क्या आपको यह प्रश्न कैसा लगा ज़रूर कमेंट करके बताए Please ?
Sir ye sab 2nd setting ka h n
Aayga n sir
Sab achhe se yaad ho gya h sir Dua kijiy Mai 1st kru
Very nice
is there any other information related to this article if any please let me know