Science 21

Bihar Board Class 10 Science Viral Paper 2026 || यहाँ से आएंगे 100% प्रश्न!

Bihar Board Class 10 Science Viral Paper 2026

जैसा की आपको पता है की 21 फ़रवरी को आपका Science की परीक्षा है तो आपसे Request है की इस पोस्ट को 100% याद कर लीजिए, तो चलिए प्रश्नों को देखते है

 

450+ नंबर कैसे लाए 

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 450+ अंक (Top Ten List) लाना कोई नामुमकिन काम नहीं है, लेकिन इसके लिए आपको सामान्य छात्रों से थोड़ी अलग रणनीति अपनानी होगी। 2025 की परीक्षा में अब कम समय बचा है, इसलिए आपको ‘Hard Work’ से ज्यादा ‘Smart Work’ पर ध्यान देना होगा।यहाँ कुछ प्रैक्टिकल टिप्स दिए गए हैं जो टॉपर्स फॉलो करते हैं:

1. परीक्षा के पैटर्न को समझें (Target 50% MCQs)

बिहार बोर्ड में 50% प्रश्न ऑब्जेक्टिव (MCQs) होते हैं। 450+ लाने का सबसे आसान तरीका है कि आप ऑब्जेक्टिव में फुल मार्क्स लाएं।विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और हिंदी/संस्कृत के ऑब्जेक्टिव को डेली प्रैक्टिस करें।अगर आप 50 में से 50 ऑब्जेक्टिव सही करते हैं, तो आपका स्कोर सीधा 90+ की रेंज में पहुँच जाएगा।

2. ‘Question Bank’ का 10 साल का पेपर रट लें

बिहार बोर्ड में लगभग 60-70% प्रश्न पिछले वर्षों से रिपीट होते हैं।पिछले 10 साल के सभी प्रश्न (2014-2024) हल करें।इससे आपको पता चलेगा कि कौन से टॉपिक सबसे ज्यादा ‘Important’ हैं।

3. उत्तर लिखने की कला (Presentation Skills)

सिर्फ पढ़ना काफी नहीं है, कॉपी को सजाकर लिखना भी जरूरी है:Point-wise लिखें: लंबे पैराग्राफ की जगह बुलेट पॉइंट्स का इस्तेमाल करें।साफ-सुथरी लिखावट: उत्तर के बीच में पर्याप्त गैप छोड़ें।चित्र (Diagrams) जरूर बनाएं: विज्ञान और भूगोल में जहाँ संभव हो, चित्र बनाएं। इससे एग्जामिनर खुश होकर पूरे नंबर देता है।Shutterstock

4. भाषा विषयों (Hindi/Sanskrit/Urdu) पर विशेष ध्यान दें

अक्सर छात्र गणित और विज्ञान में लगे रहते हैं और हिंदी/संस्कृत को छोड़ देते हैं। याद रखिए, 450+ लाने में भाषा विषय ही सबसे ज्यादा मदद करते हैं क्योंकि इनमें स्कोर करना आसान होता है।व्याकरण (Grammar) के सेक्शन को मजबूत करें।निबंध और पत्र लेखन का अभ्यास करें।

5. गणित (Maths) में 100/100 का लक्ष्य

गणित एकमात्र ऐसा विषय है जहाँ आप पूरे 100 नंबर ला सकते हैं।NCERT के हर एक ‘Example’ और ‘Exercise’ को कम से कम 3 बार बनाएं।फॉर्मूला चार्ट अपने कमरे में चिपका लें।

6. मॉडल पेपर और टाइम मैनेजमेंट

बिहार बोर्ड द्वारा जारी Official Model Paper को 3 घंटे का अलार्म लगाकर घर पर हल करें। इससे आपकी स्पीड बढ़ेगी और परीक्षा का डर खत्म होगा।

आपका टाइम टेबल ऐसा होना चाहिए:समय विषयफोक

ससुबह (4:00 – 7:00)विज्ञान/सामाजिक विज्ञान याद करने वाले विषय

दोपहर (2:00 – 4:00)गणितप्रैक्टिस और कैलकुलेशनशाम

(6:00 – 8:00)हिंदी/संस्कृत/अंग्रेजीव्याकरण और राइटिंगरात

(9:00 – 10:00)रिवीजनजो दिन भर पढ़ा उसका रिवीजन

 

1. निम्नलिखित में किसका अपवर्तनांक सबसे कम होता है?
(A) तारपीन
(B) बेंजीन
(C) पानी
(D) किरोसीन
View Answer
(C) पानी | स्पष्टीकरण: दिए गए विकल्पों में पानी का अपवर्तनांक सबसे कम (लगभग 1.33) होता है।

2. प्रकाश की किरण को मोडने की क्षमता को कहते हैं :
(A) लेंस की क्षमता
(B) लेंस की क्षमता का व्युत्क्रम
(C) लेंस की समंजन क्षमता
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(A) लेंस की क्षमता | स्पष्टीकरण: लेंस द्वारा प्रकाश किरणों को अभिसरित या अपसरित करने की मात्रा को उसकी क्षमता (Power) कहते हैं।

3. घरेलू वैद्युत परिपथ में प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति होती है :
(A) 50 Hz
(B) 60 Hz
(C) 100 Hz
(D) 220 Hz
View Answer
(A) 50 Hz | स्पष्टीकरण: भारत में घरेलू आपूर्ति के लिए AC की आवृत्ति 50 हर्ट्ज़ निर्धारित है।

4. विभक्त वलय प्रयुक्त होता है :
(A) गैल्वेनोमीटर में
(B) D.C. मोटर में
(C) सूक्ष्मदर्शी में
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(B) D.C. मोटर में | स्पष्टीकरण: विभक्त वलय (Split rings) कम्यूटेटर का कार्य करते हैं जो धारा की दिशा बदलते हैं।

5. अवतल लेंस द्वारा प्राप्त प्रतिबिंब होता है :
(A) छोटा
(B) सीधा
(C) आभासी
(D) इनमें से सभी
View Answer
(D) इनमें से सभी | स्पष्टीकरण: अवतल लेंस हमेशा आभासी, सीधा और वस्तु से छोटा प्रतिबिंब बनाता है।

6. निम्नांकित में कौन-सा पदार्थ बिना ज्वाला के जलता है?
(A) मोमबत्ती
(B) मेथेन गैस
(C) केरोसिन
(D) कोयला
View Answer
(D) कोयला | स्पष्टीकरण: कोयले में वाष्पशील पदार्थ कम होते हैं, इसलिए यह बिना ज्वाला के केवल दहकता है।

7. विद्युत फ्यूज आधारित है :
(A) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर
(B) धारा के रासायनिक प्रभाव पर
(C) धारा के चुंबकीय प्रभाव पर
(D) धारा के विद्युत चुंबकीय प्रभाव पर
View Answer
(A) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर | स्पष्टीकरण: अधिक धारा प्रवाहित होने पर ऊष्मा के कारण फ्यूज तार पिघल जाता है।

8. हीरे का अपवर्तनांक कितना है?
(A) 1.42
(B) 1.32
(C) 2.24
(D) 2.42
View Answer
(D) 2.42 | स्पष्टीकरण: हीरा प्राकृतिक पदार्थों में सबसे अधिक अपवर्तनांक (2.42) वाला पदार्थ है।

9. विद्युत शक्ति का SI मात्रक है :
(A) वाट
(B) वाट/घंटा
(C) यूनिट
(D) ओम
View Answer
(A) वाट | स्पष्टीकरण: विद्युत शक्ति का मात्रक वाट (W) होता है, जो जूल प्रति सेकंड के बराबर है।

10. फ्लेमिंग के वामहस्त नियम में बायाँ हाथ का मध्यमा संकेत करती है:
(A) चालक पर आरोपित विद्युत बल की दिशा
(B) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
(C) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(C) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा | स्पष्टीकरण: तर्जनी चुंबकीय क्षेत्र और अंगूठा बल की दिशा दिखाता है।

[attachment_0](attachment)
11. चुम्बक के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है?
(A) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव की ओर
(B) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव की ओर
(C) चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा निश्चित नहीं है
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(B) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव की ओर | स्पष्टीकरण: बाहर दिशा N से S होती है, लेकिन चुंबक के अंदर S से N होती है।

12. नाभिकीय ऊर्जा का स्रोत निम्न में कौन-सा है?
(A) यूरेनियम
(B) सोडियम
(C) कार्बन
(D) इनमें से सभी
View Answer
(A) यूरेनियम | स्पष्टीकरण: यूरेनियम एक रेडियोधर्मी तत्व है जिसका उपयोग नाभिकीय विखंडन में होता है।

13. पवनों का देश कहा जाता है :
(A) भारत
(B) फिनलैंड
(C) डेनमार्क
(D) अमेरिका
View Answer
(C) डेनमार्क | स्पष्टीकरण: डेनमार्क अपनी ऊर्जा का बड़ा हिस्सा पवन चक्कियों से प्राप्त करता है।
 

Bihar Board 10th Science Viral Objective 2026
14. चुंबकीय क्षेत्र एक ऐसी राशि है जिसमें होते है :
(A) परिमाण
(B) दिशा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(C) (A) और (B) दोनों | स्पष्टीकरण: चुंबकीय क्षेत्र एक सदिश राशि है, इसलिए इसमें परिमाण और दिशा दोनों होते हैं।

15. प्रकाशिक माध्यम कितने प्रकार के होते हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
View Answer
(B) दो | स्पष्टीकरण: मुख्य रूप से सघन (Denser) और विरल (Rarer) माध्यम।

16. तारों के टिमटिमाने का कारण है:
(A) वायुमंडलीय परावर्तन
(B) कुल परावर्तन
(C) वायुमंडलीय अपवर्तन
(D) कुल अपवर्तन
View Answer
(C) वायुमंडलीय अपवर्तन | स्पष्टीकरण: वायुमंडल की विभिन्न परतों का घनत्व बदलने से प्रकाश का अपवर्तन होता रहता है।

17. आमीटर का प्रतिरोध होता है :
(A) छोटा
(B) बड़ा
(C) बहुत छोटा
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(C) बहुत छोटा | स्पष्टीकरण: ताकि परिपथ की मुख्य धारा के मान में कोई विशेष परिवर्तन न हो।

18. खिलौनों में किस सेल का उपयोग होता है?
(A) सुखा सेल
(B) डेनियल सेल
(C) सौर सेल
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(A) सुखा सेल | स्पष्टीकरण: छोटे खिलौनों में पोर्टेबल ड्राई सेल का उपयोग सबसे अधिक होता है।

19. कार्य करने की क्षमता को कहते हैं :
(A) बल
(B) शक्ति
(C) ऊर्जा
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(C) ऊर्जा | स्पष्टीकरण: किसी वस्तु द्वारा कार्य करने की कुल क्षमता ऊर्जा कहलाती है।

20. लेंस की फोकस दूरी (f) और वक्रता त्रिज्या (R) में क्या संबंध है?
(A) f = R
(B) f = R/2
(C) f = R/3
(D) f = 2R
View Answer
(B) f = R/2 | स्पष्टीकरण: फोकस दूरी हमेशा वक्रता त्रिज्या की आधी होती है।

Science important objective question 10th class
21. निम्न में किस माध्यम का अपवर्तनांक अधिक है?
(A) हवा
(B) जल
(C) शीशा
(D) हीरा
View Answer
(D) हीरा | स्पष्टीकरण: हीरा सबसे सघन माध्यम है, इसका अपवर्तनांक 2.42 है।

22. सामान्य दृष्टि के लिए सुस्पष्ट दृष्टि की अल्पतम दूरी है:
(A) 25 मी
(B) 25 सेमी
(C) 25 मिमी
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(B) 25 सेमी | स्पष्टीकरण: एक स्वस्थ आँख 25 सेमी से कम दूरी पर रखी वस्तु को साफ नहीं देख पाती।

23. नाइक्रोम में कौन-कौन से तत्व होते हैं?
(A) निकेल एवं क्रोमियम
(B) नाइट्रोजन एवं कार्बन
(C) निकेल एवं कार्बन
(D) नाइलॉन एवं क्रोमियम
View Answer
(A) निकेल एवं क्रोमियम | स्पष्टीकरण: नाइक्रोम एक मिश्र धातु है (Nickel + Chromium)।

24. इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है?
(A) 1.6×10^-19 C
(B) 0.16×10^19 C
(C) 16×10^-19 C
(D) 1.6×10^19 C
View Answer
(A) 1.6×10^-19 C | स्पष्टीकरण: यह एक इलेक्ट्रॉन पर पाया जाने वाला मूलभूत ऋणावेश है।

25. विभवांतर का S.I. मात्रक है :
(A) ओम
(B) कूलॉम
(C) वोल्ट
(D) एम्पियर
View Answer
(C) वोल्ट | स्पष्टीकरण: इकाई आवेश को एक बिंदु से दूसरे तक ले जाने में किया गया कार्य विभवांतर है।

26. विभवांतर मापने वाले यंत्र को कहते हैं :
(A) मानोमीटर
(B) वोल्टामीटर
(C) अमीटर
(D) वोल्टमीटर
View Answer
(D) वोल्टमीटर | स्पष्टीकरण: इसे हमेशा परिपथ में समांतर क्रम में जोड़ा जाता है।

27. ऊर्जा का S.I. मात्रक है :
(A) न्यूटन
(B) वोल्ट
(C) वाट
(D) जूल
View Answer
(D) जूल | स्पष्टीकरण: कार्य और ऊर्जा दोनों का SI मात्रक जूल ही होता है।

28. जिप्सम का रासायनिक सूत्र है:
(A) NaHCO3·H2O
(B) CaSO4·2H2O
(C) CaSO4·1/2H2O
(D) NaCl
View Answer
(B) CaSO4·2H2O | स्पष्टीकरण: कैल्शियम सल्फेट डाइहाइड्रेट को जिप्सम कहते हैं।

29. क्लोरीन (Cl) की परमाणु संख्या है:
(A) 12
(B) 13
(C) 19
(D) 17
View Answer
(D) 17 | स्पष्टीकरण: इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 7 होता है।

30. सामान्यतः एथेनॉल को क्या कहा जाता है?
(A) ऐल्कोहॉल
(B) ऐल्डिहाइड
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(A) ऐल्कोहॉल | स्पष्टीकरण: एथेनॉल (C2H5OH) को ही सामान्यतः शराब या ऐल्कोहॉल कहा जाता है।

31. कली चूना का रासायनिक अणुसूत्र क्या है?
(A) Ca(OH)2
(B) CaO
(C) CaCO3
(D) Ca(HCO3)2
View Answer
(B) CaO | स्पष्टीकरण: कैल्शियम ऑक्साइड को कली चूना या बिना बुझा चूना कहते हैं।

32. जल के वैद्युत अपघटन में कैथोड पर कौन-सा गैस मुक्त होता है?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) दोनों
(D) ओजोन
View Answer
(B) हाइड्रोजन | स्पष्टीकरण: कैथोड (ऋणोद) पर हाइड्रोजन और एनोड (धनोद) पर ऑक्सीजन गैस निकलती है।

[attachment_1](attachment)
33. बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है :
(A) NaHCO3
(B) Na2CO3·10H2O
(C) Ca(OH)2
(D) CaCO3
View Answer
(A) NaHCO3 | स्पष्टीकरण: सोडियम बाइकार्बोनेट को बेकिंग सोडा कहा जाता है।

34. कौन-सा पदार्थ नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है?
(A) अम्ल
(B) क्षार
(C) लवण
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(A) अम्ल | स्पष्टीकरण: अम्ल नीले लिटमस को लाल करता है और क्षार लाल को नीला।

35. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का pH मान है:
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 10.5
View Answer
(D) 10.5 | स्पष्टीकरण: यह एक दुर्बल क्षार है जिसका उपयोग एंटासिड के रूप में होता है।

36. निम्न में कौन-सा अधातु चमकीला है?
(A) आयोडिन
(B) सल्फर
(C) ब्रोमीन
(D) सेलेनियम
View Answer
(A) आयोडिन | स्पष्टीकरण: आमतौर पर अधातुएँ चमकीली नहीं होतीं, लेकिन आयोडीन एक अपवाद है।

37. निम्न में से कौन-सा धातु अत्यधिक अभिक्रियाशील है?
(A) Al
(B) Na
(C) Ca
(D) Mg
View Answer
(B) Na | स्पष्टीकरण: सोडियम बहुत सक्रिय धातु है, इसे केरोसिन में डुबोकर रखा जाता है।

38. ऑक्सीजन परमाणु के बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है?
(A) 2
(B) 6
(C) 3
(D) 4
View Answer
(B) 6 | स्पष्टीकरण: ऑक्सीजन की परमाणु संख्या 8 है, विन्यास (2, 6) होता है।

39. ब्यूटेनॉन एक कार्बन यौगिक है जिसका प्रकार्यात्मक समूह है :
(A) कार्बोक्सिलिक अम्ल
(B) ऐल्डिहाइड
(C) कीटोन
(D) ऐल्कोहॉल
View Answer
(C) कीटोन | स्पष्टीकरण: ‘-one’ प्रत्यय कीटोन समूह (C=O) की पहचान है।

40. नाइट्रोजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध बनते हैं?
(A) एक
(B) द्वि
(C) त्रि
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(C) त्रि आबंध | स्पष्टीकरण: नाइट्रोजन के अणु (N2) में तीन सह-संयोजक आबंध होते हैं।

41. ऐल्कीन का सामान्य सूत्र है :
(A) CnH2n+2
(B) CnH2n
(C) CnH2n-1
(D) CnH2n-2
View Answer
(B) CnH2n | स्पष्टीकरण: ऐल्केन (CnH2n+2) और ऐल्काइन (CnH2n-2) होते हैं।

42. आधुनिक आवर्त सारणी में आवत्तों की संख्या है :
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 18
View Answer
(A) 7 | स्पष्टीकरण: आवर्त सारणी में 7 क्षैतिज कतारें (आवर्त) और 18 ऊर्ध्वाधर स्तंभ (समूह) हैं।

43. समूह में ऊपर से नीचे जाने पर परमाणु आकार में क्या परिवर्त्तन होता है?
(A) परमाणु साइज बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) कोई नहीं
View Answer
(A) परमाणु साइज बढ़ता है | स्पष्टीकरण: क्योंकि नई कोशों (Shells) की संख्या बढ़ती जाती है।

44. इनमें से कौन अधातु तरल अवस्था में होता है?
(A) कार्बन
(B) ब्रोमीन
(C) आयोडीन
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(B) ब्रोमीन | स्पष्टीकरण: ब्रोमीन एकमात्र अधातु है जो कमरे के तापमान पर तरल होती है।

45. कार्बन की परमाणु संख्या कितनी होती है?
(A) 2
(B) 5
(C) 6
(D) 8
View Answer
(C) 6 | स्पष्टीकरण: कार्बन का परमाणु द्रव्यमान लगभग 12 होता है।

46. Pb(s) + CuCl2(aq) -> PbCl2(aq) + Cu(s) कैसी अभिक्रिया है?
(A) विस्थापन
(B) वियोजन
(C) द्वि-विस्थापन
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(A) विस्थापन अभिक्रिया | स्पष्टीकरण: लेड (Pb) ने कॉपर (Cu) को उसके यौगिक से विस्थापित कर दिया है।

47. लोहा से जिंक को लेपित करने की क्रिया को कहते हैं :
(A) संक्षारण
(B) गैल्वनीकरण
(C) पानी चढ़ाना
(D) विद्युत अपघटन
View Answer
(B) गैल्वनीकरण | स्पष्टीकरण: इसे यशदलेपन भी कहते हैं, जो लोहे को जंग से बचाता है।

48. जस्ता तथा तनु HCl की अभिक्रिया से कौन-सा गैस बनता है?
(A) CO2
(B) N2
(C) H2
(D) SO2
View Answer
(C) H2 | स्पष्टीकरण: धातु और अम्ल की क्रिया से प्रायः हाइड्रोजन गैस निकलती है।

49. निम्नलिखित में से कौन अधिक अभिक्रियाशील है?
(A) Cu
(B) Hg
(C) Ag
(D) Au
View Answer
(A) Cu | स्पष्टीकरण: सक्रियता श्रेणी में कॉपर, मरकरी, सिल्वर और गोल्ड से ऊपर आता है।

50. निम्न में से कौन अधातु है?
(A) Fe
(B) C
(C) Al
(D) Au
View Answer
(B) C | स्पष्टीकरण: कार्बन एक अधातु है, जबकि शेष तीनों धातुएँ हैं।

51. कैल्शियम (Ca) की परमाणु संख्या है:
(A) 12
(B) 13
(C) 19
(D) 20
View Answer
(D) 20 | स्पष्टीकरण: कैल्शियम का परमाणु द्रव्यमान 40 होता है।

52. सिलिका क्या है?
(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) कोई नहीं
View Answer
(D) कोई नहीं | स्पष्टीकरण: सिलिका (SiO2) एक रासायनिक यौगिक है, न कि कोई तत्व।

53. नाइट्रोजन अणु में कितने सह-संयोजक बंधन होते हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
View Answer
(C) 3 | स्पष्टीकरण: नाइट्रोजन की संयोजकता 3 होती है, इसलिए यह त्रि-आबंध बनाता है।

54. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) CaCO3
(B) Mg(HCO3)2
(C) Ca(HCO3)2
(D) Mg(CO3)2
View Answer
(A) CaCO3 | स्पष्टीकरण: कैल्शियम कार्बोनेट को ही संगमरमर, चूना पत्थर या खड़िया कहते हैं।

55. कौन-सा इन्जाइम इमल्सीकृत वसा का पाचन करता है?
(A) पेप्सिन
(B) ट्रिप्सिन
(C) लाइपेज
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(C) लाइपेज | स्पष्टीकरण: लाइपेज वसा को वसीय अम्ल और ग्लिसरॉल में तोड़ता है।

56. लाल रक्त कणिकाओं को लाल कौन बनाता है?
(A) ताँबा
(B) लोहा के यौगिक
(C) लवण
(D) इनमें सभी
View Answer
(B) लोहा के यौगिक | स्पष्टीकरण: हीमोग्लोबिन में आयरन (लोहा) मौजूद होता है, जो इसे लाल रंग देता है।

57. इनमें कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते है?
(A) ऑक्जिन
(B) जिबरेलिन्स
(C) एथिलीन
(D) साइटोकाइनिन
View Answer
(C) एथिलीन | स्पष्टीकरण: एथिलीन एक गैसीय पादप हार्मोन है जो फल पकाने में मदद करता है।

58. वह प्रक्रम, जिसके द्वारा जीव संतान उत्पन्न करते हैं:
(A) जनन
(B) डायाफ्राम
(C) निषेचन
(D) भ्रूण
View Answer
(A) जनन | स्पष्टीकरण: प्रजाति की निरंतरता बनाए रखने के लिए जनन आवश्यक है।

59. सामान्य प्रकुंचन रक्त दाब होता है :
(A) 80 mm
(B) 100 cm
(C) 120 mm
(D) 130 mm
View Answer
(C) 120 mm | स्पष्टीकरण: एक स्वस्थ मनुष्य का रक्तचाप 120/80 mmHg होता है।

60. पत्तियों में बना भोजन अन्य भागों में किसके द्वारा भेजा जाता है:
(A) जाइलम
(B) फ्लोएम
(C) रंध्र
(D) इनमें से सभी
View Answer
(B) फ्लोएम द्वारा | स्पष्टीकरण: जाइलम जल का संवहन करता है और फ्लोएम भोजन का।

61. अवशेषी अंग का उदाहरण है :
(A) कर्णपल्लव
(B) पुच्छ कशेरूकाएँ
(C) निषेचक पटल
(D) इनमें सभी
View Answer
(D) इनमें सभी | स्पष्टीकरण: ये वो अंग हैं जो पूर्वजों में सक्रिय थे पर अब मनुष्य में कार्यहीन हैं।

62. एक आहार श्रृंखला में शाकाहारी से निर्माण होता है:
(A) प्रथम पोषी स्तर
(B) द्वितीय पोषी स्तर
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
View Answer
(B) द्वितीय पोषी स्तर का | स्पष्टीकरण: प्रथम स्तर पर उत्पादक (पौधे) होते हैं।

63. मैग्नेशियम पाया जाता है-
(A) क्लोरोफिल
(B) RBC
(C) वर्णीलवक
(D) WBC
View Answer
(A) क्लोरोफिल में | स्पष्टीकरण: क्लोरोफिल के केंद्र में मैग्नीशियम परमाणु होता है।

64. मनुष्य में प्रमुख उत्सर्जी अंग है-
(A) रक्त
(B) स्वेद ग्रंथि
(C) वृक्क
(D) अग्न्याशय
View Answer
(C) वृक्क | स्पष्टीकरण: किडनी (वृक्क) रक्त से यूरिया और अन्य अपशिष्टों को छानती है।

[attachment_2](attachment)
65. खुला परिसंचरण तंत्र पाया जाता है :
(A) मनुष्य
(B) घोड़े
(C) कॉकरोच
(D) स्त्री
View Answer
(C) कॉकरोच में | स्पष्टीकरण: आर्थ्रोपोडा संघ के जीवों में रक्त बंद नलियों में नहीं बहता।

66. कौन कृत्रिम कायिक प्रवर्धन की एक विधि है?
(A) कलम लगाना
(B) दाब लगाना
(C) कलम-बंधन
(D) इनमें से सभी
View Answer
(D) इनमें से सभी | स्पष्टीकरण: ये सभी मनुष्य द्वारा पौधों को उगाने की कृत्रिम विधियाँ हैं।

67. निम्नलिखित में कौन पर्यावरण के अंतर्गत आते हैं?
(A) स्थलमंडल
(B) वायुमंडल
(C) जलमंडल
(D) इनमें से सभी
View Answer
(D) इनमें से सभी | स्पष्टीकरण: पर्यावरण जैविक और अजैविक घटकों का मिश्रण है।

68. गोबरछत्ता है :
(A) एक मृत्तजीवी
(B) एक परजीवी
(C) एक स्वपोषी
(D) एक शैवाल
View Answer
(A) एक मृत्तजीवी | स्पष्टीकरण: यह सड़े-गले कार्बनिक पदार्थों से अपना पोषण प्राप्त करता है।

69. प्रकाश संश्लेषण की प्रकाश अभिक्रिया होती है :
(A) स्ट्रोमा में
(B) ग्राना में
(C) साइटोप्लाज्म
(D) माइटोकॉन्ड्रिया
View Answer
(B) क्लोरोप्लास्ट के ग्राना में | स्पष्टीकरण: अप्रकाशिक अभिक्रिया (Dark reaction) स्ट्रोमा में होती है।

70. जैव आवर्धन प्रदर्शित करनेवाला रसायन है :
(A) CFC
(B) DDT
(C) NADP
(D) ATP
View Answer
(B) DDT | स्पष्टीकरण: डीडीटी जैसे रसायन खाद्य श्रृंखला में संचित होते जाते हैं।

71. कलम द्वारा कायिक प्रवर्धन प्रदर्शित करने वाला पौधा:
(A) गेहूँ
(B) गुलाब
(C) धान
(D) इनमें से सभी
View Answer
(B) गुलाब | स्पष्टीकरण: गुलाब की टहनी काटकर लगाने से नया पौधा उग जाता है।

72. काला-जार बीमारी किस रोगजनक के कारण होता है?
(A) प्लाजमोडियम
(B) लेस्मानिया
(C) अमीबा
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(B) लेस्मानिया | स्पष्टीकरण: यह एक प्रोटोजोआ जनित रोग है।

73. निम्न में कौन-सा द्विलिंगी पुष्प है:
(A) गुलाब
(B) लौकी
(C) पपीता
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(A) गुलाब पुष्प | स्पष्टीकरण: इसमें स्त्रीकेसर और पुंकेसर दोनों एक ही फूल में होते हैं।

74. मानव में घ्राणग्राही स्थित होता है :
(A) आँखों में
(B) नाकों में
(C) कानों में
(D) इनमें से सभी में
View Answer
(B) नाकों में | स्पष्टीकरण: घ्राणग्राही (Olfactory receptors) गंध का पता लगाते हैं।

75. शरीर की सभी ऐच्छिक क्रियाएँ नियंत्रित होती है :
(A) प्रमस्तिष्क से
(B) मेडुला से
(C) पॉन्स से
(D) अनुमस्तिष्क से
View Answer
(A) प्रमस्तिष्क से | स्पष्टीकरण: सेरेब्रम (प्रमस्तिष्क) सोचने और ऐच्छिक कार्यों का केंद्र है।

76. जंतुओं में वृद्धि हार्मोन स्त्रावित होता है :
(A) पीयूष ग्रंथि
(B) अवटु ग्रंथि
(C) अधिवृक्क
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(A) पीयूष ग्रंथि में | स्पष्टीकरण: इसे ‘मास्टर ग्रंथि’ भी कहते हैं जो मस्तिष्क के नीचे होती है।

77. आनुवंशिकता का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
(A) मेंडल
(B) चार्ल्स डार्विन
(C) जे.सी. बोस
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(A) मेंडल | स्पष्टीकरण: ग्रेगर जॉन मेंडल को ‘आनुवंशिकी का जनक’ कहा जाता है।

78. स्त्रियों में लिंग गुणसूत्र होते हैं :
(A) XY
(B) XX
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(B) XX | स्पष्टीकरण: पुरुषों में लिंग गुणसूत्र XY होते हैं।

79. निम्न में से कौन जैव निम्नीकरणीय कचरा है?
(A) प्लास्टिक
(B) थर्मोकोल
(C) पोलीथीन
(D) टिशू पेपर
View Answer
(D) टिशू पेपर | स्पष्टीकरण: यह प्राकृतिक रूप से सूक्ष्मजीवों द्वारा विघटित हो

Most Important Link :- 

Telegram LinkClick Here 
YouTube Link Click Here 
Latest Update Click Here 
Online Test Link Click Here 
What’s Group Link  Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page