मनोविज्ञान (Psychology) |
Chapter 2 Class 12 |
आत्म एवं व्यक्तित्व |
★ आत्म एवं व्यक्तित्व (Self and Personality)
☞ आत्म एवं व्यक्तित्व का तात्पर्य उन विशिष्ट तरीकों से है। जिसके आधार पर अस्तित्व को परिभाषित किया जाता है। इसमें हमारे अनुभव, संगठित एवं व्यवहार में अभिव्यक्त होते हैं। इसमें विभिन्न प्रकार के लोग अलग-अलग के विचार रखते हैं।
★ आत्म-संप्रत्यय (Concept-Self)
☞ आत्म संप्रत्यय का अर्थ यह है कि अपने बारे में या अपने विचारों के बारे में बताना उसे ही हम आत्म संप्रत्यय कहते हैं।
☞ आत्म के बारे में बच्चे की धारणा को स्वरूप देने में माता-पिता, मित्रों, शिक्षकों एवं अन्य लोग की भूमिका होती है।
➪ व्यक्तिगत अनन्यता :– इसमें व्यक्ति के गुणों तथा नामों का भिन्न रहता है।
➪ सामाजिक अनन्यता :– इसमें किसी व्यक्ति के सामाजिक अथवा संस्कृति समूह से संबंध रखता है। जब कोई व्यक्ति यह कहता है कि वह हिंदू है, मुस्लिम है, ब्राह्मण है, आदिवासी है लेकिन है भारतीय
Art’s All Subjects PDF Notes लेने के लिए Paid Group जॉइन करें। जॉइन करने के लिए कॉल करें 7542031831 / 8578002739
M.V.V.I Objective Question |
1. टाइप A प्रकार के व्यक्तित्व में इनमें से कौन-सी विशेषता पायी जाती है ?
(a) प्रतियोगी भावना
(b) आक्रामकता
(c) बेसब्री
(d) इनमें से सभी
Answer :- D
2. संज्ञानात्मक असंवादिता की उत्पत्ति कब होती है ?
(a) जब व्यक्ति को कोई चिन्ता है।
(b) जब व्यक्ति को कोई कष्ट होता है।
(c) जब व्यक्ति के सामने दो विरोधात्मक सूचनाएँ होती हैं।
(d) जब व्यक्ति के सामने स्मरण और विस्मरण की घटनाएँ होती हैं।
Answer :- B
3. निम्नांकित में कौन अपने आत्मनियन्त्रण की प्रविधि नहीं है ?
(a) अपने व्यवहार का स्वयं निरीक्षण
(b) आत्म सम्मान
(c) उद्दीपक नियन्त्रण
(d) आत्म प्रवर्तन
Answer :- C
4. जब व्यक्ति अपने अहं को किसी कष्टकर इच्छा के ठीक विपरीत इच्छा प्रेरणा विकसित कर उससे उत्पन्न चिन्ता से अपने आपको बचाता है उसे कहा जाता है—
(a) यौक्तिकीकरण
(b) प्रतिक्रिया निर्माण
(c) प्रक्षेपण
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Answer :- A
5. व्यक्तित्व की नैतिक शाखा मानी गयी है-
(a) इदम्
(b) अहम्
(c) पराहम्
(d) इनमें से सभी
Answer :- D
6. “Personality” शब्द लैटिन के किस शब्द से बना है ?
(a) persona
(b) persena
(c) personic
(d) persenia
Answer :- A
7. प्रारम्भ में आत्मा का प्रयोग किस शास्त्र में किया जाता था ?
(a) अर्थशास्त्र
(b) दर्शनशास्त्र
(c) समाजशास्त्र
(d) शिक्षाशास्त्र
Answer :- B
8. किस आत्म का स्पष्टीकरण दूसरों के सम्बन्ध में होता है ?
(a) व्यक्तिगत आत्म
(b) सम्बन्धात्मक आत्म
(c) सामाजिक आत्म
(d) आत्म – धारणा
Answer :- C
9. किसका अभिप्राय अपने व्यवहार को संगठित और जाँचने की योग्यता से है?
(a) आत्म-नियन्त्रण
(b) आत्म-अनुदेश
(c) आत्म-प्रबलन
(d) आत्म-नियमन
Answer :- D
10. किसका तात्पर्य उन विशिष्ट तरीकों से है जिनके द्वारा व्यक्तियों और स्थितियों के प्रति अनुक्रिया की जाती है ?
(a) आत्म-नियन्त्रण
(b) व्यक्तित्व
(c) आत्म-सम्मान
(d) आत्म-प्रबलन
Answer :- B
11. टी. ए. टी. व्यक्तित्व मापन किस प्रकार का परीक्षण है ?
(a) प्रश्नावली
(b) आत्म विवरण आविष्कारिका
(c) कागज-पेंसिल जाँच
(d) प्रक्षेपी
Answer :- D
12. निम्नांकित में से कौन युंग के व्यक्तित्व प्रकार के अन्तर्गत नहीं समझा जाता है ?
(a) बहिर्मुखी
(b) एंडोमॉर्फी
(c) अन्तर्मुखी
(d) उभयमुखी
Answer :- D
13. रोजर्स ने अपने व्यक्तित्व सिद्धान्त में केन्द्रीय स्थान दिया है :
(a) आत्म को
(b) अचेतन को
(c) अधिगम को
(d) आवश्यकता को
Answer :- C
14. व्यक्तित्व सिद्धान्त के विशेषक उपागम का अग्रणी है :
(a) फ्रायड
(b) युंग
(c) ऑलपोर्ट
(d) क्रेश्मर
Answer :- C
15. कौन थॉर्नडाइक के सीखने का नियम नहीं है ?
(a) साहचर्य का नियम
(b) तत्परता का नियम
(c) अभ्यास का नियम
(d) प्रभाव का नियम
Answer :- A
16. किस मनोवैज्ञानिक के सिद्धान्त को व्यष्टि या वैयक्तिक मनोविज्ञान के रूप में जाना जाता है ?
(a) एडलर
(b) फ्रॉम
(c) हार्नी
(d) फ्रायड
Answer :- A
17. किस मनोवैज्ञानिक ने अपने सिद्धान्तों को सामाजिक उन्मुखता के सन्दर्भ में प्रदर्शित किया है?
(a) हार्नी
(b) एडलर
(c) शेल्डन
(d) फ्रॉम
Answer :- D
18. एम. एम. पी. आई. का पूरा नाम क्या है ?
(a) मिनेसोटा बहुपक्षीय व्यक्तित्व सूची
(b) आइजनेक व्यक्तित्व प्रश्नावली
(c) रोर्शा मसिलक्ष्म परीक्षण
(d) सम्प्रत्यक्षण परीक्षण
Answer :- A
19. संप्रत्यक्षण परीक्षण को किसने विकसित किया था ?
(a) मॉर्गन एवं मरे
(b) हर्मन रोर्शा
(c) आइजनेक
(d) कैटेल
Answer :- A
20. एम. एम. पी. आई. आविष्कारिका किसने विकसित किया ?
(a) ऑलपोर्ट
(b) हाथवे तथा मैकिन्ले
(c) आइजेन्
(d) कैटेल
Answer :- B
21. किसने व्यक्ति को पूर्णरूप से कार्यशील व्यक्ति माना है ?
(a) कार्ल रोजर्स
(b) मास्लो
(c) कार्ल युंग
(d) एरिक फ्रॉम
Answer :- A
22. किस अवस्था में जननेन्द्रियों पर फोकस होता है ?
(a) गुदा अवस्था
(b) लिंग प्रधानावस्था
(c) जननन्द्रियावस्था
(d) मुखा अवस्था
Answer :- C
23. सामूहिक अचेतन का सम्प्रत्यय का प्रतिपादन किसने किया ?
(a) युंग
(b) एडलर
(c) फ्रायड
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
24. व्यक्तित्व का कारक विश्लेषण सिद्धान्त का प्रतिपादक कौन है ?
(a) ऑलपोर्ट
(b) फ्रीडमैन
(c) कैटेल
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
25. मनोविश्लेषण प्रविधि का प्रतिपादन किसने किया था ?
(a) जे. बी. वाटसन
(b) फ्रायड
(c) युंग
(d) हॉनी
Answer :- B
26. ‘ऐण्डोमॉर्फिक’ लोग शान्त तथा मिलनसार होते हैं । (सत्य/असत्य)
27. फ्रायड मानसिक रोगों का कारण दमित इच्छाएँ मानता है । (सत्य/असत्य)
28. फ्रायड द्वारा प्रतिपादित मनोविश्लेषण विधि के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है ?
(a) मनोविश्लेषण व्यक्तित्व का एक सिद्धान्त है ।
(b) मनोविश्लेषण एक स्कूल है।
(c) मनोविश्लेषण चिकित्सा की एक विधि है ।
(d) उपर्युक्त सभी
Answer :- A
29. तन्त्रिकातापिता बनाम सांवेगिक स्थिरता तथा बहिर्मुखता बनाम अन्तर्मुख व्यक्तित्व के रूपों को किसने प्रदर्शित किया ?
(a) युंग
(b) कैटेल
(c) एच. जे. आइजेंक
(d) हिटल
Answer :- B
30. मनोगतिक उपागम विचाराधारा का प्रतिनिधित्व किसने किया था ?
(a) एच. जे. आइजेंक
(b) शेल्डन
(c) फ्रायड
(d) युंग
Answer :- C
31. किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार व्यक्तित्व विकास का एक पंच अवसर सिद्धान्त है ?
(a) कैटेल
(b) शेल्डन
(c) आइजेंक
(d) फ्रायड
Answer :- D
32. किस मनोवैज्ञानिक के सिद्धान्त को व्यष्टि या वैयक्तिक मनोविज्ञान के रूप में जाना जाता है ?
(a) एडलर
(b) फ्रॉम
(c) हार्नी
(d) फ्रायड
Answer :- A
33. किस मनोवैज्ञानिक ने अपने सिद्धान्तों को सामाजिक उन्मुखमता के सन्दर्भ में प्रदर्शित किया है?
(a) हार्नी
(b) एडलर
(c) शेल्डन
(d) फ्रॉम
Answer :- D
34. व्यक्तित्व विकास में तर्कयुक्त, सचेतन अहं की प्रक्रियाओं आदि पर किस मनोवैज्ञानिक ने प्रकाश डाला है?
(a) कार्ल रोजर्स
(b) अब्राहम मैस्लो
(c) एरिक्सन
(d) शेल्डन
Answer :- C
35. संवदेनात्मक अहं किससे सम्बन्धित है ?
(a) आत्म-सम्प्रत्यय
(b) आत्मरक्षा
(c) आत्म-सम्मान
(d) उपरोक्त सभी
Answer :- D
36. किन मनोवैज्ञानिकों ने मिनेसोटा बहुपक्षीय व्यक्तित्व सूची को मनोरोग निदान हेतु एक सहायक उपकरण के रूप में विकसित किया ?
(a) मल्लिक एवं जोशी
(b) हाथवे एवं मैकिन्ले
(c) ऑलपोर्ट
(d) आइजनेक
Answer :- B
37. 16 पी. एफ. परीक्षण का प्रतिपादन किसने किया ?
(a) आइजक
(b) हर्मन रोर्शा
(c) कैटेल
(d) मल्लिक
Answer :- C
38. किस परीक्षण में 10 मसिलक्ष्म या स्याही-धब्बे होते हैं ?
(a) रोर्शा परीक्षण
(b) 16 पी. एफ.
(c) ई. पी. क्यू.
(d) एम. एम. पी. आई.
Answer :- A
39. संप्रत्यक्षण परीक्षण को किसने विकसित किया था ?
(a) मॉर्गन एवं मरे….
(b) हर्मन रोर्शा
(c) आइजनेक
(d) कैटेल
Answer :- A
40. रोजेनज्विग का चित्रगत कुण्ठा अध्ययन किसके द्वारा भारतीय जनसंख्या पर उपयोग करने हेतु रूपान्तरित किया गया था ?
(a) आइजनेक
(b) कैटेल
(c) ऑलपोर्ट
(d) पारीक
Answer :- D
41. रोर्शाक परीक्षण है-
(A) बुद्धि परीक्षण
(B) अभिक्षमता परीक्षण
(C) प्रक्षेणी परीक्षण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- D
42. लियोन फेस्टिंगर ने संज्ञानात्मक असंवादिता सिद्धान्त का प्रतिपादन किस वर्ष किया ?
(A) 1947
(B) 1967
(C) 1977
(D) 1957
Answer :- B
43. टाइप “ए” प्रकार के व्यक्तित्व में कौन-सी विशेषताएँ पायी जाती है ?
(A) प्रतियोगिता
(B) आक्रामकता
(C) बेसब्री
(D) इनमें से सभी
Answer :- C
44. किसने व्यक्तित्व को टाइप “ए” प्रकार तथा टाइप “बी” प्रकार में बाँटा है?
(A) फ्रायड एवं युंग
(B) युंग एवं एडलर
(C) फ्रिडमैन एवं रोजेनमैन
(D) कैटेल एवं आइजेंक
Answer :- C
45. निम्न में से कौन समूह संरचना का तत्व नहीं है ?.
(A) समीपता
(B) संमानता
(C) असुरक्षा तथा चिंता का भाव
(D) अनुमान
Answer :- C
46. किसने समूह को दो वर्गों- प्राथमिक समूह और गौण समूह में बाँटा है ?
(A) आलपोर्ट
(B) चार्ल्स
(C) कूले
(D) डब्ल्यु.जी. समनर
Answer :- C
47. संज्ञानात्मक असंवादिता से तात्पर्य है-
(A) दो मानसिक दशाओं का संगत होना
(B) दो मानसिक दशाओं का असंगत होना
(C) दो मानसिक दशाओं का विपरीत होना
(D) दो मानसिक दशाओं का कठिन होना
Answer :- B
48. फ्रिट्ज हाइडर का संतुलन सिद्धान्त या POX मॉडल में P प्रतिनिधित्व करता है-
(A) कोई वस्तु
(B) अन्य व्यक्ति
(C) व्यक्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
49. जब व्यक्ति अपने अंह को किसी कष्टकर इच्छा के ठीक विपरीत इच्छा की प्रेरणा विकसित कर उससे उत्पन्न चिंता से अपने आपको बचाता है इसे कहा जाता है—
(A) यौक्तिकीकरण
(B) प्रतिक्रिया निर्माण
(C) प्रक्षेपण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
50. निम्नांकित में किसे स्व का पक्ष माना गया है ?
(A) स्व दक्षता को
(B) आत्म गौरव को
(C) आत्म पहचान को
(D) इनमें से सभी
Answer :- C
51. निम्नांकित में किसे ‘स्व’ का प्रकार नहीं माना जाता है ?
(A) पहचान स्व
(B) व्यक्तिगत
(C) सामाजिक तत्व
(D) सम्बन्धात्मक स्व
Answer :- A
52. निम्नलिखित में कौन ‘स्व’ का संज्ञानात्मक पहलू है ?
(A) आत्म संप्रत्यय
(B) आत्म क्षमता
(C) आत्म सम्मान
(D) इनमें से सभी
Answer :- C
53. सोलह व्यक्तित्व कारक प्रश्नावली का विकास किसने किया था ?
(A) ऑलपोर्ट
(B) कैटेल
(C) रोजर्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B
54. बच्चे में ‘स्व’ का विकास किस आयु में होने लगता है ?
(A) 1 वर्ष में
(B) 3 वर्ष में
(C) 2 वर्ष में
(D) 6 महीने में
Answer :- B
YouTube Link | Subscribe Now |
Telegram Link | Join Now |
Website Link | Click Here |
Objective Link | Click Here |
Online Test Link | Click Here |
इस पोस्ट के बारे में ज़रूर कमेंट करें