Class 12 Political Science Chapter 4 Important MCQ Question Answer (Book-2) || भारत के विदेश संबंध 

class 12 political science,class 12th political science chapter 4 question answer,class 12 political science chapter 4 important questions,class 12 political science mcq,class 12th political science chapter 4 objective question,class 12 political science chapter 4 mcq in hindi,class 12 political science chapter 4 objective question,political science class 12 objective 2023,class 12 political science important questions,political science class 12 mcq,class 12 political science,class 12th political science chapter 4 question answer,political science class 12 chapter 4,political science class 12 chapter 4 objective,political science class 12 vvi question 2022,political science,class 12 political science chapter 4 important questions,class 12 political science chapter 4,ncert class 12 political science chapter 4,chapter 4 political science class 12,class 12 political science chapter 4 in hindi,12th political science objective question 2023,political science objective question class 12th,political science class 12 vvi question 2023,class 12th political science vvi subjective question,12th ka political science ka objective question,political science class 12 vvi model paper,class 12 political science model paper 2023,class 12 political science objective question 2023,political science question bank 2023,political science vvi question 2023,political science

Political Science  [ राजनितिक शास्त्र ] 

अध्याय 04         कक्षा 12 वीं

भारत के विदेश संबंध 

V.V.I  MCQ  Question

 

1. नेहरू की गुट निरपेक्षता की नीति का सबसे पहले परीक्षण कब हुआ ?

(a) 1950 में कोरिया की लड़ाई में

(b) 1962 में चीन के आक्रमण में

(c) 1965 में पाकिस्तान के आक्रमण में

(d) 1971 के बांग्लादेश युद्ध में

 

Answer :- A

2. मैकमोहन रेखा कहाँ है ?

(a) जम्मू-कश्मीर में

(b) अरुणाचल प्रदेश में

(c) उत्तर प्रदेश में

(d) असम में

 

Answer :- B

3. प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री ने किस समझौते पर हस्ताक्षर किए ?

(a) शिमला समझौता (1972)

(b) सिन्धु नदी समझौता (1960)

(c) भारत-पाक समझौता (1959)

(d) ताशकन्द समझौता (1966)

 

Answer :- D

4. भारत ने पहला सफल परमाणु परीक्षण कब किया ?

(a) 1963 में

(b) 1974 में

(c) 1980 में

(d) 1998 में

 

Answer :- B

5. भारत ने किस सन्धि पर हस्ताक्षर किए?

(a) पाक्षिक परीक्षण प्रतिबन्ध सन्धि

(b) परमाणु अप्रसारण सन्धि

(c) व्यापक परीक्षण प्रतिबन्ध सन्धि

(d) बगदाद सन्धि

 

Answer :- A

6. पोखरण – II परमाणु परीक्षण के समय भारत के प्रधानमंत्री थे-

(a) राजीव गाँधी

(b) वी. पी. सिंह

(c) अटल बिहारी वाजपेयी

(d) डॉ. मनमोहन सिंह

 

Answer :- C

7. भारत ने दूसरा सफल परमाणु परीक्षण कब किया ?

(a) 1971 में

(b) 1974 में

(c) 1980 में

(d) 1998 में

 

Answer :- D

8. इन्दिरा गाँधी ने किस समझौते पर हस्ताक्षर किए ?-

(a) 1960 का सिन्धु नदी जल समझौता

(b) 1963 की पाक्षिक परमाणु परीक्षण सन्धि

(c) 1966 का ताशकन्द समझौता

(d) 1972 का शिमला समझौता

 

Answer :- D

9. एशियाई क्षेत्रीय मंच का सम्बन्ध किस संगठन से है ?

(a) यूरोपीय संघ

(b) दक्षेस

(c) उत्तरी अमरीका मुक्त व्यापार क्षेत्र

(d) आसियान

 

Answer :- D

10. 1974 में भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण कहाँ किया ?

(a) पोखरण

(c) मिर्जापुर

(b) बीकानेर 

(d) त्रिवेन्द्र

 

Answer :- A

11. भारत में लौह पुरुष की संज्ञा किसे दी गई है ?

(a) महात्मा गाँधी

(b) पं. जवाहरलाल नेहरू

(c) बल्लभ भाई पटेल

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

12. किस पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने 1966 ‘ताशकन्द समझौते पर हस्ताक्षर किया था ?

(a) परवेज मुशर्रफ

(b) जनरल जिया-उल-हक

(c) अय्यूब खान

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

13. ‘जय जवान, जय किसान’ किसका नारा था ?

(a) इन्दिरा गाँधी

(b) मोरारजी देसाई

(c) राजीव गाँधी

(d) लाल बहादुर शास्त्री

 

Answer :- D

14. किस वर्ष चीन ने भारत पर आक्रमण किया ?

(a) 1962 में

(b) 1964 में

(c) 1965 में

(d) 1966 में

 

Answer :- A

15. भारत को किस संस्था में पूर्ण संवादी का स्थान प्राप्त है ?

(a) यूरोपीय संघ

(b) दक्षिण एशियाई राज्यों का क्षेत्रीय सहयोग

(c) एशियाई क्षेत्रीय मंच

(d) शंघाई सहयोग संघ

 

Answer :- C

16. नीचे के देशों में आसियान का सदस्य कौन नहीं है ?

(a) इण्डोनेशिया

(b) फिलीपीन्स

(c) सिंगापुर

(d) श्रीलंका

 

Answer :- D

17. गुट निरपेक्षता का अर्थ है-

(a) परस्पर विरोधी गुटों में शामिल होना

(b) विश्व के किसी भी गुट में शामिल नहीं होना

(c) विश्व के सभी गुटों में शामिल होना

(d) मौजूदा परस्पर विरोधी गुटों में सामंजस्य बनाए रखना

 

Answer :- B

18. किस देश ने भारत पर आक्रमण कर ‘पंचशील’ का उल्लंघन किया ?

(a) चीन

(b) पाकिस्तान

(c) फ्रांस

(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

 

Answer :- A

19. शिमला समझौता पर 3 जुलाई, 1972 को किसके द्वारा हस्ताक्षर किए गए ?

(a) जुल्फिकार अली भुट्टो और इन्दिरा गाँधी

(b) अटल बिहारी वाजपेयी और चीन के प्रधानमन्त्री

(c) जवाहरलाल नेहरू और कोसिजिन

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Answer :- A

20. भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध कब हुआ ?

(a) 1995 में

(b) 1996 में

(c) 1998 में

(d) 1999 में

 

Answer :- D

21. ताशकंद समझौता पर 10 जनवरी, 1966 को किनके द्वारा हस्ताक्षर किया गया ?

(a) अय्यूब खान और लाल बहादुर शास्त्री

(b) जेड. ए. भुट्टो और लाल बहादुर शास्त्री

(c) अयूब खान और जवाहरलाल नेहरू

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Answer :- A

22. 1971 के ‘ग्रैंड एलाएंस’ में निम्नलिखित में से कौन-सी पार्टी शामिल नहीं थी ?

(a) भारतीय जनसंघ

(b) संयुक्त समाजवादी दल

(c) साम्यवादी दल

(d) भारतीय क्रान्ति दल

 

Answer :- C

23. 1972 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते को क्या कहते हैं ?

(a) शिमला समझौता

(b) लाहौर समझौता

(c) कराची समझौता

(d) नई दिल्ली समझौता

 

Answer :- A

24. लाल बहादुर शास्त्री का निधन किस वर्ष हुआ ?

(a) 1965 में

(b) 1966 में

(c) 1975 में

(d) 1976 में

 

Answer :- B

25. मैकमोहन रेखा क्या है?.

(a) भारत एवं पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा

(b) चीन व पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा

(c) भारत एवं चीन के बीच की सीमा रेखा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Answer :- C

26. 1955 में किस शहर में एफ्रो-एशियाई सम्मेलन हुए ?

(a) जकार्ता में

(b) बाडुंग में

(c) सिंगापुर में

(d) हांगकांग में

 

Answer :- B

27. भारत व चीन के बीच पंचशील समझौता पर हस्ताक्षर किस वर्ष हुआ था ?

(a) 1950 में

(b) 1952 में

(c) 1953 में

(d) 1954 में

 

Answer :- D

28. 1962 में भारत का किस पड़ोसी देश के साथ युद्ध हुआ था ?

(a) पाकिस्तान

(b) चीन

(c) श्रीलंका

(d) बांग्लादेश

 

Answer :- B

29. भारत-चीन युद्ध कब हुआ ?

(a) 1962 में

(b) 1964 में

(c) 1966 में

(d) 1968 में

 

Answer :- A

30. ताशकन्द समझौते के समय सोवियत संघ का प्रतिनिधित्व कौन नेता कर रहा था ?

(a) स्टालिन

(b) कोसिजिन

(c) पुतिन

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- B

31. 1965 और 1971 में भारत का किस देश से युद्ध हुआ था ?

(a) चीन

(b) श्रीलंका

(c) पाकिस्तान

(d) बांग्लादेश

 

Answer :- C

32. किस देश के प्रभुत्व में एकध्रुवीयता कायम हुई ?

(a) रूसी संघ

(b) चीन

(c) फ्रांस

(d) अमेरिका

 

Answer :- D

33. भारतीय विदेश नीति के प्रमुख लक्ष्यों के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सही है?

(a) उपनिवेशवाद का विरोध

(b) मानवाधिकारों की रक्षा का प्रयास

(c) नस्लीय भेदभाव की समाप्ति का प्रयास

(d) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- D

34. बांग्लादेश का निर्माण किस वर्ष हुआ ? अथवा, बांग्लादेश कब अस्तित्व में आया ?

(a) 1970

(b) 1971

(c) 1972

(d) 1973

 

Answer :- B

35. पंचशील समझौता किन दो देशों के बीच हस्ताक्षरित हुआ था ?

(a) भारत और पाकिस्तान 

(b) भारत और चीन

(c) भारत और अमेरिका

(d) भारत और रूस

 

Answer :- B

36. शिमला समझौता किस वर्ष हस्ताक्षरित हुआ था ?

(a) 1970

(b) 1971

(c) 1972

(d) 1973

 

Answer :- C

37. गुट निरपेक्ष आन्दोलन कब अस्तित्व में आया ?

(a) 1961

(b) 1962

(c) 1963

(d) 1964

 

Answer :- A

38. अन्तर्राष्ट्रीय अणु ऊर्जा अभिकरण की स्थापना कब हुई ?

(a) 1956

(b) 1957

(c) 1958

(d) 1959

 

Answer :- B

39. भारतीय विदेश नीति के निर्माता के रूप में निम्नलिखित में से किसे जाना जाता है ?

(a) पं. जवाहरलाल नेहरू

(b) महात्मा गाँधी

(c) सरदार बल्लभ भाई पटेल

(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

 

Answer :- A

40. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विदेश नीति के सम्बन्ध में दिशा- निर्देश दिए गए हैं?

(a) अनुच्छेद 19

(b) अनुच्छेद 23

(c) अनुच्छेद 50

(d) अनुच्छेद 51

 

Answer :- D

41. 1974 में पहला पोखरण परमाणु परीक्षण के समय भारत के प्रधानमन्त्री कौन थे ?

(a) अटल बिहारी वाजपेयी

(b) इंदिरा गाँधी

(c) लाल बहादुर शास्त्री

(d) राजीव गाँधी

 

Answer :- B

42. गुट निरपेक्ष देशों का प्रथम शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था ?

(a) नई दिल्ली

(b) काहिरा

(c) हवाना

(d) बेलग्रेड

 

Answer :- D

43. बांग्लादेश को भारत ने कब मान्यता दी ?

(a) 1965

(b) 1970

(c) 1971

(d) 1972

 

Answer :- C

44. पहले गुटनिरपेक्ष सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया ?

(a) वाजपेयी

(b) नेहरू

(c) पटेल

(d) कामराज

 

Answer :- B

45. कौन – सा वर्ष भारत-चीन मित्रता के रूप में मनाया गया ?

(a) 1954

(b) 1962

(c) 1988

(d) 2006

 

Answer :- A

46. गुट निरपेक्ष देशों का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में कब आयोजित किया गया ?

(a) 1982

(b) 1983

(c) 1984

(d) 1985

 

Answer :- B

47. पंचशील समझौता के समय चीन के प्रधानमन्त्री कौन थे ?

(a) चाऊ इन लाई

(b) चांग काई शेक

(c) हुन्ग फू

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- A

48. भारत में नेहरू युग कब से कब तक माना जाता है ?

(a) 1947-1964

(b) 1950-1974

(c) 1955-1964

(d) 1964-1966

 

Answer :- A

49. 1972 का शिमला समझौता किन दो देशों के बीच हुआ ?

(a) भारत और नेपाल

(b) भारत और पाकिस्तान

(c) भारत और बांग्लादेश

(d) पाकिस्तान और बांग्लादेश

 

Answer :- B

50. प्रथम गुटनिरपेक्ष सम्मेलन के अध्यक्ष कौन थे ?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) सुकर्णों

(c) अब्दुल नासिर

(d) मार्शल टीटो

 

Answer :- D

51. भारतीय विदेश नीति का आधार क्या है ?

(a) विश्वशान्ति

(b) शान्ति सह-अस्तित्व

(c) पंचशील

(d) इनमें से सभी     

 

Answer :- D

 

 

YouTube Link Subscribe Now
Telegram Link Join Now
Website Link Click Here
Hindi Grammar Link Click Here
Online Test Link Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page