Political Science [ राजनितिक शास्त्र ] |
अध्याय 5 कक्षा 12 वीं |
समकालीन दक्षिण एशिया |
दक्षिण एशिया :– दक्षिण एशिया में 7 देशों बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका को इंगित करके किया जाता है। तथा अफगानिस्तान और म्यांमार को शामिल किया जाता है। चीन इस क्षेत्र का एक प्रमुख देश है। लेकिन चीन को दक्षिण एशिया का अंग नहीं माना जाता है।
(✓) ब्रिटेन से आजाद होने के बाद भारत और श्रीलंका सफलतापूर्वक लोकतांत्रिक कायम है।
(✓) भारत हमेशा एक राष्ट्र के रूप में लोकतांत्रिक रहा है। श्रीलंका में भी लोकतांत्रिक कायम रहा है।
(✓) पाकिस्तान और बांग्लादेश में लोकतांत्रिक और सैनिक दोनों तरह का शासन था।
(✓) शीत युद्ध के बाद बांग्लादेश में लोकतंत्र रहा।
(✓) शीत युद्ध के बाद पाकिस्तान में लगातार दो लोकतांत्रिक सरकार बनी। पहली सरकार बेनजीर भुट्टो और दूसरी नवाज शरीफ के नेतृत्व में हुआ।
(✓) 1999 में पाकिस्तान में सैनिक तख्तापलट हुआ। फिर 2008 से यहां लोकतांत्रिक शासन है।
(✓) नेपाल 2006 में संवैधानिक राजतंत्र था। लेकिन 2008 में राजतंत्र को समाप्त करके लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में उभरा।
(✓) भूटान 2008 में संवैधानिक राजतंत्र बन गया। लेकिन बहुदलीय लोकतंत्र के रूप में उभरा।
(✓) मालदीव 2005 में बहुदलीय प्रणाली को अपनाने के पक्ष में एकमत से मतदान किया मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी)। और 2018 में एमडीपी चुनाव जीत हासिल की।
★ पांच बड़े देश :- दक्षिण एशिया के 5 बड़े देश मिलकर एक सर्वेक्षण किया। जिसमें लोकतंत्र को व्यापक जन समर्थन हासिल है। इन देशों में हर वर्ग और धर्म के आम नागरिक लोकतंत्र को अच्छा मानते हैं।
★ आगे का नोट्स Paid Group में मिलेगा
Art’s All Subjects PDF Notes लेने के लिए Paid Group जॉइन करें। जॉइन करने के लिए कॉल करें 7542031831 / 8578002739
Mvvi Objective \ MCQ Question |
1. दक्षिणी- एशियाई देशों में सैनिक शासन सबसे पहले किस राज्य में स्थापित हुआ ?
(a) श्रीलंका
(b) नेपाल
(c) पाकिस्तान
(d) भूटान
Answer :- C
Explain :- दक्षिण एशियाई देशों की स्थापना 8 दिसंबर 1985 में हुई थी इसमें आठ देश आते हैं भारत श्रीलंका पाकिस्तान नेपाल भूटान मालदीव बांग्लादेश और अफगानिस्तान ये सब दक्षिण एशिया में आते हैं
2. दक्षिण एशिया का कौन-सा देश नस्लीय उग्रवाद से पीड़ित रहा ?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) श्रीलंका
(d) भारत
Answer :- C
3. दक्षेस का पहला सम्मेलन किस देश में हुआ ?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) पाकिस्तान
(d) श्रीलंक
Answer :- B
Explain :- दक्षेस का पहला सम्मेलन ढाका के बांग्लादेश में हुआ था यह सम्मेलन 8 दिसंबर 1985 को हुआ था।
4. दक्षिण एशिया के किस देश में माओवादियों ने उथल-पुथल मचाई हैं ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
Answer :- D
5. दक्षेस में कुल कितने देश शामिल हैं ? / सार्क में कितने देश सदस्य हैं ?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
Answer :- D
6. अभी तक दक्षेस का सम्मेलन किस सदस्य राज्य में नहीं हुआ है ?
(a) मालदीव
(b) अफगानिस्तान
(c) नेपाल
(d) श्रीलंका
Answer :- B
Explain :- दक्षेस का सम्मेलन अभी तक अफगानिस्तान से नहीं हुआ है क्योंकि अफगानिस्तान अभी कुछ दिन पहले ही जुड़ा है इसमें
7. किस राज्य में संविधान की पावनता से बार-बार खिलवाड़ किया गया है ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका
Answer :- B
8. 1972 का शिमला समझौता किन दो देशों के बीच हुआ ?
(a) भारत व नेपाल
(b) भारत व पाकिस्तान
(c) भारत व बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान व बांग्लादेश
Answer :- B
Explain :- शिमला समझौता 3 जुलाई 1972 को भारत और पाकिस्तान के बीच में हुई थी जिसमें भारत के तरफ से इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के तरफ से जुल्फिकार अली भुट्टो था।
9. दक्षिण एशिया में कौन-सा धर्म – सापेक्ष राज्य है ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) भूटान
Answer :- B
10. राष्ट्रीय पंचायत किस देश की संसद है ?
(a) बांग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(c) नेपाल
(d) भूटान
Answer :- C
11. निम्नलिखित में से कौन-सा देश सार्क का सदस्य है ?
(a) मलेशिया
(b) इण्डोनेशिया
(c) जापान
(d) भारत
Answer :- D
12. भारत एवं बांग्लादेश के बीच फरक्का समझौता पर हस्ताक्षर कब हुए ?
(a) 1967 में
(b) 1971 में
(c) 1996 में
(d) 2000 में
Answer :- C
Explain :- फरक्का समझौता 12 दिसंबर 1996 को भारत और बांग्लादेश के बीच में हुआ था। यहां समझौता जल बंटवारे के लिए हुआ था जिसमें भारत के प्रधानमंत्री एच.डी देवगौड़ा और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना के बिच हुआ था।
13. मैकमोहन रेखा क्या है ?
(a) भारत एवं पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा
(b) चीन एवं पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा
(c) भारत एवं चीन के बीच की सीमा रेखा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer :- C
Explain :- मैकमोहन रेखा 1914 में निर्धारित की गई थी या सीमा भारत और चीन से जुड़ी है। अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर इत्यादि राज्यों से जुड़ी है।
15. दक्षेस की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1984 में
(b) 1985 में
(c) 1986 में
(d) 1987 में
Answer :- B
14. दक्षेस का 17वाँ शिखर सम्मेलन वर्ष 2011 में कहाँ आयोजित हुआ ?
(a) अडूसिटी (मालदीव) में
(b) नई दिल्ली (भारत) में
(c) काठमाण्डू (नेपाल) में
(d) कराची (पाकिस्तान) में
Answer :- A
16. लिट्टे किस देश में एक आतंकवादी संगठन है ?
(a) श्रीलंका
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) रूस
Answer :- A
Explain :- लिट्टे की स्थापना 5 मई 1976 को हुआ था। इसका पुरा नाम “लिबरेशन टाइगर्स तमिल ईलम” (लिट्टे) नामकरण किया गया। आमतौर पर इसे तमिल टाइगर्स के नाम से जाना जाता था।
17. दक्षेस की स्थापना कब हुई ?
(a) 1984 में
(b) 1985 में
(c) 1986 में
(d) 1987 में
Answer :- B
18. दक्षिण एशिया के किस देश के प्रधानमन्त्री को उसके उत्तराधिकारी ने अपदस्थ कर फाँसी की सजा दी ?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) पाकिस्तान
(d) नेपाल
Answer :- C
19. निम्नलिखित में से सार्क का सदस्य नहीं है –
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) इण्डोनेशिया
Answer :- D
20. भारत परमाणु अप्रसार सन्धि पर हस्ताक्षर क्यों नहीं करता है ?
(a) भारत परमाणु बमों का प्रसार चाहता है
(b) वह इसे भेदभावपूर्ण मानता है
(c) गुटनिरपेक्षता की नीति प्रभावित होगी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer :- B
21. चीन ने विदेश व्यापार हेतु खुले द्वार की नीति कब अपनाई ?
(a) 1978 में
(b) 1975 में
(c) 1985 में
(d) 1990 में
Answer :- A
22. दक्षेस का मुख्यालय कहाँ है ?
(a) नई दिल्ली
(b) ढाका
(C) काठमाण्डू
(d) थिम्पू
Answer :- C
23. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है
(a) दक्षिण एशिया के सभी देश प्रजातान्त्रिक हैं
(b) नेपाल एक ऐसा देश है, जहाँ राजतन्त्र है
(c) सार्क 1985 में अस्तित्व में आया
(d) भूटान एक गणतन्त्र है
Answer :- C
24. बांग्लादेश को भारत ने कब मान्यता दी ?
(a) 1965
(b) 1970
(c) 1971
(d) 1972
Answer :- C
Explain :- यह घटना भारत और पाकिस्तान के बीच में हुआ था जिसमें पाकिस्तान दो भागों में बट गया पूर्वी और पश्चिमी और उसी समय बांग्लादेश को 1971 में अलग कर दिया गया था।
25. 2014 में भारत-चीन सम्बन्ध सुधारने की ओर किस भारतीय प्रधानमन्त्री ने पहल की ?
(a) मनमोहन सिंह
(b) नरेन्द्र मोदी
(c) (a) तथा (b) दोनों ने
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B
26. किस दक्षिण एशियाई देश में संवैधानिक संकट है?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) नेपाल
Answer :- A
27. श्रीलंका में जातीय संघर्ष के बारे में कौन-सा एक कथन असत्य है?
(a) श्रीलंका में राजनीति खुले तौर पर सिंहली लोगों की पक्षधर थी ।
(b) तमिलों के हितों की अनदेखी की जाती थी ।
(c) तमिल ईलम के लिबरेशन टाइगर्स को सार्क देशों का समर्थन प्राप्त था ।
(d) श्रीलंका में राजनीतिक समानता नहीं थी ।
Answer :- C
28. 18वाँ सार्क सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
(a) भारत में
(b) काठमाण्डू में
(c) पाकिस्तान में
(d) श्रीलंका में
Answer :- B
29. सार्क का मुख्यालय कहाँ है ?
(a) इस्लामाबाद में
(b) नई दिल्ली में
(c) काठमाण्डू में
(d) ढाका में
Answer :- C
30. निम्नलिखित में से कौन-सा देश सार्क का सदस्य नहीं है ?
(a) भूटान
(b) नेपाल
(c) म्यांमार
(d) भारत
Answer :- C
31. पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमन्त्री कौन हैं ?
(a) बेनजीर भुट्टो
(b) नवाज शरीफ
(c) परवेज मुशर्रफ
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- D
Explain :- वर्तमान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ है।
32. निम्नलिखित में से कौन-सा देश सार्क का सदस्य नहीं है ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) नेपाल
(d) जापान
Answer :- D
33. दक्षेस का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) इस्लामाबाद
(d) काठमाण्डू
Answer :- D
YouTube Link | Subscribe Now |
Telegram Link | Join Now |
Website Link | Click Here |
Objective Link | Click Here |
Online Test Link | Click Here |