Geography Top 100 Mvvi Objective Question Class 12th || भूगोल का वायरल पेपर कक्षा 12वीं

Geography ( भूगोल )

Class 12th   बोर्ड परीक्षा 2024

Top 100 Objective Question 

2024 परीक्षा के लिए रामबाण प्रश्न

 

1. जमशेदपुर किस प्रकार का नगर है ?

(A) औद्योगिक

(B) खनन

(C) पर्यटन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- A

2. निम्न में से कौन-सा सिंचित क्षेत्रों में भू-निम्नीकरण का मुख्य प्रकार है ?

(A) अवनालिका अपरदन

(B) वायु अपदरन

(C) मृदा लवणता

(D) भूमि पर सिल्ट का जमाव

 

Answer :- C

3. देश में प्रयुक्त कुल जल का सबसे अधिक समानुपात निम्नलिखित सेक्टरों में से किस सेक्टर में है ?

(A) सिंचाई

(B) उद्योग

(C) घरेलू उपयोग

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- A

4. पश्चिम भारत की नदी बेसिन है ?

(I) माही बेसिन

(II) कावेरी बेसिन

(III) गंगा बेसिन

(IV) कोसी बेसिन

इनमें से सही हैं

(A) केवल (I) (B) I एवं II

(C) 1, II एवं III (D) इनमें से सभी

 

Answer :- A

5. निम्न में से किस वर्ष में राष्ट्रीय जल नीति को सूत्रबद्ध किया गया ?

(A) 2002

(B) 1985

(C) 1987

(D) 2007

 

Answer :- A

6. भूमिगत जल के अति विदोहन से किन युग्म राज्यों के भूमिगत जल में आर्सेनिक के संकेन्द्रण में वृद्धि अनुभव की गई है ?

(A) बिहार-पश्चिम बंगाल

(B) पंजाब-हरियाणा

(C) हरियाणा – उत्तर प्रदेश

(D) उत्तर प्रदेश – मध्य प्रदेश

 

Answer :- B

7. भारत की दो अत्यधिक प्रदूषित नदियाँ हैं

(A) नर्मदा व ताप्ती

(B) महानदी व गोदावरी

(C) गंगा व यमुना

(D) कृष्णा व कावेरी

 

Answer :- C

8. यमुना नदी देश में सबसे अधिक प्रदूषित है

(A) दिल्ली व इटावा में

(B) इटावा व हमीरपुर में

(C) महीरपुर – हलाहाबाद में

(D) बागपत व दिल्ली में

 

Answer :- A

9. नीरू – मीरू नामक जल संभर विकास परियोजना निम्न में से किस राज्य से सम्बन्धित है ?

(A) कर्नाटक

(B) आन्ध्र प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) मध्यप्रदेश

 

Answer :- B

10. केन्द्रीय सरकार द्वारा चलाई गई हरियाली प्रोजेक्ट सम्बन्धित है –

(A) वायु संरक्षण से

(B) जल संरक्षण से

(C) A तथा B दोनों से

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- B

 

Geography Test Link 

Click Here 

 

 

11. उत्तर भारत में सिंचाई के मुख्य स्त्रोत क्या हैं ?

(A) तालाब

(B) नहर

(C) नलकूप

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- 

12. निम्नलिखित में कौन-सा खनिज – भूरा हीरा के नाम से ,जाना जाता है ?

(A) लौह

(B) मैंगनीज

(C) लिग्नाइट

(D) अभ्रक

 

Answer :- C

13. निम्नलिखित में कौन-सा ऊर्जा का अनवीकरणीय स्रोत हैं ?

(A) जल

(B) सौर

(C) ताप

(D) पवन

 

Answer :- C

14. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य गोंडवाना कोयला के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) जम्मू एवं कश्मीर

(B) त्रिपुरा

(C) तमिलनाडु

(D) झारखण्ड

 

Answer :- D

15. बाबाबूदन पहाड़ी हैं –

(A) कर्नाटक में

(B) गोवा में

(C) झारखण्ड में

(D) ओडिशा में

 

Answer :- A

16. निम्नलिखित में से कौन परम्परागत ऊर्जा का स्त्रोत है ?

(A) कोयला

(B) पेट्रोलियम

(C) प्राकृतिक गैस

(D) इनमें से सभी

 

Answer :- D

17. निम्न में से कौन परम्परागत ऊर्जा का स्त्रोत है?

(A) कोयला

(B) पेट्रोलियम

(C) प्राकृतिक गैस

(D) इनमें से सभी

 

Answer :- D

18. झरिया कोयला क्षेत्र किस राज्य में स्थित है ?

(A) आडिशा

(B) आन्ध्र प्रदेश

(C) बिहार

(D) झारखण्ड

 

Answer :- D

19. निम्नलिखित कोयला खदानों में कौन झारखण्ड में नहीं है ?

(A) बोकारो

(B) गिरिडीह

(C) सिंगरौली

(D) झरिया

 

Answer :- C

20. इस्पात केन्द्र किस राज्य में अवस्थित है ?

(A) कर्नाटक

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) आन्ध्र प्रदेश

 

Answer :- A

21. कौन-सा शहर तमिलनाडु का मैनचेस्टर ‘ कहलाता है?

(A) कोयम्बटूर

(B) चेन्नई

(C) सलेम

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- A

22. बोकारो इस्पात केन्द्र हैं :

(A) निजी क्षेत्र में

(B) सार्वजनिक क्षेत्र में

(C) मिश्रित क्षेत्र में

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- B

23. किस नगर को दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है ?

(A) चेन्नई

(B) शोलापुर

(C) कोयम्बटूर

(D) अहमदाबाद

 

Answer :- C

24. भिलाई इस्पात संयंत्र स्थित है ?

(A) चेन्नई

(B) शोलापुर

(C) छतीसगढ

(D) अहमदाबाद

 

Answer :- C

25. 11 वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी- –

(A) 2007-12

(B) 2009-14

(C) 2006 -17

(D) 2015-2020

 

Answer :- A

 

Geography Test Link 

Click Here 

 

26. राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या -1 किस नदी पर तथा किन दो स्थानों के बीच पड़ता हैं ?

(A) ब्रह्मपुत्र – सादिया – धुबरी

(B) गंगा – हल्दिया – इलाहाबाद ( प्रयागराज)

(C) पश्चिमी तट नहर कोटटापुरम से कोल्लाम

(D) इनमें से सभी

 

Answer :- B

27. राष्ट्रीय राजमार्ग नं० -7 निम्नांकित में से किस राज्य से होकर नहीं गुजरता है ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) कर्नाटक

(D) केरल

 

Answer :- D

28. निम्न में से किस राष्ट्रीय महामार्ग को ग्रेट दकन रोड कहा जाता है ?

(A) आगरा-मुम्बई महामार्ग

(B) मुम्बई – चेन्नई महामार्ग

(C) कोलकाता – मुम्बई महामार्ग

(D) वाराणसी – कन्याकुमारी महामार्ग

 

Answer :- D

29. भारतीय रेल द्वारा निम्न में से कौन-सी माल की सर्वाधिक ढुलाई की जाती है ?

(A) कच्चा लोहा

(B) कोयला

(C) सीमेन्ट

(D) खाद्यान्न

 

Answer :- B

30. भारत में सड़क मार्गों का सर्वाधिक घनत्व किस राज्य में मिलता है ?

(A) हरियाणा

(B) पंजाब

(C) गोवा

(D) केरल

 

Answer :- D

31. भारत की प्रथम रेलवे लाइन निम्न में किन नगरों के मध्य निर्मित की गई थी ?

(A) मुम्बई – गोवा

(B) मुम्बई – पूणे

(C) मुम्बई – थाने 

(D) मुम्बई – अहमदाबाद

 

Answer :- C

32. दक्षिणी-पूर्वी रेलवे का मुख्यालय है।

(A) बिलासपुर

(B) नगापुर

(C) कोलकाता

(D) भुवनेश्वर

 

Answer :- C

33. भारत के राष्ट्रीय जल मार्ग सं. 2 का विस्तार मिलता है-

(A) इलाहाबाद से पटना

(B) पटना से हल्दिया

(C) सदिया से धुबरी

(D) कोट्टापुरम से कोलम

 

Answer :- C

34. निम्नलिखित में से कौन-सा पत्तन कृत्रिम है ?

(A) चेन्नई

(B) मुम्बई

(C) मार्मागाओ

(D) पारादीप

 

Answer :- A

35. भारत का सबसे गहरा बन्दरगाह है –

(A) चेन्नई

(B) कोचीन

(C) विशाखापट्टनम

(D) मुम्बई

 

Answer :- C

36. एन्नोर पत्तन निम्न में से किसका अनुषंगी पत्तन है ?

(A) चेन्नई

(B) तूतीकोरन

(C) विशाखापट्टनम

(D) कोलकाता

 

Answer :- A

37. पर्यावरणीय ह्रास होता है

(A) प्राकृतिक प्रकोप से

(B) प्राकृतिक आपदा से

(C) पर्यावरण आघात से

(D) इनमें से सभी

 

Answer :- D

38. विश्व में सबसे अधिक नगरीकृत देश है-

(A) लाटविया

(B) ग्रेट ब्रिटेन

(C) जापान

(D) फ्रांस

 

Answer :- B

39. निम्नलिखित में से कौन-सा विकास का सर्वोत्तम वर्णन करता है ?

(A) आकार में वृद्धि

(B) गुण में धनात्मक परिवर्तन

(C) आकार में स्थिरता

(D) गुण में साधारण परिवर्तन

 

Answer :- B

40. किस वर्ष से यू. एन. डी. पी. मानव विकास सूचकांक प्रकाशित कर रहा है ?

(A) 1985

(B) 1999

(C) 1990

(D) 1995

 

Answer :- C

41. मानव विकास की अवधारणा निम्नलिखित में से किस विद्वान की देन है ?

(A) प्रो. आमर्त्य सेन

(B) डॉ. महबूब -उल-हक

(C) एल. सी. सेम्पुल

(D) रैटजेल

 

Answer :- B

42. निम्नलिखित में से कौन शैक्षिक नगर है ?

(A) सलेम

(B) कटनी

(C) रूडकी

(D) मुगलसराय

 

Answer :- C

43. निम्नलिखित में कौन-सी प्राथमिक क्रियाकलाप है?

(A) कृषि

(B) व्यापार

(C) उद्योग

(D) सेवा

 

Answer :- A

44. गेहूँ की खेती के लिए आदर्श तापमान कितना होना चाहि ?

(A) 5°C – 10°C

(B) 10°C – 20°C

(C) 20°C – 30°C

(D) 30°C – 40°C

 

Answer :- B

45. चावल / धान की खेती संबंधित है-

(A) रोपण कृषि से

(B) ट्रक कृषि से

(C) भूमध्यसागरीय कृषि से

(D) गहन – निर्वाहन कृषि से

 

Answer :- D

46. किंबरले क्यों विश्वविख्यात है ?

(A) सोना

(B) चाँदी

(C) हीरा

(D) प्लैटिनम

 

Answer :- C

47. निम्नलिखित में कौन एक रेशेदार फसल नहीं है?

(A) कपास

(B) कॉफी

(C) मेस्टा

(D) जूट

 

Answer :- B

48. अंगूर की खेती कहलाती है-

(A) सेरीकल्चर

(B) विटीकल्चर

(C) पिसीकल्चर

(D) इनमें से कोई नही

 

Answer :- B

49. ब्राजील में कॉफी बाजार को क्या कहा जाता है?

(A) फेजेण्डा

(B) एजेण्डा

(C) निल्पा

(D) लदांग

 

Answer :- A

50. लॉरेन-सार क्षेत्र प्रसिद्ध है-

(A) लौह-अयस्क के लिए

(B) सोना के लिए

(C) कोयला के लिए

(D) इनमें से कोई नही

 

Answer :- A

51. निम्नलिखित आर्थिक क्रियाओं में कौन ग्रामीण अधिवासों से संबंधित है ?

(A) प्राथमिक

(B) द्वितीयक

(C) तृतीयक

(D) चतुर्थ

 

Answer :- A

52. निम्नलिखित में से कौन-सा देश कोयला का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

(A) भारत

(B) आस्ट्रेलिया

(C) यू. एस. ए.

(D) चीन

 

Answer :- D

53. निम्न में कौन खाद्य फसल है ?

(A) गेहूँ

(B) गन्ना

(C) कॉफी

(D) चुकन्दर

 

Answer :- A

54. चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?

(A) श्रीलंका

(B) भारत

(C) चीन

(D) म्यांमार

 

Answer :- C

55. विश्व का सबसे अधिक कपास उत्पादक देश है ?

(A) मिस्र

(B) भारत

(C) चीन

(D) सं.रा. अमेरिका

 

Answer :- B

56. रबड़ किस प्रकार की कृषि का उपज है ?

(A) रोपण कृषि

(B) भूमध्यसागरीय कृषि

(C) प्रारम्भिक स्थायी कृषि

(D) मिश्रित कृषि

 

Answer :- A

57. निम्न में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है ?

(A) कॉफी

(B) गन्ना

(C) गेहूँ

(D) रबड़

 

Answer :- C

58. खनिज तेल का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है?- AR

(A) अमेरिका

(B) रूस

(C) सउदी अरब

(D) भारत

 

Answer :- C

59. निम्न देशों में से किस देश में सहकारी कृषि पर सफल परीक्षण किया गया है ?

(A) रूस

(B) डेनमार्क

(C) भारत

(D) नीदरलैण्ड

 

Answer :- B

60. फूलों की कृषि कहलाती है-

(A) फार्मिंग

(B) फैक्टरी फार्मिंग

(C) मिक्सड फार्मिग

(D) फ्लोरी कल्चर

 

Answer :- D

61. निम्नलिखित में कौन सी खाद्य सफल है ?

(A) गन्ना

(B) कॉफी

(C) मक्का

(D) चुकन्दर

 

Answer :- C

62. निम्न में से कौन-सी कृषि के प्रकार का विकास यूरोपीय औपनिवेशिक समूहों द्वारा किया गया ?

(A) कोलखोज

(B) अंगूरोत्पादन

(C) मिश्रित कृषि

(D) रोपण कृषि

 

Answer :- D

63. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव भूगोल से संबंधित नहीं है ?

(A) क्षेत्रीय विभिन्नता

(B) मात्रात्मक क्रांति

(C) स्थानिक संगठन

(D) अन्वेषण एवं वर्णन

 

Answer :- B

64. निम्नलिखित में कौन-सा एक लोगों और पर्यावरण के बीच अन्योन्य क्रिया का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है?

(A) मानव बुद्धिमता

(B) प्रौद्योगिकी

(C) लोगों के अनुभव

(D) मानवीय भाईचारा

 

Answer :- B

65. रुको और जाओ’ निश्चयवाद की संकल्पना किसने दी ?

(A) रैटजेल

(B) हम्बोल्ट

(C) ब्लाश

(D) टेलर

 

Answer :- D

66. व्यावहारिक भूगोल, राजनैतिक भूगोल, आर्थिक भूगोल अथवा सामाजिक भूगोल कौन से भूगोल के उपक्षेत्र हैं?

(A) सामान्य भूगोल

(B) विशिष्ट भूगोल

(C) मानव भूगोल

(D) जीव भूगोल

 

Answer :- C

67. माक्सको में स्थानातरित कृषि की प्रथा को कहते है ?

(A) रोका

(B) मिल्पा 

(C) लादांग

(D) झूम

 

Answer :- B

68. निम्न में से कौन एक जनसंख्या परिवर्तन के कारण नही है?

(A) प्रवास

(B) आवास

(C) जन्म

(D) मृत्यु

 

Answer :- B

69. निम्न में कौन एक अधिक जनसंख्या वाला क्षेत्र है ?

(A) ध्रुवीय प्रदेश

(B) भूमध्यरेखीय प्रदेश

(C) दक्षिण-पूर्वी एशिया

(D) अटाकामा

 

Answer :- C

70. प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी है-

(A) प्रवास के लिए

(B) भू-निम्नीकरण के लिए

(C) वायु प्रदुषण के लिए

(D) गंदी बस्तियों के लिए

 

Answer :- A

 

 

Geography Test Link 

Click Here 

 

 

71. निम्नलिखित में से कौन एक महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है ?

(A) एशिया

(B) अफ्रीका

(C) दक्षिण अमेरिका

(D) उत्तरी अमेरिका

 

Answer :- B

72. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है?

(A) अटकामा

(B) भूमध्यरेखीय प्रदेश

(C) दक्षिण-पूर्वी एशिया

(D) ध्रुवीय प्रदेश

 

Answer :- C

73. सबसे अधिक जनसंख्या वाला महाद्वीप कौन है?

(A) आस्ट्रेलिया

(B) उत्तरी अमेरिका

(C) एशिया

(D) अफ्रिका

 

Answer :- C

74. भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक मात्रा में निर्यात करने वाला बन्दरगाह है-

(A) मुम्बई

(B) कोलकाता

(C) चेन्नई

(D) तुतीकोरिन

 

Answer :- C

75. निम्नलिखित में से कौन-सा बन्दरगाह पश्चिमी तट का नहीं है ?

(A) हल्दिया

(B) काण्डला

(C) न्यू मंगलौर

(D) मुंबई

 

Answer :- A

76. निम्नलिखित में से कौन- स पत्तन पूर्वी तट पर स्थित नही है ?

(A) काण्डला

(B) पारादीप

(C) कोलकाता

(D) चेन्नई

 

Answer :- A

77. निम्नलिखित में से सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन-सी है ?

(A) गोदावरी

(B) ब्रह्मपुत्र

(C) यमुना 

(D) सतलज

 

Answer :- C

78. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग जल जन्य है ?

(A) नेत्रश्लेष्मला शोध

(B) अतिसार

(C) श्वसन संक्रमण संक्रमण

(D) श्वासनली शोध

 

Answer :- B

79. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल वर्षा का एक कारण है ?

(A) जल प्रदूषण

(B) भूमि प्रदूषण

(C) शोर प्रदूषण

(D) वायु प्रदूषण

 

Answer :- D

80. प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी है-

(A) प्रवास के लिए

(B) भू निम्नीकरण के लिए

(C) गंदी बस्तियाँ

(D) वायु प्रदूषण

 

Answer :- A

81. गरीबी का सबसे कम अनुपात किस राज्य में है ?

(A) पंजाब

(B) हरियाणा

(C) जम्मू-कश्मीर

(D) उड़ीसा

 

Answer :- A

82. राष्ट्रीय नियोजन समिति का गठन कब किया गया था ?

(A) 1938

(B) 1948

(C) 1928

(D) 1930

 

Answer :- A

83. ध्वनि प्रदूषण का मापन होता है-

(A) ओम मीटर

(B) एम्पीयर

(C) जूल

(D) डेसीबेल

 

Answer :- D

84. निम्नलिखित में से किसे प्रायः प्रदूषक नहीं माना जाता है ?

(A) CO

(B) NO 2

(C) CO2

(D) SO2

 

Answer :- C

85. औद्योगिकरण से कौन-सा प्रदूषण होता है ?

(A) जल प्रदूषण

(B) वायु प्रदूषण

(C) ध्वनि प्रदूषण

(D) इनमें से सभी

 

Answer :- D

86. निम्नांकित में से किस प्रदूषण द्वारा सर्वाधिक बीमारियाँ होती हैं ?

(A) वायु प्रदूषण

(B) जल-प्रदूषण

(C) भूमि प्रदूषण

(D) ध्वनि प्रदूषण

 

Answer :- B

87. मृदा अपरदन का मुख्य कारण है-

(A) वन विनाश

(B) पशुचारण

(C) खनन

(D) इनमें से सभी

 

Answer :- D

88. निम्नांकित में से कौन-सा कारण जल प्रदूषण के लिए सर्वाधिक रूप से उत्तरदायी है ?

(A) वन विनाश

(B) घरेलू अजमार्जक

(C) औद्योगिक अपशिष्ट

(D) कृषि बहिस्रव

 

Answer :- C

89. एशिया की विशालतम गन्दी वस्ती धारावी अवस्थित है

(A) कोलकाता मे

(B) मुम्बई में

(C) बीजिंग में

(D) ढ़ाका में

 

Answer :- B

90. ‘ज्योग्राफी शब्द किसने गढ़ा हैं ?

(A) हम्बोल्ट

(B) हूपर

(C) इरेटोस्थनीज

(D) डार्विन

 

Answer :- C

91. सम्भववाद अवधारणा में किस घटक को महत्पपूर्ण माना गया है ?

(A) प्राकृतिक घटक

(B) मानवीय घटक

(C) दोनों A एवं B

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

92. 1850 ई. में विश्व की जनसंख्या थीं

(A) 70 करोड़

(B) 100 करोड

(C) 160 करोड़

(D) 180 करोड़

 

Answer :- B

93. जनसंख्या आकार के अनुसार विश्व का द्वितीय बृहत्तम महाद्वीप कौन सा है ?

(A) एशिया

(B) उत्तरी अमेरिका

(C) यूरोप

(D) अफ्रीका

 

Answer :- D

94. निम्नलिखित में से कौन एक जन-स्थानान्तरण का अपकर्ष कारक नहीं है ?

(A) रहन सहन की निम्न दशाएँ

(B) रहन सहन की अच्छी दशाएँ

(C) शान्ति एवं स्थायित्व

(D) अनुकूल जलवायु

 

Answer :- A

95. विश्व की जनसंख्या में औसत लिंगानुपात हैं –

(A) 950

(B) 970

(C) 990

(D) 1010

 

Answer :- C

96. मानव विकास सूचकांक का मापक निम्न में कौन-सा है ?

(A) स्वास्थ्य

(B) शिक्षा

(C) संसाधनों तक पहुँच

(D) इनमें से सभी

 

Answer :- D

97. मानव विकास का कौन-सा उपागम प्रो. अमर्त्य सेन द्वारा प्रतिपादित किया गया ?

(A) आय उपागम

(B) कल्याण उपागम

(C) आधारभूत आवश्यकता उपागम

(D) क्षमता उपागम

 

Answer :- C

98. विश्व में सर्वाधिक मानव विकास सूचकांक रखने वाले देश हैं :

(A) नॉव

(B) जर्मनी

(C) सिंगापुर

(D) डेनमार्क

 

Answer :- A

99. विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या केन्द्रित है-

(A) पर्वतीय क्षेत्रों में

(B) पठारीय क्षेत्रों में

(C) मैदानों में

(D) मरूस्थलीय प्रदेशों में

 

Answer :- C

100. दक्षिण-पूर्वी एशिया में जनसंख्या केन्द्रित है –

(A) बाढ़ मैदानों में

(B) समतल पठारों पर

(C) उच्च दोआबों पर

(D) नदी घाटियों के उच्च भागों में

 

Answer :- D

 

Geography Test Link 

Click Here 

कैसा लगा ज़रूर कमेंट के माध्यम से बताए 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page