Home Science Crash Course Set-1 Class 12
Home Science ( गृह विज्ञान )
Class 12th बोर्ड परीक्षा 2025
Crash Course Set-1
100% यहीं प्रश्न लरेगा
1. धुएँ के किस स्रोत से आंतरिक वायु प्रदूषण नहीं होता है?
(A) मच्छर कुंडल (कॉयल)
(B) वाहन
(C) सिगरेट
(D) चूल्हा
View AnswerHide Answer (B) वाहन
2. ध्वनि प्रदूषण से होता है
(A) हड्डियों से संबंधित रोग
(B) आँखों की समस्या
(C) चर्म रोग
(D) सुनने की समस्या
View AnswerHide Answer (D) सुनने की समस्या
3. ‘स्वच्छ भारत अभियान’ भारत सरकार द्वारा किस तिथि को आरम्भ किया गया?
(A) 2 अक्टूबर, 2013
(B) 2 अक्टूबर, 2014.
(C) 2 अक्टूबर, 2015
(D) 2 अक्टूबर, 2016
View AnswerHide Answer (B) 2 अक्टूबर, 2014.
4. उच्च गुणवत्ता का अर्थ है
(A) कारीगरी
(B) माल
(C) डिजाइन
(D) इनमें सभी
View AnswerHide Answer (D) इनमें सभी
5. पकाने के सही उपाय प्रयोग करने से प्राप्त होती है
(A) अधिक स्वच्छता
(B) अधिक पौष्टिकता
(C) अधिक उपयोगिता
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (B) अधिक पौष्टिकता
6. खाद्य संचालक के किस पहलू से खाना बनाना प्रभावित नहीं होता?
(A) स्वास्थ्य
(B) ज्ञान
(C) स्वच्छता
(D) आदतें
View AnswerHide Answer (D) आदतें
7. आहारीय मिलावट का अर्थ है
(A) खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता का स्तर निम्न होना
(B) खाद्य पदार्थ का विषैला होना
(C) खाद्य पदार्थ का दूषित होना
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (A) खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता का स्तर निम्न होना
8. पौधे का निम्नलिखित में से कौन-सा भाग खाने योग्य है?
(A) बीज
(B) पत्ते
(C) फूल
(D) इनमें से सभी
View AnswerHide Answer (D) इनमें से सभी
9. मसालों के मिलावट में कौन-सा पदार्थ मिलाया जाता है?
(A) घोड़े की लीद
(B) अरहर
(C) चना दाल
(D) चावल
View AnswerHide Answer (A) घोड़े की लीद
10. खेसारी दाल के अधिक सेवन से होता है
(A) हृदय रोग
(B) श्वास रोग
(C) जिगर का बढ़ना
(D) लैथाइरिज्म
View AnswerHide Answer (D) लैथाइरिज्म
11. मानकीकरण चिह्न दर्शाता है
(A) वस्तु की गुणवत्ता
(B) वस्तु में मिलावट
(C) वस्तु के प्रकार
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (A) वस्तु की गुणवत्ता
12. जल का विसंक्रमण के लिए प्रयोग करते हैं?
(A) चीनी
(B) क्लोरीन
(C) फिनाइल
(D) कार्बन डाईऑक्साइड
View AnswerHide Answer (B) क्लोरीन
13. घरेलू लेखा-जोखा कितने प्रकार का हो सकता है?
(A) चार
(B) तीन
(C) पाँच
(D) दो
View AnswerHide Answer (B) तीन
14. निम्न में से कौन पारिवारिक बजट है?
(A) बचत का बजट
(B) घाटे का बजट
(C) संतुलित बजट गए
(D) इनमें से सभीगाड
View AnswerHide Answer (C) संतुलित बजट गए
15. बैंक में कितने प्रकार का खाता खोल जा सकता है?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10
View AnswerHide Answer (A) 4
16. सूजनी सूई शिल्प किस राज्य की शिल्प है?
(A) पंजाब
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) ओडिशा
View AnswerHide Answer (C) बिहार
17. किस बिन्दु को वस्त्र खरीदते समय ध्यान में नहीं रखा जाता है?
(A) सिलवट अवरोधकता
(B) कोमल
(C) रंग की तीव्रता
(D) धोने में आसानी
View AnswerHide Answer (B) कोमल
18. निम्न में से कौन सबसे कोमल तंतु है?
(A) सिन्थेटिक/कृत्रिम
(B) रेशम
(C) सूती
(D) ऊनी
View AnswerHide Answer (B) रेशम
19. मूल्य का गुणवत्ता से कैसा संबंध होता है?
(A) सीधा
(B) टेढ़ी
(C) अनुपातिक
(D) इनमें सभी
View AnswerHide Answer (A) सीधा
20. कृत्रिम कपड़े से खून का धब्बा निम्न में से किससे छुड़ाया जा सकता है?
(A) ब्लीचिंग पाउडर
(B) नींबू
(C) नमक
(D) चीनी
View AnswerHide Answer (A) ब्लीचिंग पाउडर
21. दाग धब्बे छुड़ाने के सिद्धान्त हैं-
(A) कपड़ों की जाँच
(B) धब्बे छुड़ाने वाला द्रव्य
(C) द्रव्य का व्यवहार
(D) इनमें से सभी
View AnswerHide Answer (D) इनमें से सभी
22. आंतरिक सज्जा नहीं की जाती है-
(A) घर में
(B) दुकान में
(C) कार्यालय में
(D) सार्वजनिक सुविधा में
View AnswerHide Answer (D) सार्वजनिक सुविधा में
23. मांड किन कपड़ों में लगाया जाता है?
(A) सिल्क
(B) सूती
(C) ऊनी
(D) टेरीलीन
View AnswerHide Answer (B) सूती
24. आंतरिक सज्जा नहीं की जाती है – –
(A) घर में
(B) दुकान में
(C) कार्यालय में
(D) सार्वजनिक सुविधा में
View AnswerHide Answer (D) सार्वजनिक सुविधा में
25. गृहविज्ञान के क्षेत्र हैं-
(A) बाल विकास
(B) आहार एवं पोषण
(C) गृह प्रबंध
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (C) गृह प्रबंध
26. इनमें से बैंक में कौन सी जमा राशि में ब्याज नहीं मिलता. है?
(A) बचत जमा
(B) सावधि जमा
(C) चालू जमा
(D) आवर्ती जमा
View AnswerHide Answer (C) चालू जमा
27. बैंक के कार्य हैं-
(A) खाता खोलना
(B) जनता का धन विभिन्न योजनाओं में जमा करना
(C) माँग पर चेक, ड्राफ्ट आदि से पैसा वापस करना
(D) ये सभी
View AnswerHide Answer (D) ये सभी
28. निम्न में से कौन विनियोग की विधि है?
(A) बैंक
(B) पोस्ट ऑफिस
(C) जीवन बीमा
(D) इनमें से सभी
View AnswerHide Answer (D) इनमें से सभी
29. इनमें से कौन भोज्य पदार्थों से सम्बन्धित मानक प्रमाणन चिह्न है?
(A) हॉलमार्क
(B) एगमार्क
(C) वुलमार्क
(D) उपर्युक्त सभी
View AnswerHide Answer (B) एगमार्क
30. खाद्य संरक्षण किया जा सकता है सूक्ष्म जीवाणुओं को
(A) दूर रखकर
(B) मारकर
(C) निकालकर
(D) उपर्युक्त सभी
View AnswerHide Answer (D) उपर्युक्त सभी
0 votes, 0 avg 5705
31. प्राथमिक रंग कितने हैं?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 8
View AnswerHide Answer (A) 3
32. इनमें से कौन ठंडा रंग है?
(A) हरा
(B) लाल
(C) नारंगी
(D) पीला
View AnswerHide Answer (A) हरा
33. जंग का धब्बा है –
(A) प्राणिज धब्बा
(B) खनिज धब्बा
(C) चिकनाई युक्त धब्बा
(D) वानस्पतिक धब्बा
View AnswerHide Answer (B) खनिज धब्बा
34. सम्पूर्ण धुलाई क्रिया के अंतर्गत कौन शामिल नहीं है?
(A) दाग-धब्बे छुड़ाना
(B) धुलाई
(C) सुखाना
(D) इस्तरी करना
View AnswerHide Answer (D) इस्तरी करना
35. लम्बी और मोटी महिला के लिए कौन-से रेखा वाले वस्त्र उचित रहते हैं?
(A) आड़ी रेखा
(B) लम्बी रेखा
(C) तिरछी रेखा
(D) वक्र रेखा
View AnswerHide Answer (B) लम्बी रेखा
36. निम्न में से कौन शीघ्र नष्ट होनेवाला खाद्य पदार्थ है ?
(A) दूध
(B) चना
(C) मैदा
(D) चावल
View AnswerHide Answer (A) दूध
37. निम्न में से कौन जल को शुद्ध करने की घरेलू विधि है ?
(A) उबालना
(B) क्लोरीनीकरण
(C) छानना
(D) इनमें से सभी
View AnswerHide Answer (D) इनमें से सभी
38. खाद्य पदार्थों के परिरक्षण के अन्तर्गत क्या आता है ?
(A) जैम-जेली बनाना
(B) मुरब्बा और आचार बनाना
(C) स्क्वैश एवं शरबत बनाना
(D) इनमें से सभी
View AnswerHide Answer (D) इनमें से सभी
39. निम्न में से कौन गृह सज्जा की प्रमुख शैली है ?
(A) परम्परागत देशी शैली
(B) विदेशी शैली
(C) मिश्रित शैली
(D) इनमें से सभी
View AnswerHide Answer (D) इनमें से सभी
40. आंतरिक सज्जा अभिव्यक्ति है :
(A) रूचि की
(B) कौशल की
(C) धन के सदुपयोग की
(D) इनमें से सभी
View AnswerHide Answer (D) इनमें से सभी
41. एक गर्भवती स्त्री के लिए कौन-सा सर्वश्रेष्ठ व्यायाम है ?
(A) दौड़ना
(B) कूदना
(C) नाचना
(D) टहलना
View AnswerHide Answer (D) टहलना
42. ग्रामीण क्षेत्रों में किस प्रकार का प्रदूषण सबसे आम होता है ?
(A) जल प्रदूषण
(B) ध्वनि प्रदूषण
(C) वायु प्रदूषण
(D) इनमें से सभी
View AnswerHide Answer (A) जल प्रदूषण
43. आहार आयोजन से किसकी बचत होती है ?
(A) समय
(B) मेहनत
(C) ईंधन
(D) इनमें से सभी
View AnswerHide Answer (D) इनमें से सभी
44. निम्न में से कौन खाद्य अपमिश्रण के कारण नहीं होता है ?
(A) उचित पोषण
(B) कुपोषण
(C) अल्प पोषण
(D) अस्वस्थ जीवन
View AnswerHide Answer (A) उचित पोषण
45. निम्न में से कौन विषाक्त भोजन का लक्षण है ?
(A) जी मिचलना
(B) उल्टी
(C) दस्त
(D) इनमें से सभी
View AnswerHide Answer (D) इनमें से सभी
46. कौन सा हार्मोन केवल महिला में स्रावित होता है?
(A) प्रोलैक्टिन
(B) थाईरॉक्सिन
(C) प्रेलिन
(D) इन्सुलिन
View AnswerHide Answer (A) प्रोलैक्टिन
47. अस्थायी दाँतों की संख्या होती है-
(A) 10
(B) 15
(C) 20
(D) 25
View AnswerHide Answer (C) 20
48. विवृद्धि से अभिप्राय है –
(A) गुणात्मक विकास
(B) संख्यात्मक विकास
(C) सामाजिक विकास
(D) ज्ञानात्मक विकास
View AnswerHide Answer (B) संख्यात्मक विकास
49. वह कौन-सी अंतःस्त्रावी ग्रंथि है जिसे मास्टर ग्रंथि कहा जाता है?
(A) पीयूष ग्रंथि
(B) अधिवृक्क ग्रंथि
(C) थाइराइड
(D) थाइमस
View AnswerHide Answer (A) पीयूष ग्रंथि
50. निम्न में से कौन-सा तत्व विकास को प्रभावित नहीं करता?
(A) रोग एवं चोट
(B) पोषण
(C) वातावरण
(D) धन
View AnswerHide Answer (D) धन
51. निम्न में से कौन ध्वनि प्रदूषण का सामान्य स्त्रोत है?
(A) लाउडस्पीकर
(B) पटाखे
(C) सड़क यातायात
(D) मकान निर्माण कार्य
View AnswerHide Answer (C) सड़क यातायात
52. कुकुर खाँसी से बचाव के लिए कौन-सा टीका लगाया जाता है?
(A) बी०सी०जी०
(B) डी०टी०पी०
(C) पोलियो
(D) टिटैनस
View AnswerHide Answer (B) डी०टी०पी०
53. रोग फैलानेवाले जीवाणुओं से मुक्त करने हेतु निम्न में से कौन-सा घोल का प्रयोग करना चाहिए?
(A) नमक का घोल
(B) पोटाशियम परमैंगनेट का घोल
(C) गंधक का घोल
(D) चीनी का घोल
View AnswerHide Answer (B) पोटाशियम परमैंगनेट का घोल
54. विटामिन-C की कमी से कौन-सी बीमारी होती है?
(A) रतौंधी
(B) स्कर्वी
(C) एनीमिया
(D) बेरीबेरी
View AnswerHide Answer (B) स्कर्वी
55. निम्नलिखित में से कौन-सा पोषणहीनता से संबंधित रोग है?
(A) एंफ्लुएंजा
(B) ब्रोकाइटिस
(C) एनीमिया
(D) मलेरिया
View AnswerHide Answer (C) एनीमिया
56. बच्चों को पोलियो और डी०पी०टी० का बुस्टर डोज किस आयु में दिया जाता है?
(A) 2-4 माह
(B) 16-24 माह
(C) 0-3 माह
(D) 6-9 माह
View AnswerHide Answer (C) 0-3 माह
57. WHO का पूरा रूप है-
(A) वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन
(B) फुड एण्ड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन
(C) वीमेन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (A) वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन
58. बच्चे को सुयोग्य बनने के लिए क्या आवश्यक है?
(A) उचित भोजन
(B) अच्छे वस्त्र
(C) अच्छा घर
(D) उचित निर्देशन
View AnswerHide Answer (D) उचित निर्देशन
59. खुशी, आत्मीयता और रुपहलापन का प्रतीक है –
(A) पीला
(B) हरा
(C) लाल
(D) काला
View AnswerHide Answer (A) पीला
60. एकीकृत बाल विकास योजना कब शुरू की गई?
(A) 1960 ई० में
(B) 1975 ई० में
(C) 1980 ई० में
(D) 1990 ई० में
View AnswerHide Answer (B) 1975 ई० में
61. अन्धे बच्चों को पढ़ाने के लिए किस विधि का प्रयोग करना चाहिए?
(A) ब्रेल विधि
(B) खेल विधि
(C) इतिहास विधि
(D) साइकोड्रामा विधि
View AnswerHide Answer (A) ब्रेल विधि
62. घर मानव जीवन को प्रदान करता है –
(A) सुरक्षा
(B) प्रतिष्ठा
(C) स्थायित्व
(D) इनमें से सभी
View AnswerHide Answer (D) इनमें से सभी
63. वैकल्पिक देख-रेख का अर्थ होता है-
(A) माता के बीमार पड़ने पर बच्चे की देख-रेख
(B) पिता द्वारा बच्चे को देख-रेख
(C) माता-पिता की अनुपस्थिति में बच्चे की देख-रेख
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (C) माता-पिता की अनुपस्थिति में बच्चे की देख-रेख
64. विटामिन-A घुलनशील है-
(A) जल में
(B) वसा में
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (B) वसा में
65. सूर्य की रोशनी से कौन-सा विटामिन मिलता है?
(A) विटामिन-A
(B) विटामिन-B
(C) विटामिन-C
(D) विटामिन-D
View AnswerHide Answer (D) विटामिन-D
66. निम्न में से कौन पोषक तत्व है?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन
(D) इनमें से सभी
View AnswerHide Answer (D) इनमें से सभी
67. इनमें से कौन आहार अयोजन में विचारणीय नहीं है?
(A) रसोईघर का आकार
(B) बर्तनों की उपलब्धता
(C) व्यंजन पुस्तिका का प्रकार
(D) सहायक व्यक्ति
View AnswerHide Answer (C) व्यंजन पुस्तिका का प्रकार
68. पीने के पानी को साफ करने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है?
(A) नमक
(B) ग्लूकोज
(C) सोडियम
(D) क्लोरीन
View AnswerHide Answer (D) क्लोरीन
69. निम्न में से जल का स्रोत नहीं है?
(A) भोजन
(B) पेयजल
(C) पेय पदार्थ
(D) मिठाइयाँ
View AnswerHide Answer (D) मिठाइयाँ
70. नमी की कमी होती है-
(A) रक्ताल्पता से
(B) रिहाइड्रेशन से
(C) डिहाइड्रेशन से
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (C) डिहाइड्रेशन से
Most Important Link :-
Telegram Link | Click Here |
YouTube Link | Click Here |
Latest Update | Click Here |
Online Test Link | Click Here |
What’s Group Link | Click Here |
home science class 12 crash course,home science crash course set 1 class 12,class 12 home science,home science class 12,home science crash course set-1,home science class 12 bihar board,home science crash course,bihar board home science class 12,home science crash course bihar board,home science crash course class 12,home science,home science class 12 subjective,home science class 12 objective question,crash course,hindi class 12 crash course, home science objective question, home science vvi objective question, home science, class 12th home science objective question, home sciecne model paper class 12, bihar board home science model paper class 12, self study kundan kumar, self study classes, self study kundan, home science self study kundan,