Class 10th Physics Chapter 2 Notes In Hindi || भौतिक विज्ञान अध्याय 2 प्रकाश का अपवर्तन

class 10 physics chapter 2,physics class 10 chapter 2,class 10 physics chapter 2 bihar baord,physics class 10 chapter 2 bihar baord,class 10th physics chapter 2,10th class physics chapter 2,science class 10 chapter 2 bihar board,physics 10th calss chapter 2,sslc physics chapter 2,class 10 physics,class 10 science,sslc physics chapter 2 question answer,class 10 physics chapter 2 notes,class 10,10th class physics,class 10th physics bihar board,class 10 science,light reflection and refraction class 10,प्रकाश का अपवर्तन,class 10 physics,reflection of light for class 10,class 10 science chapter 10,class 10 science light reflection and refraction,class 10 light reflection and refraction,light class 10,प्रकाश का परावर्तन तथा अपवर्तन,प्रकाश परावर्तन तथा अपवर्तन कक्षा 10,class 10,prakash ka apvartan class 10,प्रकाश का परावर्तन,class 10 physics light reflection and refraction,class 10 physics chapter 2,class 10 science,class 10th physics chapter 2,physics class 10 chapter 2,class 10 physics chapter 2 in hindi,class 10 physics chapter 2 bihar baord,physics class 10 chapter 2 bihar baord,class 10 physics,10th class physics chapter 2,human eye class 10,physics 10th calss chapter 2,class 10 science chapter 11,class 10,science class 10 chapter 2 bihar board,physics class 10 chapter 1,10 class physics chapter 2 in hindi

Physics (भौतिक विज्ञान)

Class 10th         Chapter 2

प्रकाश का अपवर्तन

Full Chapter Explanation 

 

 

★ प्रकाश के अपवर्तन से क्या समझते हैं?
जब प्रकाश की किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करती है। तो प्रकाश की दिशा में कुछ परिवर्तन होता है उसी परिवर्तन को हम प्रकाश का अपवर्तन कहते है।
Note
➪ जब प्रकाश की किरण विरल माध्यम से सरल माध्यम में प्रवेश करता है तो अभिलंब की ओर मुड़ जाता है।
➪ जब प्रकाश की किरण सधन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करता है तो वह थोड़ा दूर भाग जाता है

 

★ पार्श्विक विस्थापन क्या है ?
जब प्रकाश की किरण किसी कांच के सिल्ली से पार करता है तो वह अपने पूर्व पद से हट जाता है लेकिन अपनी समांतर ही बनी रहती है आपतीत किरण और निर्गत किरण के बीच लंबवत दूरी को पार्श्विक विस्थापन कहते हैं

 

★ अपवर्तनांक क्या है
शून्य में प्रकाश की चाल तथा किसी माध्यम में प्रकाश की चाल के अनुपात को उस माध्यम का अपवर्तनांक कहा जाता है।
𒊹 इसे n (शून्य) द्वारा सूचित किया जाता है
अपवर्तनांक = शून्य में प्रकाश की चाल/ किसी माध्यम में प्रकाश की चाल

 

★ आपेक्षिक अपवर्तनांक
किसी दो माध्यमों के अपवर्तनांक के अनुपात को आपेक्षिक अपवर्तनांक कहा जाता है यदि माध्यम एक या माध्यम दो का अपवर्तनांक क्रमशः n 1तथा n 2 हो तो माध्यम एक सापेक्षक माध्यम 2 का अपवर्तनांक 2.1 द्वारा निरूपित किया जाता है।
N21= n2/n1

 

★ अपवर्तन के नियम
➪ आपतित किरण ,आपतन बिंदु पर डाला गया अभिलंब तीनों एक ही समतल में होते हैं
➪ किन्ही दो माध्यमों में प्रकाश के किसी विशेष रंग के लिए आपतन कोण की त्रिज्या और अपवर्तन की त्रिज्या अनुपात एक नियंत्रक होता है इससे स्नेल का नियम भी कहा जाता है।

 

★ प्रकाश के अपवर्तन का दैनिक जीवन में उपयोग
➪ पानी में खड़ी छड़ी पानी में ऊपर मुड़ा दिखाई पड़ती है।
➪ पानी में भरी बाल्टी की गहराई कम प्रतीत होना।
➪ पानी से भरी बाल्टी में सिक्का अपने वास्तविक स्थान से ऊपर दिखाई परता है।

 

★ लेंस क्या है?
किसी पारदर्शी पदार्थ का वो टुकड़ा जो दो निश्चित वक्रता सतहों से घिरा रहता है उसे लेंस कहा जाता है।
(√) लेंस दो प्रकार के होते हैं
➪ उत्तल लेंस
➪ अवतल लेंस

 

★ उत्तल लेंस :- वैसे लेंस जिसका बीच वाला भाग किनारे की अपेक्षा मोटा होता है। उसे उत्तल लेंस कहते हैं।

★ अवतल लेंस :- वैसे लेंस जिसका बीच वाला भाग किनारे की अपेक्षा पतला होता है उसे अवतल लेंस कहा जाता है।

➪ उत्तल लेंस के प्रकार
1.उभयोत्तल लेंस
2. समतलोत्तल लेंस
3.अवतलोत्तल लेंस

(√)अवतल लेंस के प्रकार
1.उभयावतल लेंस
2. समतलावतल लेंस
3. उत्तलावतल लेंस

 

Note :- 

★ लेंस दो वक्र सतह का बना होता है। दो व्रक सतह अलग-अलग गोले का भाग होता है। इसलिए लेंस में दो वक्रता केंद्र होता है।
★ वक्रता केंद्र :- लेंस को घेरने वाले सतह के केंद्र को वक्रता केंद्र कहा जाता है। इसमें दो वक्रता केंद्र होते हैं इसलिए इसे c1 और c2 द्वारा लिखा जाता है।
★ मुख्य फोकस :- जब कोई प्रकाश किरण लेंस के मुख्य अक्ष के समांतर आती है तो लेंस से अपवर्तन के बाद मुख्य अक्ष प्रतीत होता है उसे लेंस का फोकस कहा जाता है इसे बड़ी F द्वारा सूचित किया जाता है।
★ मुख्य अक्ष :- लेंस के दोनों वक्रता केंद्र को मिलाने वाले रेखा लेंस के मुख्य अक्ष कहलाती है।

Note
➪ उत्तल लेंस का फोकस वास्तविक होता है और अवतल लेंस का फोकस काल्पनिक होगा
★ प्रकाशीय केंद्र :- लेंस के मध्य बिंदु को प्रकाशीय केंद्र कहा जाता है। इसे 0 द्वारा सूचित किया जाता है।
★ फोकस दूरी :- लेंस के प्रकाशीय केंद्र और मुख्य फोकस के बीच की दूरी को फोकस दूरी कहा जाता है। इसे छोटी f द्वारा सूचित किया जाता है।

 

YouTube Link Subscribe Now
Telegram Link Join Now
Website Link Click Here
Hindi Grammar Link Click Here
Online Test Link Click Here

कैसा लगा पोस्ट ज़रूर कॉमेंट करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page