Political Science Chapter 3 Important Objective Question Answer (Book-2) || कक्षा 12 वीं अध्याय 03 नियोजित विकास की राजनीति

12th political science objective question 2023,political science objective question class 12th,political science class 12 vvi question 2023,class 12th political science vvi subjective question,12th ka political science ka objective question,political science class 12 objective 2023,class 12 political science objective question 2023,political science class 12 vvi model paper,political science class 12,political science class 12 objective question answer,class 12 political science chapter 3 mcq,class 12 political science,political science class 12 chapter 3 mcq,class 12th political science chapter 3 question answer,class 12 political science chapter 3 book 2 mcq,political science class 12 chapter 3 objective question,political science class 12 objective 2023,class 12th political science chapter 3 mcq,political science class 12 vvi question 2022,class 12 political science mcq,class 12 political science chapter 3 book 2 mcq,class 12 political science chapter 3 mcq,class 12 political science,class 12th political science chapter 3 question answer,class 12th political science chapter 3 mcq,political science class 12 chapter 3 mcq,political science class 12 vvi question 2022,ncert class 12 political science,political science class 12,political science class 12 objective 2023,class 12 political science mcq

Political Science  [ राजनितिक शास्त्र ] 

अध्याय 03         कक्षा 12 वीं

नियोजित विकास की राजनीति

V.V.I  MCQ  Question

 

1. 1938 में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की नियोजन समिति का गठन किसने किया ?

(a) महात्मा गाँधी

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) सुभाषचन्द्र बोस

(d) जय प्रकाश नारायण      

 

Answer :- C

2. विघटित योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता था ?

(a) प्रधानमन्त्री

(b) योजना मन्त्री

(c) उप-राष्ट्रपति

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- A

3. किस पंचवर्षीय योजना में समाज के समाजवादी प्रतिमान को साकार करने का ध्येय रखा गया ?

(a) पहली पंचवर्षीय योजना

(b) दूसरी पंचवर्षीय योजना

(c) तीसरी पंचवर्षीय योजना

(d) चौथी पंचवर्षीय योजना

 

Answer :- D

4. ‘सामाजिक न्याय के साथ विकास’ का सूत्र किस पंचवर्षीय योजना में अपनाया गया ?

(a) तीसरी पंचवर्षीय योजना

(b) चौथी पंचवर्षीय योजना

(c) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना

(d) छठी पंचवर्षीय योजना

 

Answer :- B

5. राष्ट्रीय विकास परिषद् की स्थापना कब हुई ?

(a) 1950 में

(b) 1952 में

(c) 1955 में

 (d) 1956 में

 

Answer :- B

6. सार्वजनिक क्षेत्र के लिए विकास का लक्ष्य सबसे पहले किस पंचवर्षीय योजना में रखा गया ?

(a) पहली पंचवर्षीय योजना

(b) दूसरी पंचवर्षीय योजना

(c) तीसरी पंचवर्षीय योजना

(d) चौथी पंचवर्षीय योजना

 

Answer :- B

7. हरित क्रान्ति का क्या दुष्प्रभाव हुआ ?

(a) वाणिज्यिक वस्तुओं का अधिक उत्पादन

(b) कृषि का मशीनीकरण

(c) कीटनाशकों का अधिकाधिक प्रयोग

 (d) सामाजिक तनावों की बढ़ोत्तरी

 

Answer :- D

8. हमारी नियोजन व्यवस्था किस विचारधारा पर आश्रित है ?

(a) उदारवाद

(b) साम्यवाद

(c) लोकतान्त्रिक समाजवाद

(d) गाँधीवाद

 

Answer :- C

9. एम. एस. स्वामीनाथन का सम्बन्ध था- 

(a) श्वेत क्रान्ति’ से

(b) नीली क्रान्ति से

(c) ऑपरेशन फ्लड से

(d) हरित क्रान्ति से

 

Answer :- D

10. योजना आयोग की स्थापना कब हुई ?

(a) 1950 में

(b) 1952 में

(c) 1955 में

(d) 1960 में

 

Answer :- A

11. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई ?

(a) 1950 में 

(b) 1951 में

(c) 1952 में  

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- B

12. बारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि रही-

(a) 2007-12

(b) 2005-10

(c) 2012-17

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

13. बारहवीं पंचवर्षीय योजना का ध्येय वाक्य था-

(a) त्वरित और अधिक समावेशी विकास

(b) अधिक अन्न उपजाओ

(c) गरीबी उन्मूलन

(d) हर हाथ को काम हर पेट को रोटी

 

Answer :- A

14. ‘बीस सूत्री कार्यक्रम’ किस प्रधानमंत्री से सम्बन्धित है ?

(a) राजीव गाँधी 

(b) इन्दिरा गाँधी

(c) वी. पी. सिंह. 

(d) आई. के. गुजराल

 

Answer :- B

15. किसने नए आर्थिक हितों को उभारा ?

(a) निजी क्षेत्र ने

(b) सार्वजनिक क्षेत्र ने

(c) निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र ने

(d) इन सभी ने

 

Answer :- B

16. किस पंचवर्षीय योजना को योजनाएँ कहा गया ?

(a) दूसरी योजना (1956-61) 

(b) चौथी योजना (1969-74)

(c) पाँचवीं योजना (1974-79) 

(d) छठी योजना (1980-85)

 

Answer :- D

17. भारत में हरित क्रान्ति के जनक कौन हैं ?

(a) एम. एस. स्वामीनाथन

(b) वर्गीज कुरियन

(c) यू. आर. राव

(d) वी. जी. देशमुख

 

Answer :- A

18. योजना आयोग कौन-सा निकाय है ?

(a) संवैधानिक निकाय

(b) गैर-संवैधानिक निकाय

(c) व्यक्तिगत निकाय 

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- B

19. दस सूत्रीय कार्यक्रम किसके द्वारा शुरू किया गया ?

(a) पं. जवाहरलाल नेहरू

(b) लाल बहादुर शास्त्री

(c) इन्दिरा गाँधी

(d) राजीव गाँधी

 

Answer :- C

20. तीसरी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी ?

(a) 1961-66

(b) 1962-67

(c) 1963-68

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- A

21. निम्नलिखित में से कौन एक संवैधानिक संस्था नहीं है ?

(a) नीति आयोग

(b) वित्त आयोग

(c) संघ लोक सेवा आयोग

(d) चुनाव आयोग

 

Answer :- A

22. दूसरी पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किसके द्वारा तैयार किया गया ?

(a) के. एन. राज

(b) जे. सी. कुमारप्पा

(c) पी. सी. महालनोबिस

(d) अमर्त्य सेन

 

Answer :- C

23. राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन है ?  

 (a) राष्ट्रपति

 (b) उप-राष्ट्रपति

 (c) प्रधानमन्त्री

 (d) मुख्य न्यायाधीश

 

Answer :- C

24. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था ? 

(a) 1951-1956

(b) 1956-1961

(c) 1961-1966

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- B

25. ‘गरीबी हटाओ’ का नारा किसने दिया ?

(a) जवाहरलाल नेहरू ने

(b) इन्दिरा गाँधी ने

(c) सरदार पटेल ने

(d) जयप्रकाश नारायण ने

 

Answer :- B

26. 1952 में किस संगठन की स्थापना हुई थी ? 

(a) योजना आयोग

(b) वित्त आयोग

(c) राष्ट्रीय विकास परिषद्

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

27. किस पंचवर्षीय योजना में ‘गरीबी हटाओ कार्यक्रम’ को विशेष स्थान दिया गया ?

(a) पहली योजना (1951-56)

(b) तीसरी योजना (1961-66)

(c) पाँचवीं योजना (1974-79)

(d) छठी योजना (1980-85 )

 

Answer :- C

28. भारतीय योजना आयोग कब समाप्त कर दिया गया ?

(a) 1977 में

(b) 1980 में

(c) 2007 में

(d) 2014 में

 

Answer :- D

29. भारत में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना कब समाप्त हुई ?

(a) 2010 में

(b) 2012 में

(c) 2011 में

(d) 2009 में

 

Answer :- B

30. प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी किस दल के हैं ?

(a) भारतीय जनता पार्टी

(b) आम आदमी पार्टी

(c) लोकदल

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- A

31. योजना आयोग को भंग कर कौन-सा आयोग बना ? 

(a) नीति आयोग

(b) वित्त आयोग

(c) राज्य वित्त आयोग

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- A

32. भारतीय अर्थव्यवस्था है-

(a) पूँजीवादी 

(b) साम्यवादी

(c) मिश्रित

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

33. हरित क्रान्ति का सर्वाधिक लाभ निम्न में से किस अनाज में हुआ ?

(a) मक्का

(b) चावल

(c) दलहन

(d) गेहूँ

 

Answer :- D

34. भारत में वित्तीय वर्ष होता है-

(a) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक

(b) 1 जुलाई से 30 जून तक

(c) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक

(d) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक

 

Answer :- C

35. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ था ?

(a) 1950 में

(b) 1951 में

(c) 1952 में

(d) 1953 में

 

Answer :- C

36. बजट का सम्बन्ध किस पक्ष के साथ है ?

(a) आय

(b) व्यय

(c) आय एवं व्यय

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

37. भारत में वित्त आयोग का कार्यकाल कितना है ?

(a) पाँच वर्ष

(b) चार वर्ष

(c) छः वर्ष

(d) कोई सीमा नहीं

 

Answer :- A

38. भारत ने शुरुआती दौर में विकास की जो नीति अपनाई उसमें निम्नलिखित में से कौन-सा विचार शामिल नहीं था ?

(a) नियोजन

(b) उदारीकरण

(c) सहकारी खेती

(d) आत्मनिर्भरता

 

Answer :- B

39. किस योजना को ‘आम आदमी की योजना’ भी कहा गया ?

(a) पाँचवी पंचवर्षीय योजना

(b) छठी पंचवर्षीय योजना

(c) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना

(d) बारहवीं पंचवर्षीय योजना

 

Answer :- C

40. ‘ऑपरेशन फ्लड’ का सम्बन्ध निम्न में से किससे है ?

(a) हरित क्रान्ति

(b) श्वेत क्रान्ति

(c) पीली क्रान्ति

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- B

41. नीति आयोग किस वर्ष अस्तित्व में आया ?

(a) 2014

(b) 2015

(c) 2016

(d) 2017

 

Answer :- B

42. वर्तमान में नीति आयोग के उपाध्यक्ष कौन हैं ?

(a) डॉ. राजीव कुमार

(b) श्री अरविन्द पनगढ़िया

(c) अमिताभ कान्त

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- A

43. पीली क्रान्ति का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?

(a) दूध उत्पादन से

(b) चावल उत्पादन से

(c) तिलहन उत्पादन से

(d) दलहन उत्पादन से

 

Answer :- C

44. श्वेत क्रान्ति (White Revolution) का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?

(a) दूध के उत्पादन से

(b) शहद के उत्पादन से

(c) तिलहन उत्पादन से

(d) फूलों उत्पादन से

 

Answer :- A

45. श्वेत क्रान्ति की शुरुआत भारत के किस राज्य से की गई ?

(a) राजस्थान

(b) बिहार

(c) केरल

(d) गुजरात

 

Answer :- D

46. श्वेत क्रान्ति का जनक किसे माना जाता है ?

(a) वर्गीज कुरियन

(b) एम. स्वामीनाथन

(c) नॉर्मन बोरलाग

(d) पी. सी. महालनोबिस

 

Answer :- A

47. भारत में द्वितीय पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई ?

(a) 1951

(b) 1956

(c) 1961

(d) 1965

 

Answer :- B

48. लोक लेखा सीमति में होते हैं-

(a) केवल लोक सभा के सदस्य

(b) केवल राज्य सभा के सदस्य

(c) 15 सदस्य लोक सभा से तथा 7 सदस्य राज्य सभा से

(d) 7 सदस्य लोक सभा से तथा 15 सदस्य राज्य सभा से

 

Answer :- C

49. अवशिष्ट विषयों पर कानून बनाने का अधिकार है-

(a) राज्यों के पास

(b) केन्द्र व राज्यों के पास

(c) केन्द्र के पास

(d) किसी के पास नहीं

 

Answer :- C

50. किस पंचवर्षीय योजना में ‘गरीबी हटाओ कार्यक्रम’ को विशेष स्थान दिया गया ?

(a) पहली पंचवर्षीय योजना (1951-1956)

(b) तीसरी पंचवर्षीय योजना (1961-1966)

(c) पाँचवी पंचवर्षीय योजना (1974-1979)

(d) छठी पंचवर्षीय योजना (1980-1985)

 

Answer :- D

51. हमारी नियोजन व्यवस्था किस विचारधारा पर आश्रित है ?

(a) उदारवाद

(b) साम्यवाद

(c) लोकतान्त्रिक समाजवाद

(d) गाँधीवाद

 

Answer :- C

 

 

YouTube Link Subscribe Now
Telegram Link Join Now
Website Link Click Here
Hindi Grammar Link Click Here
Online Test Link Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page