class 12 political science,class 12 political science chapter 7 important questions,class 12th political science chapter 7 question answer,class 12 political science most important questions 2023,political science class 12 chapter 7,class 12 political science chapter 7,class 12 political science most important questions,class 12th political science chapter 7 objective question,political science objective question class 12th,political science class 12 chapter 7 objective,class 12th political science vvi subjective question,political science class 12 important questions 2023,political science class 12 vvi question 2023,12th political science objective question 2023,class 12 political science model paper 2023,class 12 political science,12th ka political science ka objective question,class 12th political science vvi objective question 2023,political science vvi question 2023,class 12 political science most important questions 2023
Political Science [ राजनितिक शास्त्र ]
अध्याय 07 कक्षा 12 वीं
जन-आंदोलन का उदय
V.V.I MCQ Question |
1. आसू का आन्दोलन भारत के किस राज्य में चलाया गया ?
(a) मिजोरम
(b) असम
(c) नगालैण्ड
(d) झारखण्ड
Answer :- B
2. आनन्दपुर साहिब प्रस्ताव (1973) का आपत्तिजनक बिन्दु क्या है ?
(a) सिखों के वैध अधिकारों की रक्षा की जाए
(b) सिख एक पृथक् कौम (राष्ट्र) है
(c) सिखों के साथ भेदभाव न किया जाए
(d) अमृतसर को पवित्र नगर घोषित किया जाए
Answer :- B
3. कश्मीर के भारत में विलय पर किसे आपत्ति है ?
(a) नेशनल कॉन्फ्रेंस
(b) हुर्रियत कॉन्फ्रेंस
(c) पैंथर्स पार्टी
(d) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी
Answer :- B
4. भारत के उत्तर-पूर्व में असम का भाग काटकर सबसे पहले कौन-सा राज्य बना ?
(a) नगालैण्ड
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) त्रिपुरा
Answer :- A
5. वृहत् नगालैण्ड के आन्दोलन का कौन समर्थक है ?
(a) फीजो
(b) इजाक
(c) विश्वमुतियारी
(d) लालडेंगा
Answer :- B
6. वह कौन – सा राज्य है जिसे पहले उप- राज्य बनाया गया, फिर उसे पूर्ण राज्य का दर्जा मिला ?
(a) नगालैण्ड
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) त्रिपुरा
(d) सिक्किम
Answer :- D
7. उत्तर-पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् में आठवें सदस्य के रूप में किसे शामिल किया गया है ?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) सिक्किम
(d) त्रिपुरा
Answer :- C
8. सौराष्ट्र क्षेत्र किस राज्य में आता है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) कर्नाटक
Answer :- B
9. राष्ट्रीय जनता दल भारत के किस राज्य में सक्रिय है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) बिहार
(d) छत्तीसगढ़
Answer :- C
10. बोडोलैण्ड स्वायत्तशासी परिषद् किस राज्य में स्थित है ?
(a) असम
(b) नगालैण्ड
(c) मेघालय
(d) मिजोरम
Answer :- A
11. उल्फा एक आतंकवादी संगठन है-
(a) श्रीलंका का
(b) पाकिस्तान का
(c) भारत का
(d) रूस का
Answer :- C
12. किस आन्दोलन ने आन्ध्र क्षेत्र के लिए स्वायत्त प्रदेश की माँग की थी ?
(a) विशाल आन्ध्र आन्दोलन
(b) तेलंगाना
(c) रेड रिबन आन्दोलन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
13. बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थीं?
(a) सुचेता कृपलानी
(b) राबड़ी देवी
(c) सरोजिनी नायडू
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B
14. द्रविड़ आन्दोलन निम्नलिखित में से किसके नेतृत्व में शुरू किया
(a) रामास्वामी नायकर पेरियार
(b) सी. अन्नादुर
(c) केशवचन्द्र सेन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
15. किस राज्य का निर्माण भाषा के आधार पर हुआ था ?
(a) झारखण्ड
(b) छत्तीसगढ़
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) उत्तराखण्ड
Answer :- C
16. किस वर्ष मिजोरम भारत संघ का राज्य बना ?
(a) 1985
(b) 1986
(c) 1987
(d) 1988
Answer :- B
17. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के संस्थापक कौन थे ?
(a) रामास्वामी नायकर पेरियार
(b) सी. अन्नादुरै
(c) जय ललिता
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B
18. शिवसेना एक क्षेत्रीय दल है-
(a) गुजरात का
(b) महाराष्ट्र का
(c) बिहार का
(d) उत्तर प्रदेश का
Answer :- B
19. ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ कब किया गया ?
(a) 1983
(b) 1984
(c) 1985
(d) 1986
Answer :- B
20. ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ किस राज्य में किया गया ?
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) पंजाब में
(c) हरियाणा में
(d) दिल्ली में
Answer :- B
21. नेशनल कॉन्फ्रेन्स किस राज्य की पार्टी है ?
(a) असम
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) नगालैण्ड
(d) त्रिपुरा
Answer :- B
22. इन्दिरा गाँधी की हत्या किस वर्ष हुई ?
(a) 1983 में
(b) 1984 में
(c) 1985 में
(d) 1986 में
Answer :- B
23. श्रीमती इन्दिरा गाँधी की हत्या किसके द्वारा की गई थी ?
(a) एक छात्र के द्वारा
(b) राजनीतिक नेताओं द्वारा
(c) सिक्ख अंगरक्षकों द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
24. सिक्ख विरोधी दंगे कब हुए ?
(a) 1982
(b) 1984
(c) 1985
(d) 1986
Answer :- B
25. ए. आई. ए. डी. एम. के. किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है ?
(a) असम की
(b) मिजोरम की
(c) तमिलनाडु की
(d) केरल की
Answer :- C
26. नगालैण्ड कब राज्य बना ?
(a) 1960
(b) 1962
(c) 1963
(d) 1965
Answer :- A
27. डी. एम. के. किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है ?
(a) असम
(b) नगालैण्ड
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
Answer :- B
28. राजीव गाँधी- लोंगोवाल समझौता कब हुआ ?
(a) 1985
(b) 1986
(c) 1987
(d) 1990
Answer :- A
29. पूर्वोत्तर भारत के ‘सात बहनों’ में कौन-सा राज्य शामिल नहीं है ?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) नगालैण्ड
(c) मिजोरम
(d) मेघालय
Answer :- A
30. मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा कब राज्य बने ?
(a) 1971
(b) 1972
(c) 1973
(d) 1974
Answer :- B
31. बोडो सुरक्षा बल किस राज्य का उग्रवादी संगठन है ?
(a) असम
(b) नगालैण्ड
(c) मेघालय
(d) पश्चिम बंगाल
Answer :- A
32. निम्नलिखित में से कौन जम्मू-कश्मीर का उग्रवादी संगठन नहीं है?
(a) लश्कर-ए-तोयबा
(b) अल-जिहाद
(c) तहरीक-उल-मुजाहिद्दीन
(d) तालिबान
Answer :- D
33. अकाली आन्दोलनकारियों की क्या माँग थी ?
(a) अलग पंजाब
(b) खालिस्तान
(c) पृथक् राष्ट्र
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B
34. क्षेत्रवाद का एक कुपरिणाम है?
(a) अपने क्षेत्र से लगाव
(b) अलगाववाद
(c) राष्ट्रीय एकता पर बल
(d) राष्ट्रीय हित पर बल
Answer :-
YouTube Link | Subscribe Now |
Telegram Link | Join Now |
Website Link | Click Here |
Hindi Grammar Link | Click Here |
Online Test Link | Click Here |