12th Hindi Viral Objective Question

12th Hindi Viral Objective Question ll 05 फ़रवरी का वायरल पेपर यही प्रश्न आएगा

12th Hindi Viral Objective Question

 

Hindi = हिन्दी

Class 12th    बोर्ड परीक्षा 2024

Viral Objective Que.

 05 फ़रवरी को यहीं पूछेगा

 

जय हिंद मेरे प्यारे भाई और बहन इस पोस्ट में आपको 100 MCQ दिया गया है जिसका उत्तर आपको मन में ही याद करके बताना है कि आपको कौन कौन सा सही लग रहा है और लास्ट में इसका आंसर भी दिया हुआ है

 

 

Answer निचे है 

 

Top 100 MCQ :- 

1. ‘ओ सदानीरानिबंध किस पुस्तक से लिया गया है?

(A) बिखरते क्षण से

(B) नीलकुसुम से

(C) बोलते क्षण से

(D) हारे को हरिनाम से

 

2.’कृष्णका विलोम है

(A) काला

(B) सफेद

(C) शुक्ल

(D) उजला

 

3. ‘स्तुतिका विलोम है

(A) निन्दा

(B) शिकायत

(C) घृणा

(D) द्वेष

 

4. ‘यथार्थ के इस लेन-देन का नाम ही संसार है।यह पंक्ति किसके द्वारा लिखी गयी है?

(A) भगत सिंह

(B) मलयज

(C) नामवर सिंह

(D) चंद्रधर शर्मा गुलेरी

 

5. जिसका जन्म पहले हुआ हो ( बड़ा भाई), वह है

(A) बड़ा

(B) पूर्वज

(C) अग्रज

(D) अनुज

 

6. ‘जिसके बिना काम न चल सकेके लिए एक शब्द है

(A) अपरिहार्य

(B) आवश्यक

(C) जरूरी

(D) अवरोधक

 

7. ‘मुक्तिबोधका जन्म स्थल कहाँ है?

(A) रामगढ़

(B) श्योपुर

(C) वाराणसी

(D) भोपाल

 

8. ‘झंझटशब्द का पर्यायवाची होगा

(B) परेशानी

(A) दुःख

(C) बवाल

(D) आसानी

 

9. ‘डरावनाशब्द का पर्यायवाची होगा
(A) भय
(B)
लुंठक
(C)
क्रोध
(D)
भयानक

 

10. पंचायती राज में क्या खो गया है?
(A) ईमान
(B)
धर्म
(C)
पंच परमेश्वर
(D)
विश्व-बंधुत्व

 

 

0 votes, 0 avg
5108
Created on By
Self Study Kundan Kumar

Quiz

English Online Test By Self Study Kundan

1 / 25

1. Who used truth and non-violence as the chief weapons against the British rule in India?

2 / 25

2. Nanukaka in a linguistic emergency always to his.........

3 / 25

3. To which state does he want to see as a developed State?

4 / 25

4. Who said, "My children will not be judged by the colour of their skin but by the contents of their character."

5 / 25

5. Noble prize for peace was given to Martin Luther King Jr. In..........

6 / 25

6. The bank of justice" is.......

7 / 25

7. Martin Luther King Jr was a.........

8 / 25

8. Ideas that have helped mankind is written by..........

9 / 25

9. Who got noble prize in literature in 1950?

10 / 25

10. Bertrand Russell belonged to.............

11 / 25

11. The artist is...........

12 / 25

12. Seibei was a......... Japanese boy.

13 / 25

13. Seibei reads at....... school.

14 / 25

14. Seibei was passionately interested in..............

15 / 25

15. Infant and............ mortality is greater in traditional births.

16 / 25

16. In Bangladesh Rupthoka is a kind of.........

17 / 25

17. Germaine Greer is an.......... writer.

18 / 25

18. "How free is the press" is written by

19 / 25

19. Benjy parents did not like........... because of grey eyes.

20 / 25

20. Benjy parents gave him passbook when he was........... years old.

21 / 25

21. Benjy left school at the age of........

22 / 25

22. India through a traveller eye is written by.......

23 / 25

23. According to Pearl S Buck the main quality of a leader is.

24 / 25

24. Lomov is .......... years old.

25 / 25

25. Indian civilization and culture is written by.........

Your score is

The average score is 53%

0%

 

 

 

11. ‘नीलगायशब्द कौन समास है?
(A) तत्पुरुष
(B)
कर्मधारय
(C)
द्वन्द्व
(D)
द्विगु

 

12. ‘नवयुवकशब्द कौन समास है?
(A) द्विगु
(B)
द्वन्द्व
(C)
कर्मधारय
(D)
अव्ययभाव

 

13. ‘रस्सी का टुकड़ाके रचनाकार है
(A) निर्मल वर्मा
(B)
गाइ-डि मोपासाँ
(C)
अंतोन चेखव
(D)
इनमें से कोई नहीं

 

14. ‘सेनाशब्द है
(A) स्त्रीलिंग
(B)
पुल्लिंग
(C)
उभयलिंग
(D)
इनमें से कोई नहीं

 

15. ‘कविशब्द का स्त्रीलिंग रूप है
(A) कविति
(B)
कवियिति
(C)
कवयित्री
(D)
कवयिती

 

16. कौन लेखक कांगो के शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री एवं प्रधानमंत्री रह चुके हैं?
(A) गाइ-डि मोपासाँ
(B)
अंतोन चेखव
(C)
हेनरी लोपेज
(D)
इनमें से कोई नहीं

 

17. निम्न में शुद्ध शब्द है।
(A) प्रशंसा
(B)
परिक्षा
(C)
प्रनाम
(D)
प्रशाद

 

18. ‘शतशब्द है
(A) तत्सम
(B)
तद्भव
(C)
देशज
(D)
विदेशज

 

19. ‘क्लर्क की मौतशीर्षक में क्लर्क का क्या नाम है?
(A) इवान ट्मीत्रिच चेख्यकोव
(B)
होशेकम
(C)
फैंक्वा
(D)
ब्रोत

 

20. ‘का उच्चारण स्थान क्या है?
(A) कंठ
(B)
दंत
(C)
मूर्द्धा
(D)
ओष्ठ

 

 

 

0 votes, 0 avg
5108
Created on By
Self Study Kundan Kumar

Quiz

English Online Test By Self Study Kundan

1 / 25

1. Who used truth and non-violence as the chief weapons against the British rule in India?

2 / 25

2. Nanukaka in a linguistic emergency always to his.........

3 / 25

3. To which state does he want to see as a developed State?

4 / 25

4. Who said, "My children will not be judged by the colour of their skin but by the contents of their character."

5 / 25

5. Noble prize for peace was given to Martin Luther King Jr. In..........

6 / 25

6. The bank of justice" is.......

7 / 25

7. Martin Luther King Jr was a.........

8 / 25

8. Ideas that have helped mankind is written by..........

9 / 25

9. Who got noble prize in literature in 1950?

10 / 25

10. Bertrand Russell belonged to.............

11 / 25

11. The artist is...........

12 / 25

12. Seibei was a......... Japanese boy.

13 / 25

13. Seibei reads at....... school.

14 / 25

14. Seibei was passionately interested in..............

15 / 25

15. Infant and............ mortality is greater in traditional births.

16 / 25

16. In Bangladesh Rupthoka is a kind of.........

17 / 25

17. Germaine Greer is an.......... writer.

18 / 25

18. "How free is the press" is written by

19 / 25

19. Benjy parents did not like........... because of grey eyes.

20 / 25

20. Benjy parents gave him passbook when he was........... years old.

21 / 25

21. Benjy left school at the age of........

22 / 25

22. India through a traveller eye is written by.......

23 / 25

23. According to Pearl S Buck the main quality of a leader is.

24 / 25

24. Lomov is .......... years old.

25 / 25

25. Indian civilization and culture is written by.........

Your score is

The average score is 53%

0%

 

 

 

21. ‘सुबह हुई इसलिए पक्षी चहक उठेवाक्य है
(A) सरल वाक्य
(B)
मिश्र वाक्य
(C)
संयुक्त वाक्य
(D)
इनमें सभी

 

22. ‘अकाल पड़ेगी और लोग मरेंगेवाक्य है
(A) सरल वाक्य
(B)
मिश्र वाक्य
(C)
संयुक्त वाक्य
(D)
इनमें सभी

 

23. हिन्दी कहानी के विकास में मील का पत्थरकौन-सी कहानी मानी जाती है?
(A) उसने कहा था
(B)
पंच परमेश्वर .
(C)
पुरस्कार
(D)
मंगर

 

24. निम्न में सार्वनामिक विशेषण है
(A) ऐसा आदमी नहीं देखा
(B)
पीला
(C)
बीस
(D)
दस लीटर

 

25. ‘प्रेमशब्द का विशेषण है
(A) प्रेमी
(B)
प्रेममग्न
(C)
प्रेमरतन
(D)
प्रेमयोगी

 

26. ‘रोजशीर्षक कहानी में किसने पूछा “तुम कुछ पढ़ती- लिखती नहीं?”
(A) लेखक ने
(B)
पति ने
(C)
भाई ने
(D)
चाचा ने

 

27. ‘नकलचीशब्द में प्रत्यय है
(A)
(B)
अमा
(C)
अची
(D)
ची

 

28. ‘महिमाशब्द में प्रत्यय है
(A) मा
(B)
नक
(C)
इमा
(D)

 

29. ‘एक लेख और एक पत्र में भगत सिंह ने किसको पत्र लिखा था ?
(A) सुखदेव
(B)
राजगुरु
(C)
बिस्मिल
(D)
अशफाक खाँ

 

30. ‘रातशब्द है
(A) तत्सम
(B)
तद्भव
(C)
देशज
(D)
विदेशज

 

31. ‘शंखशब्द है
(A) देशज
(B)
विदेशज
(C)
तत्सम
(D)
तद्भव

 

32. “सरैयामन ताल” का जल कैसा है?
(A) चंचल
(B)
स्थिर
(C)
गहरा
(D)
गंदा

 

33. ‘सिपाही की माँएकांकी की कथावस्तु है
(A) निम्न मध्यम वर्ग की
(B)
उच्च वर्ग की
(C)
उच्च मध्यम वर्ग की
(D)
निम्न वर्ग की

 

34. जायसी का जन्म स्थान है
(A) दिल्ली
(B)
इलाहाबाद
(C)
जायस, कब्र अमेठी
(D)
भागलपुर

 

35. ‘आकाश पाताल एक करनामुहावरे का अर्थ है
(A) उत्पात करना
(B)
अत्याचार करना
(C)
निरंतर अन्याय करना
(D)
कठिन परिश्रम करना

 

36. ‘मुट्ठी में करनामुहावरे का अर्थ है
(A) भ्रम में रखना
(B)
मनमानी करना
(C)
वश में करना
(D)
वश में न करना

 

37. ‘राँभति गो खरिकनि में, हित पाईयह पंक्ति किस शीर्षक कविता से है ?
(A) उषा से
(B)
गाँव का घर से
(C)
सूरदास के पद से
(D)
पुत्र-वियोग से

 

38. नाभादास जी किस धारा के संत थे?
(A) शैव दर्शन के
(B)
बौद्ध दर्शन के
(C)
वैष्णव दर्शन के
(D)
जैन दर्शन के


39. ‘छत्रसाल दशकके कितने छंदों में महाराजा छत्रसाल की वीरता का यशोगान किया गया है ?
(A) 50 छंदों में
(B) 52
छंदों में
(C) 59
छंदों में
(D) 10
छंदों में

 

40.’इतने पास अपनेशीर्षक संकलन किस कवि के द्वारा लिखा गया है?
(A) विनोद कुमार शुक्ल
(B)
ज्ञानेंद्रपति
(C)
अशोक वाजपेयी
(D)
शमशेर बहादुर सिंह

 

 

 

935
Created on By
Self Study Kundan Kumar

Hindi अंतिम विदाई Test By Kundan Sir 😊

1 / 100

1. 'दानव दुरात्मा एक मानव की आत्मा एक ।' यह पंक्ति शीर्षक कविता से है ?

2 / 100

2. 'सच्चिदानन्द' का संधि-विच्छेद है-

3 / 100

3. जयप्रकाश नारायण का निधन कब था ?

4 / 100

4. निम्न में से संख्यावाचक विशेषण कौन है ?

5 / 100

5. 'दीवाली' शब्द संज्ञा है-

6 / 100

6.  'चिर - विषाद विलीन मन की' - यह पंक्ति किस शीर्षक कविता से है ?

 

7 / 100

7. जयशंकर प्रसाद किस वाद से संबंधित रचनाकार है?

8 / 100

8. "दैत्य" का पर्यायवाची शब्द नहीं है?

  

9 / 100

9. भगत सिंह ने कैसी मृत्यु को सुन्दर कहा है?

10 / 100

10. "अपयश" में कौन सा उपसर्ग है?

   

11 / 100

11. " कृतज्ञ " का विलोम होगा?

    

12 / 100

12. " नमक " का विशेषण है?

   

13 / 100

13. 'जूठन' के हेडमास्टर का नाम क्या है?

14 / 100

14. 'अर्द्धनारीश्वर' निबन्ध कब प्रकाशित हुआ था ?

15 / 100

15. " जो किए गए उपकार को मानता है" के लिए एक शब्द है?

 

16 / 100

16. " दिन " का विशेषण है?

   

17 / 100

17. " अक्ल सठियाना "  मुहावरे का अर्थ है?

  

18 / 100

18. अशोक वाजपेई के पिता का नाम क्या था?

19 / 100

19. सुभद्रा कुमारी चौहान को 1930 ई० में हिन्दी साहित्य सम्मेलन का कौन पुरस्कार मिला था ?

20 / 100

20. गाँधीजी की झोपड़ी को ...ने जला दिया था ।

21 / 100

21. 'एक गिलास पानी लाओ' वाक्य है-

22 / 100

22. "लोक" शब्द का विलोम शब्द है?

    

23 / 100

23. कहानीकार तिरिछ की लाश को जलाने जंगल में किसके साथ गया था?

24 / 100

24. "मतैक्य" में कौन सी संधि है?

     [A] 

     [B]      [C] 

     [D] 

25 / 100

25. भूषण किस काल के कवि है?

26 / 100

26. रामधारी सिंह दिनकर किस काल के कवि है ?

27 / 100

27. शिक्षा शीर्षक निबंध के निबंधकार है?

28 / 100

28. शिव का उपासक कहलाता है—

29 / 100

29. सुभद्रा कुमारी चौहान रचित 'पुत्र-वियोग' शीर्षक कविता कैसी कृति है 

30 / 100

30. "घबराहट" में कौन सा प्रत्यय है।

     [A]

     [B]

     [C]

     [D] 

31 / 100

31. हंसते हुए मेरा अकेलापन के लेखक कौन है।

32 / 100

32. "प्रपंच" में कौन सा उपसर्ग है?

   

33 / 100

33. 'घाट-घाट का पानी पीना' मुहावरा का अर्थ है-.

34 / 100

34. 'माथा ठनकना' मुहावरा का अर्थ है-

35 / 100

35. "सपेरा" में कौन सा प्रत्यय है?

     

36 / 100

36. 'तारसप्तक' के संपादक कौन हैं ?

 

37 / 100

37. 'पुराण' शब्द का विशेषण क्या होगा ?

 

38 / 100

38. काशी में कितने वर्ष रहकर तुलसीदास विद्याध्ययन किए?

39 / 100

39. कौन सी कृति उदय प्रकाश की नहीं है?

40 / 100

40. "वह स्त्री जिसे पति ने त्याग दिया है" के लिए एक शब्द होगा-----

     [A]

     [B]

     [C] 

     [D]

41 / 100

41. मलयज का मूल नाम है?

42 / 100

42. 'उर्वशी' के रचयिता का नाम क्या है ?

43 / 100

43. "कि जिन बुलौओ से गांव के घर के रीढ़ झुरझुराती है" किस कवि की रचना है?

44 / 100

44. नौकर की कमीज क्या है?

45 / 100

45. " स्तुति " का विलोम है?

 

46 / 100

46. 'साहित्य लहरी' किनकी रचना है?

47 / 100

47. 'चाँद का मुँह टेढ़ा है' के रचयिता का नाम क्या है ?

48 / 100

48. गांव के घर कविता के रचयिता है?

49 / 100

49. जे कृष्णमूर्ति का जन्म किस राज्य में हुआ था।

50 / 100

50. 'कहीं नहीं वहीं' कविता-संग्रह के रचयिता कौन हैं ?

51 / 100

51. " बिना पलक गिराए एकटक देखते रहना " के लिए एक शब्द है

     [A]

     [B]

     [C]

     [D]

52 / 100

52. बालकृष्ण भट्ट जी ने हिंदी प्रदीप का संचालन कितने वर्ष तक किया था?

   

53 / 100

53. " आन-जल " में कौन सा समास है

     

54 / 100

54. गंडक नदी का जल सदियों से-

55 / 100

55. " रजनीश " शब्द का संधि विच्छेद है?

     [A] 

     [B] 

 

     [C] 

     [D] 

56 / 100

56. "प्रतिशत" में कौन सा उपसर्ग है?

  

57 / 100

57. किस शब्द में बहुव्रीहि समास नहीं है?

     

58 / 100

58. " अपने पैरों पर खड़ा होना " मुहावरे का अर्थ है?

 

59 / 100

59. "सुंदरता" में कौन सा प्रत्यय है।

 

60 / 100

60. "यथाशक्ति" में कौन सा समास है 

61 / 100

61. ' सप्तर्षी ' में कौन सा समास है?

62 / 100

62. " अंगार उगलना " मुहावरा का अर्थ है?

63 / 100

63. अशोक वाजपेई का जन्म कहां हुआ था।

64 / 100

64. 'सिपाही की माँ' शीर्षक एकांकी में बिशनी चारपाई के पास मोढ़े पर बैठी क्या करती दिखाई देती है ?

65 / 100

65. मेहनतकश और औरत को कवि ने किस रूप में देखा है?

66 / 100

66. 'कृष्ण' शब्द का विलोम क्या है ?

67 / 100

67. प्यारे नन्हे बेटे को कविता में लोहा किसका प्रतीक है।

 

68 / 100

68. 'अंकुरित' शब्द में प्रत्यय क्या है ?

 

69 / 100

69. "बादल" का पर्यायवाची शब्द है?

70 / 100

70. " आठ-आठ आंसू रोना " मुहावरे का अर्थ है।

   

71 / 100

71. 'कमर टूटना' मुहावरे का अर्थ क्या है ? -

72 / 100

72. 'दलविहीन लोकतंत्र' किसके मूल उद्देश्यों में है ?

73 / 100

73. कौन लेखक कांगो के शिक्षामंत्री, वित्तमंत्री एवं प्रधानमंत्री रह चुके हैं ?

74 / 100

74. "विद्यार्थी" शब्द का संधि विच्छेद है 

75 / 100

75. 'रामधारी सिंह दिनकर को किस रचना पर 'ज्ञानपीठ पुरस्कार' मिला था ?

76 / 100

76. "इत्यादि" शब्द का संधि विच्छेद है?

     [A]      [B]

     [C]

     [D] 

77 / 100

77. " जिसके समान दूसरा न हो " के लिए एक शब्द है

   

78 / 100

78. 'अशोक वाजपेयी' का मूल निवास स्थान कहाँ है?

79 / 100

79. सन् 1928 ई० में भगतसिंह ने किस दल का गठन किया था ?

80 / 100

80. तिरिछ कहानी के रचनाकार है?

81 / 100

81. 'रवीन्द्र' का संधि-विच्छेद है-

82 / 100

82. " पालना " का विशेषण है?

     [A]

     [B]

     [C]

     [D]

83 / 100

83. 'दिन' शब्द का विशेषण क्या होगा ?

84 / 100

84. जयप्रकाश नारायण को समाज सेवा के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?

85 / 100

85. जयशंकर प्रसाद का महाकाव्य है-

86 / 100

86. बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का संपादन किया?

87 / 100

87. 'ओ सदानीरा' शीर्षक पाठ हिंदी साहित्य की कोन विद्या है ?

88 / 100

88. " घर " का पर्यायवाची शब्द है?

   

89 / 100

89. "अध्यक्ष" में कौन सा उपसर्ग है।

     

90 / 100

90. 'कौरव' शब्द में प्रत्यय है-

91 / 100

91. निम्न में से किस कहानी में 'ग्रैंग्रीन' का उल्लेख है?

92 / 100

92. 'चिर - विषाद विलीन मन की ' किस कविता की पंक्ति है?

93 / 100

93. 'सच है, जबतक मनुष्य बोलता नहीं तब तक उसका, गुण-दोष प्रकट नहीं होता।' यह किसने लिखा है?

94 / 100

94. 'आकाश ' का विलोम शब्द है।

     [A]

     [B]

     [C]

     [D]

95 / 100

95. 'तेरी कुड़माई हो गयी ?' यह पंक्ति किस शीर्षक कहानी से है ?

96 / 100

96. 'रोज' शीर्षक कहानी में महेश्वर कौन फल लाए थे ?

97 / 100

97. मैं आसहाय विवश बैठी ही रही उठ गया छौना मेरा ।" यह पंक्ति किस शीर्षक कविता से है ?

98 / 100

98. 'कवितावली' के रचनाकार है-

99 / 100

99. ज्ञानेंद्रपति के कविता है।

100 / 100

100.  "बहाव"  में कौन सा प्रत्यय है?

   

Your score is

The average score is 62%

0%

 

 


41. ‘घुटने टेकनामुहावरे का अर्थ है
(B) योगा करना
(A)
हार मानना
(C)
अभिवादन करना
(D)
लज्जित होना


42. तुलसीदास के दीक्षा गुरू थे
(A) अग्रदास
(B)
नरहरिदास
(C)
सूरदास
(D)
महादास

 

43. ‘खाराका विलोम है
(A) चीनी
(B)
मधूर
(C)
मीठा
(D)
मिष्ठान

 

44. ‘पंचवटीकौन-सा समास है?
(A) कर्मधारय
(B)
द्वन्द्व
(C)
द्विगु
(D)
इनमें से कोई नहीं

 

45. ‘समाजका विशेषण है
(A) समाजिक
(B)
सामाजिक
(C)
समाजयोग्य
(D)
असामाजिक

 

46. ‘अपना उल्लू सीधा करनामुहावरे का अर्थ है
(A) चापलूसी करना
(B)
अपना काम निकालना
(C)
चालाकी करना
(D)
मुर्ख बनाना

 

47. ‘जिसने गुरू से दीक्षा ली होएक शब्द में कहा जाता है—
(A) शिक्षित
(B)
दीक्षित
(C)
पंडित
(D)
आचार्य

 

48. ‘उसने कहा थाकहानी के नायक है?
(A) लहना सिंह
(B)
बोधा सिंह
(C)
वजीरा सिंह
(D)
हजारा सिंह

 

49. ‘हाथ-पैरकौन-सा समास है?
(A) द्वन्द्व
(B)
द्विगु
(C)
तत्पुरूष
(D)
इनमें से कोई नहीं

 

50. ‘तुलसीदासकिस काल के कवि है?
(A) भक्तिकाल
(B)
आदिकाल
(C)
रीतिकाल
(D)
आधुनिक काल

 

51. ‘संयोगिता स्वयंवररचना है
(A) बालकृष्ण भट्ट की
(B)
प्रतापनारायण मिश्र की
(C)
श्रीनिवास दास की
(D)
मैथिलीशरण गुप्त की


52. सूबेदार हजारा सिंह के लड़के का नाम था
(A) बोधा सिंह
(B)
महा सिंह
(C)
कीरत सिंह
(D)
जगधारी सिंह

 

53. किसने कहा था- ” अभी न जाने कितने मीलों इस देश की जनता को जाना है “?
(A) महात्मा गाँधी
(B)
डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C)
जवाहर लाल नेहरू
(D)
लालबहादुर शास्त्री

 

54. ‘संस्कृति के चार अध्यायकिसकी कृति है?
(A) गुलाब दास
(B)
हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C)
आचार्य सीताराम चतुर्वेदी
(D)
रामधारी सिंह दिनकर

 

55. कौन-सी पुस्तक अज्ञेय की है?
(A) मिट्टी की ओर
(B)
मौत मुस्कुराई
(C)
हरी घास पर क्षणभर
(D)
ओ सदानारी

 

56. ‘प्रतापके संस्थापक संपादक कौन थे?
(A) गणेश शंकर विद्यार्थी
(B)
माखनलाल चतुर्वेदी
(C)
बालकृष्ण भट्ट
(D)
भारतेंदु हरिश्चंद्र

 

57. गाँधीजी चंपारन में कब आए ?
(A) अप्रैल 1918 ई० में
(B)
अप्रैल 1920 ई० में
(C) 20
जून 1917 ई० में
(D)
अप्रैल 1917 ई० में


58. ‘सिपाही की माँएकांकी के अनुसार लड़ाई कहाँ हो रही है ?
(A) लाहौर में
(B)
बर्मा में
(C)
बंगाल में
(D)
जापान में

 

59. कौन-सी पुस्तक नामवर सिंह की नहीं है?
(A) बकलम खुद
(B)
इतिहास और आलोचना
(C)
तिरिछ
(D)
दूसरी परंपरा की खोज

 

60. ‘दलित साहित्य का सौंदर्यशास्त्रके लेखक है—
(A) मुक्तिबोध
(B)
डॉ० नामवर सिंह
(C)
ओमप्रकाश वाल्मीकि
(D)
डॉ० नगेन्द्र

 

61. कौन – सी रचना मलयज की है?.
(A) एक चादर मैली सी
(B)
भीनी-भीनी बीनी चदरिया
(C)
कविता से साक्षात्कार
(D)
मौत मुस्कुराई

 

62. कहानीकार तिरिछ की लाश को जलाने जंगल में किसके साथ गया था?
(A) शानू
(B)
भानु
(C)
थानू
(D)
कृशानु

 

63. जे० कृष्णमूर्ति का पूरा नाम था
(A) जयंत कृष्णमूर्ति
(B)
जिह् कृष्णमूर्ति
(C)
जीवंत कृष्णमूर्ति
(D)
जनेश कृष्णमूर्ति

 

64. मलिक मुहम्मद जायसी किस परंपरा कवि है?
(A) सगुण कृष्णमूर्ति परंपरा
(B)
सगुण रामभक्ति परंपरा
(C)
प्रेमाख्यानक काव्य-परंपरा
(D)
संस्कृत काव्य-परंपरा

 

65. सूरदास किस मार्ग में दीक्षित हुए?
(A) अष्टछाप
(B)
संतमार्ग
(C)
पुष्टिमार्ग
(D)
इनमें से कोई नहीं

 

66. तुलसीदास के शिक्षा गुरु थे
(A) नरहरिदास
(B)
रविदास
(C)
शेष सनातन
(D)
मधुसूदन सरस्वती

 

67. सबके हित का वचन कौन कहता है? (पाठ के अनुसार)
(A) सूर
(B)
कबीर
(C)
जायसी
(D)
विद्यापति


68. ‘छत्रसाल दशकमें छंद है-
(A) एक सौ दस
(B)
दो सौ दस
(C)
तीन सौ दस
(D)
दस


69. इनमें से कौन-सी पुस्तकं प्रसादजी की नहीं है?
(A) आँसू
(B)
इंद्रजाल
(C)
आँधी
(D)
शिवाजी का महत्त्व

 

70. सुभद्रा कुमारी चौहान के पिता का नाम क्या था?
(A) ठाकुर राजनाथ सिंह
(B)
ठाकुर हरिनाथ सिंह
(C)
ठाकुर रामनाथ सिंह
(D)
ठाकुर जगमोहन सिंह

 

71. कौन-सी कृति शमशेर बहादुर सिंह की है?
(A) गुलामी का नशा
(B)
मुकुल
(C)
काल तुझसे होड़ है मेरी
(D)
विशाख


72. गजानन माधव मुक्तिबोध का जन्म कब हुआ था?
(A) 13 नवंबर, 1917 ई० को
(B) 11
सितंबर, 1918 ई० को
(C) 22
अक्टूबर, 1917 ई० को
(D) 15
दिसम्बर, 1920 ई० को


73. गणेश किस संधि का उदाहरण है?
(A) विसर्ग सन्धि
(C)
वृद्धि सन्धि
(B)
गुण सन्धि
(D)
दीर्घ सन्धि


74. इत्यादि का संधि-विच्छेद करें?
(A) इत् + आदि
(B)
इति + यादि
(C)
इत् + आदि
(D)
इति + आदि

 

75. पर्यावरण किस संधि का उदाहरण है?
(A) व्यंजन संधि
(B)
यण संधि
(C)
दीर्घ संधि
(D)
वृद्धि संधि


76. मनोरंजन किस संधि का उदाहरण है?
(A) दीर्घ संधि
(B)
गुण संधि
(C)
यण संधि
(D)
विसर्ग संधि

 

77. ‘चौराहामें समास है?
(A) कर्मधारय
(B)
तत्पुरुष
(C)
द्वन्द्व
(D)
द्विगु

 

78. ‘रात-दिनशब्द किस समास का उदाहरण है?
(A) बहुव्रीहि
(B)
द्वन्द्व
(C)
कर्मधारय
(D)
तत्पुरुष

 

79. ‘रसगुल्लामें कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B)
बहुव्रीहि
(C)
अव्ययीभाव
(D)
द्विगु

 

80. निम्नलिखित में से किस शब्द में समास और सन्धि होता है?
(A) यझशाला
(B)
स्वधर्म
(C)
जलोष्मा
(D)
पंकज

 

 

935
Created on By
Self Study Kundan Kumar

Hindi अंतिम विदाई Test By Kundan Sir 😊

1 / 100

1. जयशंकर प्रसाद का महाकाव्य है-

2 / 100

2. 'दिन' शब्द का विशेषण क्या होगा ?

3 / 100

3. 'रोज' शीर्षक कहानी में महेश्वर कौन फल लाए थे ?

4 / 100

4. गंडक नदी का जल सदियों से-

5 / 100

5. " रजनीश " शब्द का संधि विच्छेद है?

     [A] 

     [B] 

 

     [C] 

     [D] 

6 / 100

6. जयप्रकाश नारायण को समाज सेवा के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?

7 / 100

7. 'सच्चिदानन्द' का संधि-विच्छेद है-

8 / 100

8. "अध्यक्ष" में कौन सा उपसर्ग है।

     

9 / 100

9. "वह स्त्री जिसे पति ने त्याग दिया है" के लिए एक शब्द होगा-----

     [A]

     [B]

     [C] 

     [D]

10 / 100

10. बालकृष्ण भट्ट जी ने हिंदी प्रदीप का संचालन कितने वर्ष तक किया था?

   

11 / 100

11. 'कमर टूटना' मुहावरे का अर्थ क्या है ? -

12 / 100

12. 'तारसप्तक' के संपादक कौन हैं ?

 

13 / 100

13. " अंगार उगलना " मुहावरा का अर्थ है?

14 / 100

14. जयप्रकाश नारायण का निधन कब था ?

15 / 100

15. 'अर्द्धनारीश्वर' निबन्ध कब प्रकाशित हुआ था ?

16 / 100

16. गाँधीजी की झोपड़ी को ...ने जला दिया था ।

17 / 100

17. 'कहीं नहीं वहीं' कविता-संग्रह के रचयिता कौन हैं ?

18 / 100

18. "प्रतिशत" में कौन सा उपसर्ग है?

  

19 / 100

19. "घबराहट" में कौन सा प्रत्यय है।

     [A]

     [B]

     [C]

     [D] 

20 / 100

20. " दिन " का विशेषण है?

   

21 / 100

21. अशोक वाजपेई का जन्म कहां हुआ था।

22 / 100

22. 'उर्वशी' के रचयिता का नाम क्या है ?

23 / 100

23. तिरिछ कहानी के रचनाकार है?

24 / 100

24. गांव के घर कविता के रचयिता है?

25 / 100

25.  'चिर - विषाद विलीन मन की' - यह पंक्ति किस शीर्षक कविता से है ?

 

26 / 100

26. नौकर की कमीज क्या है?

27 / 100

27. ' सप्तर्षी ' में कौन सा समास है?

28 / 100

28. 'रामधारी सिंह दिनकर को किस रचना पर 'ज्ञानपीठ पुरस्कार' मिला था ?

29 / 100

29. 'कवितावली' के रचनाकार है-

30 / 100

30. निम्न में से संख्यावाचक विशेषण कौन है ?

31 / 100

31. रामधारी सिंह दिनकर किस काल के कवि है ?

32 / 100

32. भूषण किस काल के कवि है?

33 / 100

33. बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का संपादन किया?

34 / 100

34. 'कौरव' शब्द में प्रत्यय है-

35 / 100

35. " बिना पलक गिराए एकटक देखते रहना " के लिए एक शब्द है

     [A]

     [B]

     [C]

     [D]

36 / 100

36. 'दीवाली' शब्द संज्ञा है-

37 / 100

37. "यथाशक्ति" में कौन सा समास है 

38 / 100

38. 'दलविहीन लोकतंत्र' किसके मूल उद्देश्यों में है ?

39 / 100

39. प्यारे नन्हे बेटे को कविता में लोहा किसका प्रतीक है।

 

40 / 100

40. कहानीकार तिरिछ की लाश को जलाने जंगल में किसके साथ गया था?

41 / 100

41.  "बहाव"  में कौन सा प्रत्यय है?

   

42 / 100

42. "सुंदरता" में कौन सा प्रत्यय है।

 

43 / 100

43. हंसते हुए मेरा अकेलापन के लेखक कौन है।

44 / 100

44. "विद्यार्थी" शब्द का संधि विच्छेद है 

45 / 100

45. मैं आसहाय विवश बैठी ही रही उठ गया छौना मेरा ।" यह पंक्ति किस शीर्षक कविता से है ?

46 / 100

46. 'अशोक वाजपेयी' का मूल निवास स्थान कहाँ है?

47 / 100

47. जे कृष्णमूर्ति का जन्म किस राज्य में हुआ था।

48 / 100

48. शिक्षा शीर्षक निबंध के निबंधकार है?

49 / 100

49. "दैत्य" का पर्यायवाची शब्द नहीं है?

  

50 / 100

50. 'चिर - विषाद विलीन मन की ' किस कविता की पंक्ति है?

51 / 100

51. " कृतज्ञ " का विलोम होगा?

    

52 / 100

52. सुभद्रा कुमारी चौहान रचित 'पुत्र-वियोग' शीर्षक कविता कैसी कृति है 

53 / 100

53. काशी में कितने वर्ष रहकर तुलसीदास विद्याध्ययन किए?

54 / 100

54. "लोक" शब्द का विलोम शब्द है?

    

55 / 100

55. " स्तुति " का विलोम है?

 

56 / 100

56. मलयज का मूल नाम है?

57 / 100

57. " अपने पैरों पर खड़ा होना " मुहावरे का अर्थ है?

 

58 / 100

58. सुभद्रा कुमारी चौहान को 1930 ई० में हिन्दी साहित्य सम्मेलन का कौन पुरस्कार मिला था ?

59 / 100

59. 'तेरी कुड़माई हो गयी ?' यह पंक्ति किस शीर्षक कहानी से है ?

60 / 100

60. 'पुराण' शब्द का विशेषण क्या होगा ?

 

61 / 100

61. " घर " का पर्यायवाची शब्द है?

   

62 / 100

62. 'साहित्य लहरी' किनकी रचना है?

63 / 100

63. शिव का उपासक कहलाता है—

64 / 100

64. 'जूठन' के हेडमास्टर का नाम क्या है?

65 / 100

65. निम्न में से किस कहानी में 'ग्रैंग्रीन' का उल्लेख है?

66 / 100

66. अशोक वाजपेई के पिता का नाम क्या था?

67 / 100

67. कौन सी कृति उदय प्रकाश की नहीं है?

68 / 100

68. " पालना " का विशेषण है?

     [A]

     [B]

     [C]

     [D]

69 / 100

69. किस शब्द में बहुव्रीहि समास नहीं है?

     

70 / 100

70. " आठ-आठ आंसू रोना " मुहावरे का अर्थ है।

   

71 / 100

71. "इत्यादि" शब्द का संधि विच्छेद है?

     [A]      [B]

     [C]

     [D] 

72 / 100

72. "अपयश" में कौन सा उपसर्ग है?

   

73 / 100

73. "कि जिन बुलौओ से गांव के घर के रीढ़ झुरझुराती है" किस कवि की रचना है?

74 / 100

74. 'एक गिलास पानी लाओ' वाक्य है-

75 / 100

75. सन् 1928 ई० में भगतसिंह ने किस दल का गठन किया था ?

76 / 100

76. ज्ञानेंद्रपति के कविता है।

77 / 100

77. 'रवीन्द्र' का संधि-विच्छेद है-

78 / 100

78. 'सिपाही की माँ' शीर्षक एकांकी में बिशनी चारपाई के पास मोढ़े पर बैठी क्या करती दिखाई देती है ?

79 / 100

79. " नमक " का विशेषण है?

   

80 / 100

80. " जो किए गए उपकार को मानता है" के लिए एक शब्द है?

 

81 / 100

81. "मतैक्य" में कौन सी संधि है?

     [A] 

     [B]      [C] 

     [D] 

82 / 100

82. जयशंकर प्रसाद किस वाद से संबंधित रचनाकार है?

83 / 100

83. 'सच है, जबतक मनुष्य बोलता नहीं तब तक उसका, गुण-दोष प्रकट नहीं होता।' यह किसने लिखा है?

84 / 100

84. 'कृष्ण' शब्द का विलोम क्या है ?

85 / 100

85. 'घाट-घाट का पानी पीना' मुहावरा का अर्थ है-.

86 / 100

86. 'दानव दुरात्मा एक मानव की आत्मा एक ।' यह पंक्ति शीर्षक कविता से है ?

87 / 100

87. 'ओ सदानीरा' शीर्षक पाठ हिंदी साहित्य की कोन विद्या है ?

88 / 100

88. 'अंकुरित' शब्द में प्रत्यय क्या है ?

 

89 / 100

89. 'आकाश ' का विलोम शब्द है।

     [A]

     [B]

     [C]

     [D]

90 / 100

90. 'माथा ठनकना' मुहावरा का अर्थ है-

91 / 100

91. भगत सिंह ने कैसी मृत्यु को सुन्दर कहा है?

92 / 100

92. " जिसके समान दूसरा न हो " के लिए एक शब्द है

   

93 / 100

93. कौन लेखक कांगो के शिक्षामंत्री, वित्तमंत्री एवं प्रधानमंत्री रह चुके हैं ?

94 / 100

94. " आन-जल " में कौन सा समास है

     

95 / 100

95. 'चाँद का मुँह टेढ़ा है' के रचयिता का नाम क्या है ?

96 / 100

96. " अक्ल सठियाना "  मुहावरे का अर्थ है?

  

97 / 100

97. "प्रपंच" में कौन सा उपसर्ग है?

   

98 / 100

98. "बादल" का पर्यायवाची शब्द है?

99 / 100

99. "सपेरा" में कौन सा प्रत्यय है?

     

100 / 100

100. मेहनतकश और औरत को कवि ने किस रूप में देखा है?

Your score is

The average score is 62%

0%

 

 

81. नौकर का विलोम है?
(A) अधिकारी
(B)
चपरासी
(C)
पूजारी
(D)
भीखारी

 

82. सकाम का विलोम है?
(A) कुकर्म
(B)
अकाम
(C)
निष्काम
(D)
निष्फल


83. अनन्त का विलोम है?
(A) सीमित
(B)
असीमित
(C)
अन्त
(D)
प्रारम्भ

 

84. उर्वरा का विलोम है?
(A) उत्कृष्ट
(B)
उत्तमर्ण
(C)
ऊसर
(D)
अतिवृष्टि

 

85. घबराहट में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) आहट
(B)
आवट
(C)
हट
(D)

 

86. किस शब्द में आवाप्रत्यय नहीं है?
(A) दिखावा
(B)
चढ़ावा
(C)
लावा
(D)
भुलावा

 

87. कनिष्ठ में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) ष्ठ
(B)
इष्ठ
(C)
इष्ट
(D)
ष्ट

 

88. कृदन्त प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते है?
(A) संज्ञा
(B)
सर्वनाम
(C)
विशेषण
(D)
क्रिया

 

89. पवन का पर्यायवाची नहीं है?
(A) अनल
(B)
अनिल
(C)
समीर
(D)
मारुत


90. हवा का पर्यायवाची नहीं है?
(A) सलिल
(B)
वायु
(C)
अनिल
(D)
समीर

 

91. ‘उल्टी गंगा बहानामुहावरा का क्या अर्थ होगा?
(A) परम्पराओं के विपरीत कार्य करना
(B)
अपनी बात से स्वयं को ही नुकसान पहुँचाना
(C)
निश्चिम चाल के विपरीत कार्य करना
(D)
बिना सोचे- विचारे कार्य करना

 

92. ‘आँखे दिखानामुहावरे का सही प्रयोग
(A) सीता ने डॉक्टर को आँख दिखाई हुआ
(B)
श्यामू, साहूकार को आँख दिखता है
(C)
वह दर्पण में आँख देखता है
(D)
राम आँखों से देखता रहता है।

 

93. काँटा बोना मुहावरा का क्या अर्थ होगा?
(A) भेद प्रकट करना
(B)
हानि पहुँचाना
(C)
संदेह करना
(D)
प्यार करना

 

94. ‘चार चाँद लगानाका अर्थ है
(A) चार चाँद दिखाई देना
(B)
सुन्दरता बढ़ जाना
(C)
चार चांद की सुन्दरता
(D)
उजाले में वृद्धि होना

 

95. कमल का पर्यायवाची है?
(A) जलज
(B)
पीयूष
(C)
जलद
(D)
जलधि


96. अनन्त का पर्यायवाची है?
(A) निस्सीम
(B)
भगवान
(C)
शेषनाग
(D)
बन्धन

 

97. उपसर्ग का प्रयोग होता है
(A) शब्द के प्रारम्भ में
(B)
शब्द के मध्य में
(C)
शब्द के अन्त में
(D)
इनमें से कोई नहीं


98. प्रख्यात में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) प्रख
(B)

(C)
आत
(D)
प्र

 

99. ‘बेइंसाफीमें प्रयुक्त उपसर्ग है?
(A) बे
(B)
इन
(C)
बेइन
(D)
बेइ

 

100. प्रतिकूल में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) परि
(B)
प्रति
(C)
प्र
(D)
परा

 

 

 

“अगर आप Test देना चाहते हैं तो Click Here पर क्लिक करें “

History Test Link 

Click Here

Geography Test Link 

Click Here

Psychology Test Link 

Click Here

Hindi Online Test Link 

Click Here

 

कैसा लगा पोस्ट जरुर कमेंट के माध्यम से बताए 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page