12th Home Science Chapter 7 Important MCQ || अच्छे स्वास्थ्य के लिए जल

12th Home Science Chapter 7 Important MCQ

Home Science ( गृह विज्ञान ) 

Chapter 7    Class 12th

अच्छे स्वास्थ्य के लिए जल

Most  V.V.I  Objective 

 

Most Important Link :- 

Telegram LinkClick Here 
YouTube Link Click Here 
Latest Update Click Here 
Online Test Link Click Here 
What’s Group Link  Click Here 

1. निम्न में से कौन जल को शुद्ध करने की घरेलू विधि है? V.V.I
(A) उबालना
(B) क्लोरीनीकरण
(C) छानना
(D) इनमें से सभी

 

View Answer
(A) उबालना

2. निम्न में से कौन शुद्ध जल है? V.V.I
(A) नदी का जल
(B) वर्षा का जल
(C) समुद्र का जल
(D) कुएँ का जल

 

View Answer
(B) वर्षा का जल

3. निम्नलिखित में से किस क्रिया में संदूषित जल का उपयोग नहीं करना चाहिए? V.V.I
(A) पौधों में पानी देना
(B) गाड़ी धोना
(C) खाना बनाने के लिए
(D) इनमें से सभी

 

View Answer
(D) इनमें से सभी

4. ग्रामीण क्षेत्रों में किस प्रकार का प्रदूषण सबसे आम होता है ? V.V.I
(A) जल प्रदूषण
(B) ध्वनि प्रदूषण
(C) वायु प्रदूषण
(D) इनमें से सभी

 

View Answer
(A) जल प्रदूषण

5. पानी के स्रोत और शौचालय के बीच की दूरी क्या होनी चाहिए ? V.V.I
(A) कम से कम 3 मीटर
(B) कम से कम 6 मीटर
(C) कम से कम 8 मीटर
(D) कम से कम 10 मीटर

 

View Answer
(D) कम से कम 10 मीटर

6. त्याज्य (फेंकने योग्य) कचरे में होता है : V.V.I
(A) ठोस
(B) अर्द्ध-तरल मिश्रण
(C) तरल
(D) इनमें से सभी

 

View Answer
(D) इनमें से सभी

7. पानी का कौन-सा स्त्रोत दूषित नहीं हो सकता है ? V.V.I
(A) नदी
(B) झील
(C) कुआँ
(D) भूमिगत जल

 

View Answer
(D) भूमिगत जल

8. गाँव में समुचित स्वच्छता जिम्मेदारी है : V.V.I
(A) गाँव के लोगों की
(B) स्वास्थ्यकर्मी की
(C) ग्राम पंचायत की
(D) इनमें से सभी की

 

View Answer
(D) इनमें से सभी की

9. रक्त में जल कितना प्रतिशत होता है?
(A) 90%
(B) 80%
(C) 70%
(D) 60%

 

View Answer
(A) 90%

10. शरीर के वजन का कितना प्रतिशत भाग जल होता है?
(A) 80%
(B) 50%
(C) 65%
(D) 70%

 

View Answer
(C) 65%

11. पीने के पानी को साफ करने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है?
(A) नमक
(B) ग्लूकोज
(C) सोडियम
(D) क्लोरीन

 

View Answer
(D) क्लोरीन

12. अशुद्ध पानी पीने से निम्न में से कौन-सी बीमारी उत्पन्न होती है?
(A) हैजा
(B) अतिसार
(C) डायरिया
(D) इनमें सभी

 

View Answer
(D) इनमें सभी

13. कितने प्रतिशत पानी की कमी से बच्चे की मृत्यु हो जाती है?
(A) 20
(B) 40
(C) 30
(D) 35

 

View Answer
(A) 20

14. पाचन, अवशोषण एवं चयापचय में जल किस स्रोत से मदद करता है? V.V.I
(A) लार ग्रंथियों से निकला जल
(B) ऊपर से पीया गया जल
(C) भोज्य पदार्थों से निकला जल
(D) इनमें से सभी

 

View Answer
(D) इनमें से सभी

15. एक व्यक्ति के पानी की आवश्यकता निर्भर करती है- V.V.I
(A) मौसम पर
(B) खान-पान की आदतों पर
(C) क्रियात्मकता पर
(D) इनमें से सभी

 

View Answer
(D) इनमें से सभी

16. जल का निष्कासन नहीं होता V.V.I
(A) गुर्दा से
(B) फेफड़े से
(C) पेट से
(D) त्वचा से

 

View Answer
(C) पेट से

17. निम्न में से जल का स्रोत नहीं है? V.V.I
(A) भोजन
(B) पेयजल
(C) पेय पदार्थ
(D) मिठाइयाँ

 

View Answer
(D) मिठाइयाँ

18. शरीर से जल का व्यय किसके द्वारा नहीं होता? V.V.I
(A) श्वसन
(B) नहाना
(C) पसीना
(D) शरीर का वर्ज्य पदार्थ

 

View Answer
(B) नहाना

19. व्यक्ति के जल की आवश्यकता निर्भर करती है? V.V.I
(A) क्रिया पर
(B) भोजन के प्रकार पर
(C) जलवायु पर
(D) इनमें से सभी

 

View Answer
(D) इनमें से सभी

20. निम्न में कौन सही नहीं है? V.V.I
(A) मल-मूत्र पानी में अघुलनशील होता है
(B) जल भोजन को संतुलित करता है
(C) निर्जलीकरण घातक हो सकता है
(D) जल की प्राप्ति भोजन से होती है

 

View Answer
(A) मल-मूत्र पानी में अघुलनशील होता है

21. शरीर के ऊतकों का मूल आधार है-
(A) सोडियम
(B) वसा
(C) फ्लोराइड
(D) जल

 

View Answer
(D) जल

22. नमी की कमी होती है-
(A) रक्ताल्पता से
(B) रिहाइड्रेशन से
(C) डिहाइड्रेशन से
(D) इनमें से कोई नहीं

 

View Answer
(C) डिहाइड्रेशन से

23. निर्जलीकरण के कारण मरने वाले रोगी को पिलाकर बचाया जा सकता है-
(A) ओ०आर०एस०
(B) चाय
(C) उबला पानी
(D) नींबू पानी

 

View Answer
(A) ओ०आर०एस०

24. नगरों में पानी प्राप्त करने का स्रोत है-
(A) कुआँ
(B) वॉटरवर्क्स
(C) हैंडपम्प
(D) ट्यूबवैल

 

View Answer
(B) वॉटरवर्क्स

25. स्वच्छ जल होता है-
(A) रंगहीन
(B) गन्धहीन
(C) कीटाणु रहित
(D) इनमें से सभी

 

View Answer
(D) इनमें से सभी

26. ध्वनि प्रदूषण के कारण हो सकता है- V.V.I
(A) उच्च रक्तचाप
(B) बहरापन
(C) निद्रा में बाधा
(D) उपर्युक्त सभी

 

View Answer
(D) उपर्युक्त सभी

27. धुएँ के किस स्रोत से आंतरिक वायु प्रदूषण नहीं होता है? V.V.I
(A) मच्छर कुंडल (कॉयल)
(B) वाहन
(C) सिगरेट
(D) चूल्हा

 

View Answer
(B) वाहन

28. शहरी क्षेत्रों में इनमें से कौन-सी क्रिया दंडनीय है? V.V.I
(A) खुले क्षेत्र में शौच करना
(B) सार्वजनिक स्थल में धूम्रपान
(C) लाउडस्पीकर बजाना
(D) इनमें से कोई नहीं

 

View Answer
(D) इनमें से कोई नहीं

29. भारत में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ किस मंत्रालय द्वारा प्रारम्भ किया गया? V.V.I
(A) वातावरण एवं वन मंत्रालय
(B) पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय
(C) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(D) शहरी विकास मंत्रालय

 

View Answer
(B) पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय

30. भारत में ‘विश्व शौचालय दिवस’ किस दिन मनाया जाता है? V.V.I
(A) 19 नवम्बर
(B) 25 जुलाई
(C) 15 सितम्बरं
(D) 2 अक्टूबर

 

View Answer
(A) 19 नवम्बर

31. जल के शुद्धिकरण का तरीका है-
(A) छानना
(B) क्लोरीन का उपयोग
(C) जल शुद्धिकरण यंत्र
(D) इनमें से सभी

 

View Answer
(D) इनमें से सभी

32. ग्रामीण क्षेत्र में कौन भूमि प्रदूषण का कारण नहीं है? V.V.I
(A) नालियों का पानी
(B) खुले क्षेत्र में मल त्याग
(C) कीटनाशक
(D) वनों की कटाई

 

View Answer
(A) नालियों का पानी

33. जल की संरचना होती है- V.V.I
(A) ऑक्सीजन एवं हाइड्रोजन से
(B) नाइट्रोजन से
(C) क्लोरीन से
(D) हीलियम से

 

View Answer
(A) ऑक्सीजन एवं हाइड्रोजन से

34. ध्वनि प्रदूषण से होता है- V.V.I
(A) हड्डियों से संबंधित रोग
(B) आँखों की समस्या
(C) चर्म रोग
(D) सुनने की समस्या

 

View Answer
(D) सुनने की समस्या

35. निम्न में से कौन पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने में सहायक है?V.V.I
(A) फैक्ट्री के धुआँ को नियंत्रित करना
(B) CNG गैस वाहनों का प्रयोग
(C) ज्यादा पेड़ लगाना
(D) इनमें से सभी

 

View Answer
(D) इनमें से सभी

36. स्वच्छ भारत अभियान का क्या लाभ है? V.V.I
(A) स्वच्छता सुविधाओं को बढ़ावा
(B) सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता
(C) ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन स्तर में सुधार
(D) इनमें से सभी

 

View Answer
(D) इनमें से सभी

37. निम्न में से कौन-सा गैस वायुमंडल को प्रदूषित करता है? V.V.I
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं

 

View Answer
(C) कार्बन मोनोक्साइड

38. ‘स्वच्छ भारत अभियान’ भारत सरकार द्वारा किस तिथि को आरम्भ किया गया? V.V.I
(A) 2 अक्टूबर, 2013
(B) 2 अक्टूबर, 2014
(C) 2 अक्टूबर, 2015
(D) 2 अक्टूबर, 2016

 

View Answer
(B) 2 अक्टूबर, 2014

0 votes, 0 avg
666
Created on By
Self Study Kundan Kumar

Home Science Chapter 1 Test By Kundan Sir

1 / 22

1. बच्चों को पूरक आहार कितने माह में देना चाहिए ?

2 / 22

2. अण्डे और शुक्राणु के संयोजन की प्रक्रिया को कहते हैं- 

3 / 22

3. प्रसवोपरान्त अवधि गम्भीर है-

 

4 / 22

4. जन्म से ही शिशु में किस संवेग का प्रदर्शन होता है?

5 / 22

5. एक गर्भवती स्त्री के लिए कौन-सा सर्वश्रेष्ठ व्यायाम है ? 

6 / 22

6. अस्थायी दाँतों की संख्या होती हैं-

7 / 22

7. निम्न में से कौन-सा गर्भावस्था परीक्षण है ?

8 / 22

8. किस महीने में बच्चा बिना सहारे खड़ा हो सकता है ?

9 / 22

9. विवृद्धि से अभिप्राय हैं-

10 / 22

10. निम्न में से कौन गर्भावस्था की अवस्था नहीं है ? 

11 / 22

11. इनमें से कौन प्रसवोपरान्त अवधि में माँ की प्रत्यक्ष देखभाल नहीं है ?

12 / 22

12. गर्भावस्था की अवधि कितने दिनों की होती है ?

13 / 22

13. जन्म के समय नवजात शिशु का औसत भार होता है-

14 / 22

14. एक नवजात के लिए 24 घण्टे के अन्दर दिया जाने वाला कौन-सा टीका नहीं है ?

15 / 22

15. भारतीय शिशु की औसत जन्म ऊँचाई क्या है ? 

16 / 22

16. नवजात शिशु 24 घण्टे में कितनी देर सोता है ?

17 / 22

17. प्रसवोपरांत देखभाल के अन्तर्गत किसकी देखभाल की जाती है ?

18 / 22

18. निम्न में से किस आयु पर शिशु घुटनों के बल चलने लगता है ?

19 / 22

19. कौन-सा तत्व विकास को प्रभावित नहीं करता ?

20 / 22

20. नवजात शिशु के लिए उत्तम है-

21 / 22

21. दो वर्ष से छः वर्ष तक की आयु को कहते हैं-

22 / 22

22.  

निम्न में से कौन क्रियात्मक विकास नहीं है ?

Your score is

The average score is 69%

0%

Most Important Link :- 

Telegram LinkClick Here 
YouTube Link Click Here 
Latest Update Click Here 
Online Test Link Click Here 
What’s Group Link  Click Here 

home science ka objective question,home science class 12 in hindi,12th home science objective,home science objective question 12th,class 12 home science objective question,12th home science objective question 2024,home science objective questions in hindi,home science important questions class 12,home science class 12 chapter 1 objective,class 12 home science chapter 1,12th home science objective question 2023,home science ka question answer, class 12 home science chapter 7 objective,class 12 home science,home science class 12,class 12 home science objective question,class 12th home science chapter 7 objective question,home science class 12 chapter 7 objective,class 11 home science,class 12th home science chapter 7 objective questions,nios class 12 home science,class 12 home science chapter 17 objective,class 12 home science chapter 1 objective,class 12 home science chapter 2 objective, self study kundan kumar, self study kundan kumar home science, home science, home science vvi objective question self study kundankumar, self study kundan kumar home science,12th Home Science Chapter 7 Important MCQ

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page