12th Home Science Viral Objective
Home Science ( गृहविज्ञान )
Class 12th बोर्ड परीक्षा 2024
70 Viral Objective
2024 बोर्ड परीक्षा में यहीं पूछेगा
1. छोटे बच्चों को व्यस्त रखने के अन्य साधन क्या हैं ?
(A) नर्सरी स्कूल
(B) समाजसेवी संस्थाएँ
(C) बालवाड़ी/आँगनबाड़ी
(D) उपरोक्त सभी
Answer :- D
2. वसा का स्रोत है-
(A) घी
(B) अनाज
(C) दाल
(D) इनमें से सभी
Answer :- A
3. बच्चों के अस्थायी दाँत होते हैं-
(A) 5
(B) 8
(C) 12
(D) 20
Answer :- D
4. जन्म के समय नवजात शिशु का औसत भार होता है-
(A) 2 किग्रा
(B) 2.5 किग्रा से 3.5 किग्रा
(C) 3 किग्रा
(D) 4 किग्रा
Answer :- B
5. कीटनाशक दवाईयों का कुप्रभाव हटाने के लिए सामग्री को क्या करना चाहिए-
(A) रखना चाहिए
(B) धोना चाहिए
(C) पकाना चाहिएं
(D) सजाना चाहिए
Answer :- B
6. शीघ्र नष्ट हो जाने वाले खाद्य पदार्थ हैं-
(A) दूध
(B) चना
(C) चावल
(D) मैदा
Answer :- A
7. इरिक इरिक्सन ने सामाजिक विकास के कितने स्तर बताएँ है-
(A) 2
(B) 6
(C) 8
(D) 4
Answer :- C
8. विवृद्धि से अभिप्राय क्या है-
(A) गुणात्मक विकास
(B) संख्यात्मक विकास
(C) सामाजिक विकास
(D) ज्ञानात्मक विकास
Answer :- D
9. पारिवारिक आय बढ़ाने के साधन हो सकती है-
(A) लघु गृह-उद्योग
(B) अंशकालिक नौकरी
(C) बजट बनाकर
(D) उपरोक्त सभी
Answer :- D
10. परिवार किस साधन को अपनाकर मौद्रिक आय प्राप्त कर सकता है ?
(A) भविष्य निधि कोष
(B) पेन्शन व ग्रेच्युटी
(C) ब्याज व लाभांश
(D) उपरोक्त सभी
Answer :- D
11. शैशवकाल के विकास से संबंधित जानकारी क्यों आवश्यक हैं ?
(A) बच्चों को समझाया – बताया जा सकता है ।
(B) बच्चों को सिखाया जा सकता है।
(C) बच्चों को संसार से परिचित कराया जा सकता है।
(D) शिशुओं में होने वाला विकास ठीक से हो रहा है; इसका पता लगाया जा सकता है।
Answer :- D
12. क्षय रोग (टी०बी०) से बचाव के लिए टीका लगाया जाता है-
(A) बी. सी. जी. का
(B) डी. पी. टी. का
(C) पोलियो का
(D) टेटनस का
Answer :- A
13. माँ के स्तनों से प्रसव के तुरंत बाद जो पदार्थ निकलता है, वह कहलाता है-
(A) विटामिन
(B) कोलस्ट्रम
(C) आयरन
(D) कैल्सियम
Answer :- B
14. वास्तविक आय को कितने भागों में बाँटा गया है ?
(A) प्रत्यक्ष वास्तविक आय
(B) अप्रत्यक्ष वास्तविक आय
(C) उपरोक्त (A) एवं (B)
(D) लाभांश आय व मौद्रिक प्रत्यक्ष आय
Answer :- C
15. पारिवारिक आय का संबंध है-
(A) मुद्रा से
(B) सेवाओं से
(C) वस्तुओं से
(D) उपर्युक्त सभी
Answer :- D
16. धन को बढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से क्या खरीदना चाहिए-
(A) बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट शेयर
(B) आलमारी
(C) मोटर
(D) स्कूटर
Answer :- A
17. शिशुओं के लिए स्तनपान आवश्यक क्यों है ?
(A) माता के दूध में सभी पोषक तत्त्व शिशु की आवश्यकता के अनुसार विद्यमान होते हैं
(B) माता का दूध साफ, शुद्ध और प्रतिद्रव्ययुक्त होता है
(C) माता के दूध से शिशु को रोगाणुओं की प्रतिकारिता प्राप्त होती है
(D) उपर्युक्त सभी
Answer :- D
18. कौन-सा रोग वायु द्वारा नहीं फैलता है ?
(A) खसरा
(B) हैजा
(C) सर्दी
(D) क्षयरोग
Answer :- B
19. सांकेतिक भाषा द्वारा पढ़ाया जाता है-
(A) बहरा एवं गूँगा बच्चा को
(B) मंद बुद्धि बालक को
(C) लकवाग्रस्त बालक को
(D) अन्धा बालक को
Answer :- A
20. आय तथा व्यय में संतुलन कैसे आ सकता है ?
(A) खर्च कम करके
(B) बजट के अनुरूप व्यय करके
(C) पारिवारिक सहयोग से
(D) मनोरंजन पर व्यय नहीं करके
Answer :- D
21. डाकघर में खाते खोले जाते हैं-
(A) पूरे परिवार का संयुक्त
(B) एकल या संयुक्त
(C) मात्र व्यापारी वर्ग का
(D) शिक्षण संस्थान का
Answer :- B
22. एगमार्क द्वारा प्रमाणित चिह्न प्राप्त कुछ खाद्य पदार्थ हैं-
(A) मक्खन-घी
(B) इलेक्ट्रोनिक उपकरण
(C) रेडिमेड कपड़े
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
23. भारतीय मानक ब्यूरो ने एक अच्छे लेबल के निम्न गुण निर्धारित किये हैं-
(A) पदार्थ का मूल्य
(B) पदार्थ की बिक्री करना
(C) पदार्थ का निर्माण करना
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
24. अपराधी बालक में निम्न व्यवहार सम्मिलित हो जाता है-
(A) झूठ बोलना एवं मद्यपान करना
(B) मारपीट एवं चोरी करना
(C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
(D) उपरोक्त से कोई नहीं
Answer :- C
25. मानकीकरण चिह्न देने का कार्य निम्न संस्थाओं द्वारा किया जाता है-
(A) भारतीय मानकीकरण बोर्ड
(B) भारतीय मानक ब्यूरो
(C) विज्ञान प्रचार-प्रसार निगम
(D) सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
Answer :- B
26. आई. एस. आई. का पूरा नाम है-
(A) भारतीय मानक संस्थान
(B) उपभोक्ता निवारण संस्थान
(C) फल उत्पादन संस्थान
(D) उपरोक्त सभी
Answer :- A
27. विज्ञापन सुलभ और सस्ता माध्यम है-
(A) गरीब और अमीर के लिए
(B) भ्रम पैदा करने के लिए
(C) समान वस्तु में तुलना करने के लिए
(D) महँगा माध्यम है
Answer :- A
28. वस्त्रों के चयन को कौन से तत्व प्रभावित करते हैं ?
(A) प्रयोजन और कार्य
(B) टिकाऊपन और कार्य-क्षमता
(C) मौसम के लिए उपयुक्तता
(D) ये सभी
Answer :- D
29. वाणी विकार संबंधी बालकों की समस्याएँ होती है-
(A) तुतला-हकला कर बोलना
(B) गूँगापन
(C) कर्कशता के साथ बोलना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer :- A
30. बधिर बालकों को दी जाने वाली शिक्षा का रूप होता है
(A) भाषा चिन्ह विधि
(B) सांकेतिक ध्वनि विधि
(C) व्याकरणीय विधि
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B
31. वस्त्रों को खरीदते समय गृहिणी को किन बातों पर विशेष ध्यान रखना चाहिए ?
(A) जरूरत को पूरा करने वाला हो
(B) फैशन और शैली हो
(C) मूल्य उचित हो
(D) ये सभी
Answer :- D
32. खाद्य कानून की विशेषताएँ हैं –
(A) व्यापार बढ़ाना
(B) उचित लेबल लगाना
(C) मिलावटी खाद्य पदार्थों के हानिकारक प्रभाव से उपभोक्ता की रक्षा करना
(D) प्रचार करना
Answer :- C
33. उपभोक्ता निवारण संगठन का कार्य है-
(A) निर्माता या विक्रेता के विरूद्ध उपभोक्ता की शिकायत सुनना
(B) कानून बनाना
(C) लेबल बनाना
(D) दाम निर्धारित करना
Answer :- B
34. विटामिन ‘A’ ‘ए’ की कमी से होता है-
(A) मोटापापन
(B) दुबला
(C) अंधापन
(D) सुखापन
Answer :- C
35. एक ग्राम प्रोटीन शरीर में रसायनिक रूप से जलने पर लगभग कैलोरी उत्पन्न करता है –
(A) 4 कैलोरी
(B) 2 कैलोरी
(C) 6 कैलोरी
(D) 8 कैलोरी
Answer :- A
36. खाद्य पदार्थों के सही संग्रह की आवश्यकता क्यों है ?
(A) उन्हें अधिक समय तक सुरक्षित रखने के लिए
(B) आर्थिक लाभ के लिए
(C) गुणवत्ता बढ़ाने के लिए
(D) सुविधा के लिए
Answer :- A
37. कपड़े के चयन में किन-किन बातों पर ध्यान देना चाहिए ?
(A) कपड़े की किस्म
(B) कपड़े की सिलाई
(C) शैली एवं फैशन
(D) इनमें से सभी
Answer :- D
38. वस्त्रों पर दाग-धब्बे लगने से हानि होती है :
(A) इनके कारण वस्त्र का सौन्दर्य नष्ट हो जाता है
(B) उनके संपर्क से वस्त्र क्षतिग्रस्त हो जाता है
(C) वे वस्त्र को व्यर्थ कर देते हैं
(D) उपरोक्त सभी
Answer :- D
39. बच्चे की प्रथम समाजीकरण की प्रक्रिया शुरू होती है-
(A) घर से
(B) मित्र से
(C) स्कूल से
(D) इनमें से किसी से नहीं
Answer :- A
40. बच्चों की वैकल्पिक देख-रेख क्यों जरूरी हो जाती है ?
(A) जब बच्चों को माता-पिता की देख-रेख किन्हीं कारणों से उपलब्ध नहीं होती
(B) जब बच्चों को अकेले घर में समय बिताना पड़ता है ।
(C) जब कामकाजी महिलाएँ कार्य-स्थल पर चली जाती है
(D) उपरोक्त सभी हालातों में
Answer :- D
41. प्रोटीन का कार्य है-
(A) आँखों को रोशनी प्रदान करना
(B) प्रजनन क्षमता में वृद्धि
(C) टूटे-फूटे तन्तुओं की मरम्मत
(D) हड्डियों के निर्माण में
Answer :- C
42. मानव में रक्त समूह की संख्या होती है-
(A) दो
(B) चार
(C) छ:
(D) तीन
Answer :- B
43. भारतवर्ष एक देश है-
(A) विकसित देश
(B) विकासशील देश
(C) अर्द्ध-विकासशील देश
(D) पिछड़ा
Answer :- B
44. स्वीस मनोवैज्ञानिक ‘जीन पियोजे’ के अनुसार सभी बच्चे ‘स्कीमा’ से प्रभावित होते हैं-
(A) बड़े होने पर
(B) किशोर होने पर
(C) जन्म से ही
(D) वयस्क होने पर
Answer :- C
45. आज भारतवर्ष में कितनी जनसंख्या गरीबी रेखा के नीचे है।
(A) 20%
(B) 40%
(C) 15%
(D) 50% से अधिक
Answer :- A
46. मधुमेह में किस प्रकार का आहार दिया जाता है ?
(A) न्यून शर्करायुक्त आहार
(B) अधिक रेशेयुक्त आहार
(C) उच्च प्रोटीनयुक्त आहार
(D) न्यून प्रोटीनयुक्त आहार
Answer :- A
47. सूती निर्मित कौन-से वस्त्रों के लिए पानी ठण्डा होना चाहिए ?
(A) सफेद वस्त्र
(B) भारी वस्त्र
(C) कोमल तंतु युक्त रंगीन वस्त्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- D
48. दाग-धब्बे कितने वर्ग के होते हैं ?
(A) जान्तव वर्ग
(B) वानस्पतिक वर्ग
(C) चिकनाई वर्ग
(D) उपरोक्त सभी
Answer :- D
49. वस्त्रों के चुनाव को प्रभावित करने वाले कारक कौन से हैं ?
(A) व्यक्तित्व
(B) जलवायु
(C) शारीरिक आकृति
(D) उपरोक्त सभी
Answer :- D
50. प्राकृतिक तंतु हैं :
(A) सूती
(B) पोलिस्टर
(C) नायलोन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
51. मानव निर्मित तंतु हैं :
(A) रेशम
(B) ऊन
(C) रेयॉन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
52. आहार का अर्थ है-
(A) भोजन
(B) वस्त्र
(C) मनोरंजन
(D) आवास
Answer :- A
53. आहार आयोजन में पौष्टिकता के आधार हैं-
(A) प्रोटीन
(B) वसा
(C) कार्बोज
(D) ये सभी
Answer :- D
54. बच्चे कितनी उम्र में चलना प्रारंभ करते हैं ?
(A) आठ से दस महीने
(B) दस से बारह महीने
(C) ग्यारह से पन्द्रह महीने
(D) बारह से सोलह महीने
Answer :- A
55. मौरेनो ने सामाजिक संबंधोंको जानने के लिए समाज-आलेख का निर्माण कब किया ?
(A) 1940 ई० में
(B) 1955 ई० में
(C) 1934 ई० में
(D) 1928 ई० में
Answer :- C
56. प्रतीक प्रत्ययों के लिए महत्वपूर्ण है-
(A) ज्ञान या जानकारी के लिए
(B) वस्तुओं के नाम के लिए
(C) तंत्रों की व्यवस्था के लिए
(D) वातावरण के लिए
Answer :- C
57. मानव की प्रत्येक कोशिका में कितने जोड़े गुणसूत्र होते हैं।
(A) 20
(B) 23
(C) 10
(D) 15
Answer :- B
58. आहार आयोजन में विभिन्नता का कारण है-
(A) आयु
(B) कार्य
(C) शारीरिक आवश्यकता
(D) ये सभी
Answer :- D
59. जीवन-रक्षक घोल की सामग्री है-
(A) खानेवाला नमक
(C) (A) एवं (B) दोनों
(B) ग्लूकोज
(D) कोई नहीं
Answer :- C
60. कीड़े से बनने वाला रेशा निम्न में कौन सा है :
(A) ऊन
(B) रेशम
(C) रेयॉन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B
61. पारिवारिक आय में वृद्धि हो सकती है-
(A) ट्यूशन से
(B) क्रेच खोलकर से
(C) सिलाई-कढ़ाई से
(D) उपरोक्त सभी से
Answer :- D
62. गृह विज्ञान का अर्थ है-
(A) गृह का प्रबंध करनेवाला विज्ञान
(B) अपने संसाधनों को प्रबंध करने की कला
(C) घर को सजाने की कला
(D) घर में कार्य करने का विज्ञान
Answer :- B
63. प्रायः 100 गैलन जल को शुद्ध करने में ब्लीचिंग पाउडर की मात्रा मिलाई जाती है-
(A) 30 gm
(B) 10 gm
(C) 50 gm
(D) 40 gm
Answer :- A
64. स्वच्छता के नियमों का पालन करके खाद्य वस्तु को बचा सकते हैं-
(A) अपमिश्रण से
(B) प्रदूषण से
(C) अस्वच्छता से
(D) संदूषर्ण से
Answer :- C
65. शिशु को रखने वाली संस्था (क्रैश) से क्या लाभ होता है ?
(A) छोटे शिशु को क्रैश में माता के समान देख-भाल उपलब्ध होती है
(B) शिशु की सभी जरूरतें पूरी होती है, सहानुभुतिपूर्ण देख-रेख मिलती है
(C) शिशु को पोषण, आराम और खेलने के अवसर मिलते हैं।
(D) इनमें से सभी ।
Answer :- D
66. खाद्य स्वच्छता को प्रभावित करने वाले कारक हैं-
(A) खाद्य पदार्थों का संग्रहण
(B) संचयन
(C) संरक्षण
(D) उपरोक्त सभी
Answer :- D
67. भारत में गृह विज्ञान की शिक्षा देने का प्रबंध कब किया गया ?
(A) 1935
(B) 1932
(C) 1940
(D) 1938
Answer :- B
68. किशोरावस्था किस उम्र को कहते हैं ?
(A) पंद्रह-सोलह साल तक की उम्र को
(B) सोलह-सत्रह साल तक की उम्र को
(C) अठारह-उन्नीस साल तक की उम्र को
(D) उन्नीस-बीस साल तक की उम्र को
Answer :- C
69. बच्चों में बैठने की क्रिया कितनी उम्र में होती है ?
(A) 8 महीने
(B) 6 महीने
(C) 10 महीने
(D) 11 महीने
Answer :- B
70. बाल्यावस्था में विकास की कितनी अवस्थाएँ हैं-
(A) तीन
(B) पाँच
(C) सात
(D) चार
Answer :- D
“अगर आप Test देना चाहते हैं तो Click Here पर क्लिक करें “
History Test Link
Geography Test Link
Psychology Test Link
Hindi Online Test Link