मनोविज्ञान (Psychology) |
Chapter 9 Class 12 |
मनोवैज्ञानिक कौशलों का विकाश |
Art’s All Subjects PDF Notes लेने के लिए Paid Group जॉइन करें। जॉइन करने के लिए कॉल करें 7542031831 / 8578002739
M.V.V.I MCQ Question |
1. अमेरिका मनोविज्ञान संघ ने किस सन् में कार्यदल की स्थापना की थी ?
(a) 1973
(b) 1974
(c) 1975
(d) 1972
Answer :- A
2. सामान्यतः हमें कितने प्रकार के मनोवैज्ञानिक चाहिए ?
(a) एक
(b) चार
(c) तीन
(d) दो
Answer :- D
3. मानव कितने प्रकार का संप्रेषण करता है ?
(a) चार
(b) आठ
(c) दो
(d) दस
Answer :- C
4. साक्षात्कार कौशल वह साधन है जिसके द्वारा मौखिक अथवा लिखित वार्तालापों की अभिव्यक्ति होती है । यह कथन किसने लिखा है ?-
(a) सी-आइजनेक
(b) जे. पी. दास
(c) व्हाइट
(d) ट्राम्स
Answer :- A
5. किस अवस्था में साक्षात्कारदाता से उन प्रश्नों को पूछा जाता है जो कि साक्षात्कार के उद्देश्य को पूरा करते हैं?
(a) प्रारम्भिक अवस्था
(b) मुख्य भाग या मध्य अवस्था
(c) समापन अवस्था
(d) उपर्युक्त सभी
Answer :- B
6. साक्षात्कार का उद्देश्य हैं-
(a) आमने-सामने के सम्पर्क से सूचना प्राप्त करना
(b) परिकल्पनाओं के स्रोत
(c) अवलोकन के लिए अवसर पाना
(d) इनमें से सभी
Answer :- A
7. सहभागी प्रेक्षण का मुख्य गुण है-
(a) स्वाभाविकता
(b) लचीलापन
(c) परिशुद्धता
(d) वस्तुनिष्ठता
Answer :- B
8. किस कौशल को तीन भागों में विभाजित किया गया है ?
(a) सामान्य कौशल
(b) आधारभूत कौशल
(c) विशिष्ट कौशल
(d) परामर्श कौशल
Answer :- B
9. किस कौशल का उपयोग मनोवैज्ञानिक व्यवहार के विषय में अन्तर्दृष्टि का विकास करने हेतु प्रारम्भिक अवस्था में किया जाता है ?
(a) प्रेक्षण कौशल
(b) विशिष्ट कौशल
(c) परीक्षण कौशल
(d) परामर्श कौशल
Answer :- A
10. किस प्रेक्षण में प्रेक्षक, प्रेक्षित समूह के साथ घुल-मिलकर घटना का अवलोकन प्राकृतिक रूप से करता है ?
(a) सहभागी
(b) असहभागी
(c) प्रकृतिवादी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
11. संदेशों के प्रति जानकारी एवं संवेदनशीलता परामर्शदाता के लिए आवश्यक है-
(a) प्रभावित के लिए
(b) सामाजिकता के लिए
(c) विषयपरकता के लिए
(d) उपर्युक्त कोई नहीं
Answer :- A
12. परामर्श में सम्बन्ध होता है-
(a) सामाजिक
(b) सहायतापरक्
(c) व्यक्तिपरक्
(d) वस्तुपरक्
Answer :- B
13. प्रभावी परामर्शदाता के आवश्यक गुण होते हैं-
(a) प्रमाणिकता एवं पुनर्वाक्यविन्यास
(b) दूसरों के प्रति सकारात्मकता
(c) तद्नुभूति
(d) उपर्युक्त सभी
Answer :- D
14. परामर्शदाता के अन्दर एक सर्वाधिक महत्वपूर्ण कौशल होता है-
(a) तनूभूति
(b) वैयक्तिक मूल्यांकन
(c) सहायताग्राह्यता
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer :- A
15. सेवार्थी – परामर्शदाता का सम्बन्ध होता है-
(a) सामाजिक आधार
(b) व्यावसायिक आधार
(c) राजनैतिक आधार
(d) नैतिक आधार
Answer :- D
16. प्रभावी मनोवैज्ञानिक के रूप में विकसित होने के लिए जरूरी है-
(a) अखण्डता का होना
(b) सक्षमता का होना
(c) सार्थकता व वैज्ञानिकता
(d) उपर्युक्त सभी
Answer :- D
17. परामर्श सम्बन्धी अनुक्रिया को सेवार्थी के प्रति करना होता है-
(a) विचारों के प्रति
(b) क्रियाओं के प्रति
(c) भावनाओं के प्रति
(d) उपर्युक्त सभी
Answer :- D
18. संदेशों के प्रति जानकारी एवं संवेदनशीलता परामर्शदाता के लिए आवश्यक है-
(a) प्रभाविता के लिए
(b) सामाजिकता के लिए
(c) विषयपरकता के लिए
(d) उपर्युक्त कोई नहीं
Answer :- A
19. प्रभावी संप्रेषण की प्रति प्राप्त की जा सकती है-
(a) उचित संदेश द्वारा
(b) पर्यावरणीय शोर नियंत्रित करके
(c) कुशलता का प्रयोग करके
(d) उपर्युक्त सभी
Answer :- D
20. श्रवण प्रक्रिया का एक प्रारम्भिक चरण है-
(a) संदेश को संप्रेषित करना
(b) संदेश प्रक्रिया अपनाना
(c) उद्दीपक या संदेश का अभिग्रहण करना
(d) संदेश ग्रहण कर भण्डारण करना
Answer :- C
21. साक्षात्कार कौशल एक प्रक्रिया है-
(a) मुखोन्मुख वार्तालाप
(b) दूरभाष वार्तालाप
(c) प्रश्नावली भरना
(d) अनुसूची की प्रक्रिया
Answer :- A
22. इनमें से कौन परामर्श की प्रविधियाँ नहीं हैं ?
(a) निर्देशक परामर्श
(b) अनिर्देशक परामर्श
(c) समझौतावादी परामर्श
(d) प्रोत्साहन परामर्श
Answer :- A
23. निम्न में से कौन परामर्श का क्षेत्र नहीं है ?
(a) निजी
(b) शैक्षिक
(c) व्यवसाय
(d) निर्देशन
Answer :- A
24. साक्षात्कार में कौन चरण नहीं है ?
(a) प्रारम्भिक तैयारी
(b) साक्षात्कार में सम्बन्ध की प्रगाढ़ता
(c) साक्षात्कार का संचालन या प्रश्नोत्तर सत्र
(d) साक्षात्कार समापन
Answer :- A
25. व्यक्ति का शारीरिक हाव-भाव किस श्रेणी का कौशल है?
(a) परामर्श कौशल
(b) संचार कौशल
(c) साक्षात्कार कार्य कौशल
(d) मनोवैज्ञानिक परीक्षण कार्य कौशल
Answer :- A
26. निम्नांकित में से कौन संचार का तत्व नहीं है ?
(a) बोलना
(b) सुनना
(c) शारीरिक भाषा
(d) परानुभूति
Answer :- A
YouTube Link | Subscribe Now |
Telegram Link | Join Now |
Website Link | Click Here |
Objective Link | Click Here |
Online Test Link | Click Here |
इस पोस्ट के बारे में ज़रूर कमेंट करें