Psychology Chapter 8 Class 12th Impotant Question Answer || Bihar Board Psychology Chapter 8 Objective Question

मनोविज्ञान (Psychology)
  Chapter  8             Class 12 
मनोविज्ञान एवं जीवन 

 

Art’s All Subjects PDF Notes लेने के लिए Paid Group जॉइन करें।  जॉइन करने के लिए कॉल करें     7542031831 / 8578002739

 

M.V.V.I    MCQ    Question 

1. प्राकृतिक आपदा का उदाहरण है-

(a) बाढ़

(b) भूकम्प

(c) सूखा

(d) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- D

2. शुद्ध वायु कहलाती है-

(a) 20.94% N2, 78.98% O, तथा 0.03% CO2

(b) 78.98% N2, 20.94% O, तथा 0.03% CO2

(c) 60.30% N,, 39.20% O, तथा 0.03% CO2

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- B

3. निम्न में से कौन पर्यावरणीय प्रतिबल है ?

(a) भूकम्प

(b) कुण्ठा

(c) तनाव

(d) विवाह-विच्छेद

 

Answer :- A

4. ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ कब मनाया जाता है ?

(a) 2 जून

(b) 5 जून

(c) 7 जून

(d) 1 जून

 

Answer :- B

5. एच. आई. वी. किसे कहते हैं ?

(a) मलेरिया

(b) जुकाम

(c) एड्स

(d) कैंसर

 

Answer :- C

6. आक्रमण को किसने इस रूप में परिमाणित किया है ? ” आक्रमण से तात्पर्य दूसरों के प्रति किये गये साभिप्राय क्षति से होता है”- –

(a) हिलगार्ड

(b) फ्रायड

(c) बर्कोविट्ज

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- B

7. कुण्ठा आक्रमण सिद्धान्त में किसने कुण्ठा को आक्रमण की जननी माना माना है-

(a) लॉरेन्ज

(b) फ्रायड

(c) बन्दूरा

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- B

8. स्टोकोल्स नामक मनोवैज्ञानिक ने किस सन् में तीन उपागमों का वर्णन किया ?

(a) 1990

(b) 1980

(c) 1989

(d) 1991

 

Answer :- A

9. भोपाल में गैस त्रासदी किस सन् में हुई थी ?

(a) 1983

(b) 1982

(c) 1981

(d) 1984

 

Answer :- D

10. जीवन की गुणवत्ता को खराब बना रहे हैं :

(a) शोर

(b) प्रदूषण

(c) भीड़

(d) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- D

11. वैयक्तिक दूरी कितने फीट से लेकर कितने फीट तक होती है ?

(a) 15 इंच से 7 फीट

(b) 4 फीट से 12 फीट

(c) 18 इंच से 4 फीट

(d) 10 इंच से 6 फीट

 

Answer :- C

12. 4 फीट से लेकर 25 फीट तक की दूरी कौन-सी होती है ?

(a) सामाजिक दूरी

(b) सार्वजनिक दूरी

(c) वैयक्तिक दूरी

(d) अन्तरंग दूरी

 

Answer :- B

13. निम्नलिखित में से अन्तर्राष्ट्रीय समूह कौन-सा है ?

(a) ऐक्शन एड

(b) सेक्शन एड

(c) वॅक्शन एड

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Answer :- A

14. किस मनोवैज्ञानिक ने अध्ययन द्वारा आक्रामकता के अधिगम में मॉडल की भूमिका को प्रदर्शित किया है?

(a) वुडवर्थ

(b) जॉन स्मिथ

(c) वुण्ट

(d) एलबर्ट बंदूरा

 

Answer :- D

15. प्राकृतिक विपदाएँ निम्नलिखित में से कौन-सी हैं ?

(a) भूकम्प

(b) बाढ़

(c) तूफान

(d) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- D

16. किस वैज्ञानिक ने कुंठा आक्रामकता सिद्धान्त का परीक्षण करने के लिए अध्ययन किया ?

(a) जॉन डोलार्ड

(b) स्मिथ

(c) एलबर्ट बंदूरा

(d) जॉन

 

Answer :- A

17. शोर या ध्वनि को नापने के लिए किस इकाई का प्रयोग किया जाता है ?

(a) बेल

(b) माइक्रोबेल

(c) डेसीबेल

(d) डी. पी.

 

Answer :- C

18. भारतीय परिप्रेक्ष्य में निर्धन किसे कहेंगे ?

(a) आमदनी कम एवं जीवन अपर्याप्त हो

(b) आमदनी अधिक हो पर आवश्यकता कम हो

(c) आमदनी और आवश्यकता दोनों अधिक हो

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- A

19. चिपको आन्दोलन का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?

(a) थार मरुभूमि के क्षेत्र से

(b) हिमालयन उत्तराखण्ड क्षेत्र से

(c) झारखण्ड के पहाड़ी क्षेत्र से

(d) इनमें से कोई नहीं    

 

Answer :- B

 

YouTube Link Subscribe Now
Telegram Link Join Now
Website Link Click Here
Objective Link Click Here
Online Test Link Click Here

इस पोस्ट के बारे में ज़रूर कमेंट करें 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page