Psychology Chapter 7 Class 12 Question Answer || NCERT Psychology Chapter 7 Class 12 Impotant Question

मनोविज्ञान (Psychology)
  Chapter  7             Class 12 
सामाजिक प्रभाव एवं समूह प्रक्रम

 

Art’s All Subjects PDF Notes लेने के लिए Paid Group जॉइन करें।  जॉइन करने के लिए कॉल करें     7542031831 / 8578002739

 

M.V.V.I    Objective   Question 

1. किसके अन्तर्गत व्यक्ति अपरिचित लोगों के आदेश का पालन करते हैं ?

(a) किलोग्राम

(b) मिलीग्राम

(c) सिलीग्राम

(d) मिलगाम

 

Answer :- D

2. निम्न में से कौन अनन्द की परिणति है ?

(a) उतम समूह संप्रेषण

(b) सामूहिक विश्वास कीस्थिति

(c) इन्द्ध कारक में वृद्धि करने की

(d) उपर्युक्त कोई नहीं

 

Answer :- C

3. परिवार एक समूह है :

(a) प्राथमिक

(b) द्वितीयक

(c) संदर्भ

(d) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- A

4. ‘इन द माइंड्स ऑफ मैन’ के रचयिता हैं :

(a) डिकी आर्थर

(b) गार्डनर मर्फी

(c) विलियम

(d) कार्ल लेविस

 

Answer :- B

5. कब से कब तक राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन और संयुक्त राष्ट्र में उनके सलाहकारों ने वियतनाम युद्ध को आगे बढ़ाया था ?

(a) 1965 से 1968 तक

(b) 1963 से 1966 तक

(c) 1964 से 1969 तक

(d) 1964 से 1967 तक

 

Answer :- D

6. विचारों, प्रेरणाओं आवश्यकताओं एवं उद्देश्यों के परस्पर विरोध के फलस्वरूप पैदा हुई विक्षोभ या तनाव की स्थिति क्या कहलाती है?

(a) द्वन्द्व

(b) तर्क

(c) कुण्ठा

(d) दमन

 

Answer :- A

7. आज्ञापालन सामाजिक प्रभाव का कौन-सा रूप है ?

(a) अप्रत्यक्ष रूप

(b) प्रत्यक्ष रूप

(c) प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Answer :- B

8. अनुपालन सामाजिक प्रभाव का कौन-सा रूप है ?.

(a) प्रत्यक्ष रूप

(b) अप्रत्यक्ष रूप

(c) अप्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष का मध्य रूप

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Answer :- C

9. निम्नलिखित में द्वन्द्व समाधान की युक्ति कौन-सी है ?

(a) प्रत्यक्षण में परिवर्तन करना

(b) समझौता वार्ता

(c) अंतर-समूह सम्पर्क को बढ़ाना

(d) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- D

10. प्रत्यक्षित असमता द्वन्द्व का कौन-सा कारण है ?

(a) दूसरा

(b) पहला

(c) चौथा

(d) तीसरा

 

Answer :- A

11. किस मनोवैज्ञानिक के अध्ययन ने यह प्रदर्शित किया कि उच्चकोटि लक्ष्यों का निर्धारण करके अन्तर – समूह द्वन्द्व को कम किया जा सकता है ?

(a) वालाश

(b) शेरिफ

(c) वाकर मेंहदी

(d) पासी

 

Answer :- B

12. निम्नलिखित में से कौन सामाजिक प्रभाव उत्पन्न करते हैं ?

(a) मित्र

(b) रेडियो

(c) टेलीविजन

(d) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- D

13. कुण्ठा आक्रमकता सिद्धान्त किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया ?

(a) जॉन डोलार्ड

(b) एडवर्ड हाल

(c) कॉटरेल

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

14. एक सामाजिक समूह की संरचना के लिए कम से कम कितने सदस्यों की आवश्यकता होती है ?

(a) पाँच

(b) चार

(c) तीन

(d) दो

 

Answer :- C

15. उच्चतम संगठित समूह है

(a) देश

(b) परिवार

(c) सेना

(d) औद्योगिक संगठन-

 

Answer :- A

16. कूले (Cooley) ने समूह को कितने भागों में बाँटा है ?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

 

Answer :- B

17. समूह चिंतन का आविष्कार किसने किया ?

(a) इरविंग जेनिस

(b) सैलोवी

(c) जे. एम. ओझा

(d) वालाश

 

Answer :- A

18. सामाजिक स्वैराचार को किसके प्रयोगों द्वारा दर्शाया गया है ?

(a) शेरिफ

(b) स्टर्नबर्ग

(c) लताने

(d) होरेस

 

Answer :- C

19. समूह में लोगों के सम्मिलित होने का कारण है-

(a) सुरक्षा

(b) आत्म-सम्मान

(c) प्रतिष्ठा

(d) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- D

20. किस मनोवैज्ञानिक ने समूह के पाँच अनुक्रमों को बताया था ?

(a) टकमैन

(b) इरविंग जेनिस

(c) जेनिस

(d) ऐश

 

Answer :- A

21. किस मनोवैज्ञानिक ने तीन प्रकार के सामाजिक प्रभावों के बीच अन्तर स्थापित किया ?

(a) केलमैन

(b) जेम्स

(c) होरेस

(d) इंग्टस

 

Answer :- A

22. अनुरूपता पर अग्रगमन प्रयोग किन मनोवैज्ञानिकों द्वारा किया गया है ?

(a) शेम्स 

(b) शैरिफ एवं देश

(b) मेयर

(d) स्टर्नबर्ग

 

Answer :- B

23. सभी प्रयोज्यों में कितने प्रतिशत ने सम्पूर्ण आज्ञापालन को प्रदर्शित किया ?

(a) 65 प्रतिशत

(b) 70 प्रतिशत

(c) 64 प्रतिशत

(d) 60 प्रतिशत

 

Answer :- A

24. इसमें कौन समानुभूति की विशेषता नहीं है ?

(a) समानुभूति आधारित सहजसम्बन्ध

(b) संवाद में एकरूपता

(c) लाभार्थी के मानसिक जगत को लगभग पूरी तरह से समझ पाने का अनुभव

(d) सहानुभूति

 

Answer :- D

25. अनुरूपता सामाजिक प्रभाव का कौन-सा रूप है ?

(a) प्रत्यक्ष रूप

(b) प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष

(c) अप्रत्यक्ष रूप

(d) उपर्युक्त कोई नहीं

 

Answer :- C

26. समूह ध्रुवीकरण से संप्रत्यय का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया है ?

(a) फेशनर तथा म्यूलर

(b) फ्रेश्मर एवं शेल्डन

(c) मोसकोविसी एवं फ्रेजर

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- B

27. किसी समूह के लिए व्यक्तियों की संख्या कम-से-कम कितनी होनी चाहिए ?

(a) 4

(b) 3

(c) 2

(d) 5

 

Answer :- C

28. प्रत्यक्षित असमता द्वन्द्व का कौन-सा कारण है ?

(a) दूसरा

(b) पहला

(c) चौथा

(d) तीसरा

 

Answer :- A

29. किस मनोवैज्ञानिक के अध्ययन ने यह प्रदर्शित किया कि उच्चकोटि लक्ष्यों का निर्धारण करके अन्तर-समूह द्वन्द्व को कम कर सकता है ?

(a) वालांश

(b) शेरिफ

(c) वाकर मेंहदी

(d) पासी

 

Answer :- B

30. निम्नलिखित में से कौन समूह – संरचना के घटक नहीं हैं ?

(a) भूमिकाएँ

(b) प्रतिष्ठा

(c) प्रतिमान

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Answer :- D

31. भीड़ में-

(a) कोई संरचना नहीं होती है

(b) आत्मीयता की भावना का आभास

(c) व्यक्तियों का अविवेकी व्यवहार

(d) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- D

32. निम्नलिखित में से किसमें प्रोत्साहक परस्पर निर्भरता पाई जाती है ?

(a) सहयोगी पारितोषिक संरचना

(b) प्रतिस्पर्द्धात्मक पारितोषिक संरचना

(c) अंतर्वैयक्तिक संप्रेषण

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Answer :- A

33. विश्वविद्यालय एक उदाहरण है-

(a) अनौपचारिक समूह

(b) औपचारिक समूह

(c) आकस्मिक समूह

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- A

34. निम्न में से कौन अनुरूपता का निर्धारक है ?

(a) समूह का आकार

(b) समूह का संघटन

(c) समूह की शक्ति

(d) इनमें से सभी

 

Answer :- A

35. वातावरणीय प्रदूषण किस रूप में हो सकता है ?

(a) वायु प्रदूषण

(b) जल प्रदूषण

(c) मिट्टी प्रदूषण

(d) इनमें से सभी

 

Answer :- A

36. बन्दुरा ने कहा बच्चे असामाजिक व्यवहार सीखते हैं-

(a) साधनात्मक अनुकूलन से

(b) प्रेक्षणात्मक अनुकूलन से

(c) क्लासिकी अनुकूलन से

(d) इनमें से कोई नहीं        

 

Answer :- B

 

YouTube Link Subscribe Now
Telegram Link Join Now
Website Link Click Here
Objective Link Click Here
Online Test Link Click Here

 

इस पोस्ट के बारे में ज़रूर कमेंट करें 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page