मनोविज्ञान (Psychology) |
Chapter 6 Class 12 |
अभिवृति एवं सामाजिक संज्ञान |
Art’s All Subjects PDF Notes लेने के लिए Paid Group जॉइन करें। जॉइन करने के लिए कॉल करें 7542031831 / 8578002739
M.V.V.I Objective Question |
1. मनोवृत्ति विकास पर किस कारक का अधिक प्रभाव पड़ता है ?
(a) जाति
(b) आयु
(c) बुद्धि
(d) परिवार
Answer :- D
2. मनोवृत्ति का निर्माण किस कारक द्वारा प्रभावित नहीं होता है ?
(a) सामाजिक सीखना
(b) विश्वसनीय सूचनाएँ
(c) आवश्यकता की पूर्ति
(d) श्रेता की विशेषताएँ
Answer :- C
3. नलिकाविहीन ग्रंथि का नाम है-
(a) बहिःस्रावी ग्रंथि
(b) अन्तःस्रावी ग्रंथि
(c) एड्रीनल ग्रंथि
(d) कंठग्रंथि
Answer :- C
4. संज्ञानात्मक, भावात्मक, व्यवहारपरक घटकों को संक्षेप में अभिवृत्ति के किस घटक के नाम से जाना जाता है ?
(a) ए. बी. सी.
(b) ए.- बी. – डी.
(c) ए.-सी. – बी.
(d) ए.- डी. – बी.
Answer :- A
5. ” व्यापक अभिवृत्ति के अन्तर्गत कितनी अभिवृत्तियाँ होती हैं। ” अभिवृत्ति की किस विशेषता का सम्बन्ध इस कथन से है ?
(a) केन्द्रिकता
(b) चरम सीमा
(c) सरलता या जटिलता
(d) कर्षण शक्ति
Answer :- C
6. किस सन् में स्टिम्बर ने अपने अध्ययन में पाया कि शिक्षा के स्तर के बढ़ने से पूर्व – धारणा मिटने लगती है ?
(a) 1962
(b) 1960
(c) 1963
(d) 1961
Answer :- D
7. प्रो. कैली व वोलकार्ट के मतानुसार ‘समूह की निर्धारित अभिवृत्ति को ‘समूह के नये सदस्य’ किस प्रकार ग्रहण करते हैं?
(a) शीघ्रता से
(b) विलम्ब से
(c) एकजुट होकर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
8. पूर्वाग्रह में घटकों की संख्या कितनी होती है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Answer :- D
9. मनोवृत्ति परिवर्तन के दो स्तरीय संप्रत्यय का प्रतिपादन किसने किया ? –
(a) मुहम्मद सुलैमान
(b) ए. के. सिंह
(c) एस. एम. मोहसीन
(d) जे. पी. दास
Answer :- C
10. पूर्वाग्रह एक प्रकार है :
(a) मनोवृत्ति का
(b) मूल प्रवृत्ति का
(c) संवेग का
(d) प्रेरणा का
Answer :- A
11. विचारपरक घटक को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) व्यवहारपरक
(b) क्रियात्मक
(b) भावात्मक
(d) संज्ञानात्मक
Answer :- D
13. निम्न में से कौन रूढ़ियुक्तियों की विशेषता नहीं है ?
(a) मानसिक प्रतिमा
(b) पूर्ण सम्मत विश्वास
(c) अतिरंजित सामान्यीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- D
14. आर्मन ट्रिपलेट ने कब यह पाया कि लोग दूसरों की उपस्थिति में बेहतर प्रदर्शन करते हैं?
(a) सन् 1897
(b) सन् 1902
(c) सन् 1898
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Answer :- A
15. व्यक्ति दूसरों की उपस्थिति में बेहतर प्रदर्शन क्यों करता है ?
(a) सहजता के कारण
(b) भाव प्रबोधन के कारण
(c) परस्परता के कारण
(d) सामाजिक अनन्यता के कारण
Answer :- C
16. भाव प्रबोधन क्रिया में व्यक्ति द्वारा मूल्यांकन अनुभव को कॉटरेल ने क्या नाम दिया है ?
(a) सहायता करना
(b) मूल्यांकन बोध
(c) प्राकृतिक विपत्तियों का सामना करना
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Answer :- C
17. “हमें दूसरे व्यक्तियों की मदद करनी चाहिए” इस व्यवहार को कौन-सा व्यवहार कहा जाता है ?
(a) समाजोन्मुखी व्यवहार
(b) समाजोपकारी व्यवहार
(c) सामाजिक व्यवहार
(d) उपर्युक्त सभी
Answer :- D
18. समाजोपकारी व्यवहार प्रायः किससे प्रभावित होता है?
(a) अधिगम से
(b) प्रतिक्रिया से
(c) पूर्वाग्रह से
(d) उपर्युक्त सभी
Answer :- D
19. “जो हमारी सहायता करते हैं हमें उनकी सहायता अवश्य करनी चाहिए” क्या कहलाता है ?
(a) पूर्वाग्रह स्थिति
(b) सामाजिक स्थिति
(c) परम्परा स्थिति
(d) सामूहिक स्थिति
Answer :- B
20. पूर्वाग्रह किसी विशेष समूह के प्रति किस बात का उदाहरण है ?
(a) अभिरुचि
(b) अभिवृत्ति
(c) अभिमत
(d) अभिक्षमता
Answer :- C
21. सामाजिक अनन्यता की भावना समूह के प्रति कौन-सी अभिवृत्ति का बोध कराती है ?
(a) सकारात्मक अभिवृत्ति
(b) नकारात्मक अभिवृत्ति
(c) उत्तरात्मक अभिवृत्ति
(d) पूर्वाग्रहात्मक अभिवृत्ति
Answer :- A
22. दूसरों की उपस्थिति में लोग कभी-कभी अधिक गलतियाँ करते हैं । निष्पादन पर दूसरों की उपस्थिति का यह खराब प्रभाव कहलाता है-
(a) सामाजिक सरलीकरण
(b) सामाजिक श्रमावनयन
(c) सामाजिक अवरोध
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
YouTube Link | Subscribe Now |
Telegram Link | Join Now |
Website Link | Click Here |
Objective Link | Click Here |
Online Test Link | Click Here |
इस पोस्ट के बारे में ज़रूर कमेंट करें