12th मनोविज्ञान वायरल पेपर 2023 ll Psychology Viral Question Answer Class 12

अगर आप इसे अच्छे से याद कर लेंगे तो आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ही ज्यादा Important है। कैसे भी रट लीजिए 

 

 

1. फ्रिट्ज हाइडर का सन्तुलन सिद्धान्त में P-O-X मॉडल में P प्रतिनिधित्व करता है –
(a) कोई वस्तु
(b) अन्य व्यक्ति
(c) व्यक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- b

2. “बुद्धि जीवन की नवीन परिस्थितियों और समस्याओं के साथ अनुकूलन करने की समान्य योग्यता है।” बुद्धि की यह परिभाषा किसके द्वारा प्रस्तुत की गई है ?
(a) वुडवर्ध
(b) वैल्स
(c) अल्फ्रेड बिने
(d) बकिंघम

Answer :- d

3. द्वितत्व सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन हैं?
(a) स्पीयरमैन
(b) जेम्स ड्रेवर
(c) हाल्स
(d) वैल्स

 

Answer :- a

4. पूर्ण बुद्धि को इकाई मान लिया जाये तो विशिष्ट तत्व का भाग कितना होगा?
(a) 3%
(b) 4%
(c) 5%
(d) 6%

 

Answer :- c

5. बुद्धि मापन विधि की प्रयोगशाला सर्वप्रथम किस मनोवैज्ञानिक ने स्थापित की ?
(a) ऐस्किवरल
(b) स्पीयरमैन
(c) हॉल्स
(d) वुण्ट

 

Answer :- d

6. 1882 ई. में किस मनोवैज्ञानिक द्वारा लन्दन में मानवीय विशेषताओं का अध्ययन करने के लिए प्रयोगशाला का निर्माण किया गया ?
(a) कैटेल
(b) गाल्टन
(c) अल्फ्रेड बिने
(d) वुडवर्थ

 

Answer :- b

7. स्पीयरमैन ने बुद्धि के कितने तत्वों की चर्चा की है ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

 

Answer :- b

8. बच्चों में स्व का विकास किस आयु से होने लगता है ?
(a) 1 वर्ष
(b) 1 वर्ष 8 महीना
(c) लगभग 2 वर्ष
(d) छः महीना

 

Answer :- c

9. किसने व्यक्तित्व को टाइप “ए” प्रकार तथा टाइप “बी” प्रकार में बाँटा है?
(a) फ्रायड एवं युंग
(b) युंग एवं एडलर
(c) फ्रिडमैन एवं रोजेनमैन
(d) कैटेल एवं आइर्जेक

 

Answer :- c

10. निम्न में से कौन समूह संरचना का तत्व नहीं है?
(a) समीपता
(b) संमानता
(c) असुरक्षा तथा चिंता का भाव
(d) अनुमान

 

Answer :- c

11. किसने समूह को दो वर्गों प्राथमिक समूह और गौण समूह में बाँटा है?
(a) आलपोर्ट
(b) चार्ल्स
(c) कूले
(d) डब्ल्यु.जी. समनर

 

Answer :- c

12. संज्ञानात्मक असंवादिता से तात्पर्य है-
(a) दो मानसिक दशाओं का संगत होना
(b) दो मानसिक दशाओं का असंगत होना
(c) दो मानसिक दशाओं का विपरीत होना
(d) दो मानसिक दशाओं का कठिन होना

 

Answer :- b

13. फ्रिट्ज़ हाइडर का संतुलन सिद्धान्त या POX मॉडल में P प्रतिनिधित्व करता है-
(a) कोई वस्तु
(b) अन्य व्यक्ति
(c) व्यक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- a

14. जब व्यक्ति अपने अंह को किसी कष्टकर इच्छा के ठीक विपरीत इच्छा की प्रेरणा विकसित कर उससे उत्पन्न चिंता से अपने आपको बचाता है इसे कहा जाता है-
(a) यौक्तिकीकरण
(b) प्रतिक्रिया निर्माण
(c) प्रक्षेपण
(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- c

15. निम्नांकित में किसे स्व का पक्ष माना गया है?
(a) स्व दक्षता को
(b) आत्म गौरव को
(c) आत्म पहचान को
(d) इनमें से सभी

 

Answer :- c

16. किस परीक्षण में 10 मसिलक्ष्म या स्याही धब्बे होते हैं?
(a) रोर्शा परीक्षण
(b) 16 पी. एफ.
(c) ई. पी. क्यू.
(d) एम. एम. पी. आई.

 

Answer :- a

17. संप्रत्यक्षण परीक्षण को किसने विकसित किया था ?
(a) मॉर्गन एवं मरे
(b) हर्मन रोश
(c) आइजनेक
(d) कैटेल

 

Answer :- a

18. रोजेनज्विंग का चित्रगत कुण्ठा अध्ययन किसके द्वारा भारतीय जनसंख्या पर उपयोग करने हेतु रूपान्तरित किया गया था ?
(a) आइजनेक
(b) कैटेल
(c) ऑलपोर्ट
(d) पारीक

 

Answer :- d

19. रोशक परीक्षण है-
(A) बुद्धि परीक्षण
(B) अभिक्षमता परीक्षण
(C) प्रक्षेपी परीक्षण
(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- d

20. लियोन फेस्टिंगर ने संज्ञानात्मक असंवादिता सिद्धान्त का प्रतिपादन किस वर्ष किया ?
(A) 1947
(B) 1967
(C) 1977
(D) 1957

Answer :- b

21. टाइप ‘ए’ प्रकार के व्यक्तित्व में कौन-सी विशेषताएँ पायी जाती है ?
(A) प्रतियोगिता
(B) आक्रामकता
(C) बेसब्री
(D) इनमें से सभी

 

Answer :- c

22. प्रतिबल के विपरीत अवस्था को कहते हैं-
(a) चिन्तन
(b) शिथिलीकरण
(c) अनुकूलन
(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- a

23. स्ट्रेस शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के किस शब्द से हुई है ?
(a) स्ट्रिक्टर
(b) स्ट्रिक्टर
(c) स्ट्रैक्चर
(d) स्ट्रिक्र

 

Answer :- a

24. व्यक्तियों में शारीरिक बीमारियों में कितने प्रतिशत तक दबाव की महत्वपूर्ण है?
(a) 45 से 65
(b) 51 से 69
(c) 52 से 71
(d) 50 से 70

 

Answer :- d

24. शारीरिक, संवेगात्मक तथा मनोवैज्ञानिक परिश्रान्ति की अवस्था कहते हैं ?
(a) डर्नआउट
(b) ग्रनाउट
(c) बर्न आउट
(d) नाउट

 

Answer :- c

26. सचेत प्रतिक्रिया, प्रतिरोध, परिश्रान्ति तीनों चरण किसके अन्तर्गत आते हैं?
(a) जी. ए. एम.
(b) जी. ए. एस.
(c) जी. ए. एन.
(d) जी. ए. एफ.

 

Answer :- b

27. मनः स्नायु विकृति के रचनाकार कौन हैं?
(a) फिशर
(b) कोलमैन
(c) मेयर
(d) रोगेन ग्रेगरी

 

Answer :- a

28. निम्नांकित में से कौन काय रूप विकार है?
(a) पीड़ा विकार
(b) काय आलंबिता विकार
(c) परिवर्तन विकार
(d) इनमें से सभी

 

Answer :- d

29. सामूहिक पागलपन के प्रमाण किस शताब्दी से किस शताब्दी तक मिले ? (a) 10वीं से 15वीं
(b) 11वीं से 16वीं
(c) 10वीं से 14वीं
(d) 10वीं से 16वीं

 

Answer :- d

30. Pathology of Brain नामक पुस्तक के रचयिता कौन थे ?
(a) हॉलर
(b) पिनेल
(c) बेन्जामिन रश
(d) क्रेपलिन

 

Answer :- d

31. किस मनोवैज्ञानिक ने मेस्मेरिज्म चिकित्सा सिद्धान्त की स्थापना की ? (a) मैक्सवेल
(b) जीन एस्क्यूरल
(c) ग्रिजिगर
(d) ऐन्टल मेस्मर

 

Answer :- d

32. किस सन् तक आंगिक दृष्टिकोण अपनी चरम सीमा पर था ?
(a) 1925
(b) 1914
(c) 1912
(d) 1915

 

Answer :- d

33. असामान्य मनोविज्ञान के आधुनिक युग के जनक कौन माने जाते हैं?
(a) सिग्मण्ड फ्रॉयड
(b) जेम्स ब्रेड
(c) ली बॉल
(d) मेस्लो

 

Answer :- a

34. निम्नांकित में कौन विशिष्ट बालक नहीं है?
(a) प्रतिभाशाली बालक
(b) सामान्य बालक
(c) मानसिक दुर्बल बालक
(d) विकलांग बालकं

 

Answer :- b

35. निम्नांकित में से कौन-सा मनोवैज्ञानिक विकारों के वर्गीकरण की नवीनतम पद्धति है ?
(a) डीएसएम III आर
(b) डीएसएम IV सी
(c) आईसीडी- 10
(d) डब्ल्यूएचओ

 

Answer :- c

36. निम्नलिखित में से कौन दैहिक विकार है?
(a) पीड़ा विकार
(b) काय आलंविता विकार
(c) रूपान्तर विकार
(d) इनमें से सभी

 

Answer :- d

37. संवेदन मंदक औषधियों का मुख्य कार्य होता है-
(a) पीड़ादायक प्रभाव को कम करना
(b) उत्तेजना को बढ़ाना
(c) विभ्रम उत्पन्न करना
(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- a

38. निम्न में से कौन अफीम से उत्पन्न औषध है ?
(a) मार्फिन
(b) हेरोइन
(c) मेथाडोन
(d) इनमें से सभी

 

Answer :- a

39. मनोचिकित्सा का क्या स्तर है?
(a) प्रतिरोध करना
(b) आत्मीयता सम्बन्ध की स्थापना
(c) अन्तर्दृष्टि का रूप
(d) संक्रमण का होना

 

Answer :- b

40. किस चिकित्सा पद्धति में सीखने के सिद्धान्तों का प्रयोग होता है ?
(a) मनोविश्लेषण चिकित्सा
(b) समूह चिकित्सा
(c) व्यवहार चिकित्सा
(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- c

41. फ्रायड के मनोविश्लेषण का एक रूप है-
(a) प्रतिरोध
(b) संक्रमण
(e) प्रेम व स्नेह
(d) मुक्त साहचर्य

 

Answer :- d

42. सीखने के सूझ सिद्धान्त के अनुसार प्राणी को सफलता मिलती है-
(a) संयोगवश
(b) क्रमशः
(c) एकाएक
(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- b

43. मनोविश्लेषणात्मक चिकित्सा का सम्बन्ध है-
(a) युंग से
(b) फ्रायड से
(c) मैश्लेसो से
(d) एडलर से

 

Answer :- b

45. निम्न में से कौन रूढ़ियुक्तियों की विशेषता नहीं है ?
(a) मानसिक प्रतिमा
(b) पूर्ण सम्मत विश्वास
(c) अतिरंजित सामान्यीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- d

46. आर्मन ट्रिपलेट ने कब यह पाया कि लोग दूसरों की उपस्थिति में बेहतर प्रदर्शन करते हैं?
(a) सन् 1897
(b) सन् 1902
(c) सन् 1898
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

 

Answer :- a

47. व्यक्ति दूसरों की उपस्थिति में बेहतर प्रदर्शन क्यों करता है ?
(a) सहजता के कारण
(b) भाव प्रबोधन के कारण
(c) परस्परता के कारण
(d) सामाजिक अनन्यता के कारण

 

Answer :- c

48. भाव प्रबोधन क्रिया में व्यक्ति द्वारा मूल्यांकन अनुभव को कॉटरेल ने क्या नाम दिया है?
(a) सहायता करना
(b) मूल्यांकन बोध
(c) प्राकृतिक विपत्तियों का सामना करना
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer :- c

49. प्रत्यक्षित असमता द्वन्द्व का कौन-सा कारण है?
(a) दूसरा
(b) पहला
(c) चौथा
(d) तीसरा

 

Answer :- a

50. किस मनोवैज्ञानिक के अध्ययन ने यह प्रदर्शित किया कि उच्चकोटि लक्ष्यों का निर्धारण करके अन्तर समूह द्वन्द्व को कम किया जा सकता है?
(a) वालाश
(b) शेरिफ
(c) वाकर मेंहदी
(d) पासी

 

Answer :- b

51. निम्नलिखित में से कौन सामाजिक प्रभाव उत्पन्न करते हैं?
(a) मित्र
(b) रेडियो
(c) टेलीविजन
(d) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- d

52. कुण्ठा आक्रामकता सिद्धान्त किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया ?
(a) जॉन डोलार्ड
(b) एडवर्ड हाल
(c) कॉटरेल
(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- c

53. एक सामाजिक समूह की संरचना के लिए कम से कम कितने सदस्यों की आवश्यकता होती है?
(a) पाँच
(b) चार
(c) तीन
(d) दो

 

Answer :- c

54. उच्चतम संगठित समूह है-
(a) देश
(b) परिवार
(c) सेना
(d) औद्योगिक संगठन

 

Answer :- a

55. कूले (Cooley) ने समूह को कितने भागों में बाँटा है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

 

Answer :- b

56. समूह चिंतन का आविष्कार किसने किया ?
(a) इरविंग जेनिस
(b) सैलोवी
(c) जे. एम. ओझा
(d) वालाश

 

Answer :- a

57. सामाजिक स्वैराचार को किसके प्रयोगों द्वारा दर्शाया गया है?
(a) शेरिफ
(b) स्टर्नवर्ग
(c) लताने
(d) होरेस

 

Answer :- c

58. आक्रमण को किसने इस रूप में परिमाणित किया है? “आक्रमण से तात्पर्य दूसरों के प्रति किये गये साभिप्राय क्षति से होता है”-
(a) हिलगार्ड
(b) फ्रायड
(c) बर्कोविट्ज
(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- b

59. कुण्ठा आक्रमण सिद्धान्त में किसने कुण्ठा को आक्रमण की जननी माना माना है-
(a) लॉरेन्ज
(b) फ्रायड
(c) बन्दूरा
(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- b

60. स्टोकोल्स नामक मनोवैज्ञानिक ने किस सन् में तीन उपागमों का वर्णन किया?
(a) 1990
(b) 1980
(c) 1989
(d) 1991

 

Answer :- a

61. भोपाल में गैस त्रासदी किस सन् में हुई थी ?
(a) 1983
(b) 1982
(c) 1981
(d) 1984

 

Answer :- d

62. जीवन की गुणवत्ता को खराब बना रहे हैं :
(a) शोर
(b) प्रदूषण
(c) भीड़-
(d) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- d

63. प्रभावी परामर्शदाता के आवश्यक गुण होते हैं-
(a) प्रमाणिकता एवं पुनर्वाक्यविन्यास
(b) दूसरों के प्रति सकारात्मकता
(c) तदनुभूति
(d) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- d

64. परामर्शदाता के अन्दर एक सर्वाधिक महत्वपूर्ण कौशल होता है-
(a) तदनुभूति
(b) वैयक्तिक मूल्यांकन
(c) सहायताग्राह्यता
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Answer :- a

65. सेवार्थी परामर्शदाता का सम्बन्ध होता है-
(a) सामाजिक आधार
(b) व्यावसायिक आधार
(c) राजनैतिक आधार
(d) नैतिक आधार

 

Answer :- d

66. प्रभावी मनोवैज्ञानिक के रूप में विकसित होने के लिए जरूरी है-
(a) अखण्डता का होना
(b) सक्षमता का होना
(c) सार्थकता व वैज्ञानिकता
(d) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- d

67. परामर्श सम्बन्धी अनुक्रिया को सेवार्थी के प्रति करना होता है-
(a) विचारों के प्रति
(b) क्रियाओं के प्रति
(c) भावनाओं के प्रति
(d) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- d

68. संदेशों के प्रति जानकारी एवं संवेदनशीलता परामर्शदाता के लिए आवश्यक है-
(a) प्रभाविता के लिए
(b) सामाजिकता के लिए
(c) विषयपरकता के लिए
(d) उपर्युक्त कोई नहीं

 

Answer :- a

69. ‘अंगूर खट्टे हैं’ यह किस रक्षा प्रक्रम का उदाहरण है?
(a) दमन
(b) प्रतिक्रिया निर्माण
(c) प्रक्षेपण
(d) यौक्तिकीकरण

 

Answer :- d

70. मैसलो के अनुसार, कौन सबसे श्रेष्ठ आवश्यकता है?
(a) आत्म सम्मान
(b) रक्षा आवश्यकता
(c) आत्म-सिद्धि
(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- c

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page