Bihar Board Hindi Chapter 1 Question 12th
Bihar Board Hindi |
Chapter 1 Class 12 |
बातचीत – बालकृष्ण भट्ट |
✪ लेखक परिचय |
✪ बातचीत – बालकृष्ण भट्ट
☞ जन्म :- 23 जून 1844
☞ निधन :- 20 जुलाई 1914
☞ निवास-स्थान :- इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश
☞ माता-पिता :- पार्वती देवी एवं बेनी प्रसाद भट्ट (पिता एक व्यापारी थे। और माता एक सुसंस्कृत महिला)
✪ लेखक के जीवन के बारे में…….. |
☞ शिक्षा :- प्रारंभ में संस्कृत का अध्यषन, 1867 में प्रयाग के मिशन स्कूल से एंट्रेस की परीक्षा दी।
☞ वृत्ति :- 1869 से 1875 तक प्रयाग के मिशन स्कूल में अध्यापन रहे। 1885 में प्रयाग के सी० ए० वी० स्कल में संस्कृत का अध्यापन | 1888 में प्रयाग की कायस्थ पाठशाला इंटर कॉलेज में अध्यापक नियुक्त किंतु उग्र स्वभाव के कारण नौकरी छोड़नी पड़ी और उसके बाद से लेखन कार्य पर ही निर्भर रहें।
☞ विशेष परिस्थिति :- पिता के निधनोपरांत पैतृक व्यापार संभालने के नाम पर गृहकलह का सामना । पैतृक घर छोड़कर घोर आर्थिक संकट से जूझते हुए हिम्मत से काम लिया और साहित्य के प्रति समर्पित रहें।
☞ रचनात्मक सक्रियता :- भारतेंदु हरिश्चंद्र की प्रेरणा से ‘हिंदी वर्द्धिनी सभा’ प्रयाग की ओर से 1877 में “हिंदी प्रदीप” नामक मासिक पत्र निकालना प्रारंभ किया। इसे 33 वर्षों तक चलाते रहे। इसमें नियमित रूप से सामाजिक-साहित्यिक-नैतिक-राजनीतिक विषयों पर निबंध लिखते रहें। 1881 में वेदों की युक्तिपूर्ण समीक्षा की। 1886 में लाला श्रीनिवास दास के “संयोगिता स्वयंवर” की कठोर आलोचना की । जीवन के अंतिम दिनों में ‘हिंदी शब्दकोश’ के संपादन के लिए श्याम सुंदर दास द्वारा काशी आमंत्रित, किंतु अच्छा व्यवहार न होने पर अलग हो गए।
✪ रचनाएँ |
उपन्यास :- रहस्य कथा, नूतन ब्रह्मचारी, सौ अजान एक सुजान, गुप्त वैरी, रसातल यात्रा, उचित को दक्षिणा, हमारी पड़ी, सद्भाव का अभाव ।
नाटक :- पद्मावती, किरातार्जुनीय, वेणी संहार, शिशुपाल वध, नल दमयंती या दमयंती स्वयबर शिक्षादान, चंद्रसेन, सीता-वनवास, पतित पंचम, मेघनाद वघ, कट्टर सूम की एक नकल, बृहनला इंगलैंडेश्वरी और भारत जननी, भारतवर्ष और कलि, दो दूरदेशी, एक रोगी और एक वैद्य, रेल का विकट खेल, बालविवाह आदि ।
प्रहसन :- जैसा काम वैसा परिणाम, नई रोशनी का विष, आचार विडंबन आदि ।
निबंध :- 1000 के आस-पास निबंध जिनमें सौ से ऊपर बहुत महत्त्वपूर्ण । ‘भट्ट निबंधमाला’ नाम से दो खंडों में एक संग्रह प्रकाशित।
✪ बातचीत सारांस |
बालकृष्ण भट्ट आधुनिक हिंदी गद्य के आदि निर्माताओं और उन्नयन रचनाकारों में से एक है। बालकृष्ण भट्ट बातचीत के माध्यम से मनुष्य को ईश्वर द्वारा दी गई वाकशक्ति का सही इस्तेमाल करने को बताते हैं। वे बताते हैं कि यदि वाकशक्ति मनुष्य में न होती तो हम नहीं जानते की इस गूंगी सृष्टि का क्या हाल होता। मानो सब लोग लूज -मोज अवस्था में, कौने में बैठा दिए गए होते। बातचीत के विभिन्न तरीका भी बताते हैं। वे कहते हैं जहां आदमी को अपनी जिंदगी मजेदार बनाने के लिए खाने-पीने, रहने, चलने-फिरने आदि की आवश्यकता होती है। उसी तरह मनुष्य को बातचीत भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। बालकृष्ण भट्ट कहते हैं कि जो कुछ मवाद या धुआं रहता है। वह भाप बनकर निकल जाता है। (इसीलिए जीवन में बातचीत मनुष्य द्वारा दिया गया एक वरदान है इसका गलत प्रयोग न करें।)
➪ बेन जॉनसन के अनुसार :- बेन जॉनसन के अनुसार बोलने से ही मनुष्य का साक्षात्कार होता है।
➪ एडिशन के अनुसार :- एडिशन के अनुसार असल बातचीत सिर्फ दो व्यक्तियों में ही हो सकती है। और तीसरे व्यक्ति की उपस्थिति में उस बात को बदल दी जाती है। बातचीत में जब चार व्यक्ति लग जाते हैं। तो वहां पर राम-रमौवल और कहा जाता है।
☞ बातचीत का हुनर यूरोप के लोगों में प्रचलित है। जिसे “आर्ट ऑफ कन्वर्सेशन” कहा जाता है।
Art’s All Subjects PDF Notes लेने के लिए Paid Group जॉइन करें। जॉइन करने के लिए कॉल करें 7542031831 / 8578002739
Most Important Link :-
Telegram Link | Click Here |
YouTube Link | Click Here |
Latest Update | Click Here |
Online Test Link | Click Here |
What’s Group Link | Click Here |
V.V.I Objective Question |
1. बालकृष्ण भट्ट की रचना निम्न में से कौन है ? [2023 A, I.Sc.]
(A) बातचीत
(B) जूठन
(C) रोज
(D) प्रगीत और समाज
View AnswerHide Answer (A) बातचीत
2. बातचीत के जरिये भाप बनकर क्या बाहर निकल जाता है ? [2023 Α, Ι.Α.]
(A) ईर्ष्या
(B) द्वेष
(C) मवाद या धुआँ
(D) क्लेश
View AnswerHide Answer (C) मवाद या धुआँ
3. बालकृष्ण भट्ट की माता का क्या नाम है ? [2023 Α, Ι.Α.]
(A) सुशीला देवी
(B) रजनी देवी
(C) पार्वती देवी
(D) सविता देवी
View AnswerHide Answer (C) पार्वती देवी
4. निबंध लेखन की दृष्टि से भारतेंदु युग कैसा था ? [2023 Α, Ι.Α.]
(A) उर्वर
(B) अनुपयोगी
(C) प्रगतिशील
(D) प्रतिगामी
View AnswerHide Answer (A) उर्वर
5. ‘बातचीत’ शीर्षक निबंध के अनुसार जो कुछ मवाद या धुआँ जमा रहता है, वह भाप बनकर निकल पड़ता है। कैसे? [2021 Α, Ι.Α.]
(A) बहस करके
(B) झगड़ा करके
(C) बातचीत के जरिए
(D) हँसने से
View AnswerHide Answer (C) बातचीत के जरिए
6. ‘जैसा काम वैसा परिणाम’ किस लेखक द्वारा रचित प्रहसन है? [2019 C, I.Sc.]
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) मोहन राकेश
View AnswerHide Answer (C) बालकृष्ण भट्ट
7. बालकृष्ट भट्ट के पिता का क्या नाम था? [2020 A, I.Sc.]
(A) देनी प्रसाद भट्ट
(B) बेनी प्रसाद भट्ट
(C) टेनी प्रसाद भट्ट
(D) सैनी प्रसाद भट्ट
View AnswerHide Answer (B) बेनी प्रसाद भट्ट
8. ‘दमयंती स्वयंवर’ किस लेखक की रचना है? [2020 A, I.Sc.]
(A) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(B) मलयज
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) भगत सिंह
View AnswerHide Answer (C) बालकृष्ण भट्ट
9. बालकृष्ण भट्ट की रचना बातचीत क्या है? [2018 Α, Ι. Α.]
(A) एकांकी
(B) कहानी
(C) यात्रा संस्मरण
(D) ललित निबंध
View AnswerHide Answer (D) ललित निबंध
10. बालकृष्ण भट्ट किस युग के निबंधकार थे? [2021 A, I.Sc., 2023 A, Ι.Α.]
(A) प्रसाद युग
(B) भारतेंदु युग
(C) द्विवेदी युग
(D) स्वातंत्र्योत्तर युग
View AnswerHide Answer (B) भारतेंदु युग
11. मनुष्य की बातचीत का उत्तम तरीका क्या है?
(A) विद्वतापूर्ण बात करना
(B) तर्कपूर्ण बात करना
(C) भीड़ से बात करना
(D) अवाक् होकर अपने से बातचीत करना
View AnswerHide Answer (D) अवाक् होकर अपने से बातचीत करना
12. ‘संवाद’ में सबसे महत्त्वपूर्ण क्या है?
(A) तर्क
(B) जिज्ञासा
(C) आत्मीयता
(D) प्रवाहपूर्ण भाषा
View AnswerHide Answer (C) आत्मीयता
13. बालकृष्ण भट्ट का जन्म हुआ था- [2019 C, I.Sc.]
(A) 23 जून, 1884 को
(B) 23 जून, 1844 को
(C) 20 जुलाई, 1902 को
(D) 18 दिसम्बर, 1834 को
View AnswerHide Answer (B) 23 जून, 1844 को
14. ‘संयोगिता स्वयंबर’ रचना है –
(A) बालकृष्ण भट्ट की
(B) प्रतापनारायण मिश्र की
(C) श्रीनिवास दास की
(D) मैथिलीशरण गुप्त की
View AnswerHide Answer (C) श्रीनिवास दास की
15. ‘बातचीत’ शीर्षक निबंध के अनुसार-रस का समुद्र किनकी बातचीत में उमड़ा चला जाता है ?[2022 A, I.Sc.]
(A) दो हम सहेलियाँ की बातचीत में
(B) दो पुरुषों की बातचीत में
(C) दो बच्चों की बातचीत में
(D) दो मूर्खी की बातचीत में
View AnswerHide Answer (A) दो हम सहेलियाँ की बातचीत में
16. ‘वाद विवाद संवाद’ क्या है ? [2022 Α, Ι. Α.].
(A) आलोचनात्मक निबंधों की पुस्तक
(B) कविता संग्रह
(C) कहानी संग्रह
(D) नाट्य संग्रह
View AnswerHide Answer (A) आलोचनात्मक निबंधों की पुस्तक
17. बालकृष्ण भट्ट ने कौन-सा मासिक पत्र निकाला था?
(A) प्रताप
(B) कर्मवीर
(C) हिंदी प्रदीप
(D) ज्योत्सना
View AnswerHide Answer (C) हिंदी प्रदीप
18. ‘बातचीत’ किस विद्या की रचना है?
(A) आलोचना
(B) गीत
(C) शोध
(D) निबंध
View AnswerHide Answer (D) निबंध
19. राबिंसन क्रूसो ने 16 वर्ष के उपरांत किसके मुख से एक बात सुनी?
(A) फ्राइडे के
(B) सन्डे के
(C) एडीसन के
(D) स्टील के
View AnswerHide Answer (A) फ्राइडे के
20. ‘बातचीत’ शीर्षक निबंध के निबंधकार है- [2019 A, I.Sc.]
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) मोहन राकेश
(C) नामवर सिंह
(D) बालकृष्ण भट्ट
View AnswerHide Answer (D) बालकृष्ण भट्ट
21. बातचीत के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बतलाना चाहते है?
(A) बातचीत की शैली
(B) भाषण की शैली
(C) संवाद की शैली
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (A) बातचीत की शैली
22. भट्टजी को किसने अँगरेजी साहित्य के एडीसन और स्टील की श्रेणी में रखा है?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) डॉ० नगेंद्र
(C) रामचंद्र शुक्ल
(D) रामविलास शर्मा
View AnswerHide Answer (C) रामचंद्र शुक्ल
23. बालकृष्ण भट्ट का निवास स्थान कौन-सा है?
(A) लखनऊ, उत्तरप्रदेश
(B) इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश
(C) मथुरा, उत्तरप्रदेश
(D) वाराणसी, उत्तरप्रदेश
View AnswerHide Answer (B) इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश
24. बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का सम्पादन किया?
(A) आर्यावर्त्त
(B) हुँकार
(C) हिंदी प्रदीप
(D) पंजाब केसरी
View AnswerHide Answer (C) हिंदी प्रदीप
25. बालकृष्ण ने ‘हिंदी प्रदीप’ नामक मासिक पत्रिका निकालना कब प्रारम्भ किया?
(A) 1877
(B) 1888
(C) 1890
(D) 1894
View AnswerHide Answer (A) 1877
26. बालकृष्यां भट्ट के पिता पेशे से क्या थे ? [2022 Α, Ι. Α.]
(A) चिकित्सक
(B) व्यापारी
(C) शिक्षक.
(D) समाजसेवी
View AnswerHide Answer (B) व्यापारी
27. कौन-सा उपन्यास बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित है?
(A) मैला आँचल
(B) गोदान
(C) सौ अजान एक सुजान
(D) अंतराल
View AnswerHide Answer (C) सौ अजान एक सुजान
28. नाटक के प्रारम्भ में होनेवाले मंगल पाठ को क्या कहा जाता है?
(A) भजन
(B) नांदी पाठ
(C) मंगलाचरण
(D) आरती
View AnswerHide Answer (B) नांदी पाठ
29. रॉबिंसन कूसो को कब तक मनुष्य का मुख देखने को नहीं मिला?
(A) 10 वर्ष तक
(B) 12 वर्ष तक
(C) 16 वर्ष तक
(D) 18 वर्ष तक
View AnswerHide Answer (C) 16 वर्ष तक
30. ‘बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है। यह किसने कहा?
(A) एडीसन
(B) बेन जानसन
(C) स्पेंसर
(D) मिल्टन
View AnswerHide Answer (B) बेन जानसन
31. ‘असल बातचीत सिर्फ दो व्यक्तियों में ही हो सकती है।’ यह किसका मत है?
(A) एडीसन
(B) बेन जानसन
(C) मिल्टन
(D) स्पेंसर
View AnswerHide Answer (A) एडीसन
32. एडीसन के अनुसार असल बातचीत कितने लोगों के बीच हो सकती है?
(A) दो
(C) चार
(B) तीन
(D) पाँच
View AnswerHide Answer (A) दो
33. बातचीत से मन किस प्रकार का हो जाता है?
(A) क्रोधपूर्ण
(B) भारी और बोझिल
(C) हल्का और स्वच्छ
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (C) हल्का और स्वच्छ
34. किसके न होने से सृष्टि गूँगी प्रतीत होती है?
(A) श्रवणशक्ति
(B) वाक्शक्ति
(C) दिव्यशक्ति
(D) स्मरणशक्ति
View AnswerHide Answer (B) वाक्शक्ति
35. ‘आर्ट ऑफ कनवरसेशन’ कहाँ के लोगों में सर्वाधिक प्रचलित है?
(A) अफ्रीका के
(B) भारत के
(C) यूरोप के
(D) कनाडा के
View AnswerHide Answer (C) यूरोप के
36. बालकृष्ण किस काल के रचनाकार है? [2019 C, I.Sc.]
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिक काल
View AnswerHide Answer (D) आधुनिक काल
Most Important Link :-
Telegram Link | Click Here |
YouTube Link | Click Here |
Latest Update | Click Here |
Online Test Link | Click Here |
What’s Group Link | Click Here |
कैसा लगा यह पोस्ट जरुर कमेंट के माध्यम से बताए
class 12 hindi chapter 1 bihar board,hindi objective question 2024 12th,hindi class 12 objective,bihar board class 10 hindi objective question,hindi class 12 objective 2023 bihar board,bihar board class 12 hindi objective question,hindi class 12 objective question 2024 bihar board,bihar board class 12 hindi objective question 2024,hindi class 12 chapter 1 bihar board, hindi chapter 1 class 12 bihar board, batchit class 12 objective question, class 12 bihar board hindi chapter 1 objective question, self study kundan kumar hindi, self study kundan kumar, self study kundan kumar hindi bihar board