Class 10th Hindi Chapter 4 Notes And Objective Question || नाखून क्यों बढ़ते हैं : हजारी प्रसाद द्विवेदी Objective Question

गोधूली [ हिंदी ]

Class 10th      Chapter 4

नाखून क्यों बढ़ते हैं : हजारी प्रसाद द्विवेदी

सम्पूर्ण हिन्दी अर्थ + Objective Question 

 

★ लेखक परिचय

☞ जन्म :- 1907 ई. में

☞ निधन :- 1979 ई. में दिल्ली में

☞ जन्म-स्थान :- आरत दुबे का छपरा, बलिया (उत्तरप्रदेश)

☞ भाषा :- संस्कृत, प्राकृत, अपभ्रंश, बांग्ला आदि

☞ साहित्य :- इतिहास, संस्कृति, धर्म, दर्शन और आधुनिक ज्ञान विज्ञान की व्यापकता

 

★ द्विवेदीजी की प्रमुख रचनाएँ हैं

☞ निबंध संग्रह :- अशोक के फूल, कल्पलता, विचार और वितर्क, कुटज, विचार प्रवाह, आलोक पर्व, प्राचीन भारत के कलात्मक विनोद

☞ उपन्यास :- बाणभट्ट की आत्मकथा, चारुचंद्रलेख, पुनर्नवा, अनामदास का पोथा

☞ आलोचना – साहित्येतिहास :- सूर साहित्य, कबीर, मध्यकालीन बोध का स्वरूप, नाथ संप्रदाय, कालिदास की लालित्य योजना, हिंदी साहित्य का आदिकाल, हिंदी साहित्य की भूमिका, हिंदी साहित्य : उद्भव और विकास

☞ ग्रंथ संपादन :- संदेशरासक, पृथ्वीराजरासो, नाथ-सिद्धों की बानियाँ

 

★ “विश्व भारती” (शांति निकेतन) पत्रिका का संपादन

द्विवेदीजी को ‘आलोकपर्व पर साहित्य अकादमी पुरस्कार, भारत सरकार द्वारा ‘पद्मभूषण’ सम्मान एवं लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा डी० लिट्० की उपाधि मिली। वे काशी हिंदू विश्वविद्यालय, शांति निकेतन विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय आदि में प्रोफेसर एवं प्रशासनिक पदों पर रहे थे।

 

★ नाखून क्यों बढ़ते हैं उसका सारांश

नाखून क्यों बढ़ते हैं यह एक ललित निबंध है जिसका लेखक हजारी प्रसाद द्विवेदी जी है हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म सन् 1907 ईo को हुआ था। इसके माध्यम से लेखक मनुष्य के जीवन के बारे में बताते हैं। एक दिन लेखक की छोटी लड़की लेखक से प्रश्न करती है। नाखून क्यों बढ़ते हैं। उस समय लेखक कुछ उत्तर नहीं दे पाए लेकिन लेखक के विचार से हर तीसरे दिन नाखून बढ़ जाते हैं। यदि बच्चे कुछ दिन नाखून नहीं काटते हैं। तो माता-पिता से डांट भी सुनना पड़ता है। ठीक उसी प्रकार आज से लाखों वर्ष पूर्व बच्चे जब नाखून काटते होंगे तो माता-पिता से डांट पड़ते होंगे क्योंकि उस समय के लोग के लिए नाखून ही उनका अस्त्र था आत्मरक्षा के लिए दंत का प्रयोग करते थे धीरे-धीरे लोग पत्थर, हड्डियों के हथियार बनाने लगे दधीचि की हड्डियों से बने हथियार वज्र इंद्र के पास है। धीरे-धीरे मनुष्य आगे बड़ा और लोहे के अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग करने लगे। अब मनुष्य पुराने चिन्ह को भूलना चाहता है। मनुष्य पशुता को परित्याग कर चुका है। अतः मनुष्य नाखून बढ़ने की प्रवृत्ति उसने छोड़ दिया।

 

 

1. नाखून क्यों बढ़ते हैं।’ पाठ में बूढ़े ने सबसे बड़ी चीज किसे माना है?

(A) प्रेम

(B) क्रोध

(C) भय

(D) घृणा

 

Answer :- A

2. लेखक के अनुसार मनुष्य के नाखून किसके जीवंत प्रतीक हैं ?

(A) मनुष्यता के

(B) सभ्यता के

(C) पाशवी वृत्ति के

(D) सौन्दर्य के

 

Answer :- C

3. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं। से गद्य की कौन-सी विधा है ?

(A) कहानी

(B) कविता

(C) भाषण

(D) ललित निबंध

 

Answer :- D

4. हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा रचित पाठ है –

(A) नाखून क्यों बढ़ते हैं

(B) बहादुर

(C) आविन्यों

(D) मछली

 

Answer :- A

5. ‘सब पुराने अच्छे नहीं होते, सब नए खराब नहीं होते’ यह उक्ति हैं?

(A)विवेकानंद की

(B) रामकृष्ण परमहंस की

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी की

(D) कालिदास की

 

Answer :- C

6. ‘पुराने का मोह सब समय वांछनीय ही नहीं होता’ किस लेखक की पंक्ति है ?

(A) मैक्समूलर

(B) रामविलास शर्मा

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) अशोक वाजपेयी

 

Answer :- C

7. हजारी प्र० द्विवेदी का जन्म कब हुआ ?

(A) 1907 ई०

(B) 1906 ई०

(C) 1905 ई०

(D) 1904 ई०

 

Answer :- A

8. सहजात वृत्तियाँ किसे कहते हैं

(A) अस्त्रों के संचयन को

(B) अनजान स्मृतियों को

(C) ‘स्व’ के बंधन को

(D) उपर्युक्त सभी

 

Answer :- B

9. कौन नाखून को जिलाए जा रहा ?

(A) मनुष्य

(B) राक्षस

(C) प्रकृति

(D) पशु

 

Answer :- C

10. कौन मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती ?

(A) शेर

(B) बंदरियाँ

(C) भालू

(D) हाथी

 

Answer :- B

11. ‘सिक्थक’ का अर्थ होता है-

(A) साबुन

(B) महावर

(C) दर्पण

(D) मोम

 

Answer :- D

12. ‘अनामदास का पोथा’ साहित्य की किस विधा की रचना है ?

(A) कहानी

(B) उपन्यास

(C) निबंध

(D) नाटक

 

Answer :- B

13. ‘महाभारत’ क्या है ?

(A) उपन्यास

(B) कहानी

(C) शास्त्र

(D) पुराण

 

Answer :- D

14. मनुष्य को सुखी बनने हेतु भौतिक संसाधनों की वृद्धि करने की सलाह कौन लोग देते हैं ?

(A) संत

(B) विद्वान

(C) नेता

(D) अभिनेता

 

Answer :- C

15. नाखून क्यों बढ़ते हैं” निबंध में निबंधकार का कौन-सा दृष्टिकोण प्रकट होता है

(A) पशुवादी

(B) मानववादी

(C) देववादी

(D)दानववादी

 

Answer :- B

16. आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी ने साहित्य की किस विधा में लेखन नहीं किया है ?

(A)आलोचना

(B) उपन्यास

(C) कहानी

(D) निबंध

 

Answer :- C

17. हिन्दी साहित्य का आदिकाल’ के रचनाकार हैं

(A) नलिन विलोचन शर्मा

(B) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) हजारी प्रसाद द्विवे

(D) देवेन्द्रनाथ शर्मा

 

Answer :- B

18. ‘कामसूत्र’ किसकी रचना है ?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी की

(B) पतंजलि की

(C) वात्स्यायन की

(D) रामानुजाचार्य की

 

Answer :- A

19. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं के निबंधकार कौन हैं ?

(A) गुलाब राय

(B) शांति प्रिय द्विवेदी

(C) प्रतापनारायण मिश्र

(D) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी

 

Answer :- D

20. ‘नख’ किसका प्रतीक है ?

(A) मानवता का

(B) पशुता का

(C) (A) और (B) दोनों का

(D) इनमें कोई नहीं

 

Answer :- B

21. ‘पृथ्वीराज रासो’ किनका सम्पादन है ?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी का

(B) मैक्समूलर का

(C) सुमित्रानन्दन पंत का

(D) नलिन विलोचन शर्मा का

 

Answer :- A

22. ‘अशोक के फूल’ किनकी रचना है?

(A) दिनकर की

(B) सुमित्रानन्दन पंत की

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी की

(D) गुणाकर मूले की

 

Answer :- C

23. किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे ?

(A) गौड़ देश

(B) कैकय देश

(C) वाह्लीक देश

(D) गांधार देश

 

Answer :- A

24. इनमें कौन-सी रचना निबंध-संग्रह है ?

(A) हिंदी साहित्य की भूमिका

(B) प्राचीन भारत के कलात्मक विनोद

(C) नाथ सिद्धों की बानियाँ

(D) चारूचंद्रलेख

 

Answer :- B

25. जीको ‘आलोकपर्व’ पर कौन-सा पुरस्कार मिला ?

(A) प्रेमचन्द पुरस्कार

(B) कुमारन आशान पुरस्कार

(C) ज्ञानपीठ पुरस्कार

(D) साहित्य अकादमी पुरस्कार

 

Answer :- D

26. ‘कालिदास की लालित्य योजना’ किनकी रचना है ?

(A) रामविलास शर्मा की

(B)नलिन विलोचन शर्मा की

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी की

(D) अशोक वाजपेयी की

 

Answer :- C

27. मनुष्य को नाखून की जरूरत कब थी ?

(A) जंगली जीवन में

(B) शिक्षित जीवन में

(C) अशिक्षित जीवन में

(D) अविकसित जीवन में

 

Answer :- A

28. असुरों के पास नहीं थे ?

(A) विद्याएँ

(B) शक्ति

(C) युद्ध कौशल

(D) लोहे के अस्त्र

 

Answer :- D

29. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ निबंध में लेखक ने किस बूढ़े का जिक्र किया है ?

(A) बालकृष्ण गोखले

(B) सरदार पटेल

(C) महात्मा गाँधी

(D) कृष्णचंद्र गाँधी

 

Answer :- C

30. ‘नखधर’ मनुष्य किसपर भरोसा करके आगे की ओर चल पड़ा है ?

(A) स्वयं पर

(B) देवताओं पर

(C) पाषाण-अस्त्र पर

(D) एटम बम पर

 

Answer :- D

31. कितने वर्ष पहले का भारतवासी नाखूनों को जपके सँवारता था ?

(A) एक हजार वर्ष पहले का

(B) दो हजार वर्ष पहले का

(C) पाँच सौ वर्ष पहले का

(D) दो सौ वर्ष पहले का

 

Answer :- B

32. द्विवेदीजी ने ‘निर्लज्ज अपराधी’ किसे कहा है ?

(A) नाखून को

(B) चोर को

(C) डाकू को

(D) बदमाश को

 

Answer :- A

33. हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कहाँ हुआ ?

(A) समस्तीपुर, बिहार

(B) बलिया, बिहार

(C) बलिया, उत्तरप्रदेश

(D) इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश

 

Answer :- C

34. कौन छोटे नखों को पसंद करते थे ?

(A) दाक्षिणात्य

(B) पौर्वात्य

(C) मालव

(D) मध्यदेशीय

 

Answer :- A

35. ‘देवताओं का राजा’ से किन्हें सम्बोधित किया जाता है ?

(A) महादेव को

(B) विष्णु को

(C) इन्द्र को

(D) ब्रह्मा को

 

Answer :- C

36. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं। निबंध नई पीढ़ी में कैसा भाव जगाता है ?

(A) सांस्कृतिक आत्मगौरव

(B) स्वाधीनता

(C) देशभक्ति

(D) देवत्व

 

Answer :- A

37. कौन-सी रचना हजारी प्रसाद द्विवेदी की नहीं है ?

(A) अशोक के फूल

(B) माटी की मूरतें

(C) वाणभट्ट की आत्मकथा

(D) हिन्दी साहित्य का आदिकाल

 

Answer :- B

38. हजारी प्रसाद द्विवेदी की मृत्यु कब और कहाँ हुई ?

(A) 1979, दिल्ली में

(B) 1984, अजमेर में

(C) 1989उत्तरपदेशश में

(D)1994 कानपुर में

 

Answer :- A

 

 

YouTube Link Subscribe Now
Telegram Link Join Now
Website Link Click Here
Hindi Grammar Link Click Here
Online Test Link Click Here

कैसा लगा पोस्ट ज़रूर कॉमेंट करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page