Class 12th Economics Chapter 1 Notes In Hindi || व्यष्टि अर्थव्यवस्था : परिचय का नोट्स क्लास 12वीं

economics class 12th arts,class 12 economics,economics class 12 commerce,economics class 12 bihar board,economics class 12 arts bihar board,class 12th economics,economics class 12th in hindi,economics class 12 important questions 2022,economics class 12th chapter 1 notes,economics class 12th chapter 5 notes,economics class 12th chapter 2 notes,bihar board 12th economics objective,economics class 12 bihar board objective question 2023 economics class 12th in hindi,class 12th economics chapter 1,economics class 12th chapter 1 notes,class 12 economics chapter 1 in hindi,economics notes in hindi,class 12 microeconomics chapter 1 in hindi,class 12 economics chapter 1 notes in hindi,class 12th economics chapter 1 in hindi,12th class economics chapter 1 in hindi,class 12 economics,ncert economics class 12 chapter 1,class 12th economics,economics class 12th arts

 

 

Economics [ अर्थशास्त्र ]

Class 12th                   Chapter 1

व्यष्टि अर्थव्यवस्था : परिचय

Full Chapter Explanation with Notes

 

Psychology Chapter 1  Notes Link  Click Here 

History Chapter 1  Notes Link  ➪ Click Here 

Geography Chapter 1 Notes Link  ➪ Click Here 

Online Test Link ➪ Click Here 

 

अर्थशास्त्र किसे कहते हैं? (What Is Economics?) 

अर्थशास्त्र सामाजिक विज्ञान की वह शाखा है। जिसके अन्तर्गत वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन, वितरण, विनिमय और उपभोग का अध्ययन किया जाता है। उसे हम अर्थशास्त्रकहते है। अर्थशास्त्र संस्कृत के दो शब्दों से मिलकर बना हैअर्थ (धन) और शास्त्र (अध्ययन) दोनो मिलकर अर्थशास्त्र बना

 

अर्थशास्त्र के जनक कौन है? (Who Is the Father of Economics)

अर्थशास्त्र के जनकएडम स्मिथहैजिसका जन्म 5 जून 1723 में हुआ एंव 17 जुलाई 1790 में उनकी मुत्यु हो गईवे ब्रिटिश नीतिवेत्ता, दार्शनिक और राजनैतिक अर्थशास्त्री थेइन्हें अर्थशास्त्र का पितामाह कहा जाता हैइन्हों ने 1776 में “द वेल्थ ऑफ नेशंस” बुक प्रकाशति किया

  

अर्थशास्त्र की रचना कब हुई थी? (When was economics created?)

अर्थशास्त्र की रचना चौथी शती ईसापूर्व में कौटिल्य या चाणक्य द्वारा संचालित किया गया। इसमें राज्यव्यवस्था, कृषि व्यवस्था, न्याय व्यवस्था एवं राजनीति व्यवस्था पर ध्यान दिया गया

 

सामान्य अर्थव्यवस्था (General Economy)

सामान्य अर्थव्यवस्था उसे कहते हैं जो हमारे दैनिक जीवन में आवश्यक होती हैउसे हम सामान्य अर्थव्यवस्था कहते हैं जैसे :– खाना, वस्त्र, सड़क, घर, रेल सेवा, यातायात के साधन, चिकित्सक इत्यादि

हम जानते हैं कि समाज में किसी भी व्यक्ति के पास सभी वस्तुएं उपलब्ध नहीं होती हैउसे किसी न किसी वस्तु की जरूरत होती ही है

समाज में प्रत्येक व्यक्ति के पास उतने ही वस्तुएं या सेवाएं का उपभोग करना चाहता हैजिसमें से से कुछ ही उपलब्ध होते हैं। जैसे :-

कृषक परिवार :- एक किसान के पास भूमि का टुकड़ा, थोड़ा अनाज, कृषि के उपकरण, संभवत एक जोड़ी बैल तथा परिवार के सदस्य का श्रम हो सकता है। उसके बाद अन्न को उपजाकर उसे बेचकर अपने मुताबिक वस्त्र, आवास व विभिन्न सेवाएं प्राप्त कर सकता है

बुनकर :- एक बुनकर के पास धागा, कुछ कपास तथा कपड़ा बुनने के काम में आने वाले उपकरण हो सकते हैं। उसके द्वारा बुनकर जो वस्त्र तैयार होता है उसे बेचकर आवश्यकता मुताबिक वस्तुएं तथा सेवाएं प्राप्त कर सकता है

विद्यालय के अध्यापिका :- विद्यालय के शिक्षक बच्चों को शिक्षित करने के लिए आवश्यक कौशल होता है। तथा उसे पढ़ाकर रुपया कमा सकते हैंजिनसे अपनी आवश्यकताओं को प्राप्त कर सकता है

समाज के प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी वस्तु या सेवा के उत्पादन में संगलन रहता है

समाज के किसी भी अर्थव्यवस्था में लोगों के सामूहिक आवश्यकता तथा उत्पादन के बीच सुसंगतता होनी चाहिए। जैसे कृषक परिवार

हम जानते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति के पास संसाधनों की कमी होती है। उसी प्रकार समाज के लोगों के सामूहिक आवश्यकताओं की तुलना में समाज के पास उपलब्ध संसाधनों की कमी होती है

 

अर्थव्यवस्था की केंद्रीय समस्याएं (Central Problems of the Economy)

जीवन के प्रत्येक गतिविधियों में वस्तुओं तथा सेवाओं का उत्पादन, विनिमय तथा उपभोग आते हैं। जो समाज के प्रत्येक संसाधनों में कमी का सामना करना पड़ता है

अर्थव्यवस्था की केंद्रीय समस्या तीन है

 

किन वस्तुओं का उत्पादन किया जाए और कितनी मात्रा में? : समाज में यह निर्णय लेना होता है कि प्रत्येक वस्तुओं और सेवाओं का कितना उत्पादन किया जाए

खाद्य पदार्थ, वस्तुओं या आवासों :- (जैसे- रोटी, कपड़ा, मकान इत्यादि) विलासिता की वस्तुएं :- (जैसे- मोबाइल, कार, टीवी, मोटरसाइकिल इत्यादि)

कृषिजनित वस्तुएं :- (जैसे गेहूं, चावल, चाय, चीनी इत्यादि)

 औद्योगिक उत्पादों तथा सेवाओं :- (जैसे लघु व कुटीर उद्योग)

शिक्षा तथा स्वास्थ्य :- (जैसे स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल)

सैन्य सेवाओं :- ( बंदूक, मिसाइल, विमान आदि)

उपयोग की वस्तुएं :- (जैसे मकान, कपड़ा, जूता आदि)

निवेशपरवस्तुएं :- (जैसे मशीन )

ऊपर के सभी वाक्य में से किस का उत्पादन सबसे अधिक करना चाहिए

 

वस्तुओं का उत्पादन कैसे करते हैं? : वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन कितनी मात्रा में किया जाए। और किस तरह श्रम का उपयोग या मशीनों का तकनीकी से

वस्तुओं का उत्पादन किसके लिए किया जाए? :- अर्थव्यवस्था के द्वारा वस्तुओं का उत्पादन न्यूनतम मात्रा में उत्पादन किया जाए

 

 

सीमांत उत्पादन संभावना (Marginal Production Potential)

 

आर्थिक क्रियाकलापों का आयोजन (Organizing Economic Activities)

आर्थिक क्रियाकलाप उसे कहते हैं जिसमें व्यक्तियों पर निर्भर होती है या सरकार के सत्ता द्वारा नियोजित ढंग से किया जाता है

केंद्रीकृत योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था : केंद्रीकृत योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था में वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन, विनिमय तथा उपभोग ये सब सरकार द्वारा किए जाते हैंजैसे शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, यातायात आदि

बाजार अर्थव्यवस्था :वस्तुओं को खरीदने के लिए व्यक्ति एक दूसरे से किसी वास्तविक भौतिक स्थान पर मिलते हैंजैसे गांव के चौक पर या शहर के सुपर बाजार में अथवा इंटरनेट द्वारा, फोन द्वारा आदि

जिस वस्तु की मांग अधिक मात्रा में होने लगती हैं तो उस वस्तु की वृद्धि होने लगती है

 

सकारात्मक तथा आदर्शक अर्थशास्त्र (Positive and Normative Economics)

 

 

व्यष्टि अर्थव्यवस्था तथा समष्टि अर्थव्यवस्था (Micro Economy and Macro Economy)

व्यष्टि अर्थव्यवस्था समष्टि अर्थव्यवस्था
व्यष्टि अर्थव्यवस्था के अंतर्गत हम बाजार में उपलब्ध वस्तुओं और सेवाओं का अध्ययन करते हैं समष्टि अर्थव्यवस्था के अंतर्गत कुल निर्गत, रोजगार तथा समग्र कीमत स्तर का अध्धयन करते हैं
व्यष्टि अर्थव्यवस्था के अंतर्गत व्यक्तिगत फर्म अथवा उद्योग में उत्पादन तथा कीमत से संबंधित हैं। समष्टि अर्थव्यवस्था के अंतर्गत संपूर्ण कुल उत्पादन तथा सामान्य कीमत स्तर से संबंधित हैं।
इसके मुख्य उपकरण माँग और पूर्ति है। इसके मुख्य उपकरण समग्र माँग व समग्र पूर्ति है।

 

व्यष्टि अर्थव्यवस्था में विभिन्न बाजारों का अध्ययन किया जाता हैवैसे समष्टि अर्थव्यवस्था में नहीं किया जाता है

 

 

Psychology Chapter 1  Notes Link  Click Here 

History Chapter 1  Notes Link  ➪ Click Here 

Geography Chapter 1 Notes Link  ➪ Click Here 

Online Test Link ➪ Click Here 

YouTube Link Subscribe Now
Telegram Link Join Now
Website Link Click Here
Hindi Grammar Link Click Here
Online Test Link Click Here

1 thought on “Class 12th Economics Chapter 1 Notes In Hindi || व्यष्टि अर्थव्यवस्था : परिचय का नोट्स क्लास 12वीं”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page