मनोविज्ञान (Psychology) |
Chapter 4 Class 12 |
मनोवैज्ञानिक विकार |
Art’s All Subjects PDF Notes लेने के लिए Paid Group जॉइन करें। जॉइन करने के लिए कॉल करें 7542031831 / 8578002739
M.V.V.I Objective Question |
1. मानसिक बीमारी के वर्गीकरण की अत्यन्त नवीनतम पद्धति क्या है ?
(a) DSM-IV
(b) ICD-10
(c) DSM-IV-TR
(d) इनमें से सभी
Answer :- A
2. एनोरेक्सिया नरवोसा का ऐसा विकार है जिसमें रोगी को –
(a) भूख अधिक लगती है ।
(b) भूख कम लगती है । …
(c) प्यास अधिक लगती है।
(d) प्यास कम लगती है।
Answer :- B
3. निम्न में से कौन असामान्यता का प्रकार नहीं है ?
(a) मन – स्नायुविकृति
(b) मनोविकृति
(c) मानसिक दुर्बलता
(d) अभियोजन की उपयुक्तता
Answer :- D
4. “वे मानव व्यवहार और अनुभूतियाँ जो साधारण अनोखे असाधारण हैं असामान्य समझे जाते हैं।” यह कथन किसका है ?
(a) हिटलर
(b) ब्राउन
(c) जेम्स ड्रेवर
(d) किस्कर
Answer :- D
5. “असामान्य व्यवहार या असामान्य व्यक्ति का अध्ययन ही असामान्य मनोविज्ञान है।” यह परिभाषा किसके द्वारा दी गई है ?
(a) जेम्स ड्रेवर
(b) आइजनेक
(c) किस्कर
(d) ब्राउन
Answer :- B
6. सामूहिक पागलपन के प्रभाव किस शताब्दी से मिलते हैं ?
(a) 10वीं से 16वीं
(b) 11वीं से 17वीं
(c) 10वीं से 19वीं
(d) 10वीं से 15वीं
Answer :- A
7. ‘Pathology of Brain’ नामक पुस्तक किसके द्वारा प्रकाशित है ?
(a) हॉलर
(b) फिलिप
(c) क्रेपलिन
(d) बेन्जामिन रश
Answer :- C
8. असामान्य मनोविज्ञान के आधुनिक युग के जनक कौन थे ?
(a) एडलर
(b) सिगमण्ड फ्रायड
(c) जुंग
(d) जीन एस्कयूरल
Answer :- B
9. Individual Psychology के प्रतिपादक कौन थे ?
(a) फ्रायड
(b) जंग
(c) ब्राउन
(d) एडलर
Answer :- D
10. फ्रायड के अनुसार एलेक्ट्रा की अवधि में लड़कियाँ प्रतियोगिता करती हैं-
(a) बहन से
(b) भाई से
(c) माँ से
(d) पिता से
Answer :- C
11. व्यक्ति की शारीरिक बनावट को किस मनोवैज्ञानिक ने तीन भागों में बाँटा था ?
(a) सिग्मण्ड फ्रॉयड
(b) मेक्सवेल
(c) पिनेल
(d) शैल्डन
Answer :- D
12. निम्नलिखित में से कौन शेल्डन के व्यक्तित्व प्रकार के अन्तर्गत समझा जाता है ?
(a) अन्तर्मुखी
(b) बहिर्मुखी
(c) गोलाकार
(d) उभयमुखी
Answer :- A
13. निम्नांकित में से कौन-सा मनोवैज्ञानिक विकारों के वर्गीकरण की नवीनतम पद्धति है ?
(a) डी एस एम – III और
(b) डी एस एम-IV
(c) आई सी डी-9
(d) डब्ल्यू एच ओ
Answer :- B
14. Father of Medicine के नाम से किस मनोवैज्ञानिक को जाना जाता था ?
(a) हिपोक्रेटीज
(b) आइजनेक
(c) अरस्तु
(d) किस्कर
Answer :- A
15. किस मनोवैज्ञानिक ने मेस्मेरिज्म चिकित्सा सिद्धान्त की स्थापना की ?
(a) मेक्सवेल
(b) जीन एरक्यूरल
(c) ग्रिंजिगर
(d) ऐन्टन मेस्मर
Answer :- D
16. किस सन् तक आंगिक दृष्टिकोण अपनी चरम सीमा पर था ?
(a) 1925
(b) 1914
(c) 1912
(d) 1915
Answer :- A
17. किसी सामान्य प्रक्रिया को असामान्य रूप से बार-बार दुहराने की व्याधि को क्या कहते हैं ?
(a) दुर्भीति
(b) आतंक
(c) सामान्यीकृत
(d) मनोग्रस्ति बाध्यता
Answer :- D
18. निम्नलिखित में कौन स्नायु विकृति नहीं है ?
(a) मनोविदलता
(b) चिन्ता विकृति
(c) बाध्य विकृति
(d) दुर्भीति
Answer :- A
19. मनोविदलता की चिकित्सा के सम्बन्ध में सर्वप्रथम किस चिकित्सक ने अध्ययन किया ?
(a) मोरेल ने
(b) क्रेपलिन ने
(c) ब्लूलर ने
(d) कोलमैन ने
Answer :- C
20. निम्नांकित बुद्धि परीक्षणों में से कौन-सा शाब्दिक परीक्षण है?
(a) पास एलौंग परीक्षण
(b) स्टेनफोर्ड बिने परीक्षण –
(c) घन निर्माण परीक्षण
(d) ब्लॉक डिजाइन परीक्षण
Answer :- C
21. “दुश्चिता रोग की प्रमुख विशेषता रोगी की व्यापक दिशाहीन चिन्ता है।” यह कथन किसका है ?
(a) कोलमैन
(b) कैमरा
(c) कोलीन
(d) ग्रेगरी
Answer :- A
22. शारीरिक बनावट पर सर्वाधिक प्रभाव किस तत्व या शक्ति का पड़ता है ?
(a) परिवार
(b) शारीरिक बनावट
(c) वंशानुक्रम
(d) शारीरिक रचना
Answer :- C
23. मनः स्नायु विकृति के रोग का मस्तिष्क लक्षण है-
(a) भय
(b) आशंका
(c) रोग
(d) कष्ट
Answer :- B
24. दुर्भीति या फोबिया क्या है ?
(a) चिन्ता क्षोभोन्माद
(b) मानसिक विकृति
(c) अतार्किक चिन्ता
(d) असंगत भय
Answer :- D
25. दुर्भीति का ठीक उपचार क्या है ?
(a) आत्म-निर्देशन
(b) आत्म-पुनर्बल
(c) कल्पनात्मक गुण
(d) शल्य क्रिया
Answer :- A
26. निम्नलिखित में से दुर्भीति का लक्षण है-
(a) पेट में विकार
(b) सिर दर्द
(c) शरीर में दर्द
(d) मन्द हृदय गति
Answer :- A
27. मनोविदलता के रोगी का उपचार होता है- –
(a) इन्सुलिन से
(b) आघात चिकित्सा से
(c) शल्य क्रिया से
(d) औषधि से
Answer :- A
28. किस मनोविकृति में विद्युत पद्धति का प्रयोग किया जाता है ?
(a) चिन्ता पर
(b) भ्रम पर
(c) विषाद पर
(d) उत्साह पर
Answer :- C
29. आधुनिक युग में मानसिक स्वास्थ्य पर किसका प्रभाव पड़ता है ?
(a) अपराधों का
(b) जीवन की अस्थिरता का
(c) आराधना का
(d) भौतिकता का
Answer :- B
30. बन्दूरा ने सर्प दुर्भीति को दूर करने के लिए किस प्रविधि का उपयोग किया है ?
(a) क्रमबद्ध असंवेदीकरण
(b) मॉडलिंग
(c) विरुचि अनुबन्ध
(d) सांकेतिक व्यवस्था
Answer :- A
31. मनोविचलता किस प्रकार का रोग है ?
(a) सरल
(b) जटिल
(c) सामान्य
(d) असामान्य
Answer :- B
32. मनः स्नायु विकृति के रचनाकार कौन हैं ?
(a) फिशर
(b) कोलमैन
(c) मेयर
(d) रोगेन ग्रेगरी
Answer :- A
33. निम्नांकित में से कौन काय रूप विकार है ?
(a) पीड़ा विकार
(b) काय आलंबिता विकार –
(c) परिवर्तन विकार
(d) इनमें से सभी
Answer :- D
34. सामूहिक पागलपन के प्रमाण किस शताब्दी से किस शताब्दी तक मिले ?
(a) 10वीं से 15वीं
(b) 11वीं से 16वीं
(c) 10वीं से 14वीं
(d) 10वीं से 16वीं
Answer :- D
35. Pathology of Brain नामक पुस्तक के रचयिता कौन थे ?
(a) हॉलर
(b) पिने ल
(c) बेन्जामिन रश
(d) क्रेपलिन
Answer :- D
36. किस मनोवैज्ञानिक ने मेस्मेरिज्म चिकित्सा सिद्धान्त की स्थापना की ?
(a) मेक्सवेल
(b) जीन एस्क्यूरल
(c) ग्रिंजिगर
(d) ऐन्टल मेस्मर
Answer :- D
37. किस सन् तक आंगिक दृष्टिकोण अपनी चरम सीमा पर था ?
(a) 1925
(b) 1914
(c) 1912
(d) 1915
Answer :- D
38. असामान्य मनोविज्ञान के आधुनिक युग के जनक कौन माने जाते हैं ?
(a) सिग्मण्ड फ्रॉयड
(b) जेम्स ब्रेड
(c) ली बॉल
(d) मेस्लो
Answer :- A
39. निम्नांकित में कौन विशिष्ट बालक नहीं है ?
(a) प्रतिभाशाली बालक
(b) सामान्य बालक
(c) मानसिक दुर्बल बालक
(d) विकलांग बालक
Answer :- B
40. निम्नांकित में से कौन-सा मनोवैज्ञानिक विकारों के वर्गीकरण की नवीनतम पद्धति है ?
(a) डीएसएम III आर
(b) डीएसएम IV सी
(c) आईसीडी – 10
(d) डब्ल्यूएचओ
Answer :- C
41. निम्नलिखित में से कौन दैहिक विकार है ?
(a) पीड़ा विकार
(b) काय आलंविता विकार
(c) रूपान्तर विकार
(d) इनमें से सभी
Answer :- D
42. संवेदन मंदक औषधियों का मुख्य कार्य होता है-
(a) पीड़ादायक प्रभाव को कम करना
(b) उत्तेजना को बढ़ाना
(c) विभ्रम उत्पन्न करना
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
43. निम्न में से कौन अफीम से उत्पन्न औषध है ?
(a) मार्फिन
(b) हेरोइन
(c) मेथाडोन
(d) इनमें से सभी
Answer :- A
44. निम्नांकित में कौन असामान्य व्यवहार से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) मानसिक असंतुलन
(b) क्रोमोसोम असमानता
(c) याददाश्त का कमजोर होना
(d) शरीर गठन
Answer :- C
45. असामान्य व्यवहार तथा सामान्य व्यवहार में अन्तर होता है-
(a) क्रम का
(b) मात्रा का
(c) गुण का
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- D
46. निम्नांकित में कौन मनोविदलता का एक प्रकार नहीं है ?
(a) विघटित मनोविदलता
(b) व्यमोही मनोविदलता
(c) मिश्रित मनोविदलता
(d) विद्रोही मनोविदलता
Answer :- A
47. निम्न में असामान्यता की कौन-सी कसौटी सर्वोपरि है ?
(a) सांख्यिकी कसौटी
(b) समायोजन की उपयुक्तता
(c) परिपक्वता की कसौटी
(d) सामाजिक कल्याण की कसौटी
Answer :- A
YouTube Link | Subscribe Now |
Telegram Link | Join Now |
Website Link | Click Here |
Objective Link | Click Here |
Online Test Link | Click Here |
इस पोस्ट के बारे में ज़रूर कमेंट करें