Geography Chapter 10 Most Important mcq

अध्याय 10 मानव बस्ती कक्षा 12वीं || Geography Chapter 10 Most Important mcq Question

Geography Chapter 10 Most Important mcq

class 12 geography chapter 10,class 12 geography chapter 10 objective questions,class 12 geography chapter 10 question answer,class 12 geography,geography class 12 chapter 10,geography class 12 chapter 10 objective,class 12 geography chapter 10 important questions 2022,class 12 geography objective question 2024,class 12 geography chapter 10 mcq,geography class 12 objective questions 2024,12th geography important objective question 2022,12th geography chapter 10, self study kundan kumar, geography chapter 10 self study kundan kumar, geography vvi objective question by self study kundan kumar, geography important objective question by self study kundan kuamr, geography chapter 10 mcq question bihar board 

Geography  [ भूगोल  ] 
Chapter 10          Class 12 
मानव बस्ती

 

Most Important Link :- 

Telegram LinkClick Here 
YouTube Link Click Here 
Latest Update Click Here 
Online Test Link Click Here 
What’s Group Link  Click Here 

 

1. मेगालोपोलिस का अर्थ होता है- [2023A]
(A) मिलियन सिटी
(B) सन्नगर
(C) मेगा सिटी
(D) विशाल नगर

 

Show Answer
  (D) विशाल नगर

2. विश्व की प्रथम नगरीय बस्ती कौन है? [2023A]
(A) पेरिस
(B) लंदन
(C) दिल्ली
(D) मैनचेस्टर

 

Show Answer
  (B) लंदन

3. निम्नलिखित में कौन सांस्कृतिक नगर है? [2023A]
(A) मक्का
(B) जैरूसलम
(C) वाराणसी
(D) इनमें सभी

 

Show Answer
  (D) इनमें सभी

4. निम्न में कौन-सी एक आर्थिक क्रिया ग्रामीण बस्तियों की मुख्य अर्थिक क्रिया है?
(A) प्राथमिक
(B) तृतीयक
(C) द्वितीयकं
(D) चतुर्थक

 

Show Answer
  (A) प्राथमिक

5. 2006 के प्रारम्भ में दक्षिण अमेरिका के कितने नगरों की आबादी दस लाख तक हो गयी थी?
(A) 40
(B) 41
(C) 42
(D)43

 

Show Answer
  (D)43

6. नगरों या शहरों के निवासियों का मुख्य व्यवसाय किन गतिविधियों से सम्बन्धित होता है?
(A) द्वितीयक
(B) तृतीयक
(C) इनमें दोनों
(D) इनमें कोई नहीं

 

Show Answer
  (C) इनमें दोनों

7. प्रथम नगरीय बस्ती लंदन नगर की जनसंख्या 1810 ई. में लगभग कितनी हो गयी थी?
(A) 8 लाख
(B) 10 लाख
(C) 12 लाख में
(D) 15 लाख

 

Show Answer
  (B) 10 लाख

8. 1982 में विश्व में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले कितने नगर थे?
(A) 165
(B) 170
(C) 175
(D) 180

 

Show Answer
  (C) 175

9. 1800 में विश्व की कितनी प्रतिशत जनता नगरीय बस्तियों में निवास करती थी?
(A) 3 प्रतिशत
(B)4 प्रतिशत
(C) 5 प्रतिशत
(D)6 प्रतिशत

 

Show Answer
  (A) 3 प्रतिशत

10. 2017 में विश्व की कितनी प्रतिशत जनता नगरीय निवास करती थी? बस्तियों में
(A) 37 प्रतिशत
(B) 48 प्रतिशत
(C) 54 प्रतिशत
(D)60 प्रतिशत

 

Show Answer
  (C) 54 प्रतिशत

11. भारत में नगरीय क्षेत्र की श्रेणी में आने के लिए कम-से-कम कितनी जनसंख्या आवश्यक है?
(A) 4000
(B) 5000
(C) 6000
(D) 10000

 

Show Answer
  (B) 5000

12. किसी बस्ती की कम-से-कम कितनी आबादी होने पर अमेरिका • में शहर कहा जाता है?
(A) 2500.
(B) 5000
(C) 10,000
(D)20,000

 

Show Answer
  (A) 2500.

13. भारत में किसी बस्ती को नगरीय होने के लिए आर्थिक रूप से उसकी उत्पादक जनसंख्या का कितना प्रतिशत गैर कृषि कार्यों में संलग्न होना आवश्यक है?
(A) 25 प्रतिशत
(B) 50 प्रतिशत
(C) 75 प्रतिशत
(D)85 प्रतिशत

 

Show Answer
  (C) 75 प्रतिशत

14. 2006 में विश्व की कितनी प्रतिशत आबादी नगरीय थी?
(A) 40
(B) 50
(C) 60
(D)70

 

Show Answer
  (B) 50

15. इनमें कौन औद्योगिक नगर है?
(A) वाराणसी
(B) पटना
(C) लाहौर
(D) पिट्सबर्ग

 

Show Answer
  (D) पिट्सबर्ग

16. निम्नलिखित में कौन इथोपिया की राजधानी है?
(A) कैनबेरा
(B) लुशाका
(C) अदीस अबाबा
(D) नैरोबी

 

Show Answer
  (C) अदीस अबाबा

17. अदीस अबाबा नगर की स्थापना कब हुई थी? [2018A]
(A) 1875 में
(B) 1878 में
(C) 1881 में
(D) 1885 में

 

Show Answer
  (B) 1878 में

18. निम्न में कौन सांस्कृतिक नगर है? [2018A]
(A) जेरूसलम
(B) मैनचेस्टर
(C) ओसाका
(D) फ्रैंकफर्ट

 

Show Answer
  (A) जेरूसलम

19. निम्नांकित में कौन आस्ट्रेलिया की राजधानी है? [2021A]
(A) कैनबेरा
(B) अदीस अबाबा
(C) बीजिंग
(D) पर्थ

 

Show Answer
  (A) कैनबेरा

20. शेंटी टाउन का संबंध है : [2022 A]
(A) महानगर से
(B) गंदी बस्ती से
(C) जुड़वाँ नगर से
(D) तटीय नगर से

 

Show Answer
  (B) गंदी बस्ती से

21. सर्वाधिक प्रदूषण मिलता है : [2022 A]
(A) सन्नगर में
(B) मलिन धरती में
(C) महानगर में
(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer
  (B) मलिन धरती में

22. निम्नलिखित में कौन रूस में अवस्थित है ? [2022 A]
(A) टोकियो
(B) तुला
(C) शंघाई
(D) ऐसेन

 

Show Answer
  (B) तुला

23. नदी के सहारे बसा गाँव किस प्रतिरूप में आयेगा? [2021A, 2022 A]
(A) आयताकार
(B) अरीय
(C) वृत्ताकार
(D) रेखीय

 

Show Answer
  (D) रेखीय

24. निम्नलिखित में से किस प्रकार की बस्तियाँ सड़क, नदी या नहर के किनारे होती हैं? [2015,2016A,2018A,2023A]
(A) रेखीय
(B) वृत्ताकार
(C) वर्गाकार
(D) चौक पट्टी

 

Show Answer
  (A) रेखीय

25. कालाहारी मरुस्थल में कौन-सी जनजाति निवास करती है? [2013A, 2016A, 2022 A]
(A) पिग्मी
(B) माओरी
(C) बुशमैन
(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer
  (C) बुशमैन

26. जल अभाव वाले क्षेत्रों में किस प्रकार की बस्तियाँ पाई जाती हैं? [2015A]
(A) पल्ली
(B) प्रकीर्ण
(C) गुच्छित
(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer
  (B) प्रकीर्ण

27. अधिवास की लघुतम इकाई है- [2015A]
(A) कस्बा
(B) पल्ली
(C) ग्राम
(D) नगर

 

Show Answer
  (B) पल्ली

28. मेगा नगर की जनसंख्या कितनी होती है? [2014A]
(A) 10 लाख
(B) 50 लाख से अधिक
(C) 50 लाख से कम
(D) 1 लाख

 

Show Answer
  (B) 50 लाख से अधिक

29. ऐसेन कहाँ है? [2014A, 2022 A]
(A) जापान में
(B) रूस में
(C) जर्मनी में.
(D) भारत में

 

Show Answer
  (C) जर्मनी में.

30. वर्ष 2011 के प्रारम्भ में भारत में कितनी मिलियन सिटी थीं?
(A) 53
(B) 41
(C) 42
(D) 21

 

Show Answer
  (A) 53

31. किसी झील के चारों ओर बसा गाँव किस प्रतिरूप में आयेगा? [2010A, 2021A]
(A) अरीय
(B) निहारिकीय (वृताकार)

(C) नाभिकीय 
(D) तारा

 

Show Answer
  (B) निहारिकीय (वृताकार)

32. पर्वतीय भागों में किस प्रकार की बस्तियाँ पायी जाती हैं? [2009A, 2019A, 2020A, 2022 A]
(A) आयताकार
(B) सीढ़ीनुमा
(C) पंखा प्रतिरूपी
(D) तारा प्रतिरूपी

 

Show Answer
  (B) सीढ़ीनुमा

33. नदियों के डेल्टाई भाग में कौन-सा प्रतिरूप पाया जाता है?
(A) अरीय
(B) तारा
(C) चैकरबोर्ड
(D) पंखा

 

Show Answer
  (D) पंखा

34. टुण्ड्रा क्षेत्रों में एस्किमो द्वारा बर्फ के टुकड़ों से बनाये गये अधिवास कहलाते हैं-
(A) इग्लू
(B) युर्त
(C) क्राल
(D) इनमें से कोई नहीं 

 

Show Answer
  (A) इग्लू

35. निम्न में से किस प्रदेश में प्रलेखित प्राचीनतम नगरीय बस्ती रही है?
(A) ह्वगहो की घाटी
(B) सिंधु घाटी
(C) नील घाटी
(D) मेसोपोटामिया

 

Show Answer
  (B) सिंधु घाटी

36. 2006 के प्रारंभ में भारत में कितने मिलियन सिटी थे?
(A) 40
(B) 41
(C) 42
(D) 43

 

Show Answer
  (C) 42

37. विकासशील देशों की जनसंख्या के सामाजिक ढाँचे के विकास एवं आवश्यकताओं की पूर्ति में कौन से प्रकार के संसाधन सहायक हैं?
(A) वित्तीय
(B) मानवीय
(C) प्राकृतिक
(D) सामाजिक

 

Show Answer
  (C) प्राकृतिक

38. भारत में कितनी जनसंख्या वाली बस्ती को ग्रामीण बस्ती कहते हैं?
(A) 1000 से कम
(B) 2500 से कम
(C) 5000 से कम
(D) 3000 से कम

 

Show Answer
  (C) 5000 से कम

39. बस्तियों को कितने प्रकारों में बाँटा गया है?
(A) दो
(B) ती
(C) चार
(D) पाँच

 

Show Answer
  (A) दो

40. रूस के टुंड्रा भाग में रहने वाली आदिम जाति इनमें से कौन है?
(A) वेदा
(B) किकयू
(C) याकूत
(D) गोचू

 

Show Answer
  (C) याकूत

41. निम्नलिखित महत्वपूर्ण नगरों में से कौन-सा पूर्णतः पर्वतीय घाटी स्थलाकृति पर स्थित है?
(A) केनबेरा
(B) अदीस अबाबा
(C) मास्को
(D) इस्तांबुल

 

Show Answer
  (B) अदीस अबाबा

42. सघन अधिवासों को विभिन्न विद्वानों ने भिन्न नामों से पुकारा है। गलत जोड़ा बताइए-
(A) व्यष्टित बस्ती-फिंच एवं ट्रिवार्था
(B) पुञ्जित बस्ती-ब्लाश
(C) संकेन्द्रित बस्ती-ब्रुन्श
(D) सघन बस्ती-हंटिंगटन

 

Show Answer
  (D) सघन बस्ती-हंटिंगटन

43. फार्म गृह सामान्यतः कहाँ नहीं पाये जाते हैं?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(B) भारत में
(C) कनाडा में
(D) ऑस्ट्रेलिया में

 

Show Answer
  (B) भारत में

44. पर्वतों एवं ऊँचे पठारों पर किस प्रकार व्यवसायी की प्रधानता रहती है? [2012A]
(A) वृत्ताकार
(B) औद्योगीकरण
(C) व्यापार
(D) पदानुक्रम

 

Show Answer
  (C) व्यापार

45. निम्नांकित में कौन-सा पठारी नगर है?
(A) नागपुर
(B) आबू
(C) मॉस्को
(D) फिलाडेल्फिया

 

Show Answer
  (A) नागपुर

46. ग्रिफिथ टेलर के अनुसार नगरों के विकास की अवस्थाएँ हैं-
(A) पाँच
(B) छ:
(C) सात
(D) आठ

 

Show Answer
  (C) सात

47. सामान्य आकार के घरों के समूह को क्या कहते हैं ?
(A) बस्ती
(B) कस्बा
(C) नगर
(D) पुरवा

 

Show Answer
  (A) बस्ती

48. ‘दूर-दूर तक बिखरे कुछ घरों के समूह को क्या कहते हैं ?
(A) गुच्छित
(B) अर्ध-गुच्छित
(C) पुरवा
(D) परिक्षिप्त

 

Show Answer
  (C) पुरवा

Most Important Link :- 

Telegram LinkClick Here 
YouTube Link Click Here 
Latest Update Click Here 
Online Test Link Click Here 
What’s Group Link  Click Here 

 

कैसा लगा यह पोस्ट जरुर कमेंट के माध्यम से बताए 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page