Hindi 06 February 2025 Viral Question Class 12th

Hindi 06 February 2025 Viral Question Class 12th

Hindi 06 February 2025 Viral Question Class 12th

जय हिंद दोस्तों इस पोस्ट में आप सबके लिए बिहार बोर्ड हिंदी से V.V.I Subjective & Objective Question देखने को मिलेगा।

 

0 votes, 0 avg
862
Created by
Self Study Kundan Kumar

Quiz

Hindi अंतिम प्रहार Online Test

1 / 41

1. 'राख से लीपा हुआ चौका' यह पंक्ति किस शीर्षक कविता की है ?  

2 / 41

2. 'वह घर नहीं जाएगा' वाक्य है- 

3 / 41

3. 'माथा ठनकना' मुहावरा का अर्थ है- 

4 / 41

4. 'अर्द्धनारीश्वर' निबन्ध कब प्रकाशित हुआ था

5 / 41

5. बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का संपादन किया

6 / 41

6.  'एक लेख और एक पत्र' के लेखक है - 

7 / 41

7. 'गला छूटना' मुहावरे का अर्थ है- 

8 / 41

8. 'अशोक वाजपेयी' का मूल निवास स्थान कहाँ है

9 / 41

9. 'घाट-घाट का पानी पीना' मुहावरा का अर्थ है- 

10 / 41

10. गंडक नदी का जल सदियों से- 

11 / 41

11. 'सिपाही की माँ' एकांकी के लेखक कौन है

12 / 41

12. गाँधीजी की झोपड़ी को ने जला दिया था। 

13 / 41

13. निम्न में से किस कहानी में 'गैंग्रीन' का उल्लेख है

14 / 41

14.  'दलविहीन लोकतंत्र' किसके मूल उद्देश्यों में है

15 / 41

15. 'विराम' का शाब्दिक अर्थ क्या होता है

16 / 41

16. 'चिर-विषाद विलीन मन की' किस कविता की पंक्ति है

17 / 41

17.  काशी में कितने वर्ष रहकर तुलसीदास विद्याध्ययन किए

18 / 41

18. 'कठोर' शब्द का विलोम होगा - 

19 / 41

19. 'चन्द्रमा' का पर्यायवाची शब्द है- 

20 / 41

20.  'ग्राम' का विशेषण बताएँ - 

21 / 41

21. 'दूज का चाँद होना' मुहावरा का अर्थ है- 

22 / 41

22. 'रात-दिन' कौन समास है

23 / 41

23. 'बुराई' में कौन-सा प्रत्यय है?  

 

24 / 41

24. 'पुरुष' का विलोम है - 

25 / 41

25. 'जगदीश' का संधि-विच्छेद है- 

26 / 41

26. 'नौ-दो ग्यारह होना' मुहावरे का अर्थ है- 

27 / 41

27. कौन-से रचनाकार बिहार से सम्बन्धित नहीं है

 

28 / 41

28. 'सुंघनी साहू' परिवार किनसे सम्बद्ध था

 

29 / 41

29. भक्तमाल किसकी रचना है

 

30 / 41

30.  तुलसीदास कैसे कवि थे

31 / 41

31.  'तिरिछ' शीर्षक कहानी के कहानीकार कौन हैं

 

32 / 41

32. 'हँसते हुए मेरा अकेलापन' के लेखक कौन है

 

33 / 41

33. नामवर सिंह ने किस पत्रिका के सम्पादक रहे हैं

 

34 / 41

34. नामवर सिंह के गुरु कौन थे

35 / 41

35. बिशनी और मुन्नी को किसी प्रतीक्षा है

36 / 41

36.  भगत सिंह ने कैसी मृत्यु को सुन्दर कहा है

 

37 / 41

37.  भगत सिंह ने कैसी मृत्यु को सुन्दर कहा है

 

38 / 41

38. 'रात को पहरा देनेवाला'-कौन पदबंध है

 

39 / 41

39. 'निज' शब्द का विशेषण क्या है

40 / 41

40.  'जूठन' शीर्षक आत्मकथा के लेखक के बड़े भाई का नाम क्या था

 

41 / 41

41.  'रामचरितमानस' किसकी रचना है

 

Your score is

The average score is 47%

0%

 

 

1. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की नहीं है?
(A) नूतन ब्रह्मचारी
(B) सौ अजान एक सुजान
(C) सद्भाव का अभाव
(D) परीक्षा गुरु

Answer :- D

2. भारतीय सिपाहियों का किसके साथ संघर्ष हुआ था?
(A) फ्रांसीसियों के साथ
(B) तुर्की के साथ
(C) अँगरेजों के साथ
(D) जर्मनों के साथ

Answer :- D

3. किस अस्पताल में ‘दिनकर’ का निधन हुआ था?
(A) अपोलो अस्पताल
(B) श्रीराम नर्सिंग होम
(C) पी०एम०सी०एच०, पटना
(D) विलिंगडन नर्सिंग होम

Answer :- D

4. ‘दिनकर’ को किस कृति पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(A) अर्धनारीश्वर
(B) उर्वशी
(C) हुँकार
(D) कुरुक्षेत्र

Answer :- B

5. कौन-सी रचना अज्ञेय की नहीं है?
(A) अपने-अपने अजनबी
(B) भग्नदूत
(C) एक बूँद सहसा उछली
(D) तिरिछ.

Answer :- D

6. कौन-सा निबंध भगत सिंह का लिखा हुआ नहीं है?
(A) अछूत समस्या
(B) सत्याग्रह और हड़तालें
(C) नवरात्र
(D) मैं नास्तिक क्यों हूँ

Answer :- C

7. ‘तीनकठिया’ प्रथा का संबंध है-
(A) ईख से
(B) तम्बाकू से
(C) मसाला से
(D) नील से

Answer :- D

8. निम्नलिखित में बिशनी की पड़ोसिन कौन है?
(A) आभा
(B) विमला
(C) कुन्ती
(D) माधुरी

Answer :- C

9. कौन-सी पुस्तक नामवर सिंह की है?
(A) पीली छतरीवाली लड़की
(B) पृथ्वीराज रासो की भाषा’
(C) अंतराल
(D) न आनेवाला कल

Answer :- B

10. ‘जूठन’ क्या हैं?
(A) कहानी
(B) उपन्यास
(C) रिपोर्ताज
(D) आत्मकथा

Answer :- D

11. मलयज का मूल नाम था-
(A) रमेश श्रीवास्तव
(B) भरतजी श्रीवास्तव
(C) सुधार श्रीवास्तव
(D) रामेश्वर श्रीवास्तव

Answer :- B

12. ‘तिरिछ’ पाठ में पिताजी की मृत्यु कैसे होती है?
(A) तिरिछ के काटने से
(B) धतूरे की जहर से
(C) दुर्घटना से
(D) मानसिक सदमे और अधिक रक्तस्राव से

Answer :- D

13. ‘द फर्स्ट एंड लास्ट फ्रीडम’ किसकी कृति है?
(A) अब्दुल कलाम आजाद
(B) पट्टाभि सीतारमैया
(C) जे० कृष्णमूर्ति
(D) जाबिर हुसैन

Answer :- C

14. जायसी रचित ‘पद्मावत’ की भाषा क्या है?
(A) अवधी
(B) ब्रज
(C) खड़ीबोली
(D) अवसाद

Answer :- A

15. वल्लभाचार्य से मिलने से पूर्व सूर किस भाव के पद गाते थे ?
(A) प्रेम
(B) विरक्ति
(C) दैन्य
(D) अवसाद

Answer :- C

16. इनमें से कौन-सी रचना तुलसी की है?
(A) लग्नपत्रिका
(B) प्रणयपत्रिका
(C) सीता स्वयंवर
(D) विनयपत्रिका

Answer :- D

17. ‘कानि’ का अर्थ होता है?
(A) एक आँख का न होना
(B) एक कानवाला
(C) अविश्वास
(D) विश्वास, प्रतीति

Answer :- D

18. शिवाजी के पुत्र का नाम था-
(A) रुद्रप्रताप
(B) शाहूजी
(C) भानुप्रताप
(D) यज्ञसेन

Answer :- B

19. प्रसादजी के पिता का नाम था-
(A) रविरत्न प्रसाद साहु
(B) देवी प्रसाद साहु
(C) कालिका प्रसाद साहु
(D) चंडिका प्रसाद साहु

Answer :- B

20. सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म कब हुआ?
(A) 16 अगस्त, 1904 ई० को
(B) 20 जुलाई, 1920 ई० को
(C) 18 मई, 1930 ई० को
(D) 12 अगस्त, 1905 ई० को

Answer :- A

21. कौन-सी कृति शमशेर बहादुर सिंह की नहीं है?
(A) इतने पास अपने
(B) उदिता
(C) टूटी हुई बिखरी हुई
(D) भारत : इतिहास और संस्कृति

Answer :- D

22. कौन-सी रचना मुक्तिबोध की है?
(A) दिव्यदान
(B) मुझे चाँद चाहिए
(C) भोर का तारा
(D) चाँद का मुँह टेढ़ा

Answer :- D

23. सरोज किस संधि का उदाहरण है?
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- C

24. महेश का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) महो + ईश
(B) महा + ईश
(C) मही + ईश
(D) महि + ईश

Answer :- B

25. दिग्गज किस संधि का उदाहरण है?
(A) व्यंजन संधि
(B) यण संधि
(C) दीर्घ संधि
(D) संधि

Answer :- A

26. परमात्मा किस संधि का उदाहरण है?
(A) यण संधि
(B) गुण संधि
(C) वृद्धि संधि
(D) दीर्घ संधि

Answer :- D

27. ‘नवग्रह’ शब्द किस समास का उदाहरण है?
(A) द्विगु
(B) अव्ययीभाव
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष

Answer :- A

28. अधिकरण तत्पुरुष में-
(A) पहला पद प्रधान होता है
(B) दूसरा पद का प्रधान होता है
(C) दोनों पद प्रधान होते है
(D) प्रथम एवं तृतीय पद प्रधान होता है

Answer :- B

29. ‘चतुरातन’ शब्द किस समास का उदाहरण है?
(A) बहुव्रीहि
(B) अव्ययीभाव
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष

Answer :- B

30. ‘गर्वशून्य’ शब्द में समास है?
(A) कर्म तत्पुरुष
(B) करण तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष

Answer :- B

31. अनुकूल का विलोम हैं?
(A) प्रतिकूल
(B) विल्कूल
(C) अनु
(D) कूल

Answer :- A

32. श्रीगणेश का विलोम है?
(A) श्रीराधा
(B) विनाश
(C) इतिश्री
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- C

33. अमूर्त का विलोम है?
(A) मूर्त
(B) मंगल
(C) अमंगल
(D) अपूर्ण

Answer :- A

34. मानव का विलोम हैं?
(A) राक्षस
(B) दानव
(C) आदमी
(D) मनुष्य

Answer :- B

35. निम्नलिखित में कृत प्रत्यय होगा ?
(A) बचत
(B) भलाई
(C) मूलत:
(D) चतुराई

Answer :- A

36. इनमें से एक प्रत्यय नहीं है?
(A) ई
(B) ता
(C) पन
(D) अनु

Answer :- D

37. निम्नलिखित में स्त्री प्रत्यय होगा?
(A) नशीला
(B) भवदीय
(C) भावुक
(D) याचिका

Answer :- D

38. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द प्रत्यय से बना है ?
(A) देहदान
(B) पीकदान
(C) जीवनदान
(D) धनदान

Answer :- B

39. वारिद का पर्यायवाची है?
(A) कमल
(B) चन्द्रमा
(C) बिजली
(D) बादल

Answer :- D

40. पति का पर्यायवाची नहीं है?.
(A) वल्लभ
(B) स्वामी
(C) भाव
(D) भर्ता

Answer :- C

41. अमिय का पर्यायवाची है?
(A) विष
(B) सुधा
(C) मधुप
(D) आम्र

Answer :- B

42.’उड़न छू होना’ मुहावरा का क्या अर्थ होगा ?
(A) जादू करना
(B) संकट देखकर भागना
(C) नजर न आना
(D) डर का छिपना

Answer :- B

43. ‘कन्नी काटना’ का अर्थ है ?
(A) किनारा काटना
(B) किनारा कर जाना
(C) किनारे का बैठना
(D) दूर रहना

Answer :- D

44. ‘कामकाज में कोरा होना’ मुहावरा का क्या अर्थ होगा ?
(A) काम न करना
(B) काम समाप्त करना
(C) काम पूरा न करना
(D) काम न जानना

Answer :- D

45. आरोग्य का पर्यायवाची नहीं है?
(A) स्वास्थ्य
(B) सेहत
(C) अरोगता
(D) तंदुरुस्ती

Answer :- C

46. अतनु का पर्यायवाची है?
(A) ईश्वर
(B) कृष्ण
(C) कामदेव
(D) बसंत

Answer :- D

47. अनिल का पर्यायवाची है?
(A) चक्रवात
(B) पावस
(C) पवन
(D) अनल

Answer :- C

48. निर्वाह में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) निरि
(B) नि
(C) निर
(D) नि:


Answer :- C
49. ‘गमन’ शब्द को विपरीतार्थक बनाने के लिए आप किस उपसर्ग का • प्रयोग करेंगे?

(A) उप
(B) आ
(C) प्रति
(D) अनु

Answer :- B

50. संकल्प में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) स
(B) सन्
(C) सम्
(D) स

Answer :- C

Subjective Question

1. बातचीत की कला अर्थात आर्ट ऑफ कन्वर्सेशन क्या है?
उत्तर:- प्रस्तुत पंक्ति बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित बातचीत पाठ से लिया गया है। आर्ट ऑफ कन्वर्सेशन का अर्थ होता है कि वार्तालाप की कला अर्थात आज ऑफ कन्वर्सेशन यूरोप के लोगों में प्रसिद्ध है। यहां के लोगों को बातचीत करने का हुनर है। बातचीत के जरिए अपना गुण-दोष प्रकट करते हैं।

2. बातचीत निबंध की विशेषताएं बताएं?
उत्तर:- प्रस्तुत पंक्ति बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित बातचीत पाठ से लिया गया है। बातचीत के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट यह बतलाना चाहते हैं। कि बातचीत से ही मनुष्य का साक्षात्कार होता है। अर्थात जब तक मनुष्य बोलता नहीं तब तक उसके गुण दोष प्रकट नहीं होता है। एक तरफ से देखा जाए तो बातचीत वह केंद्र बिंदु है जिसके द्वारा मनुष्य के अंदर छुपा हुआ। गुण -दोष समझा जा सकता है। और यह स्पष्ट है कि मौन रहने से व्यक्ति का गुण दोष प्रकट नहीं होता है।

3. बातचीत के संबंध में बेन जॉनसन और एडिशन के विचार को लिखें?
उत्तर:- मनुष्य का गुण दोष प्रकट करने के लिए बातचीत आवश्यक है। बेन जॉनसन के अनुसार बोलने से ही मनुष्य का साक्षात्कार होता है। जो मनुष्य को अति महत्वपूर्ण है तथा एडिशन के अनुसार असल बातचीत सिर्फ दो व्यक्तियों में हो सकती है। और तीसरे व्यक्ति की उपस्थिति में उस बात को बदल दिया जाता है अर्थात जब दो व्यक्तियों होते हैं तो दिल खोल कर बात करते हैं और तीसरे व्यक्ति की उपस्थिति में उस बात को बदल दी जाती है।

4. अगर हममें वाकशक्ति न होती तो क्या होता?
उत्तर:- वाकशक्ति ईश्वर द्वारा दिया गया एक वरदान या उपहार है। अगर हममें वाकशक्ति न होती तो यह समस्त सृष्टि गूंगी प्रतीत होती। वाकशक्ति न होने से मनुष्य अपने सुख-दुख की भावना नहीं कह पाते। इसीलिए वह शक्ति का होना अति महत्वपूर्ण है। यह ईश्वर के द्वारा दिया गया मनुष्य को सबसे बड़ा उपहार है।

5. राम-रमौवल का अर्थ क्या है?
उत्तर – राम-रमौवल का अर्थ यह होता है कि जब दो व्यक्तियों से अधिक लोगों में बात होता है तो उसे राम-रमौवल कहते हैं

6. लहना सिंह के प्रेम के बारे में लिखें अथवा “उसने कहा था” कहानी में किसने किससे और क्यों कहा था?
उत्तर:- प्रस्तुत पंक्ति चंद्रधर शर्मा गुलेरी द्वारा रचित “उसने कहा था” कहानी से लिया गया है। इस कहानी का मुख्य पात्र लहना सिंह है। तथा बचपन में अचानक दुकान पर भेंट होने वाली सूबेदार हजारा सिंह की पत्नी है। साथ ही साथ बोधा सिंह भी उसी का बेटा है। एक दिन जब लाना सिंह फौज की ओर जा रहा था। तो हजारा सिंह का भी घर रास्ते में था। जब लहना सिंह हजारा सिंह के घर गया तो सूबेदारनी ने उसे पहचान लिया और सूबेदारनी ने उसे अकेले में अपने घर में बुलाया और उसे बचपन का बात बताया कि जिस प्रकार तुमने मेरी जान बचाई उसी तरह तुम मेरे पति और बेटे की रक्षा करोगे लहरा सिंह बचपन में सूबेदारनी से अटूट प्रेम करता था। तब बिना सोचे लहना सिंह ने उससे वादा कर दिया। जब युद्ध हो रहा था। तब लहना सिंह ने अपना जान देकर बोधा और हजारा सिंह को बचाया। ऐसे प्रेम करने वाला संसार में बहुत कम है।

7. लहना सिंह कौन है?
उत्तर :- लहना सिंह “उसने कहा था” कहानी का नायक है। लहना सिंह जर्मनी की लड़ाई में लड़ने वाले नंबर 77 के सीख राफल्स के जमादार है

8. “उसने कहा था” कहानी के पात्रों की एक सूची तैयार करें?
उत्तर:- “उसने कहा था” कहानी का मुख्य पात्र लहना सिंह है जिसके इर्द-गिर्द कहानी के घटनाक्रम घूम रहे हैं। उसके अतिरिक्त अन्य पात्र निम्नलिखित है।

(i) एक बालिका :- जिसकी भेंट कभी किशोर वस्था में लहना सिंह से हुई थी। कालांतर में उसका विवाह सूबेदार हजारा सिंह के साथ हुआ।
(ii) लहना सिंह :- कहानी का मुख्य पात्र
(iii) हजारा सिंह :- सूबेदार था अर्थात सूबेदारनी की पति
(iv) बोधा सिंह :- सूबेदारनी और सूबेदार का पुत्र
(v) लपटन साहब :- सेना का उच्च अधिकारी
(vi) वजीरा सिंह :- एक सैनिक

9. “कहती हो तुम राजा हो मेरे मुल्क को बचाने आए हो” वजीरा ने इस कथन में किसके ओर संकेत किया है?
उत्तर:- यह कथन इंग्लैंड की महिला फिरंगी मैम ने कहा था। फिरंगी मैम ने ब्रिटेन फ्रांस आदि की ओर संकेत करता है।

10. “उसने कहा था” कहानी का प्रारंभ कहां और किस रूप में होता है?
उत्तर:- प्रस्तुत पंक्ति महान कवि चंद्रधर शर्मा गुलेरी द्वारा रचित “उसने कहा था” कहानी से लिया गया है। इस कहानी का प्रारंभ अमृतसर के भीड़ भरे बाजार से होती है। जहां बम्बू कांटे वाले के बीच से होकर 12 वर्षीय एक लड़का (लहना सिंह) और 8 वर्षीय एक लड़की को टांगे के नीचे आने से बचाता है। जब लड़का लड़की से पूछता है “तेरी कुड़माई हो गई” तब लड़की धत कह कर भाग जाती है फिर दूसरे दिन लड़का धत कहकर भागने की वजह पूछता है। तब लड़की कहती है। “देखते नहीं यह रेशम से बना सालों” यह सुनकर लहना सिंह बौखला जाता है। जब लहना सिंह घर जाता है। तब रास्ते में जो भी मिलता हैं उसके साथ नटखटी हरकते करता है। लेकिन लहना सिंह लड़की से अटूट प्रेम करता है।

11. “और अब घर जाओ तो कह देना की मुझे जो उसने कहा था वह मैंने कर दिया?
उत्तर :- प्रस्तुत पंक्ति महान कवि चंद्रधर शर्मा गुलेरी द्वारा रचित उसने कहा था कहानी पाठ से लिया गया है। यह कथन लहना सिंह उस समय कहता है। जब युद्ध में हजार सिंह एवं बोधा सिंह की रक्षा करते हुए स्वयं घायल हो जाता है तथा बेहोशी में ही अपनी प्रियसी की विनम्रता की इच्छा याद करते हुए हजारा सिंह से कहता है कि अब घर जाओ तो कह देना कि मुझे जो उसने कहा था वह मैंने कर दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page