History Class 12th Crash Course Set-1
History ( इतिहास )
Class 12th बोर्ड परीक्षा 2025
Crash Course Set-1
100% यहीं प्रश्न लरेगा
1. किस प्रशासकीय सुधार के लिए शेरशाह खासतौर पर जाना जाता है?
(A) बाजार नियंत्रण
(B) भूमि-सुधार व्यवस्था
(C) मनसबदारी व्यवस्था
(D) विधि-नियंत्रण व्यवस्था
View AnswerHide Answer (B) भूमि-सुधार व्यवस्था
2. बहादुरशाह जफर को उखाड़ फेंका था-
(A) मराठों ने
(B) सिक्खों ने
(C) जाटों ने
(D) अंग्रेजों ने
View AnswerHide Answer (D) अंग्रेजों ने
3. खुर्रम किस मुगल सम्राट का नाम था?
(A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (A) शाहजहाँ
4. ‘हुमायूँनामा’ का अंग्रेजी अनुवाद किसने किया ?
(A) हेनरी बेवरीज
(B) जैरेट
(C) ब्लाकमैन
(D) ग्राण्ड डफ
View AnswerHide Answer (A) हेनरी बेवरीज
5. लाड़ली बेगम किसकी पुत्री थी?
(A) नूरजहाँ
(B) मुमताज
(C) अस्मा बेगम
(D) जहाँआरा
View AnswerHide Answer (A) नूरजहाँ
6. दिल्ली में चाँदनी चौक का निर्माण किसने कराया ?
(A) जहाँआरा
(B) रोशनआरा
(C) गैहरआरा
(D) किसी ने नहीं
View AnswerHide Answer (A) जहाँआरा
7. तुजक-ए-बाबरी किसने लिखी?
(A) बाबर
(B) फैजी
(C) अबुल फजल
(D) हुमायूँ
View AnswerHide Answer (A) बाबर
8. भारत में स्थायी बन्दोबस्त कहाँ लागू किया गया था?
(A) बंगाल
(B) पंजाब
(C) दक्षिण भारत
(D) इनमें से सभी
View AnswerHide Answer (A) बंगाल
9. संथाल विद्रोह कब हुआ?
(A) 1855 ई० में
(B) 1851 ई० में
(C) 1841 ई० में
(D) 1832 ई० में
View AnswerHide Answer (A) 1855 ई० में
10. शिकमी-रैयत को बंगाल में जमीन कौन पट्टे पर देता था?
(A) रैयत
(B) कम्पनी
(C) जमींदार
(D) इक्तेदार
View AnswerHide Answer (A) रैयत
11. फ्रांसिस बुकानन कौन था?
(A) सैनिक
(B) गायक
(C) अभियन्ता
(D) सर्वेक्षक
View AnswerHide Answer (D) सर्वेक्षक
12. भारत में स्थायी रूप से 10 वर्षीय जनगणना का आरम्भ 1881 में किस गर्वनर जनरल के काल में हुआ?
(A) क्लाइव
(B) वारेन हेस्टिंग्स
(C) रिपन
(D) मेयो
View AnswerHide Answer (C) रिपन
13. भारत में आनेवाला प्रथम पुर्तगाली कौन था?
(A) कोलम्बस
(B) रियो-डी
(C) वास्को-डी-गामा
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (C) वास्को-डी-गामा
14. वीर कुंवर सिंह कहाँ के रहनेवाले थे?
(A) कानपुर
(B) जबलपुर
(C) जगदीशपुर
(D) झाँसी
View AnswerHide Answer (C) जगदीशपुर
15. सहायक संधि की नीति कार्यान्वित की-
(A) बेंटिंक ने
(B) कॉर्नवालिस ने
(C) वेलेस्ली ने
(D) डलहौजी ने
View AnswerHide Answer (C) वेलेस्ली ने
16. भारतीय सिपाहियों द्वारा किया गया पहला विद्रोह निम्न में कौन-सा था?
(A) कोल विद्रोह
(B) वेल्लौर विद्रोह
(C) 1857 ई० का विद्रोह
(D) नील विद्रोह
View AnswerHide Answer (B) वेल्लौर विद्रोह
17. अवध में बेलेजली द्वारा सहायक संधि लागू की गई थी-
(A) 1801 ई० में
(B) 1781 ई० में
(C) 1856 ई० में
(D) 1819 ई० में
View AnswerHide Answer (A) 1801 ई० में
18. लखनऊ में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
(A) रानी लक्ष्मीबाई
(B) बेगम हजरत महल
(C) वीर कुंवर सिंह
(D) नाना सहेब
View AnswerHide Answer (B) बेगम हजरत महल
19. झोकन बाग हत्याकाण्ड 8 जून को कहाँ पर हुआ?
(A) झाँसी
(B) कानपुर
(C) सागर
(D) लखनऊ
View AnswerHide Answer (A) झाँसी
20. निम्न में से किस महिला ने 1857 की क्रान्ति में भूमिका निभाई?
(A) ताईबाई
(B) अजीनन
(C) शीलादेवी
(D) इनमें से सभी ने
View AnswerHide Answer (D) इनमें से सभी ने
21. रानी लक्ष्मीबाई का जन्म किस स्थान पर हुआ था?
(A) झाँसी
(B) काशी
(C) कानपुर
(D) कालपी
View AnswerHide Answer (B) काशी
22. 1857 की क्रान्ति का प्रमुख कारण क्या था?
(A) सती प्रथा की समाप्ति
(B) व्यपगत का सिद्धान्त
(C) चर्बी वाले कारतूस
(D) ईसाई धर्म का प्रचार
View AnswerHide Answer (C) चर्बी वाले कारतूस
23. कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की गई-
(A) 1885 ई० में
(B) 1773 ई० में
(C) 1771 ई० में
(D) 1673 ई० में
View AnswerHide Answer (B) 1773 ई० में
24. सर्वे ऑफ इंडिया का गठन किया गया था-
(A) 1878 ई० में
(B) 1778 ई० में
(C) 1978 ई० में
(D) 2007 ई० में
View AnswerHide Answer (A) 1878 ई० में
25. मद्रास का नाम बदलकर रखा गया-
(A) चेन्नई
(B) बंगलुरू
(C) हैदराबाद
(D) सिकन्दराबाद
View AnswerHide Answer (A) चेन्नई
26. ‘फोर्ट विलियम’ किस शहर में स्थित है?
(A) बम्बई
(B) मद्रास
(C) दिल्ली
(D) कोलकाता
View AnswerHide Answer (D) कोलकाता
27. “जय हिन्द” का नारा किसने दिया ?
(A) भगत सिंह
(B) चन्द्रशेखर
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) सुभाषचन्द्र बोस
View AnswerHide Answer (D) सुभाषचन्द्र बोस
28. गाँधी जी के राजनीतिक गुरु कौन थे?
(A) मदन मोहन मालवीय
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) लाला लाजपत राय
(D) पंडित द्वारिका प्रसाद मिश्र
View AnswerHide Answer (B) गोपाल कृष्ण गोखले
29. “जय जवान जय किसान” का नारा किसने दिया ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) भीमराव अम्बेडकर
View AnswerHide Answer (C) लाल बहादुर शास्त्री
30. जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने-
(A) 1946 ई० में
(B) 1947 ई० में
(C) 1948 ई० में
(D) 1950 ई० में
View AnswerHide Answer (B) 1947 ई० में
31. फारवर्ड ब्लॉक (1939 ई०) की स्थापना किसने की?
(A) जिन्ना ने
(B) राजगोपालाचारी ने
(C) सुभाषचन्द्र बोस ने
(D) एम०एम० राय ने
View AnswerHide Answer (C) सुभाषचन्द्र बोस ने
32. कैबिनेट मिशन 1946 ई० में भारत आया, कौन इसके सदस्य नहीं थे?
(A) क्रिप्स
(B) एवरी
(C) पैथिक लारेंस
(D) अलेक्जेण्डर
View AnswerHide Answer (B) एवरी
33. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम कब बना?
(A) 4 जुलाई, 1947 ई० को
(B) 18 जुलाई, 1947 ई० को
(C) 20 जुलाई, 1947 ई० को
(D) 15 अगस्त, 1947 ई० को
View AnswerHide Answer (B) 18 जुलाई, 1947 ई० को
34. सीधी कार्रवाई की धमकी किसने दी?
(A) हिन्दू महासभा
(B) मुस्लिम लीग
(C) स्वराज दल
(D) काँग्रेस
View AnswerHide Answer (B) मुस्लिम लीग
35. द्वितीय विश्व युद्ध किस वर्ष प्रारम्भ हुआ?
(A) 1937 ई०
(B) 1939 ई०
(C) 1942 ई०
(D) 1945 ई०
View AnswerHide Answer (B) 1939 ई०
36. भारतीय संविधान के अनुसार संप्रभुता निहित है-
(A) राष्ट्रपति में
(B) प्रधानमंत्री में
(C) न्यायपालिका में
(D) संविधान में
View AnswerHide Answer (D) संविधान में
37. संविधान सभा में कुल कितने सत्र हुए थे?
(A) 11
(B) 19
(C) 21
(D) 29
View AnswerHide Answer (A) 11
38. सोमनाथ लाहिड़ी का जिस राजनीतिक दल से सम्बन्ध था, वह था –
(A) कम्युनिस्ट पार्टी
(B) हिन्दू महासभा
(C) काँग्रेस पार्टी
(D) मुस्लिम लीग
View AnswerHide Answer (A) कम्युनिस्ट पार्टी
39. रामानन्द के शिष्य कौन थे ?
(A) रैदास
(B) कबीर
(C) धन्ना एवं पीपा
(D) इनमें से सभी
View AnswerHide Answer (D) इनमें से सभी
40. बहादुर शाह जफर को देश निकाला कर कहाँ भेजा गया ?
(A) सिंगापुर
(B) बंकिघमशायर
(C) रंगून
(D) कोलम्बो
View AnswerHide Answer (C) रंगून
41. ‘काला कानून’ किसे कहा गया?
(A) रॉलेट ऐक्ट
(B) इल्बर्ट बिल
(C) वुड डिस्पैच
(D) बंगाल प्रस्ताव
View AnswerHide Answer (A) रॉलेट ऐक्ट
42. साइमन कमीशन का भारतीयों द्वारा विरोध क्यों किया गया?
(A) अयोग में एक भी भारतीय सदस्य न होने के कारण
(B) आयोग द्वारा अत्याचार करने के कारण
(C) आयोग में अधिक सदस्य होने के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (A) अयोग में एक भी भारतीय सदस्य न होने के कारण
43. अखिल भारतीय किसान सभा का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ था?
(A) फैजाबाद
(B) लखनऊ
(C) दिल्ली
(D) सूरत
View AnswerHide Answer (B) लखनऊ
44. भारत छोड़ो आन्दोलन कब हुआ था?
(A) 8 अगस्त, 1942 में
(B) 6 अगस्त, 1940 में
(C) 25 जनवरी, 1949 को
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (A) 8 अगस्त, 1942 में
45. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आन्दोलन डांडी मार्च से शुरू हुआ?
(A) स्वदेशी आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) भारत छोड़ा आंदोलन
View AnswerHide Answer (B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
46. महात्मा गाँधी का जन्म हुआ-
(A) 2 अक्टूबर, 1869, गुजरात
(B) 2 अक्टूबर, 1866, कोलकाता
(C) 2 अक्टूबर, 1869, राजस्थान
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (A) 2 अक्टूबर, 1869, गुजरात
47. ‘सर’ की उपाधि किसने वापस की थी?
(A) महात्मा गाँधी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(D) जवाहरलाल नेहरू
View AnswerHide Answer (C) रवीन्द्र नाथ टैगोर
48. कोल विद्रोह के नेता कौन थे?
(A) सिधू-कान्हू
(B) बिरसा मुण्डा
(C) तीरत सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (D) इनमें से कोई नहीं
49. शुद्धि आन्दोलन जिस संस्था या संगठन ने चलाया, वह था-
(A) ब्रह्म समाज
(B) आर्य समाज
(C) यंग बंगाल आन्दोलन
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (B) आर्य समाज
50. लीग ने प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस मनाने का ऐलान (घोषणा) किया था-
(A) 16 अगस्त, 1946
(B) 16 अगस्त, 1948
(C) 11 अगस्त, 1945
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (A) 16 अगस्त, 1946
51. दिल्ली किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) सोन
(B) यमुना
(C) गोमती
(D) गंगा
View AnswerHide Answer (B) यमुना
52. लिंगायत आंदोलन का प्रादुर्भाव कहाँ हुआ ?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) उड़ीसा
(D) कश्मीर
View AnswerHide Answer (B) कर्नाटक
53. इब्न-बतूता कितने वर्षों तक भारत में रहा ?
(A) 8 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 14 वर्ष
(D) 16 वर्ष
View AnswerHide Answer (C) 14 वर्ष
54. विजयनगर साम्राज्य से संबंधित वंश है :
(A) संगम वंश
(B) सुलुव वंश
(C) तुलुव वंश
(D) इनमें से सभी
View AnswerHide Answer (D) इनमें से सभी
55. भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना कब हुई ?
(A) 1206 ई०
(B) 1336 ई०
(C) 1526 ई०
(D) 1556 ई०
View AnswerHide Answer (C) 1526 ई०
57. शेरशाह ने चौसा के युद्ध में किसे पारित किया ?.
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
View AnswerHide Answer (B) हुमायूँ
58. अवश्मेघ यज्ञ का आयोजन क्यों किया जाता था ?
(A) शाही संप्रभुता के लिए
(B) व्यापार के लिए
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (A) शाही संप्रभुता के लिए
59. मोहनजोदड़ो किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) सतलज
(B) सरस्वती
(C) रावी
(D) सिन्धु
View AnswerHide Answer (D) सिन्धु
60. सिन्धु सभ्यता में मुहर बनता था-
(A) सेलखड़ी का
(B) लोहा का
(C) ताँबा का
(D) इनमें सभी का
View AnswerHide Answer (A) सेलखड़ी का
61. किस भारतीय शासक को नेपोलियन की संज्ञा दी गई है?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) कनिष्क
(C) समुद्रगुप्त
(D) हर्षवर्द्धन
View AnswerHide Answer (C) समुद्रगुप्त
62. सोलह महाजनपदों में सबसे शक्तिशाली महाजनपद कौन था?
(A) मगध
(B) अवन्ती
(C) कौशल
(D) गांधार
View AnswerHide Answer (A) मगध
63. किस शिलालेख में अशोक के कलिंग विजय का उल्लेख है?
(A) प्रथम
(B) सप्तम
(C) दशम
(D) तेहरवाँ
View AnswerHide Answer (D) तेहरवाँ
64. ‘अर्थशास्त्र’ की रचना कब हुई थी?
(A) छठी शताब्दी ईसा पूर्व में
(B) पाँचवीं शताब्दी ईसा पूर्व में
(C) चौथी शताब्दी ईसा पूर्व में
(D) तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में
View AnswerHide Answer (C) चौथी शताब्दी ईसा पूर्व में
65. वज्जि को सामाजिक ग्रन्थों में कहा गया है
(A) गणसंघ
(B) गणतंत्र
(C) राजतंत्र
(D) इनमें से सभी
View AnswerHide Answer (A) गणसंघ
66. पाटलिपुत्र नगर की स्थापना की गई थी-
(A) मुंडक द्वारा
(B) बिंबिसार द्वारा
(C) उदयिन द्वारा
(D) अजातशत्रु द्वारा
View AnswerHide Answer (C) उदयिन द्वारा
67. कुरुक्षेत्र का युद्ध किसने जीता?
(A) पांडव
(B) कौरव
(C) संथाल
(D) मंगोल
View AnswerHide Answer (A) पांडव
68. अम्बा, अम्बालिका किसकी पत्नियाँ थीं?
(A) चित्रांगद
(B) विचित्रवीर्य
(C) पाण्डु
(D) दुर्योधन
View AnswerHide Answer (B) विचित्रवीर्य
69. द्रौपदी किसकी पत्नी थी?
(A) अर्जुन
(B) नकुल
(C) सहदेव
(D) इन सभी की
View AnswerHide Answer (D) इन सभी की
70. महाभारत के किस पर्व में वर्ण व्यवस्था का उल्लेख मिलता है?
(A) आदिपर्व
(B) भीष्मपर्व
(C) शान्तिपर्व
(D) इनमें से सभी में
View AnswerHide Answer (C) शान्तिपर्व
71. साँची का स्तूप किस धर्म से सम्बन्धित है?
(A) बौद्ध
(B) जैन
(C) ब्राह्मण
(D) सिक्ख
View AnswerHide Answer (A) बौद्ध
72. श्वेताम्बर और दिगम्बर का सम्बन्ध किस धर्म से है?
(A) हिन्दू
(B) बौद्ध
(C) शैव
(D) जैन
View AnswerHide Answer (D) जैन
73. प्रारंभिक बौद्ध धार्मिक ग्रंथ किस भाषा में लिखे गए हैं-
(A) प्राकृत
(B) पालि
(C) संस्कृत
(D) अपभ्रंश
View AnswerHide Answer (B) पालि
74. बौद्ध साहित्य मुख्य रूप में लिखा गया था-
(A) संस्कृत में
(B) पालि में
(C) प्राकृत में
(D) हिन्दी में
View AnswerHide Answer (B) पालि में
75. कुण्डलवन (कश्मीर) में चतुर्थ बौद्ध संगीति किस शासक के काल मैं हुई?
(A) अजातशत्रु
(B) कनिष्क
(C) अशोक
(D) कालाशोक
View AnswerHide Answer (B) कनिष्क
76. हीनयानी पुस्तकें किस भाषा में हैं?
(A) संस्कृत
(B) पाली
(C) प्राकृत
(D) बौद्ध
View AnswerHide Answer (B) पाली
77. महावीर स्वामी की पुत्री अणोज्या प्रियदर्शना का विवाह किससे हुआ?
(A) आनन्द
(B) उपालि
(C) जमालि
(D) इनमें से किसी से नहीं
View AnswerHide Answer (C) जमालि
78. अलबरुनी किसके साथ भारत आया था?
(A) मुहम्मद-बिन-कासिम
(B) महमूद गजनवी
(C) मुहम्मद गोरी
(D) बाबर
View AnswerHide Answer (B) महमूद गजनवी
79. वास्को-डि-गामा कब भारत पहुँचा ?
(A) 17 मई, 1498 ई०
(B) 17 मार्च, 1598 ई०
(C) 17 मार्च, 1498 ई०
(D) 17 मई, 1598 ई०
View AnswerHide Answer (A) 17 मई, 1498 ई०
80. अनेक विदेशी यात्रियों ने भारत की जिन दो चीजों को असामान्य माना है, वे हैं-
(A) दूध तथा अंडे
(B) नारियल तथा पान
(C) पपीता तथा टमाटर
(D) खरबूज तथा तरबूज
View AnswerHide Answer (B) नारियल तथा पान
81. पुष्टिमार्ग का जहाज किसे कहा जाता था?
(A) कबीर
(B) बल्लभाचार्य
(C) नानक
(D) रैदास
View AnswerHide Answer (B) बल्लभाचार्य
82. राजकुमार दारा का सम्बन्ध किस सिलसिले से था?
(A) चिश्ती
(B) सुहारवर्दी
(C) कादिरी
(D) इनमें से सभी से
View AnswerHide Answer (C) कादिरी
83. बंगाल के प्रसिद्ध सन्त कौन थे?
(A) चैतन्य महाप्रभु
(B) गुरुनानक
(C) कबीर
(D) बाबा फरीद
View AnswerHide Answer (A) चैतन्य महाप्रभु
84. भारत में मुगलवंश का संस्थापक कौन था?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
View AnswerHide Answer (A) बाबर
85. विजयनगर का महानतम् शासक कौन था?
(A) वीर नरसिंह
(B) कृष्णदेव राय
(C) अच्युत राय
(D) सदाशिव राय
View AnswerHide Answer (B) कृष्णदेव राय
86. चोलों की सबसे छोटी प्रशासनिक इकाई कौन थी?
(A) उर
(B) मंडलम
(C) वलनाडू
(D) कुर्रम
View AnswerHide Answer (A) उर
87. होयसलों के राज्य का विकास हुआ था-
(A) केरल में
(B) महाराष्ट्र में
(C) कर्नाटक में
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (C) कर्नाटक में
88. प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) हम्पी
(B) बेलूर
(C) चिदम्बरम्
(D) श्रीरंगम
View AnswerHide Answer (A) हम्पी
89. रूस में भारत विद्या का जनक किसे कहा जाता है?
(A) निकोली कोण्टी
(B) अफनासी निकितन
(C) जी०एस० लिविदेव
(D) डेमिंगौस पेइस
View AnswerHide Answer (C) जी०एस० लिविदेव
90. अपना यात्रा वृतान्त ‘मतलऽसादेन’ लिखा- नाम से किस विदेशी यात्री ने
(A) डेमिंगौस पेइस
(B) अब्दुर्रज्जाक
(C) निकोलो कोण्टी
(D) फर्नाओ नूनीज
View AnswerHide Answer (B) अब्दुर्रज्जाक
91. तेनालीराम का सम्बन्ध किस राजवंश से है?
(A) विजयनगर
(B) बीजापुर
(C) मुगल
(D) बहमनी
View AnswerHide Answer (A) विजयनगर
92. ‘आइन-ए-अकबरी’ कितने भागों में विभक्त है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
View AnswerHide Answer (D) पाँच
93. मुगल काल में भारत में सबसे ज्यादा उगाई जाने वाले फसलें थीं-
(A) चावल, गेहूँ, ज्वार, बाजरा आदि
(B) चाय, कॉफी, नील आदि
(C) तिलहन, दाल, अफीम आदि
(D) उपर्युक्त में से कोई भी विकल्प ठीक नहीं है
View AnswerHide Answer (A) चावल, गेहूँ, ज्वार, बाजरा आदि
94. खरीफ फसल किस ऋतु में होती है?
(A) शीत
(B) पतझड़
(C) बसन्त
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer (D) इनमें से कोई नहीं
95. पेशकश का अर्थ था-
(A) हिन्दुओं द्वारा दिये जाने वाला एक धार्मिक कर
(B) मुगल राज्य के द्वारा ली जाने वाली एक प्रकार की भेंट
(C) युद्ध स्थल से लूटा हुआ माल
(D) मराठा द्वारा अंग्रेजों से वसूला गया तटकर
View AnswerHide Answer (B) मुगल राज्य के द्वारा ली जाने वाली एक प्रकार की भेंट
96. शिकार के समय रास्ते में पड़ने वाले गाँव में भू-राजस्व सम्बन्धी जानकारी किस सम्म्राट ने सर्वप्रथम प्राप्त की?
(A) अकबर
(B) हुमायूँ
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
View AnswerHide Answer (A) अकबर
97. भारत में तम्बाकू का पौधा लाया गया-
(A) अंग्रेजों द्वारा इंग्लैण्ड से
(B) हूणों द्वारा
(C) पुर्तगालियों द्वारा पुर्तगाल से
(D) अरबों द्वारा
View AnswerHide Answer (C) पुर्तगालियों द्वारा पुर्तगाल से
98. शेरशाह ने किस मुगल सम्राट को हराया था?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
View AnswerHide Answer (B) हुमायूँ
99. औरंगजेब ने अपने जीवन का अंतिम भाग बिताया-
(A) पश्चिमी भारत में
(B) उत्तरी भारत में
(C) पूर्वी भारत में
(D) दक्षिणी भारत में
View AnswerHide Answer (D) दक्षिणी भारत में
100. पानीपत का प्रथम युद्ध किस वर्ष हुआ था?
(A) 1509 ई० में
(B) 1526 ई० में
(C) 1556 ई० में
(D) 1761 ई० में
View AnswerHide Answer (B) 1526 ई० में
Most Important Link :-
Telegram Link | Click Here |
YouTube Link | Click Here |
Latest Update | Click Here |
Online Test Link | Click Here |
What’s Group Link | Click Here |
history class 12th crash course set-1,class 12th history crash course,history crash course class 12th,class 12 crash course history,history crash course bihar board class 12,class 12th history vvi questions,history important question class 12th,history,history crash course,history class 12,history ka crash course,crash course set-2 history class 12,class 12 history crash course,12th arts history question,class 12th history model paper set 1, history crash course, crash course, history crash course set-1, self study kundan kumar, self study kundan, crash course self study, history crash course, self study classes, self study, history ka objective question, history ka objective, history ka question answer, history,