Political Science Class 12 Chapter 8 Important Mcq Question Answer || पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन

class 12 political science,class 12th political science chapter 8 question answer,political science class 12 chapter 8 objective,class 12 political science chapter 8 important questions,class 12th political science vvi subjective question,class 12th political science chapter 8 objective question,class 12 political science chapter 8 mcq,political science class 12 chapter 8 mcq,political science class 12 question answer 2022,class 12 political science chapter 8,political science objective question class 12th,political science class 12 objective 2023,class 12th political science vvi subjective question,political science class 12 vvi question 2023,class 12 political science objective question 2023,political science class 12 vvi model paper,political science class 12 vvi question 2022,political science class 12 objective question answer,political science vvi question 2023,class 12 political science model paper 2023class 12 political science,class 12th political science chapter 8 question answer,political science class 12 objective question answer,political science class 12 chapter 8 objective,class 12th political science vvi subjective question,class 12th political science chapter 8 objective question,political science objective question class 12th,political science class 12 objective 2023,class 12 political science chapter 8 important questions

Political Science  [ राजनितिक शास्त्र ] 

अध्याय 08            कक्षा 12 वीं

पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन

V.V.I  MCQ  Question

 

1. पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सबसे पहला अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ हुआ ?

(a) रियो – डी जेनरो

(b) क्योटो

(c) स्टॉकहोम

(d) न्यूयार्क   

 

Answer :- C

2. ‘सांझी त्रासदी’ का सूत्र किसने दिया ?

(a) इन्दिरा गाँधी

(b) गैरिट हार्डिन

(c) एच. ब्रूण्डटलैण्ड

(d) बी. बी. घाली

 

Answer :- B

3. मेधा पाटकर का नाम किस आन्दोलन से जुड़ा है ?

(a) चिपको आन्दोलन

(b) टेहरी बाँध आन्दोलन

(c) भूदान आन्दोलन

(d) नर्मदा बचाओ आन्दोलन

 

Answer :- D

4. किस कमेटी की रिपोर्ट पर भारत सरकार ने पर्यावरण विभाग स्थापित किया ?

(a) तिवारी कमेटी

(b) सिंघवी कमेटी

(c) संथानम कमेटी

(d) स्वर्ण सिंह कमेटी

 

Answer :- A

5. पर्यावरण व विकास पर विश्व आयोग की रिपोर्ट का क्या शीर्षक है ?

(a) सांझी त्रासदी

(b) हमारा सांझा भविष्य

(c) मात्र एक पृथ्वी

(d) टिकाऊ विकास

 

Answer :- B

6. सामरिक सुरक्षा उपक्रम या नक्षत्र युद्ध कार्यक्रम किस देश ने बनाया ?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका

(b) सोवियत संघ

(c) चीन

(d) किसी ने नहीं

 

Answer :- A

7. 1992 का पृथ्वी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया ?

(a) मारग्रेट थैचर

(b) डॉ. घाली

(c) इन्दिरा गाँधी

(d) ब्रून्डटलैण्ड

 

Answer :- B

8. 1992 के पृथ्वी शिखर सम्मेलन में निश्चित किया गया-

(a) सभी राज्य सांझी सम्पदा का शोषण कर सकते हैं

(b) पर्यावरण की सुरक्षा का दायित्व मात्र संयुक्त राष्ट्र पर है

(c) सभी राज्य पर्यावरण के प्रदूषण को रोकें तथा जैव विविधता बनाए रखें

(d) एजेण्डा – 21 का पालन करना राज्यों की स्वेच्छा पर है

 

Answer :- C

9. क्योटो प्रोटोकोल के अन्तर्गत राज्यों का दायित्व है कि- –

(a) विषैली गैसों की मात्रा सीमित की जाए

(b) राज्य नदियों के पानी के प्रदूषण को रोकें

(c) एजेण्डा-21 के सूत्रों का पालन अनिवार्य है

(d) पर्यावरण सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी को प्रचारित किया जाए

 

Answer :- A

10. जैव-विविधता सन्धि का उद्देश्य है कि-

(a) टिकाऊ विकास को प्रोत्साहित किया जाए

(b) विश्व में तापवृद्धि को सीमित किया जाए

(c) आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा की जाए

(d) मानवों के अतिरिक्त सभी जीव-जन्तुओं व वनस्पति को सुरक्षित रखा जाए

 

Answer :- D

11. चिपको आन्दोलन का उद्देश्य था कि-

(a) वृक्षों की अन्धाधुन्ध कटाई को रोका जाए

(b) विषैली गैसों के उत्सर्जन को सीमित किया जाए

(c) टेहरी बाँध की ऊँचाई अधिक न हो

(d) विस्थापित लोगों का पुनर्वास किया जाए

 

Answer :- A

12. टेहरी बाँध का विरोध करने के पीछे कारण है कि-

(a) इससे विस्थापित लोगों के पुनर्वास की समस्या पैदा होगी

(b) ऊँचाई से पानी गिरने के कारण धरती में कम्पन पैदा हो सकता

(c) पर्यावरणीय सन्तुलन बिगड़ जाएगा

(d) इस पर अत्यधिक धन खर्च होगा

 

Answer :- B

13. 1992 का पृथ्वी शिखर सम्मेलन हुआ जिसका आयोजन-

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका ने किया

(b) संयुक्त राष्ट्र संघ ने किया

(c) ब्राजील की सरकार के आग्रह पर किया गया

(d) गुट निरपेक्ष देशों के उपक्रम पर किया गया

 

Answer :- B

14. भारत का वायु प्रदूषित नगर है ?

(a) मुम्बई

(b) कोलकाता

(c) कानपुर

(d) सभी नगर

 

Answer :- D

15. 1992 में किस शहर में पृथ्वी सम्मेलन हुआ था ?

(a) क्योटो.

(b) रियो-डी-जिनेरियो

(c) न्यूयार्क

(d) लन्दन

 

Answer :- B

16. वैश्विक तापवृद्धि से किस देश को सबसे अधिक खतरा है ?

(a) मालदीव

(b) बांग्लादेश

(c) भारत

(d) पाकिस्तान

 

Answer :- A

17. बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है ?

(a) कोसी नदी को

(b) गंडक नदी को

(c) गंगा नदी को

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- A

18. ‘ग्रीन हाउस गैसें’ सम्बन्धित हैं-

(a) वैश्विक तापवृद्धि से

(b) वैश्विक बाजार से

(c) वैश्विक व्यापार से

(d) उपर्युक्त सभी से

 

Answer :- A

19. ओजोन परत में हो रहे तीव्र क्षय के कारण कौन-सी किरण पृथ्वी के वातावरण को नुकसान पहुँचा रही है ?

(a) गामा-रे

(b) एक्स-रे

(c) इन्फ्रारेड – रे

(d) अल्ट्रावायलेट-रे

 

Answer :- D

20. पहला पर्यावरण शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था ?

(a) जिनेवा में

(b) वियना में

(c) मॉण्ट्रियल में

(d) क्योटो में

 

Answer :- D

21. बच्चों के अधिकारों के लिए कौन-सा अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है ?

(a) रेडक्रॉस सोसाइटी

(b) एमनेस्टी इन्टरनेशनल

(c) यूनिसेफ

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

22. विश्व पर्यावरण दिवस हम लोग कब मनाते हैं ?

(a) 5 मई

(b) 10 अगस्त

(c) 5 जून

(d) 10 दिसम्बर

 

Answer :- C

23. हम लोग विश्व पर्यावरण दिवस किस दिन मनाते हैं ?

(a) 10 मई

(b) 5 जनवरी

(c) 5 जून

(d) 5 अगस्त

 

Answer :- C

24. निम्नलिखित में से कौन एक पर्यावरणविद् नहीं है ? 

(a) सुनीता नारायण

(b) मेधा पाटकर

(c) आर. के. पचौरी

(d) अरविन्द केजरीवाल

 

Answer :- D

25. विश्व महिला दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 8 फरवरी

(b) 8 मार्च

(c) 8 अप्रैल

(d) 8 मई

 

Answer :- B

26. क्योटो प्रोटोकॉल 1997 का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?

(a) जलवायु संरक्षण से

(b) वायुमण्डल संरक्षण से

(c) पर्यावरण संरक्षण से

(d) वन संरक्षण से

 

Answer :- C

27. क्योटो प्रोटोकॉल पर भारत ने कब हस्ताक्षर किये ?

(a) 1997 में

(b) 1998 में

(c) 2002 में

(d) 2004 में

 

Answer :- C

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page