Political Science Super 50 Mvvi Objective

Political Science Super 50 Mvvi Objective Question Class || वायरल क्वेश्चन पेपर कक्षा 12वीं

Political Science Super 50 Mvvi Objective

 

Political Science

Class 12th    बोर्ड परीक्षा 2024

Top 50 Mvvi Objective 

2024 बोर्ड परीक्षा में यहीं पूछेगा

 

 

1. ‘पेरेस्ट्रोइका’ और ‘ग्लासनोस्ट’ शब्द सम्बन्धित है

(A) खुश्चेव से

(B) गोर्बाचेव से

(C) ब्रेझनेव से

(D) येल्तसिन से

 

Answer :- B

2. संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने अंग हैं ?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

 

Answer :- C

3. यूक्रेन अवस्थित है

(A) एशिया में

(B) यूरोप में

(C) अफ्रीका में

(D) उत्तर अमेरिका में

 

Answer :- B

4. ‘आपरेशन डेजर्ट थंडर’ सम्बन्धित है

(A) अरब-इजरायल युद्ध से

(B) ईरान-इराक़ युद्ध से

(C) खाड़ी युद्ध से

(D) अफगानिस्तान में अमरीकी हस्तक्षेप से

 

Answer :- C

5. निम्न में से किसने खुले द्वार की नीति अपनाई ?

(A) चीन

(B) यूरोपीय यूनियन

(C) श्रीलंका

(D) बांग्लादेश

 

Answer :- A

6. निम्न में से कौन आसियान का संस्थापक सदस्य नहीं है ?

(A) इंडोनेशिया

(B) मलेशिया

(C) भारत

(D) थाइलैंड

 

Answer :- C

7. 1992 में किस शहर में पृथ्वी सम्मेलन हुआ था ?

(A) क्योटो

(B) रियो डि जेनेरियो

(C) लन्दन

(D) न्यूयॉर्क

 

Answer :- B

8. भूमंडलीकरण. का अर्थ होता है

(A) मुक्त आर्थिक आदान-प्रदान

(B) राजनीतिक आदान-प्रदान

(C) सामाजिक आदान-प्रदान

(D) इनमें से सभी

 

Answer :- A

9. ‘यू०एन० वीमेन’ की स्थापना हुई है

(A) 2009 में

(B) 2010 में

(C) 2011 में

(D) 2012 में

 

Answer :- B

10. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?

(A) 1965 में

(B) 1995 में

(C) 2009 में

(D) 2011 में

 

Answer :- B

11. सरदार सरोवर बांध किस नदी पर अवस्थित है ?

(A) गंगा

(B) नर्मदा

(C) यमुना

(D) सतलज

 

Answer :- B

12. राष्ट्रीय विकास परिषद् के अध्यक्ष होते हैं

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) वित्तमंत्री

(D) योजना आयोग के अध्यक्ष

 

Answer :- A

13. योजना आयोग को भंग कर दिया गया था

(A) 2014 में

(B) 2015 में

(C) 2017 में

(D) 2019 में

 

Answer :- A

14. प्रथम पंचवर्षीय योजना शुरू हुई थी

(A) 1950 में

(B) 1951 में

(C) 1971 में

(D) 1991 में

 

Answer :- B

15. पंचायती राज है

(A) द्विस्तरीय व्यवस्था

(B) त्रिस्तरीय व्यवस्था

(C) चतुःस्तरीय व्यवस्था

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- B

16. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना हुई थी

(A) 1953 में

(B) 1954 में

(C) 1955 में

(D) 1956 में

 

Answer :- A

17. संविधान में “धर्मनिरपेक्ष” शब्द कब जोड़ा गया ?

(A) 1975

(B) 1976

(C) 1977

(D) 1971

 

Answer :- B

18. सम्पत्ति का अधिकार है

(A) कानूनी अधिकार

(B) मौलिक अधिकार

(C) मानवाधिकार

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- A

19. 44वाँ संविधान संशोधन कब पारित हुआ ?

(A) 1975

(B) 1976

(C) 1977

(D) 1978

 

Answer :- B

20. पंचशील समझौता पर हस्ताक्षर करनेवाले देश थे भारत और

(A) पाकिस्तान

(B) चीन

(C) नेपाल

(D) बांग्लादेश

 

Answer :- B

21. निम्न में से कौन भूमिबद्ध देश है ?

(A) मालदीव

(B) नेपाल

(C) पाकिस्तान

(D) बांग्लादेश

 

Answer :- B

22. नेपाल संवैधानिक राजतंत्र था

(A) 2003 तक

(B) 2004 तक

(C) 2005 तक

(D) 2006 तक

 

Answer :- D

23. आण्विक अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर कब हुआ था ?

(A) 1966

(B) 1967

(C) 1968

(D) 1969

 

Answer :- C

24. सुरक्षा परिषद् के अस्थायी सदस्यों की संख्या है

(A) 5

(B) 10

(C) 15

(D) 12

 

Answer :- B

25. संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है

(A) 24 सितम्बर को

(B) 28 सितम्बर को

(C) 24 अक्टूबर को

(D) 28 अक्टूबर को

 

Answer :- C

26. निम्न में से कौन जी-आठ का सदस्य नहीं है ?

(A) जापान

(B) कनाडा

(C) इटली

(D) चीन

 

Answer :- D

27. महासभा के कुल सदस्यों की संख्या है

(A) 191

(B) 193

(C) 196

(D) 197

 

Answer :- B

28. गुटनिरपेक्ष आंदोलन का पहला शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था ?

(A) भारत

(B) युगोस्लाविया

(C) इंडोनेशिया

(D) मित्र

 

Answer :- B

29. गुटनिरपेक्ष आंदोलन का अठारहवाँ शिखर सम्मेलन हुआ था

(A) तुर्की में

(B) अज़रबैज़ान में

(C) युगांडा में

(D) तेहरान में

 

Answer :- B

30. सिंधु नदी भारत के किस राज्य से गुजरती है ?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) कश्मीर

(C) पंजाब

(D) असम

 

Answer :- B

31. निम्नलिखित में से कौन एक भारत की विदेश नीति का मुख्य आधार है ?

(A) गुटनिरपेक्षता

(B) अमेरिका से दोस्ती

(C) चीन से दोस्ती

(D) सोवियत संघ से दोस्ती

 

Answer :- A

32. चीन ने भारत पर अचानक आक्रमण किया था

(A) 1948 में

(B) 1962 में

(C) 1965 में

(D) 1971 में

 

Answer :- B

33. लोकसभा में अनुसूचित जनजाति के लिये कितनी सीटें आरक्षित हैं ?

(A) 17

(B) 29

(C) 41

(D) 47

 

Answer :- D

34. किस अनुच्छेद के अन्तर्गत पंचायतों को संवैधानिक दर्जा दिया गया है ?

(A) अनुच्छेद 246

(B) अनुच्छेद 243,

(C) अनुच्छेद 239

(D) अनुच्छेद 240

 

Answer :- B

35. ‘नाथूला दर्रा’ भारत को उसके किस पड़ोसी देश से जोड़ता है ?

(A) पाकिस्तान

(B) नेपाल

(C) चीन

(D) श्रीलंका

 

Answer :- C

36. बीस सूत्री कार्यक्रम का उद्देश्य क्या था ?

(A) शिक्षा में आत्मनिर्भरता

(B) सुरक्षा में आत्मनिर्भरता

(C) खाद्यान्न में आत्मनिर्भरता

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- D

37. भारत में वास्तविक कार्यपालिका शक्ति का प्रयोग कौन करता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश

(D) लोकसभा अध्यक्ष

 

Answer :- B

38. पंचायत समिति का प्रमुख कौन होता है ?

(A) मुखिया

(B) सरपंच

(C) प्रमुख

(D) पंचायत सेवक

 

Answer :- C

39. मैकमोहन रेखा कहाँ है ?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) जम्मू और कश्मीर

(C) असम

(D) सिक्किम

 

Answer :- A

40. भारत के संविधान के किस भाग को संविधान की ‘आत्मा’ कहा जाता है ?

(A) मूल अधिकार

(B) राज्य के नीति निदेशक तत्व

(C) प्रस्तावना

(D) मूल कर्त्तव्य

 

Answer :- C

41. रूस संयुक्त राष्ट्र संघ में सोवियत संघ की जगह कब लिया ?

(A) दिसम्बर, 1990

(B) दिसम्बर, 1991

(C) दिसम्बर, 1992

(D) दिसम्बर, 1993

 

Answer :- B

42. बर्लिन की दीवार गिरी थी

(A) 1989 में

(B) 1990 में

(C) 1991 में

(D) 1992 में

 

Answer :- A

43. बोल्शेविक कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की गई थी

(A) लेनिन के द्वारा

(B) स्टालिन के द्वारा

(C) खुश्चेव के द्वारा

(D) ब्रेझनेव के द्वारा

 

Answer :- A

44. शीत युद्ध का कालखंड था

(A) 1914 से 1919

(B) 1939 से 1945

(C) 1945 से 1991

(D) 1965 से 1991

 

Answer :- C

45. अमरीकी प्रभुत्व की शुरुआत कब हुई ?

(A) 1990 से

(B) 1991 से

(C) 1992 से

(D) 1993 से

 

Answer :- B

46. पेंटागन नामक इमारत अवस्थित है

(A) अमेरिका में

(B) सोवियत संघ में

(C) फ्रांस में

(D) ब्रिटेन में

 

Answer :- A

47. परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर कब हुए थे ?

(A) 1966 में

(B) 1967 में

(C) 1968 में

(D) 1969 में

 

Answer :- C

48. निम्न में से कौन मानवाधिकार का एक प्रकार है ?

(A) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता

(B) सामाजिक समानता

(C) आर्थिक अधिकार

(D) इनमें से सभी

 

Answer :- D

49. संयुक्त राष्ट्र संघ के कुल सदस्यों की संख्या है

(A) 192

(B) 193

(C) 194

(D) 195

 

Answer :- B

50. निम्न में से कौन-सा क्षेत्रीय संगठन 1992 में गठित किया गया था ?

(A) ब्रिक्स

(B) आसियान

(C) सार्क

(D) यूरोपीय यूनियन

 

Answer :- D

 

 

“अगर आप Test देना चाहते हैं तो Click Here क्लिक करें “

History Test Link 

Click Here

Geography Test Link 

Click Here

Psychology Test Link 

Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page