Political Science Top 50 M.V.V.I Question
जय हिंद मेरे प्यारे बच्चों आप सबके लिए 50 पॉलिटिकल साइंस के जबरदस्त प्रश्न लाए हैं तो आप इसे जरूर याद कर ले | 100% याद कर लीजिए ?
Top 50 MCQ :-
1. मौलिक अधिकार का अभिरक्षक कौन है?
(A) राष्ट्रपति
(B) सर्वोच्च न्यायालय
(C) महाधिवक्ता
(D) प्रधानमंत्री..
Answer :- B
2. भारत में पहला नगर निगम स्थापित किया गया था?
(A) पटना
(B) मुंबई
(C) मद्रास
(D) कोलकाता
Answer :- C
3. भारतीय संविधान के किस भाग को संविधान की आत्मा कहा जाता है?
(A) प्रस्तावना
(B) मौलिक अधिकार
(C) निर्देशक सिद्धान्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
4. भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्त्तव्य हैं?
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11
Answer :- D
5. ग्राम कचहरी का प्रधान कौन होता है?
(A) सरपंच
(B) मुखिया
(C) वार्ड सदस्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
6. भारत में चुनाव आयोग का गठन कब हुआ ?
(A) जनवरी, 1950
(B) फरवरी 1950
(C) जून 1950
(D) अगस्त 1950
Answer :- A
7. भारत का संविधान किस वर्ष अंगीकृत किया गया?
(A) वर्ष 1948
(B) वर्ष 1949
(C) वर्ष 1950
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B
8. मिजोरम किस वर्ष भारत संघ का राज्य बना?
(A) 1986
(B) 1987
(C) 1988
(D) 1985
Answer :- B
9. किसी भी राज्य की विधानसभा की अधिकतम अनुज्ञेय सदस्य संख्या की सीमा है-
(A) 400 सदस्य
(B) 425 सदस्य
(C) 500 सदस्य
(D) 545 सदस्य
Answer :- C
10. भारत के राष्ट्रपति की स्थिति तुलनात्मक दृष्टि से निम्नलिखित में से किसके समान है ?
(A) अमरीकी राष्ट्रपति
(B) कनाडा के गवर्नर-जनरल
(C) ब्रिटिश महारानी
(D) पूर्व सोवियत संघ के राष्ट्रपति
Answer :- C
11. “ भारत मुख्यतः एकात्मक राज्य है’ — इस विचार का प्रतिपादक है-
(A) डी०डी० बसु
(B) जी०एन० जोशी
(C) मॉरिस जोन्स
(D) के०सी० व्हीयर
Answer :- D
12. विधानपरिषद् का सदस्य निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु क्या है?
(A) 18 वर्ष
(B) 20 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 30 वर्ष
Answer :- D
13. निम्नलिखित में से कौन एक न्याय का प्रकार है?
(A) कानूनी न्याय
(B) राजनीतिक न्याय
(C) आर्थिक न्याय
(D) इनमें से सभी
Answer :- D
14. संविधान निर्मात्री सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद्
(C) भीमराव अम्बेदकर
(D) सर्दार बल्लभ भाई पटेल
Answer :- A
15. राज्यसभा का उप-सभापति निर्वाचित होता
(A) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
(B) राज्यसभा के सदस्यों द्वारा
(C) संसद के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
(D) संसद के सभी सदस्यों द्वारा
Answer :- B
16. बलवन्तराय मेहता समिति ने निम्नलिखित में से किस अंग अधिक शक्तिशाली बनाने का सुझाव दिया?
(A) ग्राम पंचायत
(B) पंचायत
(C) पंचायत समिति
(D) जिला परिषद्
Answer :- A
17. कैबिनेट के मेहराब की आधारशिला’ किसे कहा गया है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल
Answer :- B
18. राज्यों के शासन में किसे केन्द्र का अभिकर्त्ता कहा जाता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल
Answer :- D
19. राजनीतिक दलों को किस संवैधानिक संस्था द्वारा चुनाव चिह्न आवंटित किया जाता है?
(A) चुनाव आयोग
(B) नीति आयोग
(C) योजना आयोग
(D) संसद
Answer :- A
20. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(B) सरदार पटेल
(C) राजगोपालाचारी.
(D) राधाकृष्णन
Answer :- A
21. किस समिति की अनुशंसा पर भारत में प्रथम बार पंचायती राज संस्थाओं का गठन किया गया था ?
(A) अशोक मेहता समिति
(B) गिरधारी लाल व्यास समिति
(C) सादिक अली समिति
(D) बलवंत राय मेहता समिति
Answer :- D
22. राज्यसभा में प्रतिनिधित्व होता है-
(A) केन्द्र का
(B) राज्यों का
(C) (A) और (B) दोनों का
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :-
23. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरूआत कब हुई ?
(A) 1950 ई० को
(B) 1951 ई० को
(C) 1952 ई० को
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B
24. योजना आयोग कौन-सा निकाय था?
(A) संवैधानिक निकाय
(B) गैर-संवैधानिक निकाय
(C) व्यक्तिगत निकाय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B
25. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरूआत किस प्रधानमंत्री ने की ?
(A) मनमोहन सिंह
(B) नरसिम्हा राव
(C) राजीव गाँधी
(D) वी०पी० सिंह
Answer :- B
26. ‘गरीबी हटाओ’ का नारा किसने दिया?-
(A) नेहरू ने
(B) इन्दिरा गाँधी ने
(C) सरदार पटेल ने
(D) जयप्रकाश नारायण ने
Answer :- B
27. योजना अयोग को भंग कर कौन-सा आयोग बना?
(A) नीति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) राज्य वित्त आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
28. योजना आयोग की स्थापना कब हुई?
(A) 1950 ई० में
(B) 1952 ई० में
(C) 1955 ई० में
(D) 1960 ई० में
Answer :- A
29. ‘मनरेगा’ कार्यक्रम की शुरुआत किसके शासन काल में हुई?
(A) अटल बिहारी बाजपेयी
(B) इन्द्र कुमार गुजराल
(C) मनमोहन सिंह
(D) एच०डी० देवगौड़ा
Answer :- C
30. भारत में विदेशी नीति के संचालक हैं-
(A) डॉo मनमोहन सिंह
(B) यशवन्त सिंह
(C) वी०पी० सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- D
31. किस देश ने भारत पर आक्रमण कर पंचशील का उल्लंघन किया?
(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) फ्रांस
(D) सं०रा० अमेरिका
Answer :- A
32. भारत तथा पाकिस्तान के बीच 1972 ई० में कौन-से समझौते पर हस्ताक्षर हुआ ?
(A) फरक्का समझौता
(B) आगरा समझौता
(C) शिमला समझौता
(D) लाहौर समझौता
Answer :- C
33. मैकमोहन रेखा कहाँ है?
(A) जम्मू-कश्मीर में
(B) अरूणाचल प्रदेश में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) असम में
Answer :- B
34. ताशकंद समझौता पर 10 जनवरी, 1966 को किनके द्वारा हस्ताक्षर किया गया?
(A) अयूब खान और लाल बहादुर शास्त्री
(B) जेड०ए० भुट्टो और लाल बहादुर शास्त्री
(C) अयूब खान और जवाहरलाल नेहरू
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
35. 1975 ई० में आपातकाल की घोषणा करने वाले भारतीय राष्ट्रपति का नाम है-
(A) नीलम संजीव रेड्डी
(B) ज्ञानी जैल सिंह
(C) जाकिर हुसैन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- D ( JP )
36. भारत में किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय आपातकाल लगाया जाता है ?
(A) अनुच्छेद-350
(B) अनुच्छेद-352
(C) अनुच्छेद-360
(D) अनुच्छेद-368
Answer :- B
37. 1971 के आम चुनाव में इन्दिरा गाँधी ने कौन-सा नारा दिया?
(A) दहेज हटाओ
(B) गरीबी हटाओ
(C) भ्रष्टाचार हटाओ
(D) बेरोजगारी हटाओ
Answer :- B
38. भारत में प्रतिबद्ध नौकरशाही के विचार का समर्थन किसने किया?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) इन्दिरा गाँधी
Answer :- D
39. सुभाषचन्द्र बोस का जन्म कब हुआ ?
(A) 23 जनवरी, 1897 को
(B) 25 जनवरी, 1890 को
(C) 30 जनवरी, 1897 को
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
40. जनसंघ के संस्थापक कौन थे?
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) आडवाणी
(C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(D) दीनदयाल उपाध्याय
Answer :- C
41. भाखड़ा नांगल परियोजना स्थित
(A) गंगा पर
(B) कावेरी पर
(C) सतलज पर
(D) सिन्धु पर
Answer :- C
42. भारतीय संसद में महिलाओं को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की माँग की गयी है?
(A) 25 प्रतिशत
(B) 30 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 35 प्रतिशत
Answer :- C
43. पंचायत व्यवस्था किस देश में स्थापित की गई ?
(A) बंगलादेश
(B) पाकिस्तान
(C) नेपाल
(D) भूटान
Answer :- C
44. क्षेत्रवाद का एक कुपरिणाम है?
(A) अपने क्षेत्र से लगाव
(B) अलगाववाद
(C) राष्ट्रीय एकता
(D) राष्ट्रीय हीत
Answer :- B
45. सिक्किम भारत का सहवर्ती राज्य कब बना?
(A) 1974 ई० में
(B) 1975 ई० में
(C) 1978 ई० में
(D) 1976 ई० में
Answer :- B
46. किस भारतीय राज्य का अपना संविधान है?
(A) मणिपुर
(B) नागालैण्ड
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) जम्मू और कश्मीर
Answer :-
47. केशवानन्द भारती वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने किस विषय पर निर्णय दिया था ?
(A) संसद मौलिक अधिकारों में संशोधन नहीं कर सकता
(B) क्षतिपूर्ति का सिद्धान्त
(C) संसद संविधान के मूल ढाँचे को संशोधित नहीं कर सकती
(D) बैंक राष्ट्रीयकरण अधिनियम
Answer :- C
48. सर्वप्रथम किस राज्य में महिलाओं को पंचायतों में पचास प्रतिशत आरक्षण दिया गया है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु
Answer :- C
49. 2015 के बिहार विधान सभा चुनाव में किस राजनीतिक दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया?
(A) जनता दल (यू० )
(B) कांग्रेस
(C) बी० जे०पी०
(D) राजद
Answer :- A
50. 2004 में बने संयुक्त प्रगतिवादी गठबन्धन में कौन दल शामिल नहीं है?
(A) कांग्रेस
(B) राष्ट्रवादी कांग्रेस
(C) रा०ज० द०
(D) भा०ज० पा
Answer :- D
Sir 46 ka right answer kya hoga