जैसा की आपको पता है की 21 फ़रवरी को आपका Science की परीक्षा है तो आपसे Request है की इस पोस्ट को 100% याद कर लीजिए, तो चलिए प्रश्नों को देखते है
1. वायु का निरपेक्ष अपवर्तनांक वास्तव में होता है :
(A) 1 से कम
(B) 1 से अधिक
(C) 1 के बराबर
(D) 0
View AnswerHide Answer
2. यदि अवतल दर्पण का निचला आधा भाग टूट जाए, तो प्रतिबिंब :
(A) सीधा बनेगा
(B) आधा बनेगा
(C) कम तीव्र बनेगा
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer
3. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन होता है :
(A) अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर
(B) नेत्रोद अंतरपृष्ठ पर
(C) दृष्टिपटल के बाहरी पृष्ठ पर
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer
4. निम्नांकित में कौन-सा कथन सत्य है?
(A) वोल्ट = एम्पियर ÷ ओम
(B) वोल्ट = ओम × एम्पियर
(C) एम्पियर = वोल्ट ÷ ओम
(D) एम्पियर = ओम ÷ वोल्ट
View AnswerHide Answer
5. एक कमरे में (60 W, 200 V) एवं (40 W, 200 V) के दो उपकरण आपूर्ति से जुड़े हैं। कुल उपयुक्त शक्ति है :
(A) 25 W
(B) 100 W
(C) 15 W
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer
6. प्रकाश का न्यूनतम तरंगदैर्ध्य है :
(A) 550 nm
(B) 380 nm
(C) 100 nm
(D) 760 nm
View AnswerHide Answer
7. यदि कई प्रतिरोध समानांतर हो, तो उनका समतुल्य प्रतिरोध होगा :
(A) प्रत्येक प्रतिरोध से अधिक
(B) प्रत्येक प्रतिरोध से कम
(C) प्रत्येक प्रतिरोध के बराबर
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer
8. लघुपथन के समय परिपथ का प्रतिरोध :
(A) परिवर्तित नहीं होता है
(B) बहुत कम हो जाता है
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer
9. सौर ऊर्जा को सीधे विद्युत में बदलनेवाली युक्ति को कहते हैं :
(A) डेनियल सेल
(B) एवरेडी सेल
(C) सौर सेल
(D) शुष्क सेल
View AnswerHide Answer
10. पवन चक्की से उपयोगी ऊर्जा प्राप्त करने के लिए पवन की न्यूनतम वेग होनी चाहिए :
(A) 20 km/h
(B) 15 km/h
(C) 30 km/h
(D) 40 km/h
View AnswerHide Answer
11. धातुओं में धारा वाहक होते हैं :
(A) प्रोटॉन
(B) मुक्त इलेक्ट्रॉन
(C) कोर इलेक्ट्रॉन
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer
12. कौन रंग है जिसको खतरे के सिग्नल में उपयोग किया जाता है ?
(A) नीला
(B) बैंगनी
(C) लाल
(D) पीला
View AnswerHide Answer
13. किस वर्ण का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक है ?
(A) लाल
(B) नीला
(C) पीला
(D) बैंगनी
View AnswerHide Answer
14. टिंडल प्रभाव प्रकाश की कौन-सी परिघटना है ?
(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का अपर्वतन
(C) प्रकाश का विक्षेपण
(D) प्रकाश का प्रकीर्णन
View AnswerHide Answer
15. निम्न में कौन-सा असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है ?
(A) $CH_4$
(B) $C_2H_6$
(C) $C_2H_4$
(D) कोई नहीं
View AnswerHide Answer
16. किसी चालक का प्रतिरोध निर्भर करता है :
(A) चालक की लम्बाई
(B) चालक के अनुप्रस्थकाट का क्षेत्रफल
(C) चालक की प्रकृति
(D) उपर्युक्त सभी
View AnswerHide Answer
17. आमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है?
(A) श्रेणीक्रम
(B) पार्श्वक्रम
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer
18. जल विद्युत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता है?
(A) तापीय ऊर्जा
(B) नाभिकीय ऊर्जा
(C) सौर ऊर्जा
(D) स्थितिज ऊर्जा
View AnswerHide Answer
19. नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
View AnswerHide Answer
20. गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 40 सेमी० हो तो उसकी फोकस दूरी होगी :
(A) 40 cm
(B) 30 cm
(C) 20 cm
(D) 10 cm
View AnswerHide Answer
21. ऊर्जा के सभी रूप में अनंत स्रोत किसे माना जाता है ?
(A) कोयला
(B) जल
(C) सूर्य
(D) परमाणु
View AnswerHide Answer
22. प्रकाश तरंगें होती हैं :
(A) चुम्बकीय तरंग
(B) विद्युत चुम्बकीय तरंग
(C) विद्युतीय तरंग
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer
23. निम्नलिखित में से कौन-सा बुझा हुआ चूना है ?
(A) CaO
(B) $Ca(OH)_2$
(C) $CaCO_3$
(D) Ca
View AnswerHide Answer
24. चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(A) $CH_3COOH$
(B) $C_6H_{12}O_6$
(C) $C_{12}H_{22}O_{11}$
(D) $CH_3CHO$
View AnswerHide Answer
25. विद्युत फ्यूज काम करता है :
(A) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर
(B) धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर
(C) धारा के रासायनिक प्रभाव पर
(D) किसी पर भी
View AnswerHide Answer
26. विभक्त वलय का उपयोग किस उपकरण में किया जाता है?
(A) विद्युत मोटर में
(B) विद्युत जनित्र में
(C) आमीटर में
(D) गैल्वेनोमीटर में
View AnswerHide Answer
27. विद्युत ऊर्जा का व्यापारिक मात्रक क्या है ?
(A) वाट
(B) वाट-घंटा
(C) यूनिट
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer
28. अतिभारण के समय विद्युत परिपथ में विद्युत धारा का मान :
(A) बहुत कम हो जाता है
(B) परिवर्तित नहीं होता है
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer
29. सौर कुकर के लिए कौन-सा दर्पण सर्वाधिक उपयुक्त होता है ?
(A) समतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) सभी
View AnswerHide Answer
30. 1µA कितना है ?
(A) $10^{-5}$ A
(B) $10^{-4}$ A
(C) $10^{-3}$ A
(D) $10^{-6}$ A
View AnswerHide Answer
31. निम्नलिखित में से किसके द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में अम्ल वर्षा होती है ?
(A) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(B) सल्फर डाईऑक्साइड
(C) ओजोन
(D) कार्बन डाईऑक्साइड
View AnswerHide Answer
32. $CaCO_3(s) \rightarrow CaO(s) + CO_2(g)$ किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) वियोजन
(B) संयोजन
(C) विस्थापन
(D) द्विविस्थापन
View AnswerHide Answer
33. मालाचाइट (Malachite) किस धातु का अयस्क है?
(A) Mg
(B) Cu
(C) Fe
(D) Au
View AnswerHide Answer
34. मैग्निशियम की परमाणु संख्या 12 है। इसकी संयोजकता क्या है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
View AnswerHide Answer
35. ड्यूरालुमिन किस धातु का मिश्रधातु है ?
(A) Fe
(B) Sn
(C) Al
(D) Cu
View AnswerHide Answer
36. पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम मालूम पड़ने का कारण है :
(A) प्रकाश का परिवर्तित होना
(B) प्रकाश का वर्ण विक्षेपित होना
(C) प्रकाश का अपवर्तित होना
(D) इनमें किसी का नहीं होना
View AnswerHide Answer
37. कठोर जल को मृदु बनाने के लिए सोडियम के किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
(A) NaCl
(B) $Na_2CO_3$
(C) NaOH
(D) $NaHCO_3$
View AnswerHide Answer
38. कार्बन के दो अपरूप के अलावा तीसरे अपरूप का नाम क्या है?
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) फुलेरिन कार्बन
(D) इसमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer
39. भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) अपचयन अभिक्रिया
(B) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(C) वियोजन अभिक्रिया
(D) उपचयन अभिक्रिया
View AnswerHide Answer
40. लेड नाइट्रेट चूर्ण को एक परखनली में लेकर गर्म करने पर भूरे रंग का धुआँ उत्सर्जित होता है, यह धुआँ :
(A) ऑक्सीजन गैस का है
(B) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का है
(C) नाइट्रोजन गैस का है
(D) लेड ऑक्साइड का है
View AnswerHide Answer
41. निम्न में कौन अवकारक है ?
(A) $H_2$
(B) CO
(C) $O_2$
(D) $H_2S$
View AnswerHide Answer
42. पीतल किसका उदाहरण है ?
(A) धातु
(B) अधातु
(C) मिश्रधातु
(D) उपधातु
View AnswerHide Answer
43. निम्नलिखित में किस धातु पर वायु का प्रभाव नहीं पड़ता है ?
(A) सोना
(B) सोडियम
(C) लोहा
(D) ताँबा
View AnswerHide Answer
44. निम्नलिखित में से pH का कौन-सा मान क्षारक विलयन का मान देता है?
(A) 2
(B) 7
(C) 6
(D) 13
View AnswerHide Answer
45. वर्ग 1 के तत्व कहलाते हैं :
(A) संक्रमण तत्त्व
(B) क्षार धातुएँ
(C) क्षारीय मृदा धातुएँ
(D) लेंथेनाइड्स
View AnswerHide Answer
46. अधातु के ऑक्साइड जल में घुलकर बनाता है :
(A) अम्ल
(B) क्षार
(C) लवण
(D) कोई नहीं
View AnswerHide Answer
47. बॉक्साइट निम्नलिखित में किस धातु का अयस्क है ?
(A) मैग्नेशियम
(B) सोडियम
(C) एलुमिनियम
(D) बेरियम
View AnswerHide Answer
48. सोडियम जिंकेट का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(A) NaZnO
(B) $Na_2ZnO$
(C) $NaZnO_2$
(D) $Na_2ZnO_2$
View AnswerHide Answer
49. सिरका में निम्न में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
(A) गंधकाम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) फॉर्मिक अम्ल
(D) ऐसीटिक अम्ल
View AnswerHide Answer
50. CNG का पूरा नाम है :
(A) द्रवित पेट्रोलियम गैस
(B) संपीडित प्राकृतिक गैस
(C) बायोगैस
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer
51. निम्नलिखित में कौन सहसंयोजी यौगिक है?
(A) $CH_4$
(B) NaCl
(C) $CaCl_2$
(D) $Na_2O$
View AnswerHide Answer
52. मानव में बुद्धि एवं चतुराई का केन्द्र है :
(A) सेरीब्रम
(B) सेरीबेलम
(C) स्पाइनल कॉर्ड
(D) हाइपोथैलेमस
View AnswerHide Answer
53. किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन को क्या कहते हैं ?
(A) अंकुरण
(B) प्यूबर्टी
(C) विभिन्नता
(D) कोई नहीं
View AnswerHide Answer
54. कीटों के पंख और चमगादड़ के पंख किस तरह के अंग हैं?
(A) समजात अंग
(B) अवशेषी अंग
(C) समवृति अंग
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer
55. नेफ्रान पाया जाता है :
(A) वृक्क में
(B) हृदय में
(C) मस्तिष्क में
(D) अंडाशय में
View AnswerHide Answer
56. यीस्ट में जनन होता है :
(A) जाइगोट द्वारा
(B) बीजाणु जनन द्वारा
(C) विखण्डन द्वारा
(D) मुकुलन द्वारा
View AnswerHide Answer
57. यूरिया का निर्माण होता है :
(A) किडनी में
(B) यकृत में
(C) आमाशय में
(D) अग्नाशय में
View AnswerHide Answer
58. निम्नलिखित में कौन-सा घटक हमारे शरीर के लिए आवश्यक है ?
(A) विटामिन
(B) खनिज
(C) पोषक तत्व
(D) इनमें सभी
View AnswerHide Answer
59. ऑक्सीजन का वाहक कौन है ?
(A) WBC
(B) लसीका
(C) RBC
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer
60. घटपर्णी (Pitcher plant) एक उदाहरण है :
(A) कीटभक्षी पादप
(B) दलहनी पौधा
(C) शैवाल
(D) फफूँद
View AnswerHide Answer
61. रैजिन एवं गोंद कहाँ संचित रहता है ?
(A) फ्लोएम में
(B) कार्टेक्स में
(C) छाल में
(D) पुराने जाइलम में
View AnswerHide Answer
62. निम्नलिखित में से किसे रक्त बैंक के नाम से जाना जाता है ?
(A) यकृत
(B) प्लीहा
(C) मज्जा
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer
63. हृदय के वेश्मों का शिथिलन कहलाता है :
(A) सिस्टोल
(B) डायस्टोल
(C) हृदय संकुचन
(D) तालबद्ध संकुचन
View AnswerHide Answer
64. टेस्टोस्टेरोन स्रावित होता है :
(A) वृषण से
(B) वृक्क से
(C) अंडाशय
(D) थायरॉइड ग्रंथि से
View AnswerHide Answer
65. हमारे शरीर में विभिन्न जैविक कार्यों का नियंत्रण होता है :
(A) तंत्रिका द्वारा
(B) रसायनों द्वारा
(C) तंत्रिका एवं रसायनों दोनों के द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer
66. कवक में पोषण की कौन-सी विधि है ?
(A) स्वपोषी
(B) समभोजी
(C) मृतजीवी
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer
67. लसिका का रंग होता है :
(A) हरा
(B) लाल
(C) हल्का नीला
(D) हल्का पीला
View AnswerHide Answer
68. मेरूरज्जु कहाँ से निकलता है ?
(A) पॉन्स
(B) मेडुला
(C) प्रमस्तिष्क
(D) अनुमस्तिष्क
View AnswerHide Answer
69. निम्न में से कौन-सा अंग संवेदग्राही नहीं है ?
(A) आँख
(B) नाक
(C) मस्तिष्क
(D) कान
View AnswerHide Answer
70. बीज विकसित होता है :
(A) फल से
(B) बीजांड से
(C) पुंकेसर से
(D) परागकोश से
View AnswerHide Answer
71. तापमान, वर्षा तथा पवन पर्यावरण के कैसे कारक हैं?
(A) जैविक कारक
(B) भौतिक कारक
(C) मृदीय कारक
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer
72. कौन-सी बीमारी श्वसन तंत्र से संबंधित है ?
(A) डायरिया
(B) निमोनिया
(C) मलेरिया
(D) मधुमेह
View AnswerHide Answer
73. निम्नलिखित में कौन-सा संवहक उत्तक है ?
(A) एपिडर्मिस
(B) फ्लोएम
(C) जाइलम
(D) ‘B’ एवं ‘C’ दोनों
View AnswerHide Answer
74. जैव विविधता का विशिष्ट स्थल है :
(A) फसल क्षेत्र
(B) नदी तट
(C) समुद्र तट
(D) वन
View AnswerHide Answer
75. पादप हार्मोन ‘साइटोकिनिन’ सहायक है :
(A) प्ररोह के अग्रभाग की लंबाई में वृद्धि के लिए
(B) तने के वृद्धि के लिए
(C) पादप का प्रकाश की ओर मुड़ने के लिए
(D) इनमें से सभी
View AnswerHide Answer
76. मस्तिष्क का कौन-सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है?
(A) अग्र मस्तिष्क
(B) मध्य मस्तिष्क
(C) अनुमस्तिष्क
(D) इनमें से सभी
View AnswerHide Answer
77. प्रयोगशाला में संश्लेषित पहला कार्बनिक यौगिक है :
(A) $CH_4$
(B) $CH_3COCH_3$
(C) $NH_2-CO-NH_2$
(D) $CH_3COOH$
View AnswerHide Answer
78. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है?
(A) संयोजन क्रिया से
(B) प्रकाश-संश्लेषण से
(C) अपघटन से
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer
79. ओजोन के एक अणु में कितने परमाणु हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
View AnswerHide Answer
80. हीमोग्लोबिन की कमी से क्या होता है ?
(A) एनीमिया
(B) मधुमेह
(C) पीलिया
(D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerHide Answer
10वीं बोर्ड परीक्षा: अंतिम समय में सफलता के 5 मंत्र!
21 फरवरी से 10वीं की बोर्ड परीक्षाएँ शुरू हो रही हैं। यह समय घबराने का नहीं, बल्कि अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने का है। यहाँ कुछ खास टिप्स दिए गए हैं जो आपको बेहतर अंक दिलाने में मदद करेंगे:
1. रिवीजन पर ध्यान दें (Focus on Revision)
अब कुछ भी नया पढ़ने के बजाय, जो आपने पहले से पढ़ा है उसे दोहराएँ। महत्वपूर्ण सूत्रों (Formulas) और रेखाचित्रों (Diagrams) को बार-बार देखें।
2. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र (Previous Year Papers)
कम से कम पिछले 3 साल के पेपर हल करें। इससे आपको प्रश्नों के पैटर्न और टाइम मैनेजमेंट का अंदाजा हो जाएगा।
3. उत्तर लिखने की शैली (Presentation Skills)
उत्तरों को पॉइंट्स (Bullet points) में लिखें।
जरूरी शब्दों को अंडरलाइन करें।
साफ-सुथरे चित्र बनाएँ।
4. स्वास्थ्य का ख्याल रखें
देर रात तक जागने से बचें। 6-7 घंटे की नींद लें और हल्का भोजन करें ताकि परीक्षा हॉल में आप तरोताजा महसूस करें।
5. आत्मविश्वास बनाए रखें (Stay Confident)
याद रखिए, आपने साल भर मेहनत की है। प्रश्न पत्र को ध्यान से पढ़ें और जो प्रश्न सबसे अच्छे से आता हो, उसे पहले हल करें।
निष्कर्ष: बोर्ड परीक्षा सिर्फ एक पड़ाव है, आपकी पूरी जिंदगी नहीं। अपना सर्वश्रेष्ठ दें और परिणाम की चिंता न करें।
ऑल द बेस्ट!
Most Important Link :-
| Telegram Link | Click Here |
| YouTube Link | Click Here |
| Latest Update | Click Here |
| Online Test Link | Click Here |
| What’s Group Link | Click Here |

