Sociology Mvvi Objective Question 12th
Sociology ( समाजशास्त्र )
Class 12th बोर्ड परीक्षा 2024
Top 50 Mvvi Objective
2024 बोर्ड परीक्षा में यहीं पूछेगा
1. जातीय पूर्वाग्रह का क्या अर्थ है?
(A) जाति वर्गीकरण
(B) जाति संघर्ष
(C) किसी जाति में प्रवेश पाने के लिए किया गया प्रयास
(D) किसी जाति से सम्बन्धित अवैज्ञानिक एवं गलत अवधारणा
Answer :- D
2. भारतीय इतिहास के किस काल को भारतीय स्त्री जाति का ‘काला युग’ कहा जाता है?
(A) ऋग्वैदिक काल
(B) उत्तर वैदिक काल
(C) ब्रिटिश काल
(D) मध्य काल
Answer :- D
3. पिछड़ा वर्ग वित्त व विकास निगम की स्थापना कब की गई?
(A) 1992 ई० में
(B) 2004 ई० में
(C) 1995 ई० में
(D) 2007 ई० में
Answer :- A
4. निम्नलिखित में से किसको किसी घोषित करने का अधिकार है? एक जाति को अनुसूचित जाति
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) राज्य का राज्यपाल
(C) अनुसूचित जाति आयुक्त
(D) केन्द्रीय मंत्रीमंडल
Answer :- A
5. सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार निम्न में से किस दशा से संबंधित है?
(A) नैतिक पतन से
(B) गरीबी से
(C) मद्यपान से
(D) इनमें से सभी
Answer :- D
6. संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दशक कब मनाया गया?
(A) 1975-85
(B) 1980-90
(C) 1985-95
(D) 1990-2000
Answer :- A
7. निम्न में से कौन भ्रष्टाचार का कारण नहीं है?
(A) राजनीति का अपराधीकरण
(B) विलासी जीवन
(C) कालाबाजारी
(D) आलसीपन
Answer :- D
8. भ्रष्टाचार निवारण हेतु संथानम कमेटी का गठन कब हुआ?
(A) 1982
(B) 1972
(C) 1962
(D) 1955
Answer :- C
9. हिन्दी को राजभाषा का दर्जा प्राप्त हुआ-
(A) 14 सितम्बर, 1950
(B) 14 सितम्बर, 1949
(C) 14 सितम्बर, 1951
(D) 14 सितम्बर, 1947
Answer :- B
10. क्षेत्रवाद, जातिवाद एवं संप्रदायवाद राष्ट्रीय एकीकरण के मार्ग में बाधक है-
(A) हाँ
(B) नहीं
(C) कह नहीं सकते
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
11. भारत में साम्प्रदायिकतावाद का मुख्य कारण कौन है?
(A) अपराधी मनोवृत्तियाँ
(B) निर्धनता एवं बेरोजगारी
(C) राजनीतिक स्वार्थ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
12. साम्प्रदायिकता मानव के लिए खतरा है-.
(A) सहमत
(B) असहमत
(C) विवादास्पद
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
13. भारत में निम्न में से कौन कारक राष्ट्रीय एकता में बाधक है?
(A) जातिवाद
(B) क्षेत्रवाद
(C) धर्मान्धता
(D) उपर्युक्त सभी
Answer :- D
14. भारत में निम्न में से किस राज्य में नगरीकरण की मात्रा सर्वाधिक है?
(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) झारखंड
(D) मध्य प्रदेश
Answer :- D
15. “ज्ञान उपयोगी और व्यावहारिक होना चाहिए।” यह कथन किसका है?
(A) एडम स्मिथ
(B) आई०बी० शर्मा
(C) स्टीबेन्सन
(D) बेलार्ड
Answer :- B
16. ‘सोशल चेंज इन मॉडर्न इण्डिया’ नाम पुस्तक के लेखक हैं?
(A) मजूमदार एवं मदान
(B) आर०के० मुखर्जी
(C) एम०एन० श्रीनिवास
(D) मैकाइवर एवं पेज
Answer :- C
17. पश्चिमीकरण की अवधारणा किसके द्वारा दी गई है?
(A) आगबर्न
(B) एम०एन० श्रीनिवास
(C) मैकाइवर
(D) आर०के० मुखर्जी
Answer :- B
18. निम्नलिखित में से कौन सामाजिक परिवर्तन के चक्रीय सिद्धान्त के समर्थक हैं?
(A) स्पेंगलर
(B) सोरोकिन
(C) पैरेटो
(D) इनमें से सभी
Answer :- D
19. अभौतिक संस्कृति में परिवर्तन की गति कैसे होती है?
(A) धीमी
(B) तीव्र
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A
20. सत्यप्रकाश पुस्तक की रचना किसने किया?
(A) विवेकानन्द
(B) राजाराम मोहन राय
(C) सहजानन्द सरस्वती
(D) दयानन्द सरस्वती
Answer :- D
21. भारतीय संस्कृति की निम्न में से कौन-सी विशेषता है?
(A) धर्म की प्रधानता
(C) कर्मफल में विश्वास
(B) पुनर्जन्म में विश्वास
(D) इनमें से सभी
Answer :- D
22. ‘बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना’ किस मुख्यमंत्री ने आरम्भ किया?
(A) नीतिश कुमार
(B) लालू प्रसाद
(C) जीतन राम मांझी
(D) जगन्नाथ मिश्रा
Answer :- A
23. राज्य का क्या अर्थ है?
(A) जान-माल की रक्षा
(B) कल्याण
(C) न्याय
(D) इनमें सभी
Answer :- D
24. निम्न में से किसने ग्रामीण नगरीय सातत्य की अवधारणा के विकास में योगदान दिया?
(A) एस०सी० दूबे
(B) सारोकिन
(C) रेडफील्ड
(D) कॉम्ट
Answer :- C
25. किस समाजशास्त्री ने प्रजातंत्र का विरोध किया एवं फासीवाद का समर्थन किया?
(A) पैरेटो
(B) कॉम्टे
(C) मार्क्स
(D) वेबर
Answer :- A
26. भारतीय संविधान कब लागू किया गया?
(A) 25 जनवरी, 1948
(B) 20 दिसम्बर, 1949
(C) 26 जनवरी, 1950
(D) 26 जनवरी, 1949
Answer :- C
27. डॉ० भीमराव अम्बेडकर का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?
(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश
Answer :- C
28. पंचायतीराज व्यवस्था सर्वप्रथम किस राज्य में लागू किया गया?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
Answer :- D
29. निम्न में से किस राज्य में भू-सुधार कार्यक्रम सबसे सफल रहा है?
(A) बिहार
(B) कर्नाटक
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उत्तराखण्ड
Answer :- C
30. थियोडोर शनीन ने कृषक समाज के कितने मौलिक पक्षों का उल्लेख किया है?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छ:
Answer :- B
31. हरित क्रांति का उत्प्रेरक कौन है?
(A) नदियाँ
(B) संकरित बीज
(C) उपजाऊ जमीन
(D) वर्षा
Answer :- B
32. बिहार में कौन-सी संस्था ग्रामीण विवादों का निपटारा करती है?
(A) न्याय पंचायत
(B) पंचायत कचहरी
(C) ग्राम कचहरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
33. आधुनिकीकरण का क्या परिणाम है?
(A) नये वर्गों का उदय
(B) साक्षरता में वृद्धि
(C) बेरोजगारी
(D) इनमें से सभी
Answer :- D
34. निम्न में से कौन औद्योगीकरण का सामाजिक परिणाम है? ‘
(A) संयुक्त परिवार का विघटन
(B) महिलाओं को रोजगार
(C) जाति प्रथा का निर्बल होना
(D) इनमें से सभी
Answer :- C
35. निम्न में से कौन औद्योगिकीकरण का सामाजिक परिणाम है?
(A) संयुक्त परिवार का विघटन
(B) महिलाओं को रोजगार
(C) जाति का निर्बल होना
(D) इनमें से सभी
Answer :- D
36 . विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब किया गया?
(A) 1970 ई० में
(B) 1980 ई० में
(C) 1977 ई० में
(D) 1995 ई० में
Answer :- D
37. ऐसी कंपनियाँ जो एक से अधिक देशों में अपना को उत्पादन करती है अथवा बाजार सेवाएँ प्रदान करती है, उसे क्या कहते हैं?
(A) स्वदेशी निगम
(B) पारा राष्ट्रीय निगम
(C) लघु उद्योग
(D) वृहत् उद्योग
Answer :- B
38. भूमण्डलीकरण का मौलिक उद्देश्य प्रत्येक राष्ट्र को विश्व स्तर पर क्या सुगम रूप से उपलब्ध कराना है?
(A) संसाधन
(B) ज्ञान
(C) तकनीकी
(D) ये सभी
Answer :- D
39. निम्न में से कौन-सा एक प्रभाव भारत में वैश्वीकरण का प्रभाव नहीं है?
(A) राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(B) महिला जागरूकता
(C) राष्ट्रीयकरण
(D) कृषि उत्पादन में वृद्धि
Answer :- C
40. भारत में विधिवत टी०वी० सेवा का आरंभ कब हुआ?
(A) 15 अगस्त, 1965 में
(B) 15 अगस्त, 1966 में
(C) 15 अगस्त, 1968 में
(D) 15 अगस्त, 1970 में
Answer :- A
41. यह किसका कथन है कि “जनसंचार एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा कुछ विचारों को विभिन्न साधनों के माध्यम से सम्पूर्ण समुदाय तक पहुँचाया जाता है।”
(A) लैपियर
(B) विल्सन
(C) मैकाइवर
(D) मर्टन
Answer :- B
42. निम्न में से किसका सम्बन्ध जनजातीय आंदोलन से है?
(A) राम जयपाल सिंह का
(B) बिरसा मुंडा का
(C) शिबू सोरेन का
(D) इनमें सभी
Answer :- C
43. भारत के किस राज्य में पिछड़ी जाति आन्दोलन सर्वप्रथम शुरू हुआ?
(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल:
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
Answer :- D
44. चिपको आन्दोलन सम्बन्धित है-
(A) वृक्षों की रक्षा से
(B) जल की रक्षा से
(C) पशुओं की रक्षा से
(D) खनिजों की रक्षा से
Answer :- A
45. अहिंसा के आधार पर चालाया गया एक आंदोलन जिसे गाँधीजी ने चलाया, उसका नाम है-
(A) तेभागा आंदोलन
(B) ट्रेड यूनियन आंदोलन
(C) जन आंदोलन
(D) सत्याग्रह आंदोलन
Answer :- D
46. “ताड़ी की बिक्री बंद करो” यह आंदोलन किस राज्य में शुरू हुआ?
(A) बिहार
(B) झारखण्ड
(C) गुजरात
(D) आंध्र प्रदेश
Answer :- D
47. ‘संथाल विद्रोह’ का नेतृत्व किसने किया था?
(A) जतरा भगत
(B) बिरसा मुंडा
(C) सिद्धो-कान्हो
(D) करिया मुंडा
Answer :- C
48. भारतीय किसान यूनियन का गठन किस वर्ष किया गया?
(A) सन् 1978
(B) सन् 1980
(C) सन् 1982
(D) सन् 1984
Answer :- A
49. भारत में श्रमिक आन्दोलन का विकास किसके फलस्वरूप हुआ?
(A) नगरीकरण
(B) औद्योगीकरण
(C) निजीकरण
(D) उदारीकरण
Answer :- B
50. भारत में निम्न में से कौन-सा कारक राष्ट्रीय एकता में बाधक है?
(A) जातिवाद
(B) क्षेत्रवाद
(C) धर्मान्धता
(D) इनमें से सभी
Answer :- D
“अगर आप Test देना चाहते हैं तो Click Here पर क्लिक करें “
History Test Link
Geography Test Link
Psychology Test Link
Hindi Online Test Link
कैसा लगा पोस्ट जरुर कमेंट के माध्यम से बताए