Geography Chapter 7 Most Important Obje

Geography Chapter 7 Most Important Objective Question || अध्याय 7 तृतीयक तथा चतुर्थक क्रियाकलाप कक्षा 12वीं ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Geography Chapter 7 Most Important Obje

class 12 geography chapter 7,geography class 12 chapter 7,geography class 12 chapter 7 objective,class 12 geography chapter 7 mcq,geography class 12 chapter 7 question answer,geography important question class 12 chapter 7,class 12 geography chapter 7 objective questions,class 12 geography chapter 7 question answer,12th geography chapter 7,geography chapter 7 class 12,class 12 geography book 2 chapter 7,ncert geography class 12 chapter 7, chapter 7 geography vvi objective question class 12, self study kundan kumar, geography by self study kundan kumar, geography by self study kundan kumar, self study kundan kumar by geography vvi objective question, geography by self study kundan kumar, kundan kumar self study kundan kumar, geography, geography important objective question chapter 7 

Geography  [ भूगोल  ] 
Chapter  7          Class 12 
तृतीयक तथा चतुर्थक क्रियाकलाप

परिचय :- इस अध्याय में हमलोग व्यापार, नगरी, परिवहन, सेवाएं, संचार एवं पर्यटन के बारे में अध्ययन करेंगे।

तृतीयक क्रियाएं (Tertiary Activities) :- वे सारी क्रियाए जो प्राथमिक तथा द्वितीय व्यवसाय से उत्पादित वस्तुओं को उपभोक्ता, उद्योगपतियों तक पहुंचाने में सहायक होती है उसे हम तृतीय क्रियाएं कहते हैं।

जैसे :- परिवहन, व्यापार, बैंकिंग, संचार, मनोरंजन, एवं विभिन्न सेवाएं सम्मिलित होती है।

तृतीयक क्रियाकलाप के प्रकार (Types Of Tertiary Activities)

व्यापार एवं वाणिज्य, परिवहन, संचार तथा सेवाएं तृतीय क्रियाकलाप के प्रमुख प्रकार है।

व्यापार एवं वाणिज्य (Trade And Commerce) :- ऐसे क्षेत्र जहां पर वस्तुओ की कमी है और वहां पर वस्तुओं को पहुंचाकर क्रय व विक्रय (Buying and Selling) की कार्य व्यापार कहलाती है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को समान पहुंचाना और व्यापारी को मुनाफा कमाना है

व्यापारिक केंद्र तीन प्रकार के होते हैं।

ग्रामीण बाजार केंद्र :-

आवधिक बाजार :-

नगरीय बाजार केंद्र :-

 

★ आगे का नोट्स Paid Group में मिलेगा 

Art’s All Subjects PDF Notes लेने के लिए Paid Group जॉइन करें।  जॉइन करने के लिए कॉल करें   7542031831 / 8578002739

 

Most Important Link :- 

Telegram LinkClick Here 
YouTube Link Click Here 
Latest Update Click Here 
Online Test Link Click Here 
What’s Group Link  Click Here 

 

1. इनमें कौन द्वितीयक क्रियाकलाप नहीं है?
(A) आभूषण निर्माण
(B) ढलवा लोहे का उत्पादन
(C) मछली मारना
(D) चटाई बुनना

 

Show Answer

2. उच्च स्तरीय ज्ञान तथा शोध से सम्बन्धित क्रियाकलाप किस वर्ग में आते हैं?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) चतुर्थ
(D) पंचम

 

Show Answer

3. किस देश में इंटरनेट का प्रयोग सबसे अधिक होता है?
(A) नार्वे
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) भारत

 

Show Answer

4. इनमें कौन क्रियाकलाप चतुर्थ क्रियाकलाप क्षेत्र में है?
(A) कम्प्यूटर उत्पादन
(B) विश्वविद्यालय में शिक्षण
(C) पुस्तक प्रकाशन
(D) कागज उत्पादन

 

Show Answer

5. सेवा सेक्टर किस क्रियाकलाप से सम्बन्धित है?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक

(C) तृतीयक

(D) चतुर्थक

 

Show Answer

6. निम्नांकित में तृतीय क्रियाकलापों में कौन सम्मिलित होते हैं?
(A) उत्पादन
(B) विनिमय
(C) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं

 

Show Answer

7. व्यापार, परिवहन, संचार और सेवाएँ किस क्रियाकलाप के अन्तर्गत आते हैं?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थक

 

Show Answer

8. संयुक्त राज्य अमेरिका में कितने प्रतिशत से अधिक कर्मी सेवाओं में संलग्न हैं?
(A) 50%
(B) 75%
(C) 85%
(D)90%

 

Show Answer

9. पर्यटन को प्रभावित करने वाले कारक कौन हैं?
(A) माँग
(B) परिवहन
(C) जलवायु
(D) इनमें सभी

 

Show Answer

10. सूचना का संग्रहण, उत्पादन और प्रकीर्णन किस क्रियाकलाप के अन्तर्गत आते हैं? 
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थक

 

Show Answer

11. निम्नांकित में कौन तृतीयक सेवा नहीं है?
(A) परिवहन
(B) संचार
(C) बैंक
(D) नीति निर्धारण

 

Show Answer

12. यूरोपीय संघ का मुख्यालय किस देश में है ? [2022 A]
(A) रूस
(B) बेल्जिम
(C) जर्मनी
(D) कनाडा

 

Show Answer

13. निम्न में से किस संघ का मुख्यालय काठमांडू में अवस्थित है ? [2022 A]
(A) ओपेक
(B) दक्षेस
(C) आसियान
(D) इनमें से सभी

 

Show Answer

14. मुक्त आकाश नीति लागू की गई : [2022 A]
(A) 1992 ई० में
(B) 1972 ई० में
(C) 2011 ई० में
(D) 2021 ई० में

 

Show Answer

15. उच्च परिणाम और स्तर वाले अन्वेषण से सम्बन्धित क्रियाकलापों को कहा जाता है [2021A]
(A) द्वितीयक क्रियाकलाप
(B) पंचम क्रियाकलाप
(C) चतुर्थ क्रियाकलाप
(D) इनमें से कोई नहीं

 

Show Answer

16. विश्व का सबसे बड़ा तृतीयक क्रियाकलाप कौन-सा है? [2016A)
(A) खनन
(B) पर्यटन
(C) गायन
(D) शिक्षण

 

Show Answer

17. निम्नलिखित में कौन-सा एक चतुर्थ क्रियाकलाप है ?[2016A, 20A]
(A) विनिर्माण
(B) पुस्तकों का मुद्रण
(C) कागज-निर्माण उद्योग
(D) विश्वविद्यालयी अध्यापन

 

Show Answer

18. निम्नलिखित में कौन-सा एक तृतीयक क्रियाकलाप है? [2015A, 2019A, 2021A]
(A) आखेट
(B) मछली पकड़ना
(C) कृषि
(D) व्यापार

 

Show Answer

19. बाह्यस्रोतीकरण सहायक है- [2015A]
(A) दक्षता सुधारने में
(B) विकासशील देशों में रोजगार बढ़ाने में
(C) कीमतों को घटाने में
(D) इनमें से सभी

 

Show Answer

20. किस महादेश में सबसे अधिक संख्या में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक आते हैं ? [2012A]
(A) यूरोप
(B) आस्ट्रेलिया
(C) अफ्रीका
(D) उत्तरी अमेरिका

 

Show Answer

21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पंचम क्रियाकलाप है?
(A) खेती
(B) आखेट
(C) बाह्यस्रोतन
(D) पर्यटन

 

Show Answer

22. हेमेटाइट अयस्क से किस धातु का उत्पादन होता है? [2017]
(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) मैंगनीज
(D) बॉक्साइड

 

Show Answer

23. शिक्षा, कानून क्रियाकलाप हैं-
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थक

 

Show Answer

24. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सेक्टर दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई और कोलकाता में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता है?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) पंर्यटन
(D) सेवा

 

Show Answer

25. भारत का सबसे बड़ा तेलशोधन कारखाना कहाँ है?
(A) जामनगर
(B) मथुरा
(C) बरौनी
(D) हल्दिया

 

Show Answer

26. वर्तमान समय में इन्टरनेट से सबसे अच्छी तरह कौन नहीं जुड़ा है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) कनाड़ा
(C) स्कैन्डिनेविया
(D) ऑस्ट्रेलिया

 

Show Answer

27. भारत में परमाणु ऊर्जा स्टेशन कितने हैं?
(A) 4
(B) 8
(C) 7
(D) 10

 

Show Answer

28. लोहरदगा किसलिए प्रसिद्ध है?
(A) मैंगनीज
(B) बॉक्साइट
(C) ताँबा
(D) लोहा

 

Show Answer

29. विश्व स्तर पर सेवाओं का निम्नलिखित में से कितने प्रतिशत योगदान है?
(A) 10%
(B) 50%
(C) 20%
(D) 100%

 

Show Answer

30. संसार के प्रसिद्ध वैश्विक नगर निम्नलिखित में से कौन-कौन से हैं?
(A) दिल्ली-लन्दन-हांगकांग
(B) लंदर-न्यूयॉर्क-मुम्बई
(C) लंदन-न्यूयॉर्क-टोकियो
(D) कोलकाता-पेरिस-टोरण्टो

 

Show Answer

31. तृतीय क्रियाकलाप से संबंधित है- [2023A]
(A) व्यापार
(B) परिवहन
(C) संचार और सेवाएँ
(D) इनमें से सभी

 

Show Answer

32. सेवाओं के क्रियाकलाप के संसाधन के प्रादेशिक केंद्र एशिया में किन-किन शहरों में स्थापित हो गए हैं?
(A) मुम्बई, बैंकॉक और शंघाई
(B) सिओल, मास्को और नई दिल्ली
(C) बंगलौर, हैदराबाद और दिल्ली
(D) टोकियो, नई दिल्ली और मुम्बई

 

Show Answer

33. निम्नलिखित क्रियाकलापों में किसमें उच्च स्तरीय अन्वेषण सम्मिलित किए जाते हैं? [2018A]
(A) प्राथमिक क्रियाकलाप
(B) द्वितीयक क्रियाकलाप
(C) चतुर्थ क्रियाकलाप
(D) पंचम क्रियाकलाप

 

Show Answer

34. निम्नांकित में कौन वैश्विक नगर नहीं है?
(A) न्यूयॉर्क
(B) शंघाई
(C) टोक्यो
(D) लंदन

 

Show Answer

 

Most Important Link :- 

Telegram LinkClick Here 
YouTube Link Click Here 
Latest Update Click Here 
Online Test Link Click Here 
What’s Group Link  Click Here 

 

कैसा लगा यह पोस्ट जरुर कमेंट के माध्यम से बताए 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page