Geography Chapter 6 Most Important Obje
class 12 geography chapter 6 objective questions,geography class 12 chapter 6 objective,class 12 geography chapter 6,geography class 12 chapter 6,class 12 geography chapter 6 important questions 2025,class 12 geography chapter 6 important mcq,class 12 geography chapter 6 question answer,geography class 12 chapter 6 question answer,geography important question class 12 chapter 6,geography class 12 model paper 2025,geography class 12 objective 2025. self study kundan kumr, self study kundan kumar by geography objective question, geography chapter 6 objective question by self study kundan kumar, geography by self study kundan kumar, self study kundan kumar by geography vvi objective question bihar board,
Geography [ भूगोल ] |
Chapter 6 Class 12 |
द्वितीयक क्रियाएँ |
★ परिचय :- इस अध्याय में हमलोग मुख्यता विनिर्माण, उद्योग, कारखाना का अध्ययन करेंगे।
★ द्वितीय क्रियाएं (Secondary Activities) :- द्वितीय क्रियाकलाप में प्राथमिक उत्पादों (कच्चे माल़) को अधिक उपयोगी उत्पादों में बदलकर परिवर्तन किया जाता है उसे द्वितीय क्रियाकलाप कहते हैं।
जैसे :- गेहूं को आटा में परिवर्तन करना और आटा से ब्रेड बनाना यह द्वितीय क्रियाकलाप है।
★ विनिर्माण उद्योग ( Manufacturing Industries) :- विनिर्माण उद्योग में वह समस्त क्रियाकलाप सम्मिलित होते हैं जिनके द्वारा कच्चे मालों को अधिक उपयोगी स्वरूपों में परिवर्तन किया जाता है। उसे विनिर्माण उद्योग कहते हैं।
☞ इस उद्योग में हस्तशिल्प कला का प्रयोग अधिकतर किया जाता था लेकिन अब मशीनों का उपयोग किया जाने लगा।
★ आगे का नोट्स Paid Group में मिलेगा
Art’s All Subjects PDF Notes लेने के लिए Paid Group जॉइन करें। जॉइन करने के लिए कॉल करें 7542031831 / 8578002739
Most Important Link :-
Telegram Link | Click Here |
YouTube Link | Click Here |
Latest Update | Click Here |
Online Test Link | Click Here |
What’s Group Link | Click Here |
1. बर्मिंघम कहाँ है? [2023A]
(A) भारत में
(B) ग्रेट ब्रिटेन में
(C) जर्मनी में
(D) आस्ट्रेलिया में
Show AnswerHide Answer (B) ग्रेट ब्रिटेन में
2. निम्नांकित में आधुनिक निर्माण की कौन-सी विशेषता है?
(A) अधिक पूँजी
(B) बड़े संगठन
(C) प्रशासकीय अधिकारी-वर्ग
(D) इनमें सभी
Show AnswerHide Answer (D) इनमें सभी
3. अमेरिका के मक्का की पेटी के 2.5 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में साधारणतया कितने बड़े फार्म होते हैं?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D)6
Show AnswerHide Answer (B) 4
4. निर्माण की सबसे छोटी इकाई कौन-सी है?
(A) कुटीर उद्योग
(B) छोटे पैमाने पर
(C) बड़े भारी उद्योग
(D) इनमें कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (A) कुटीर उद्योग
5. निम्नांकित में कौन उद्योग की अवस्थिति को प्रभावित नहीं करता है?
(A) जल
(B) ऊर्जा के स्रोत
(C) बाजार
(D) उर्वर भूमि
Show AnswerHide Answer (D) उर्वर भूमि
6. निम्नांकित में कौन द्वितीयक क्रियाकलाप है?
(A) मछली पकड़ना
(B) टोकरी बुनना
(C) वानिकी
(D) कृषि
Show AnswerHide Answer (B) टोकरी बुनना
7. निम्नांकित में से किसे जंग का कटोरा के नाम से पुकारा जाता है?
(A) लोटेन
(B) मेरिसबिले
(C) पीट्सबर्ग
(D) इनमें कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (C) पीट्सबर्ग
8. निम्नांकित में कौन कृषि आधारित उद्योग है?
(A) रबड़ उद्योग
(B) कागज उद्योग
(C) ऊनी वस्त्र उद्योग
(D) लाह उद्योग
Show AnswerHide Answer (A) रबड़ उद्योग
9. इनमें कौन पशु-आधारित उद्योग से संबंधित है?
(A) लाह
(B) इस्पात
(C) कागज
(D) ऊन
Show AnswerHide Answer (D) ऊन
10. जर्मनी के इस्पात उत्पादन का कितना रूहर से प्राप्त होता है?
(A) 60 प्रतिशत
(B) 70 प्रतिशत
(C) 80 प्रतिशत
(D)90 प्रतिशत
Show AnswerHide Answer (C) 80 प्रतिशत
11. रूहर कोयला क्षेत्र कहाँ है?
(A) जापान में
(B) जर्मनी में
(C) अमेरिका में
(D) बेल्जियम में
Show AnswerHide Answer (B) जर्मनी में
12. कौन पेशागत कॉलर का रंग नहीं है ? [2022 A]
(A) लाल
(B) नीला
(C) काला
(D) गुलाबी
Show AnswerHide Answer (C) काला
13. निम्न में से कौन पेशेवर सेवाओं से सम्बन्धित है ? [2022 A]
(A) वकील
(B) नाई
(C) धोबी
(D) इनमें से सभी
Show AnswerHide Answer (D) इनमें से सभी
14. टोकरी बनाना किस आर्थिक क्रियाकलाप का उदाहरण है ? [2022 A]
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) पंचम
Show AnswerHide Answer (A) प्राथमिक
15. निम्नलिखित में कौन द्वितीयक क्रियाकलाप नहीं है? [2016A]
(A) मछली पकड़ना
(B) लौह प्रगलन
(C) वस्त्र निर्माण
(D) टोकरी बनाना
Show AnswerHide Answer
16. चॉकलेट में कौन-सा पदार्थ उपयोग होता है? [2021A]
(A) कहवा
(B) कोको
(C) गन्ना
( D) चुकंदर
Show AnswerHide Answer (B) कोको
17. जिन उद्योगों में वनों से प्राप्त उत्पादों का कच्चे माल के रूप में प्रयोग किया जाता है, उन्हें कहते हैं
(A) वन-आधारित उद्योग
(B) कृषि-आधारित उद्योग
(C) कोयला-आधारित उद्योग
(D) लघु उद्योग
Show AnswerHide Answer (A) वन-आधारित उद्योग
18. ‘बर्मिंघम’ किस प्रकार के उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) सूती वस्त्र
(B) चीनी
(C) लोहा-इस्पात
(D) पेट्रो-रसायन
Show AnswerHide Answer (C) लोहा-इस्पात
19. निम्न में से कौन-सी एक अर्थव्यवस्था में उत्पादन का स्वामित्व व्यक्तिगत होता है? [2019A]
(A) पूँजीवाद
(B) मिश्रित
(C) समाजवाद
(D) इनमें से कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (A) पूँजीवाद
20. हीरा काटने तथा पॉलिश करने के लिए किसकी आवश्यकता होती है?
(A) कुशल श्रमिकों की
(B) लघु मशीनों की
(C) बड़ी मशीनों की
(D) इनमें से कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (A) कुशल श्रमिकों की
21. जल अधिकांश उद्योगों में प्रयोग किया जाता है-प्रसंस्करण, भाप निर्माण या मशीनों को-
(A) ठंडा करने के लिए
(B) गर्म करने के लिए
(C) साफ करने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (A) ठंडा करने के लिए
22. उद्योगों का वर्गीकरण निम्नलिखित के आधार पर किया जाता है-
(A) आकार
(B) उत्पाद
(C) कच्चे माल की प्रकृति
(D) इनमें से सभी
Show AnswerHide Answer (D) इनमें से सभी
23. मैनचेस्टर किसलिए प्रसिद्ध है?
(A) लोहा-इस्पात उद्योग
(B) सूती वस्त्र उद्योग
(C) जूट उद्योग
(D) ऊनी-वस्त्र उद्योग
Show AnswerHide Answer (B) सूती वस्त्र उद्योग
24. भारत तथा चीन में कपड़े, चमड़े का उत्पादन होता है- खिलौने, फर्नीचर, खाद्य तेल तथा
(A) छोटे पैमाने के उद्योगों में
(B) बड़े पैमाने के उद्योगों में
(C) मशीनों से
(D) हाथ द्वारा
Show AnswerHide Answer (B) बड़े पैमाने के उद्योगों में
25. कौन-सा उद्योग अन्य सभी उद्योगों को आधार प्रदान करता है? [2019A]
(A) रसायन उद्योग
(B) कपड़ा उद्योग
(C) लोहा तथा इस्पात उद्योग
(D) सभी
Show AnswerHide Answer (C) लोहा तथा इस्पात उद्योग
26. विनिर्माण शब्द निम्नलिखित में से किस प्रकार के क्रियाकलाप से संबंधित है?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थ
Show AnswerHide Answer (B) द्वितीयक
27. विनिर्माण उद्योग के पुनरुद्योगिकीकरण ह्रास को कहते हैं-
(A) निरुद्योगिकीकरण
(B) पुनरुद्योगिकीकरण
(C) विनिर्माण
(D) केंद्रीयकरण
Show AnswerHide Answer (A) निरुद्योगिकीकरण
28. बिहार में अति जलदोहन के किस तत्व का संकेंद्रण बढ़ा है?
(A) फ्लोराइड
(B) क्लोराइड
(C) आर्सेनिक
(D) लोहा
Show AnswerHide Answer (C) आर्सेनिक
29. स्वच्छंद उद्योगों की एक प्रमुख विशेषता है-
(A) कुशलता
(B) निम्न पूँजी की आवश्यकता
(C) अधिक उत्पादन
(D) कहीं भी स्थापना
Show AnswerHide Answer (D) कहीं भी स्थापना
30. जापान का डेट्राइट किसे कहा जाता है?
(A) टोक्यो
(B) नगोया
(C) नागासाकी
(D) ओसाका
Show AnswerHide Answer (B) नगोया
31. चीन में सूती वस्त्र उद्योग का सबसे बड़ा केंद्र है-
(A) यांग्टिसी बेसिन
(B) ह्वांगहो घाटी
(C) शान्सी क्षेत्र
(D) फुशुन क्षेत्र
Show AnswerHide Answer (A) यांग्टिसी बेसिन
32. मिलन रेशमी वस्त्र उद्योग का प्रमुख केंद्र है। यह किस देश में है?
(A) ग्रेट-ब्रिटेन
(B) इटली
(C) जापान
(D) फ्रांस
Show AnswerHide Answer (B) इटली
33. टोयोटा कंपनी किस देश की है?
(A) ग्रेट-ब्रिटेन
(B) जापान
(C) जर्मनी
(D) रूस
Show AnswerHide Answer (B) जापान
34. पेट्रोकेमिकल उद्योग में अग्रणी देश का नाम है-
(A) जापान
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) चीन
(D) भारत
Show AnswerHide Answer (B) संयुक्त राज्य अमेरिका
35. निम्नलिखित में कौन औद्यौगिक अवस्थापना का प्रमुख कारक नहीं है? [2019A]
(A) बाजार
(B) पूँजी
(C) जनसंख्या घनत्व
(D) ऊर्जा
Show AnswerHide Answer (C) जनसंख्या घनत्व
36. निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग दूसरे उद्योगों के लिए कच्चा माल तैयार करता है? [2019A,2021A]
(A) आधारभूत उद्योग
(B) कुटीर उद्योग
(C) स्वच्छंद उद्योग
(D) लघु उद्योग
Show AnswerHide Answer (A) आधारभूत उद्योग
Most Important Link :-
Telegram Link | Click Here |
YouTube Link | Click Here |
Latest Update | Click Here |
Online Test Link | Click Here |
What’s Group Link | Click Here |