गोधूली [ हिंदी ]
Class 10th Chapter 2
विष के दाॅंत : नलिन विलोचन शर्मा
सम्पूर्ण हिन्दी अर्थ + Objective Question
★ लेखक परिचय
☞ जन्म :- 18 फरवरी 1916 ई. में
☞ निधन :- 12 दिसंबर 1961 ई.
☞ जन्म-स्थान :- पटना के बदरघाट
☞ माता-पिता :- रत्नावती शर्मा और पंडित रामावतार शर्मा
★ लेखक के बारे में
☞ शिक्षा :- स्कूली पढ़ाई पटना कॉलेज स्कूल से हुई और पटना विश्वविद्यालय से उन्होंने संस्कृत और हिंदी में एम. ए. किया।
☞ विद्वान :- संस्कृत और दर्शन में
☞ विशेषता :- वे हरप्रसाद दास जैन कॉलेज आरा, रांची विश्वविद्यालय और अंत में पटना विश्वविद्यालय में प्राध्यापक रहे। और 1959 में पटना विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के अध्यक्ष रहे।
★ प्रमुख रचनाएं
☞ आलोचनात्मक ग्रंथ :- “दृष्टिकोण”, “साहित्य का इतिहास दर्शन” , “मानदंड” , “हिंदी उपन्यास-विशेषता : प्रेमचंद” , “साहित्य तत्व और आलोचना”
☞ कहानी :- विष के दांत और सत्रह पूर्व छोटी कहानियां
☞ कहानी संग्रह :- केसरी कुमार तथा नरेश के साथ काव्य संग्रह
★ विष के दाॅंत की सारांश
यह पूरी कहानी सेन साहब की नई मॉडल कार पर आधारित है। सेन साहब को अपनी चमचमाती कार पर नाज है। किसकी मजाल कि-गाड़ी के पास कोई चला जाए या उसे थोड़ा छू भी ले। सेन साहब के पांच लड़कियां सुशील एवं सभ्य दिखती थी। पांचों लड़कियों में से कोई भी नटखट, बदमाश नहीं थी। लेकिन सेन साहब का बेटा बहुत ही नटखट और सेन साहब के दुलार से बिगड़ा हुआ था। सेन साहब अपने बेटे को इंजीनियर बनाना चाहता था। उसका यही सपना था। सेन साहब का उसका बेटा कुछ तोड़ भी देता था। तो उसे बुरा नहीं लगता था। काशी नाम का नटखट बच्चा जो कभी गाड़ी की बत्ती फोड़ देता, कभी चक्के से हवा निकाल देता था लेकिन यह सेन साहब के लिए आनंद की बात होती थी। दूसरी तरफ गिरधर नाम का एक व्यक्ति जो उसकी फैक्ट्री में किराने का काम करता था। जो अपने परिवार के साथ फैक्ट्री में एक कोने में रहता था। गिरधर का एक बेटा था जिसका नाम मदन था। जो 5 वर्ष का था। मदन जब सेन साहब का कार दिखा तो उसे छूने का मन किया। मदन कार को छूने जा रहा था तभी ड्राइवर उसे डांटकर भगा देता है। उसी बीच उसकी मां आ जाती है और ड्राइवर और मदन की मां के बीच बहस होने लगती है। उसी बीच सेन साहब भी आ जाता है। सेन साहब अपनी कार को दूसरे द्वारा छूने पर भी अपराध मानते थे। इसीलिए गिरधर को दंडस्वरूप फैक्ट्री छोड़ने का आदेश दिया गया। उसी दिन काशू अपने बंगले से सड़क पर लड्डू नाचती लड़के से लड्डू नचाने के लिए मागता है। सभी लड़का का सरदार मदन था। काशू और मदन के बीच लड़ाई हो गई। जिसमें काशु मार खा गया। उसके दो दांत तोड़ डाला। मदन अपने घर रात आठ-नौ बजे पीछे के दरवाजे से घर जा रहा था। मदन रसोई घर में जाकर भरपेट खाना खा लिया फिर माता-पिता के बात सुनने से लग रहा था कि मारपीट का कोई बात नहीं चल रही है पिताजी को फैक्ट्री से छुट्टी मिल गई है और कल ही मकान खाली करना था। मदन के बारे में कोई भी बात नहीं चल रही थी। तब मदन अपने रूम में जाने लगता है तभी उसके पांव से कुछ गिर जाता है जिससे पिताजी को पता चल जाता है। तब पिताजी उसके पास आते हुए मदन को कहता है “शाबाश बेटा ! एक तेरा बाप है और तूने तो खोखा के दो दांत तोड़ डाले हा हा हा !
V.V.I Objective Question
1. सेन साहब खोखा को क्या बनाना चाहते थे ?
(A) डॉक्टर
(B) शिक्षक
(C) अभिनेता
(D) इंजीनियर
Answer :- D
2. सेन साहब की नई मोटरकार कितने की थी?
(A) साढ़े आठ हजार
(B) साढ़े सात हजार
(C) साढ़े छह हजार
(D) साढ़े पाँच हजार
Answer :- B
3.सेन साहब की आँखों का तारा है?
(A) कार
(B) खोखा
(C) खोखी
(D) सभी
Answer :- B
4. ‘मोटर को कोई खतरा हो सकता है, तो ……. से|
(A) खोखा
(B) मदन
(C) सीमा
(D) शेफाली
Answer :- A
5. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कब हुआ ?
(A) 14 जनवरी, 1915 में
(B) 18 फरवरी, 1916 में
(C) 22 मार्च, 1917 में
(D) 24 अप्रैल, 1918 में
Answer :- B
6. खोखा के दाँत किसने तोड़े?
(A) मदन ने
(B) मंदन के दोस्त ने
(C) सेन साहब ने
(D) गिरधर ने
Answer :- A
7. ‘विष के दाँत’ पाठ की विधा है –
(A) व्यक्तिचित्र
(B) निबंध
(C) कविता
(D) कहानी
Answer :- D
8. “महल और झोपड़ीवालों की लड़ाई में अक्सर महलवाले ही जीतते हैं, पर उसी हालत में, जब दूसरे झोपड़ीवाले उनकी मदद अपने ही खिलाफ करते हैं।” यह किस पाठ की पंक्ति हैं?
(A) बहादुर
(B) शिक्षा और संस्कृति
(C) मछली
(D) विष के दाँत
Answer :- D
9. किसके अनुसार सेनों ने सिद्धान्तों को भी बदल लिया था ?
(A) बेटियों के अनुसार
(B) खोखा के अनुसार
(C) मदन के अनुसार
(D) गिरधर के अनुसार
Answer :- B
10. “ऐसे ही लड़के आगे चलकर गुण्डे, चोर, डाकू बनते हैं।” यह पंक्ति कहानी के किस पात्र ने कही है ?
(A) सेन साहब की धर्मपत्नी
(B) गिरधर
(C) सेन साहब
(D) शोफर
Answer :- C
11. ‘विष के दाँत’ कहानी किस वर्ग के अनेक अंतर्विरोधों को उजागर करती है?
(A) मध्य वर्ग
(B) उच्च वर्ग
(C) निम्न वर्ग
(D) दलित वर्ग
Answer :- A
12. कौओं की जमात में शामिल होने के लिए कौन ललक गया ?
(A) कबूतर
(B) हंस
(C) बत्तख
(D) मछली
Answer :- B
13. सेन साहब का मित्र क्या था ?
(A) डॉक्टर
(B) वकील
(C) पत्रकार
(D) शिक्षक
Answer :- C
14. नलिन विलोचन शर्मा जन्मना कौन-सी भाषा-भाषी थे?
(A) संस्कृत
(B) मगही
(C) हिन्दी
(D) भोजपुरी
Answer :- D
15. सेन साहब के पुत्रियों में से एक थी –
(A) आरती
(B) भारती
(C) गायत्री
(D) बंटी
Answer :- A
16. मदन ने काशू के कितने दाँत तोड़ डाले ?
(A) तीन
(B) एक
(C) दो
(D) चार
Answer :- C
17. सेन साहब की कितनी पुत्रियाँ थीं ?
(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) दो
Answer :- B
18. खोखा किसको कहते हैं ?
(A) किशू को
(B) कुशु को
(C) काशू को
(D) केशू को
Answer :- C
19. ‘विष के दाँत’ शीर्षक कहानी के कहानीकार कौन हैं ?
(A) मोहन राकेश
(B) प्रेमचन्द
(C) कमलेश्वर
(D) नलिन विलोचन शर्मा
Answer :- D
20. मदन की उम्र क्या थी ?
(A) पाँच-छह साल
(B) सात-आठ साल
(C) तीन-चार साल
(D) नौ-दस साल
Answer :- A
21. काशू मदन के साथ किस खेल में शरीक होना चाहता था ?
(A) फुटबॉल के खेल में
(B) हॉकी के खेल में
(C) बैडमिंटन के खेल में
(D) लट्टू के खेल में
Answer :- D
22. नलिन विलोचन शर्मा की माता का नाम क्या था ?
(A) रत्नावती शर्मा
(B) रत्नामती शर्मा
(C) पद्मावती शर्मा
(D) देवकी शर्मा
Answer :- A
23. सेन साहब किसके व्यंग्य से ऐंठकर रह गए ?
(A) गिरधरलाल के व्यंग्य से
(B) पत्रकार महोदय के व्यंग्य से
(C) सिंह साहब के व्यंग्य से
(D) मुकर्जी साहब के व्यंग्य से
Answer :- B
24. मदन के पिता का नाम था –
(A) खुराना
(B) श्रीधरलाल
(C) वंशीधर
(D) गिरधरलाल
Answer :- D
25. विष के दाँत कहानी’ किस वर्ग के अंतर्विरोधों को उजागर करती है?
(A) उच्च वर्ग के
(B) निम्न वर्ग के
(C) मध्यम वर्ग के
(D) वंचित वर्ग के
Answer :- C
26. किससे मोटर की चमक-दमक को कोई खतरा नहीं था?
(A) खोखा से
(B) मदन से
(C) पड़ोस के बच्चों से
(D) सेन साहब की पुत्रियों से
Answer :- D
27. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कहां हुआ था?
(A) गाँधीघाट, पटना में
(B) कृष्णाघाट, पटना में
(C) बदरघाट, पटना में
(D) रानीघाट, पटना में
Answer :- C
28. नलिन विलोचन शर्मा के पिताजी का क्या नाम था?
(A)पंडित रामावतार शर्मा
(B)पंडित कृष्णावतार शर्मा
(C) पंडित मृत्युंजय शर्मा
(D) पंडित दशावतार शर्मा
Answer :- A
29. सेन साहब की मोटरकार किस रंग की थी ?
(A) नीले रंग की
(B) लाल रंग की
(C)काले रंग की
(D) उजले रंग की
Answer :- C
30. ‘लड़कियाँ क्या हैं, कठपुतलियाँ हैं। किसे इस बात पर गर्व है ?
(A)भाई बहन को
(B) चाचा चाची को
(C) मामा मामी को
(D) माता पिता को
Answer :- D
31. मोटरकार को किससे खतरा हो सकता था ?
(A) किशू
(B) मदन
(C) खोखा से
(D) इंजीनियर से
Answer :- C
32. सेन साहब ने किसे खूब फटकार लगाई ?
(A) गिरधरलाल को
(B) खोखा को
(C) मदन
(D)शैफाली
Answer :- A
33. मदन अक्सर किसके हाथों से पिटता था ?
(A) माता के हाथों से
(B)सेन साहब के हाथों से
(C) खोखा के हाथों से
(D) पिता के हाथों से
Answer :- D
34. सेन साहब अपने पुत्र को क्या बनाना चाहते थे ?,
(A) बिजनेसमैन या इंजीनियर
(B) वकील
(C) प्रोफेसर
(D)डॉक्टर
Answer :- A
35. गिरधरलाल किस वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है ?
(A) मध्यम वर्ग
(B) उच्च वर्ग
(C) निम्न वर्ग
(D) निम्न मध्य वर्ग
Answer :- D
36. गिरधरलाल कौन हैं ?
(A) काशू का पिता
(B) मदन का पिता
(C) रजनी का पिता
(D) शैफाली का पिता
Answer :- B
37. नलिन विलोचन शर्मा की मृत्यु कब हुई ?
(A)12 सितंबर 1961
(B) 14 सितंबर 1961
(C)16 सितंबर 1961
(D) 18 सितंबर 1961
Answer :- A
YouTube Link | Subscribe Now |
Telegram Link | Join Now |
Website Link | Click Here |
Hindi Grammar Link | Click Here |
Online Test Link | Click Here |