Class 10th Hindi Chapter 1 Notes & Objective Question || श्रम विभाजन और जाति प्रथा : भीमराव अंबेडकर

 

गोधूली [ हिंदी ]

Class 10th     Chapter 1

श्रम विभाजन और जाति प्रथा : भीमराव अंबेडकर

Notes & Objective Question

 

 

★ लेखक परिचय

☞ जन्म :- 14 अप्रैल 1891 ई. में

☞ निधन :- दिसंबर 1956 ई. में दिल्ली

☞ जन्म-स्थान :- महू, मध्य प्रदेश

☞ माता-पिता :- भीमाबाई सकपाल और रामजी सकपाल

☞ परिवार :- एक दलित परिवार

 

★ लेखक के बारे में

☞ शिक्षा :- प्राथमिक शिक्षा के बाद बड़ौदा नरेश के प्रोत्साहन पर उच्चतर शिक्षा के लिए न्यूयॉर्क (अमेरिका), फिर वहां से लंदन (इंग्लैंड) गए।

दिलचस्पी :- समाज और राजनीति में बेहद सक्रिय भूमिका निभाते हुए उन्होंने अछूतों, स्त्रियों और पुरुषों को मानवीय अधिकार व सम्मान दिलाने के लिए संघर्ष किया।

प्रेरक :- बुद्ध, कबीर और ज्योतिबा फुले (तीन व्यक्ति) थे।

 

★ प्रमुख रचनाएं एवं भाषण

”द कास्ट्स इन इंडिया : देयर मैकेनिज्म” , “जेनेसिस एंड डेवलपमेंट” , ”द अनटचेबल्स, हू आर दे” , ”हू आर शूद्राज” , “बुद्धिज्म एंड कम्युनिज्म” , “बुद्धा एण्ड हिज धम्मा” ,”थाट्स ऑन लिंग्युस्टिक स्टेट्स” , ”द राइज एंड फॉल ऑफ द हिन्दू वीमेन” , ”एनीहिलेशन ऑफ कास्ट” आदि

 

★ श्रम विभाजन और जाति प्रथा का सारांस

प्रस्तुत पाठ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा प्रसिद्ध भाषण “एनीहिलेशन ऑफ कास्ट” से लिया गया है। जिसमें जाति-पांती के सम्मेलन में पढ़ने के लिए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने लिखा था। यह आश्चर्य की बात है कि इस युग में भी जातिवाद के पोशाकों की कमी नहीं है। भारत की जाति प्रथा श्रमिकों का अस्वाभाविक विभाजन ही नहीं बल्कि विभाजित “वर्गों का एक दूसरे की अपेक्षा ऊंचा-नीचा भी करा देती है। जो विश्व के किसी भी समाज में नहीं मिलता है। भारत में बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण है जाति प्रथा, जिस दिन यह खत्म हो जाएगी उस दिन बेरोजगारी खत्म है। भारतीय समाज में जाति का बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि आप बचपन से पेशा में कुशल हो या न हो या उसमें रुचि हो या नहीं हो लेकिन वही करना आवश्यक होता है चाहे वह भूख से मर क्यों न जाए

 

 

1. ‘श्रम-विभाजन और जाति प्रथा के लेखक हैं

(A) रामविलास शर्मा

(B) भीमराव अंबेदकर

(C) गुणाकर मुले

(D) महात्मा गाँधी

 

Answer :- B

2. डॉ० अम्बेदकर का जन्म किस राज्य में हुआ था?

(A) उत्तरप्रदेश

(B) मध्यप्रदेश

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) बिहार

 

Answer :- B

3. डॉ० अम्बेदकर किस वर्ग के परिवार में जन्म लिये थे ?

(A) पिछड़ा वर्ग 

(B) सामान्य वर्ग

(C) दलित वर्ग

(D) मध्यम वर्ग

 

Answer :- C

4. ‘जातिवाद’ के पोषकों द्वारा श्रम विभाजन किसका दूसरा रूप माना जाता है ?

(A) मजदूरी प्रथा

(B) जाति प्रथा

(C) बाल मजदूरी प्रथा

(D) समरसता

 

Answer :- B

5. जाति प्रथा किस प्रकार का श्रम-विभाजन है?

(A) अस्वाभाविक

(B) प्राकृतिक

(C) स्वाभाविक

(D) संवैधानिक

 

Answer :- A

6. जाति प्रथा के अनुसार श्रम विभाजन का आधार क्या है?

(A) मनुष्य की रूचि

(B) रोजगार सृजन

(C) पैतृक पेशा

(D) कौशल क्षमता

 

Answer :- C

7. श्रम विभाजन और जाति प्रथा शीर्षक किनके द्वारा हिंदी में रूपांतरित है?

(A) भीमराव अंबेदकर 

(B) रामचन्द्र शुक्ल

(C) ललई सिंह

(D) नलिन विलोचन शर्मा

 

Answer :- A

8. जाति प्रथा मनुष्य के पेशे को किस प्रकार प्रभावित करती है ?

(A) यह मनुष्य के पेशे में बढ़ावा देती है ।

(B) यह मनुष्य को जीवन भर के लिए एक पेशे में बांध देती है।

(C) यह मनुष्य के रोजगारोन्मुखी बनाती है।

(D) यह मनुष्य को पेशा के लिए दक्ष बनाती है ।

 

Answer :- B

9. विडंबना का अर्थ क्या है ?

(A) उपेक्षा

(B) उपहास

(C) अवलंबन

(D) आडम्बर

 

Answer :- 

10. सच्चे लोकतंत्र का पर्याय है?

(A) जाति-प्रथा

(B) सुशासन

(C) भाईचारा

(D) कानून व्यवस्था

 

Answer :- C

11. डॉ० भीमराव अम्बेदकर की रचनात्मकता के प्रेरक व्यक्ति थे

(A) महात्मा गाँधी

(B) ज्योतिबा फूले

(C) गोपालकृष्ण गोखले

(D) विवेकानन्द

 

Answer :- B

12. किनके प्रोत्साहन पर बाबा साहेब उच्चतर शिक्षा हेतु न्यूयॉर्क गए ?

(A) काशी नरेश

(B) पाटियाला नरेश

(C) बड़ौदा नरेश

(D) दरभंगा नरेश

 

Answer :- C

13. ‘बुद्धा एण्ड हिज धम्म’ के लेखक कौन हैं?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) बिरजू महाराज

(C) महात्मा गाँधी

(D) भीमराव अंबेदकर

 

Answer :- D

14. भीमराव अंबेदकर की रचना है

(A) द राइट एंड फॉल ऑफ द हिन्दू वीमेन

(B) संत परंपरा और साहित्य

(C) विचार और वितर्क

(D) भारतीय लिपियों की कहानी

 

Answer :- A

15. आधुनिक सभ्य समाज श्रम विभाजन को क्यों आवश्यक मानता है?

(A) रोजगार सृजन के लिए

(B) कार्य-कुशलता के लिए

(C) जाति -प्रथा दूर करने के लिए

(D) सामाजिक विकास के लिए

 

Answer :- B

16. भारत की जाति -प्रथा की विशेषता है

(A) यह श्रमिकों का अस्वाभाविक विभाजन है ।

(B) यह श्रमिकों का स्वाभाविक विभाजन है।

(C) यह रोजगारवर्धक है ।

(D) यह वर्ग – विभेद दूर करता है ।

 

Answer :- A

17. डॉ० भीमराव अम्बेदकर का जन्म कब हुआ ?

(A) 14 अप्रैल, 1888 को

(B) 14 अप्रैल, 1889 को

(C) 14 अप्रैल, 1890 को

(D) 14 अप्रैल, 1891 

 

Answer :- D

18. डॉ० अम्बेदकर की दृष्टि में भाईचारे का वास्तविक रूप कैसा होता है

(A) दूध और शक्कर के मिश्रण की तरह

(B) दूध और पानी के मिश्रण की तरह

(C) तिल और तंडुल के मिश्रण की तरह

(D) पानी और नमक के मिश्रण की तरह

 

Answer :- B

19. डॉ० भीमराव अम्बेदकर का जन्म कहाँ हुआ ?

(A) महू, मध्यप्रदेश

(B) गोरखपुर, उत्तरप्रदेश

(C) डुमराँव, बिहार

(D) दानकुनी, पश्चिम बंगाल

 

Answer :- A

20. डॉ० अम्बेदकर का ‘वाङ्मय’ हिन्दी के में प्रकाशित हो चुकी है ?

(A) 15 खण्डों में

(B) 17 खण्डों में

(C) 19 खण्डों में

(D) 21 खण्डों में

 

Answer :- D

21. डॉ० भीमराव अम्बेदकर के माता का क्या नाम था ?

(A) रानी बाई

((B) कुन्ती बाई

(C) शीला बाई

(D) भीमा बाई

 

Answer :- D

22. जाति प्रथा भारत में बेरोजगारी का एक…………….कारण बनी हुई है?

(A) श्रम विभाजन

(B) जाति प्रथा

(C) प्रत्यक्ष

(D) लोकतंत्र

 

Answer :- B

23. डॉ भीमराव अंबेडकर की मृत्यु कब और कहां हुई थी?

(A) 1956 दिल्ली में

(B) 1957 मध्यप्रदेश में

(C) 1958 वाराणसी में

(D) 1959 बिहार में

 

Answer :- A

24. भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में हम उन्हें जानते हैं?

(A) महात्मा गांधी को

(B) भीमराव अंबेडकर को

(C) जवाहर लाल नेहरू को

(D) सुभाष चंद्र बोस को

 

Answer :- B

25. श्रम विभाजन और जाति प्रथा एक प्रकार का क्या है

(A) कहानी

(B) उपन्यास

(C) निबंध

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer :- C

 

 

YouTube Link Subscribe Now
Telegram Link Join Now
Website Link Click Here
Hindi Grammar Link Click Here
Online Test Link Click Here

कैसा लगा पोस्ट ज़रूर कॉमेंट करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page