Geography Chapter 1 Important Objective
Geography [ भूगोल ] |
Chapter 1 Class 12 |
मानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय क्षेत्र |
★ भूगोल का अर्थ (Meaning of Geography) :- भूगोल दो शब्दों से मिलकर बना है। भू + गोल जिसका अर्थ होता है “पृथ्वी”
★ भूगोल के पिता :- सर्वप्रथम भूगोल शब्द का प्रयोग “इरेटाॅस्थेनीज” ने एक ग्रीक भाषा में किया है।
★ भूगोल क्या है (What Is Geography)
भूगोल की वह शाखा जिसके द्वारा पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों जैसे :- पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि) का ज्ञान होता है। उसे हम भूगोल कहते हैं।
★ भूगोल को दो भागों में बांटा गया है
1. भौतिक भूगोल
2. मानव भूगोल
★ भौतिक भूगोल :- भूगोल की वह शाखा जिसमें भौतिक भूगोल का अध्ययन किया जाता है। उसे हम भौतिक पर्यावरण कहते हैं। जैसे :- पर्वत, पठार, मैदान, जंगली जीव-जंतु, प्राकृतिक वनस्पति, वायुमंडल तथा महासागर आदि सम्मिलित है।
★ मानव भूगोल :- भूगोल की वह धारातरल जिसमें मानव जनित भू-दृश्य का अध्ययन किया जाता है। उसे हम मानव भूगोल कहते हैं। जैसे :- अधिवास, कृषि, उद्योग, व्यापार, जनसंख्या, सड़क मार्ग, रेलमार्ग आदि ये सब सम्मिलित है।
★ आगे का नोट्स Paid Group में मिलेगा
Art’s All Subjects PDF Notes लेने के लिए Paid Group जॉइन करें। जॉइन करने के लिए कॉल करें 7542031831 / 8578002739
Most Important Link :-
Telegram Link | Click Here |
YouTube Link | Click Here |
Latest Update | Click Here |
Online Test Link | Click Here |
1. मात्रात्मक क्रांति संबंधित है- [2023A]
(A) मानव भूगोल से
(B) भौतिक भूगोल से
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (C) (A) तथा (B) दोनों
2. किस भूगोलवेत्ता ने राज्य/देश का वर्णन ‘जीवित जीव’ के रूप में किया है?
(A) अमेरिकन भूगोलवेत्ता ने
(B) जर्मन भूगोलवेत्ता ने
(C) फ्रांसीसी भूगोलवेत्ता ने
(D) भारतीय भूगोलवेत्ता ने
Show AnswerHide Answer (B) जर्मन भूगोलवेत्ता ने
3. “मानव भूगोल मानव समाजोंऔर धरातल के बीच सम्बन्धों का संश्लेषित अध्ययन है” मानव भूगोल की यह परिभाषा किसने दी है?
(A) टेलर
(B) एलन सी. सेंपल
(C) पॉल विडाल डी ला ब्लाश
(D) रेटजेल
Show AnswerHide Answer (C) पॉल विडाल डी ला ब्लाश
4. ‘भौगोलिक पर्यावरण तथा मानवीय क्रियाकलापों के पारस्परिक सम्बन्धों का अध्ययन ही मानव भूगोल का विषय है’ यह किसने कहा है?
(A) एल्सवर्थ हंटिंग्टन
(B) ग्रिफिथ टेलर
(C) रैटजेल
(D) जीन ब्रुन्स
Show AnswerHide Answer (A) एल्सवर्थ हंटिंग्टन
5. कौन-सा मार्ग मानव भूगोल से सम्बन्धित नहीं है?
(A) क्षेत्रीय असमानता
(B) मात्रात्मक परिवर्तन
(C) क्षेत्रीय संगठन
(D) नई खोज
Show AnswerHide Answer (D) नई खोज
6. प्रकृक्ति और मानव के बीच पारस्परिक क्रिया का सबसे महत्वपूर्ण कारक कौन है?
(A) तकनीक
(B) भाईचारा
(C) बुद्धिमता
(D) समझबूझ
Show AnswerHide Answer (A) तकनीक
7. कौन मानव की मूल आवश्यकता से सम्बन्धित नहीं है?
(A) कृषि
(B) परिवहन
(C) वस्त्र उद्योग
(D) गृह निर्माण
Show AnswerHide Answer (B) परिवहन
8. कौन विद्वान मानव भूगोल से सम्बन्धित नहीं है?
(A) सेंपल
(B) रैटजेल
(C) बटैंड रसेल
(D) इंटिंग्टन
Show AnswerHide Answer (C) बटैंड रसेल
9. किस भूगोलवेत्ता ने एक नयी संकल्पना प्रस्तुत की जो दो विचारों पर्यावरणीय निश्चयवाद तथा संभववाद के मध्य मार्ग को परिलक्षित करता है?
(A) सेंपल
(B) रैटजेल
(C) जीन ब्रुन्स
(D) टेलर
Show AnswerHide Answer (D) टेलर
10. ‘मनुष्य प्रकृति का दास है’ यह किस दर्शन की धारणा है?
(A) संभावनावाद
(B) नियतिवाद
(C) मानवतावाद
(D) इनमें कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (B) नियतिवाद
2096
11. निम्नांकित में कौन सामाजिक भूगोल की उप-शाखा है?
(A) चिकित्सा भूगोल
(B) सैन्य भूगोल
(C) संसाधन भूगोल
(D) इनमें कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (A) चिकित्सा भूगोल
12. निम्न पुस्तकों में कौन हम्बोल्ट द्वारा लिखित है ? [2022 A]
(A) आस्ट्रेलिया का भूगोल
(B) कासमास
(C) जनसंख्या भूगोल
(D) इनमें से सभी
Show AnswerHide Answer (B) कासमास
13. निम्न में से कौन मानव भूगोल से सम्बन्धित नहीं है ? [2022 A]
(A) प्रत्यक्षवाद
(B) संभववाद
(C) समुद्र विज्ञान
(D) मानववाद
Show AnswerHide Answer (C) समुद्र विज्ञान
14. फैब्रे सम्बन्धित है : [2022 A]
(A) नियतिवाद से
(B) संभववाद से
(C) मानवतावाद से
(D) इनमें से कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (B) संभववाद से
15. ‘संभववाद’ की अवधारणा में किस घटक को महत्वपूर्ण मानां गया है? [2021A]
(A) प्राकृतिक घटक
(B) मानवीय घटक
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (B) मानवीय घटक
16. नियतिवाद संकल्पना में किस घटक को महत्वपूर्ण माना गया है? [2021A]
(A) प्राकृतिक घटक
(B) मानवीय घटक
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (C) (A) एवं (B) दोनों
17. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव भूगोल से संबंधित नहीं है? [2016A, 2020A]
(A) क्षेत्रीय विभिन्नता
(B) मात्रात्मक क्रांति
(C) स्थानिक संगठन
(D) अन्वेषण एवं वर्णन
Show AnswerHide Answer (B) मात्रात्मक क्रांति
18. नव-निश्चयवाद के प्रवर्तक कौन हैं? [2013A, 15A, 16A, 18A]
(A) रैटजेल
(B) टेलर
(C) हम्बोल्ट
(D) ब्लाश
Show AnswerHide Answer (B) टेलर
19. किसने कहा ‘मानव प्रकृति का दास है’?
(A) हटिंग्टन
(B) अरस्तू
(C) एलेन सेम्पुल
(D) बकले
Show AnswerHide Answer (C) एलेन सेम्पुल
20. ‘मानव भूगोल का जनक’ किसे कहा जाता है? [2015A, 234
(A) स्ट्रार्बो
(B) अटॉलमी
(C) हैकेल
(D) रेटजेल
Show AnswerHide Answer (D) रेटजेल
21. ‘ज्योग्राफिया जेनरालिस’ के लेखक कौन हैं? [2012A]
(A) सेंपुल
(B) वारेनियर
(C) रैटजेल
(D) डार्विन
Show AnswerHide Answer (B) वारेनियर
22. ‘एन्थ्रोपोज्योग्राफी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) रेटजेल
(B) टिंगटन
(C) सेंपल
(D) जींस ब्रुन्स
Show AnswerHide Answer (A) रेटजेल
23. ‘सम्भववाद’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस फ्रांसीसी विद्वानं ने किया?
(A) विडाल डि लॉ ब्लाश
(B) लुसियन फैबरे
(C) फ्रांसिस बेकन
(D) जीन ब्रुन्स
Show AnswerHide Answer (B) लुसियन फैबरे
24. ‘मानव भूगोल क्रियाशील मानव और अस्थायी पृथ्वी के परिवर्तनशील संबंधों का अध्ययन है।’ ये किसने कहा है? [2010A]
(A) रीटर
(B) रैटजे
(C) एलेन सी सेंपल
(D) टेलर
Show AnswerHide Answer (C) एलेन सी सेंपल
25. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भौगोलिक सूचना का स्रोत नहीं है?
(A) यात्रियों के विवरण
(B) चन्द्रमा से चट्टानी पदार्थों के नमूने
(C) प्राचीन मानचित्र
(D) प्राचीन महाकाव्य
Show AnswerHide Answer (B) चन्द्रमा से चट्टानी पदार्थों के नमूने
2096
26. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक भूगोल का वर्णन नहीं करता?
(A) समाकलनात्मक अनुशासन
(B) मानव और पर्यावरण के बीच अंतर-संबंधों का अध्ययन
(C) द्वैधता पर आश्रित
(D) प्रौद्योगिकी के विकास के फलस्वरूप आधुनिक समय में प्रासंगिक नहीं
Show AnswerHide Answer (C) द्वैधता पर आश्रित
27. आधुनिक मानव भूगोल के जनक हैं-
(A) फ्रेडरिक रैटजेल
(B) वारेनियस
(C) चार्ल्स डार्विन
(D) एलेन सैम्पल
Show AnswerHide Answer (A) फ्रेडरिक रैटजेल
28. ‘नियतिवाद’ के विचारक कौन थे?
(A) ई० काण्ट
(B) हम्बोल्ट
(C) रीटर
(D) इनमें से सभी
Show AnswerHide Answer (D) इनमें से सभी
29. भूगोल का जनक माना जाता है-
(A) यूनान को
(B) एशिया को
(C) अफ्रीका को
(D) इनमें से कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (A) यूनान को
30. ‘रूको और जाओ’ निश्चयवाद की संकल्पना किसने दी?
(A) रैटजेल
(B) हम्बोल्ट
(C) ब्लाश
(D) टेलर
Show AnswerHide Answer (D) टेलर
31. व्यावहारिक भूगोल, राजनैतिक भूगोल, आर्थिक भूगोल अथवा सामाजिक भूगोल कौन से भूगोल के उपक्षेत्र हैं?
(A) सामान्य भूगोल
(B) विशिष्ट भूगोल
(C) मानव भूगोल
(D) जीव भूगोल
Show AnswerHide Answer (C) मानव भूगोल
32. ‘मानव भूगोल विचारकों के भौगोलिक ज्ञान के विस्तार विकास की अभिव्यंजना है, न कि और खोज का कोई तत्कालिक परिणाम है।’ यह परिभाषा किसने दी?
(A) जीन ब्रून्श ने
(B) विडाल डी ला ब्लाश ने
(C) ई० हंटिंगटन ने
(D) फ्रेडरिक रैटजेल ने
Show AnswerHide Answer (B) विडाल डी ला ब्लाश ने
33. 1990 का दशक भूगोल के किस उपागम के लिए जाना जाता है?
(A) उत्तर आधुनिकतावाद
(B) आधुनिकतावाद
(C) अन्वेषणवाद
(D) संभववाद
Show AnswerHide Answer (B) आधुनिकतावाद
34. ब्लाश निम्नलिखित में से किस भौगोलिक अवधारणा से संबंधित है?
(A) नियतिवाद
(B) संभववाद
(C) नव नियतिवाद
(D) इनमें से कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (B) संभववाद
Most Important Link :-
Telegram Link | Click Here |
YouTube Link | Click Here |
Latest Update | Click Here |
Online Test Link | Click Here |
कैसा लगा यह पोस्ट जरुर कमेंट के माध्यम से बताए
class 12 geography chapter 1 objective questions,geography class 12 question bank 2024,class 12 geography chapter 1,geography class 12 2024,geography class 12 objective 2024,geography class 12,class 12 geography,bihar board geography class 12 objective questions,geography class 12 subjective 2024,class 12 geography chapter 1 question answer,12th geography chapter 1 objective,geography class 12 objective,class 12 geography chapter 1 important questions, geography vvi objective question, class 12 bihar board geography vvi objective question, self study kundan kumar geography chapter 1 objective question, geography chapter 1 mcq self study kundan kumar, geography vvi objective question class 12 bihar board, bihar board geography vvi objective question, jac board geogeraphy chapter 1 objecctive question, geography self study kundan kumar, self study kundan kumar geography chapter 1 objective question