12th Geography Chapter 2 Important MCQ
Geography [ भूगोल ] |
Chapter 2 Class 12 |
विश्व जनसंख्या : वितरण, घनत्व और वृद्धि |
★ परिचय (Introduction) :- किसी देश की वास्तविक पूंजी उस देश में निवासित लोगों पर होते हैं। क्योंकि यही लोग देश के संसाधनों का उपयोग करते हैं। किसी भी देश कि मानव भूगोल में जनसंख्या के वितरण, घनत्व तथा वृद्धि के अतिरिक्त लिंगानुपात, जन्म दर, मृत्यु दर, साक्षरता, नगरीय-ग्रामीण जनसंख्या तथा कार्यशील जनसंख्या सम्मिलित है।
० जाॅर्ज बी. क्रेसी के अनुसार “एशिया में ऐसे क्षेत्र बहुत अधिक है। जहां जनसंख्या कम है। तथा ऐसे क्षेत्र कम है जहां जनसंख्या अधिक है”
० जाॅर्ज बी. क्रेसी के अनुसार “वर्तमान में विश्व की कुल जनसंख्या का लगभग 90% भाग समस्त स्थलीय भाग के केवल 10% भाग पर निवास करता है।“
★ विश्व में जनसंख्या वितरण : कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाएं
(✓) दक्षिणी गोलार्द्ध में विश्व की केवल 10% जनसंख्या निवास करती है। जबकि उत्तरी गोलार्द्ध में विश्व के शेष 90% जनसंख्या रहती है।
(✓) दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका तथा ऑस्ट्रेलिया (तीन दक्षिणी महाद्वीपों) में विश्व के लगभग 21 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है। लेकिन भूमि क्षेत्र का 40% से भी अधिक भाग निहित है।
(✓) विश्व के लगभग 65% भूभाग पर बिना बसे हुए क्षेत्र है। जिनमें विश्व की केवल 5% जनसंख्या निवास करती है।
(✓) वर्ष 2018 में विश्व की कुल जनसंख्या 762.1 करोड़ थी। तथा जनसंख्या का औसत घनत्व 58 व्यक्ति प्रति किलोमीटर था।
★ आगे का नोट्स Paid Group में मिलेगा
Art’s All Subjects PDF Notes लेने के लिए Paid Group जॉइन करें। जॉइन करने के लिए कॉल करें 7542031831 / 8578002739
Most Important Link :-
Telegram Link | Click Here |
YouTube Link | Click Here |
Latest Update | Click Here |
Online Test Link | Click Here |
0 votes, 0 avg 888
1. विश्व में जनसंख्या की दृष्टि से भारत का स्थान कौन-सा है? [2023A]
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
Show AnswerHide Answer (A) पहला
2. विश्व में जनसंख्या का कितना प्रतिशत भाग एशिया में निवास करती है?[2023A]
(A) 40 प्रतिशत
(B) 60 प्रतिशत
(C) 50 प्रतिशत
(D) 25 प्रतिशत
Show AnswerHide Answer (B) 60 प्रतिशत
3. किस शताब्दी के प्रारम्भ में विश्व की जनसंख्या 600 करोड़ से अधिक दर्ज की गयी?
(A) 19वीं
(B) 20वीं
(C) 21वीं
(D) इनमें कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (C) 21वीं
4. “एशिया में बहुत अधिक स्थानों पर कम लोग और कम स्थानों पर बहुत अधिक लोग रहते हैं” यह किसने कहा है?
(A) माल्थस ने
(B) इमरसन ने
(C) जॉर्ज बी. क्रेसी ने
(D) इनमें कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (C) जॉर्ज बी. क्रेसी ने
5. मोटै तौर पर विश्व की जनसंख्या का १० प्रतिशत कितने प्रतिशत स्थलभाग में निवास करता है?
(A) 5 प्रतिशत
(B) 10 प्रतिशत
(C) 12 प्रतिशत
(D) 15 प्रतिशत
Show AnswerHide Answer (B) 10 प्रतिशत
6. 1750 ई. के आस-पास जब औद्योगिक क्रांति का उदय हुआ, उस समय विश्व की जनसंख्या कितनी थी?
(A) 45 करोड़
(B) 50 करोड़
(C) 55 करोड़
(D) 60 करोड़
Show AnswerHide Answer (C) 55 करोड़
7. किसने अपने सिद्धान्त में कहा की था कि लोगों की संख्या खाद्य आपूर्ति की अपेक्षा अधिक तेजी से बढ़ती है?
(A) इमरसन ने
(B) थॉमस माल्थस ने
(C) जॉर्ज बी. क्रेसी ने
(D) इनमें कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (B) थॉमस माल्थस ने
8. इनमें किस देश की जनसंख्या सबसे अधिक है?
(A) ब्राजील
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) इंडोनेशिया
(D) बांग्लादेश
Show AnswerHide Answer (B) संयुक्त राज्य अमेरिका
9. निम्नांकित में किस देश की जनसंख्या बढ़ने के बदले घटती जा रही है?
(A) ओमान
(B) लाइबेरिया
(C) लाटविया
(D) डेनमार्क
Show AnswerHide Answer (D) डेनमार्क
10. अनुमानतः किस वर्ष में भारत की जनसंख्या 2 अरब हो जाएगी?
(A) 2030
(B) 2036
(C) 2025
(D)2050
Show AnswerHide Answer (B) 2036
11. किसके अनुसार, आबादी बहुत अधिक हो जाने पर अंकाल, महामारी या परस्पर लड़कर बहुत से लोग स्वतः मर जायेंगे?
(A) माल्थस
(B) इमरसन
(C) टेलर
(D) रैटजेल
Show AnswerHide Answer (A) माल्थस
12. माल्थस ने अपने सिद्धान्त में किस वर्ष कहा था कि लोगों की संख्या खाद्य आपूर्ति की अपेक्षा अधिक तेजी से बढ़ेगी?
(A) 1785 में
(B) 1790 में
(C) 1798 में
(D) इनमें कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (D) इनमें कोई नहीं
13. भरमौर जनजातीय क्षेत्र सम्बन्धित है ? [2022 A]
(A) गद्दी से
(B) मसाई से
(C) बेंदा से
(D) इनमें से कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (A) गद्दी से
14. मसाई जनजाति सम्बन्धित है : [2022 A]
(A) आस्ट्रेलिया से
(B) यूरोप से
(C) अंटार्कटिका से
(D) इनमें से कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (D) इनमें से कोई नहीं
15. कुलगार्डी किस देश में अवस्थित है ? [2022 A]
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) भारत
(C) आस्ट्रेलिया
(D) कनाडा
Show AnswerHide Answer (C) आस्ट्रेलिया
16. निम्न में से कौन एक जनसंख्या-परिवर्तन के कारक नहीं है? [2016A]
(A) प्रवास
(B) आवास
(C) जन्म
(D) मृत्यु
Show AnswerHide Answer (B) आवास
17. निम्न में कौन-सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र है? [2016A]
(A) ध्रुवीय प्रदेश
(B) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(C) दक्षिण-पूर्वी एशिया
(D) अटाकामा
Show AnswerHide Answer (A) ध्रुवीय प्रदेश
18. 21वीं शताब्दी के प्रारम्भ में विश्व की जनसंख्या दर्ज की गई-
(A) 500 करोड़
(B) 530 करोड़
(C) 600 करोड़
(D) इनमें से कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (C) 600 करोड़
19. निम्नलिखित में से कौन एक महाद्वीप में जनसंख्या-वृद्धि सर्वाधिक है? [2009, 2011, 2015A, 2019A, 2023A]
(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) उत्तरी अमेरिका
Show AnswerHide Answer (A) एशिया
20. किस वर्ष विश्व की मानव संख्या 6 अरब हुई? [2013A]
(A) 1750 ई० में
(B) 1975 ई० में
(C) 1830 ई० में
(D) 1999 ई० में
Show AnswerHide Answer (D) 1999 ई० में
0 votes, 0 avg 888
21. किस द्वीप में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व पाया जाता है?
(A) जावा
(B) सुमात्रा
(C) बोर्नियो
(D) सेलेबेस
Show AnswerHide Answer (A) जावा
22. सर्वाधिक सड़क घनत्व और सबसे अधिक वाहनों की संख्या निम्नलिखित में से किस महादेश में है?
(A) उत्तरी अमेरिका
(B) यूरोप
(C) अफ्रीका
(D) आस्ट्रेलिया
Show AnswerHide Answer (A) उत्तरी अमेरिका
23. जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले कारकों में सबसे महत्वपूर्ण कारक कौन-सा है?[2010A, 2021A]
(A) स्थलाकृति
(B) मिट्टी
(C) प्राकृतिक वनस्पति
(D) जलवायु
Show AnswerHide Answer (D) जलवायु
24. निम्नलिखित में किस देश का लिंग अनुपात विश्व में सर्वाधिक है? [2018A, 2020A, 2023A]
(A) संयुक्त अरब अमीरात
(B) फ्रांस
(C) जापान
(D) लैटविया
Show AnswerHide Answer (D) लैटविया
25. जनांकिकी संक्रमण सिद्धांत किसने दिया? [2009A]
(A) मार्शल
(B) अमर्त्य सेन
(C) नोएस्टीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (C) नोएस्टीन
26. निम्न में से कौन सघन जनसंख्या वाला क्षेत्र है? [2009A, 2019A, 2021A]
(A) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(B) ध्रुवीय प्रदेश
(C) मरुस्थलीय क्षेत्र
(D) दक्षिण-पूर्वी एशिया क्षेत्र
Show AnswerHide Answer (D) दक्षिण-पूर्वी एशिया क्षेत्र
27. निम्न आयु समूह में जनसंख्या का आकार उन देशों में बड़ा होता है, जहाँ-
(A) जन्म दर उच्च है
(B) जन्म दर निम्न है
(C) मृत्यु दर उच्च है
(D) मृत्यु दर निम्न है
Show AnswerHide Answer (D) मृत्यु दर निम्न है
28. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है?
(A) अटाकामा
(B) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(C) दक्षिण-पूर्वी एशिया
(D) ध्रुवीय प्रदेश
Show AnswerHide Answer (C) दक्षिण-पूर्वी एशिया
29. निम्नलिखित में से कौन-एक ( प्रतिकर्ष कारक नहीं है?
(A) जलाभाव
(B) चिकित्सा/शैक्षणिक सुविधाएँ
(C) बेरोजगारी
(D) महामारियाँ
Show AnswerHide Answer (B) चिकित्सा/शैक्षणिक सुविधाएँ
30. सबसे अधिक जनसंख्या वाला महाद्वीप कौन है?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) उत्तरी अमेरिका
(C) एशिया
(D) अफ्रीका
Show AnswerHide Answer (C) एशिया
31. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तथ्य नहीं है?
(A) विगत 500 वर्षों में मानव जनसंख्या 10 गुना से अधिक बढ़ी है (
(B) विश्व जनसंख्या में प्रतिवर्ष 8 करोड़ लोग जुड़ जाते हैं
(C) 5 अरब से 6 अरब तक बढ़ने में जनसंख्या को 100 वर्ष लगे
(D) जनांकिकीय संक्रमण की प्रथम अवस्था में जनसंख्या-वृद्धि उच्च होती है
Show AnswerHide Answer (C) 5 अरब से 6 अरब तक बढ़ने में जनसंख्या को 100 वर्ष लगे
32. विश्व के किस महाद्वीप में 90% से अधिक आबादी नगरीय है?
(A) उत्तर अमेरिका
(B) अफ्रीका
(C) एशिया
(D) यूरोप
Show AnswerHide Answer (A) उत्तर अमेरिका
33. भारत में एक हेक्टेयर कृषि भूमि पर कितने व्यक्ति आश्रित हैं?
(A) 5
(B) 15
(C) 12
(D) 0.4
Show AnswerHide Answer (A) 5
34. रूस को छोड़कर यूरोप के 40 स्वतंत्र देशों में सम्मिलित रूप से कितने लोग रहते हैं?
(A) 50 करोड़
(B) 58.2 करोड़
(C) 104 करोड़
(D) 20 करोड़
Show AnswerHide Answer (A) 50 करोड़
35. भारत की वार्षिक जनसंख्या-वृद्धि दर कितनी है?
(A) 2.0
(B) 1.7
(C) 2.5
(D) 2.6
Show AnswerHide Answer (B) 1.7
36. जर्मनी की वार्षिक जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है?
(A) -3.6
(B)-2.8
(C) -0.1
(D) -0.6
Show AnswerHide Answer (C) -0.1
37. विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या केन्द्रित है-
(A) पर्वतीय क्षेत्रों में
(B) पठारीय क्षेत्रों में
(C) मैदानों में
(D) मरुस्थलीय प्रदेशों में
Show AnswerHide Answer (C) मैदानों में
38. दक्षिण-पूर्वी एशिया में जनसंख्या केन्द्रित है-
(A) बाढ़ मैदानों में
(B) समतल पठारों पर
(C) उच्च दोआबों पर
(D) नदी घाटियों के उच्च भागों में
Show AnswerHide Answer (D) नदी घाटियों के उच्च भागों में
39. 1850 ई० में विश्व की जनसंख्या थी-
(A) 70 करोड़
(B) 100 करोड़
(C) 160 करोड़
(D) 180 करोड़
Show AnswerHide Answer (B) 100 करोड़
40. विश्व में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश कौन-सा है? [2021A]
(A) भारत
(B) चीन
(C) सं०रा० अमेरिका
(D) जापान
Show AnswerHide Answer (B) चीन
41. निम्न जनसंख्या वाला महादेश कौन है?
(A) दक्षिण अमेरिका
(B) ओसेनिया (आस्ट्रेलिया एवं नजदीकी द्वीप समूह)
(C) अफ्रीका
(D) एशिया
Show AnswerHide Answer (B) ओसेनिया (आस्ट्रेलिया एवं नजदीकी द्वीप समूह)
0 votes, 0 avg 888