12th Geography Chapter 3 Important Obje
class 12 geography chapter 3 objective questions,geography class 12 chapter 3 question answer,class 12 geography objective question 2024,geography class 12 chapter 3,class 12 geography chapter 3,geography class 12,geography class 12 question bank 2024,class 12 geography chapter 3 important mcq,class 12 geography chapter 2 important questions,class 12 geography chapter 3 question answer,12th geography chapter 3,geography class 12 objective,
Geography [ भूगोल ] |
Chapter 3 Class 12 |
जनसंख्या संघटन |
★ जनसंख्या संघटन से आशय (Meanig Of Population Composition)
जनसंख्या संघटन से आशय जनसंख्या के उन सभी विशेषताओं से है। जिनके द्वारा लोगों को एक-दूसरे से पृथक किया जा सकता है। जैसे :- आयु, लिंग, निवास स्थान, व्यवसाय, शिक्षा तथा जीवन प्रत्याशा
★ लिंग संघटन (Sex Composition)
किसी जनसंख्या के समूह में महिलाओं तथा पुरुषों की संख्या में मिलने वाली अनुपात को लिंगानुपात कहा जाता है। इसका सूत्र इस प्रकार है।
पुरुष की जनसंख्या
लिंग अनुपात = ———————– x 1000
महिला की जनसंख्या
महिला की जनसंख्या
लिंग अनुपात = ———————- x 1000
पुरुष की जनसंख्या
(✓) भारत में लिंगानुपात को प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या ज्ञात किया जाता है।
(✓) विश्व की जनसंख्या का औसत लिंग अनुपात प्रति हजार पुरुषों पर 990 स्त्रियां है।
(✓) लैटविया में प्रति हजार पुरुषों की तुलना में 1187 स्त्रियां है। इसीलिए लैटविया उच्चतम लिंगानुपात है।
(✓) संयुक्त अरब अमीरात में प्रति हजार पुरुषों की तुलना में 468 स्त्रियां है।
(✓) चीन, भारत, सऊदी अरब, पाकिस्तान व अफगानिस्तान जैसे देशों में लिंग अनुपात निम्न है।
(✓) महिलाओं का अनुपात अधिक होने का यही कारण है कि समाज में उनकी स्तर बेहतर हो।
★ आगे का नोट्स Paid Group में मिलेगा
Art’s All Subjects PDF Notes लेने के लिए Paid Group जॉइन करें। जॉइन करने के लिए कॉल करें 7542031831 / 8578002739
Most Important Link :-
Telegram Link | Click Here |
YouTube Link | Click Here |
Latest Update | Click Here |
Online Test Link | Click Here |
0 votes, 0 avg 1624
1. विश्व की जनसंख्या का औसत लिंग अनुपात प्रति 100 स्त्रियों पर कितने पुरुष हैं?
(A) 102
(B) 103
(C) 110
(D) 115
Show AnswerHide Answer (A) 102
2. विश्व में उच्चतम लिंग अनुपात किस देश में दर्ज किया गया है, जहाँ प्रति 100 स्त्रियों पर 85 पुरुष हैं?
(A) डेनमार्क
(B) कनाडा
(C) लाटविया
(D) ओमान
Show AnswerHide Answer (C) लाटविया
3. विश्व में निम्नतम लिंग अनुपात किस देश में दर्ज किया गया है, जहाँ प्रति 100 स्त्रियों पर 311 पुरुष हैं?
(A) ओमान
(B) संयुक्त अरब अमीरात
(C) जापान
(D) भारत
Show AnswerHide Answer (B) संयुक्त अरब अमीरात
4. संयुक्त अरब अमीरात में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या कम होने के लिए कौन कारक उत्तरदायी है?
(A) रोजगार की खोज में पुरुषों का अप्रवासन
(B) लड़कियों की अपेक्षा लड़कों का अधिक जन्म होना
(C) महिलाओं की बड़ी संख्या में उत्प्रवासन
(D) कन्या भ्रूण हत्या
Show AnswerHide Answer (A) रोजगार की खोज में पुरुषों का अप्रवासन
5. निम्नांकित में किस आयु वर्ग को उत्पादक वर्ग कहा जाता है?
(A) 15 से 60 वर्ष
(B) 15 से 65 वर्ष
(C) 15 से 59 वर्ष
(D) 15 से 62 वर्ष
Show AnswerHide Answer (C) 15 से 59 वर्ष
6. किस क्षेत्र में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है?
(A) उत्तरी अमेरिका
(B) लैटिन अमेरिका
(C) यूरोप
(D) ओशेनिया
Show AnswerHide Answer (A) उत्तरी अमेरिका
7. निम्नलिखित में कौन जनसंख्या संघटन का अंग नहीं है?
(A) लिंग संरचना
(B) साक्षरता
(C) जनसंख्या का घनत्व
(D) आयु संरचना
Show AnswerHide Answer (C) जनसंख्या का घनत्व
8. निम्नलिखित में कौन सांस्कृतिक नगर है? 2020
(A) केनबेरा
(B) लंदन
(C) मक्का
(D) ओसाका
Show AnswerHide Answer (C) मक्का
9. निम्नलिखित में से किस देश का लिंग-अनुपात सर्वाधिक है?
(A) लाटविया
(B) जापान
(C) संयुक्त राज्य अमीरात
(D) फ्रांस
Show AnswerHide Answer (A) लाटविया
10. देश के विकास में किस संसाधन का महत्व सबसे अधिक है?
(A) भूमि
(B) मानव
(C) परिवहन
(D) सभी प्राकृतिक संसाधन
Show AnswerHide Answer (B) मानव
11. आयु-लिंग पिरामिड का संबंध है : [2022 A]
(A) जनसंख्या घनत्व से
(B) पुरुष एवं महिला जनसंख्या से
(C) जनसंख्या साक्षरता से
(D) इनमें से कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (B) पुरुष एवं महिला जनसंख्या से
12. मिलियन सिटी की जनसंख्या होती है : [2022 A]
(A) एक लाख से कम
(B) पाँच लाख से कम
(C) दस लाख से अधिक
(D) दस लाख से कम
Show AnswerHide Answer (C) दस लाख से अधिक
13. निम्न में से कौन आयु वर्ग कार्यशील जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करता है? [2009A, 2020A]
(A) 15 से 25 वर्ष
(B) 15 से 50 वर्ष
(C) 15 से 59 वर्ष
(D) 18 से 60 वर्ष
Show AnswerHide Answer (C) 15 से 59 वर्ष
14. निम्नलिखित में से किसने संयुक्त अरब अमीरात के लिंग अनुपात को निम्न किया है?
(A) पुरुष कार्यशील जनसंख्या का चयनित प्रवास
(B) पुरुषों की उच्च जन्म दर
(C) स्त्रियों की निम्न जन्म दर
(D) स्त्रियों का उच्च उत्प्रवास
Show AnswerHide Answer (A) पुरुष कार्यशील जनसंख्या का चयनित प्रवास
15. 100 प्रतिशत शहरी जनसंख्या वाले देश का नाम है-
(A) सिंगापुर
(B) थाईलैंड
(C) जापान
(D) इण्डोनेशिया
Show AnswerHide Answer (A) सिंगापुर
16. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 11 जुलाई
(B) 11 जून
(C) 11 मार्च
(D) 11 अप्रैल
Show AnswerHide Answer (A) 11 जुलाई
17. आयु पिरामिड के लिए सामान्यतया प्रयोग किया जाता है-
(A) 5 से 10 वर्ष वाला आयु वर्ग
(B) 10 से 20 वर्ष वाला आयु वर्ग
(C) 0 से 5 वर्ष वाला आयु वर्ग
(D) 20 से 25 वर्ष वाला आयु वर्ग
Show AnswerHide Answer (A) 5 से 10 वर्ष वाला आयु वर्ग
18. निम्नलिखित में यूरोपीय देशों में से किसमें नगरीकरण सर्वाधिक पाया जाता है?
(A) माल्टा
(B) बेल्जियम
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
Show AnswerHide Answer (A) माल्टा
19. प्रौढ़ आयु वर्ग से तात्पर्य है-
(A) 15 से 59 वर्ष
(B) 10 से 40 वर्ष
(C) 20 से 60 वर्ष
(D) 5 से 35 वर्ष
Show AnswerHide Answer (A) 15 से 59 वर्ष
20. लिंग अनुपात का संबंध है-
(A) पुरुष तथा स्त्रियों के बीच
(B) बच्चे तथा प्रौढ़ों के बीच
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (A) पुरुष तथा स्त्रियों के बीच
21. अधिकांश देशों में ग्रामीण-नगरीय विभाजन किस आधार पर होता है?
(A) पिरामिड
(B) आकार बिंदु
(C) सारिणी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show AnswerHide Answer (B) आकार बिंदु
22. विश्व की नगरीय जनसंख्या में प्रतिवर्ष वृद्धि हो रही है-
(A) 8 करोड़
(B) 5 करोड़
(C) 6 करोड़
(D) 4 करोड़
Show AnswerHide Answer (C) 6 करोड़
23. पूर्वी एशिया में प्रौढ़ शिक्षा दर है-
(A) 83.4
(B) 93.4
(C) 60
(D) 65
Show AnswerHide Answer (A) 83.4
24. निम्नलिखित में किस भाषा परिवार की जनसंख्या सबसे कम है? [2018A, 2020A]
(A) आस्ट्रिक
(B) द्रविड़
(C) चीनी-तिब्बती
(D) भारतीय-यूरोपीय
Show AnswerHide Answer (A) आस्ट्रिक
25. निम्नांकित में से किस देश में न्यूनतम जन्म-दर पायी जाती है?
(A) फ्रांस
(B) जापान
(C) जर्मनी
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Show AnswerHide Answer (C) जर्मनी
26. विश्व में सबसे अधिक प्रजनन दर वाला देश है?
(A) नाइजर
(B) युगाण्डा
(C) माली
(D) सोमालिया
Show AnswerHide Answer (A) नाइजर
27. निम्नांकित में से कौन-सा आयु वर्ग नहीं है?
(A) 0-14 वर्ष
(B) 15-59 वर्ष
(C) 60 वर्ष से अधिक
(D) 90 वर्ष से अधिक
Show AnswerHide Answer (C) 60 वर्ष से अधिक
28. विश्व में सबसे अधिक नगरीकृत देश हैं-
(A) लाटविया
(B) ग्रेट ब्रिटेन
(C) जापान
(D) फ्रांस
Show AnswerHide Answer (B) ग्रेट ब्रिटेन