Geography Chapter 4 Most Important Obje

अध्याय 4 मानव विकाश कक्षा 12वीं ऑब्जेक्टिव प्रश्न || Geography Chapter 4 Most Important Objective Question

Geography Chapter 4 Most Important Obje

class 12 geography chapter 4 objective questions,geography class 12 question bank 2024,geography class 12 model paper 2024,class 12 geography chapter 4,geography class 12 objective,geography class 12 chapter 4,class 12 geography chapter 4 important questions,geography class 12 objective 2024,class 12 geography chapter 4 mcq,class 12 geography chapter 4 important mcq,class 12th geography vvi subjective question 2024, geography vvi objective question class 12 bihar board, self study kundan kumar by geography, self study kundan kumar, geography by self study kundan kumar, geography vvi objective by self study kundan kumar, self study kundan kumar geography important objective question 

Geography  [ भूगोल  ] 
Chapter 4          Class 12 
मानव विकाश

वृद्धि और विकास क्या है (What is Growth and Development)

वृद्धि तथा विकास दोनों समय के संदर्भ में होने वाले परिवर्तनों को प्रदर्शित करता है। वृद्धि तथा विकास एक-दूसरे के सामान नहीं है। जैसे:-

(✓) यदि किसी निश्चित समय में नगर की जनसंख्या एक लाख से बढ़कर दो लाख हो जाती है। तो उसे नगरीय जनसंख्या की वृद्धि कहा जाएगा। लेकिन नगर में हुई जनसंख्या वृद्धि के सापेक्ष यदि आवास सुविधाएं, मूलभूत सुविधाएं तथा अन्य विशेषताओं में वृद्धि नहीं होती है। तो इस वृद्धि को विकास नहीं विकासहीन कहा जाएगा।

विकासहिन वृद्धि : विकासहिना वृद्धि उसे कहते हैं जिसमें वृद्धि तथा विकास साथ-साथ नहीं चलते है। उसे हम विकासहीन वृद्धि कहते हैं।

★ आगे का नोट्स Paid Group में मिलेगा 

Art’s All Subjects PDF Notes लेने के लिए Paid Group जॉइन करें।  जॉइन करने के लिए कॉल करें     7542031831 / 8578002739

Most Important Link :- 

Telegram LinkClick Here 
YouTube Link Click Here 
Latest Update Click Here 
Online Test Link Click Here 
What’s Group Link  Click Here 

 

1. निम्नांकित में कौन मानव विकास का आधार स्तम्भ नहीं है?
(A) समानता
(B) सततता
(C) उत्पादकता
(D) जनसंख्या

 

Show Answer
 (D) जनसंख्या

2. 2005 की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व में कितने देशों में मानव विकास का स्तर ऊँचा (HDI > 0.8) है?
(A) 32
(B) 88
(C) 57
(D) 10

 

Show Answer
 (C) 57

3. 2005 की रिपोर्ट के अनुसार कौन-सा देश मानव विकास सूचकांक (HDI) में सर्वोच्च 10 देशों में शामिल नहीं है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) भारत
(C) आयरलैण्ड
(D) कनाडा

 

Show Answer
 (B) भारत

4. 2009 की रिपोर्ट के अनुसार कौन-सा देश HDI में 10 सर्वोच्च देशों में शामिल नहीं है?
(A) नीदरलैंड
(B) जापान
(C) फ्रांस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

 

Show Answer
 (D) संयुक्त राज्य अमेरिका

5. निम्नांकित में किस देश में मानव विकास का स्तर ऊँचा नहीं है?
(A) नार्वे
(B) जिबूती
(C) जापान
(D) ऑस्ट्रेलिया

 

Show Answer
 (B) जिबूती

6. मानव विकास सूचकांक का निर्धारण किन अंकों के बीच में होता है?
(A) 0 से 1 के बीच
(B)0 से 0.5 के बीच
(C) 0 से 1.5 के बीच
(D)0 से 2 के बीच

 

Show Answer
 (A) 0 से 1 के बीच

7. कौन-सा देश सर्वोच्च मानव विकास सूचकांक वाला देश है?
(A) कनाडा
(B) नार्वे
(C) नीदरलैण्ड
(D) जापान

 

Show Answer
 (B) नार्वे

8. 2009 की रिपोर्ट के अनुसार नार्वे का मानव विकास सूचकांक कितना है?
(A) 0.964
(B) 0.970
(C) 0.971
(D) 0.969

 

Show Answer
 (C) 0.971

9. मानव विकास के निम्न स्तरों वाले देशों की संख्या कितनी है?
(A) 30
(B) 35
(C) 38
(D) 40

 

Show Answer
 (C) 38

10. निम्नलिखित देशों में किसमें प्रसन्नता को प्रगति का माप माना गया है? [2022 A]
(A) भूटान
(B) भारत
(C) क्यूबा
(D) रूस

 

Show Answer
 (A) भूटान

11. निम्नलिखित में से कौन-सा विकास का सर्वोत्तम वर्णन करता है?
(A) आकार में वृद्धि
(B) गुण में धनात्मक परिवर्तन
(C) आकार में स्थिरता
(D) गुण में साधारण परिवर्तन

 

Show Answer
 (B) गुण में धनात्मक परिवर्तन

12. किस वर्ष से यू०एन०डी०पी० मानव विकास सूचकांक प्रकाशित कर रहा है?
(A) 1985
(B) 1999
(C) 1990
(D) 1995

 

Show Answer
 (C) 1990

13. मानव विकास की अवधारणा निम्नलिखित में से किस विद्वान की देन है? [2020A, 2022A, 2023A]
(A) प्रो० आमर्त्य सेन
(B) डॉ० महबूब-उल-हक
(C) एल०सी० सेम्पुल
(D) रैटजेल

 

Show Answer
 (B) डॉ० महबूब-उल-हक

14. निम्नलिखित में से कौन शैक्षिक नगर है?
(A) सलेम
(B) कटनी
(C) रूड़की
(D) मुगलसराय

 

Show Answer
 (C) रूड़की

15. निम्नलिखित में से किस क्षेत्रों से एस्किमो संबंधित है-
(A) मैक्सिको
(B) चीन
(C) ब्राजील
(D) अलास्का

 

Show Answer
 (D) अलास्का

16. केरल में साक्षरता दर कितने प्रतिशत है? [2011]
(A) 92.4 प्रतिशत
(B) 93.91 प्रतिशत
(C) 47.53 प्रतिशत
(D) 54.16 प्रतिशत

 

Show Answer
 (B) 93.91 प्रतिशत

17. भारत में निम्नलिखित प्रवास धाराओं में प्रमुख हैं-
(A) ग्रामीण. से ग्रामीण
(B) ग्रामीण से नगरीय
(C) नगरीय से ग्रामीण
(D) नगरीय से ग्रामीण

 

Show Answer
 (B) ग्रामीण से नगरीय

18. 2001 में स्त्री साक्षरता दर कितनी थी?
(A) 54.16 प्रतिशत
(B) 54.00 प्रतिशत
(C) 50.16 प्रतिशत
(D) 56.00 प्रतिशत

 

Show Answer
 (A) 54.16 प्रतिशत

19. निम्नलिखित में कौन-सा देश उच्च मानव विकास वाला नहीं है?
(A) नार्वे
(B) अर्जेंटाइना
(C) जापान
(D) मिस्र

 

Show Answer
 (D) मिस्र

20. केरल का मानव सूचकांक कितना है?
(A) 0.532
(B) 0.533
(C) 0.638
(D) 0.523

 

Show Answer
 (C) 0.638

21. प्राथमिक विद्यालय स्तर की आयु सीमा क्या है?
(A) 7-10 वर्ष
(B) 6-11 वर्ष
(C) 5-10 वर्ष
(D) 5-11 वर्ष

 

Show Answer
 (B) 6-11 वर्ष

22. 1999-2000 में कितने लोग गरीबी रेखा से नीचे थे?
(A) 26 प्रतिशत
(B) 36 प्रतिशत
(C) 16 प्रतिशत
(D) 46 प्रतिशत

 

Show Answer
 (A) 26 प्रतिशत

23. डॉ० महबूब-उल-हक मूल निवासी थे- [2019A]
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) अफगानिस्तान
(D) इराक

 

Show Answer
 (B) पाकिस्तान

24. निम्नलिखित में से किस देश का मानव विकास सूचकांक भारत से उच्च नहीं है?
(A) श्रीलंका
(B) ट्रिनिडाड
(C) टोबैगों
(D) म्यांमार

 

Show Answer
 (D) म्यांमार

25. निम्नलिखित में से कौन-सा देश उच्च मानव विकास स्तर में सम्मिलित नहीं है?
(A) नार्वे
(B) भारत
(C) आस्ट्रेलिया
(D) कनाडा

 

Show Answer
 (B) भारत

26. निम्नलिखित में से कौन-सा देश उच्च मानव विकास वाला है? [2019A]
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) भारत
(C) नार्वे
(D) चीन

 

Show Answer
 (C) नार्वे

27. निम्नलिखित में से कौन विकास का सर्वोत्तम संकेतक है?[2020A]
(A) आकार में वृद्धि
(B) गुण में साधारण परिवर्तन
(C) आकार में स्थिरता
(D) गुण में धनात्मक परिवर्तन

 

Show Answer
 (D) गुण में धनात्मक परिवर्तन

 

Most Important Link :- 

Telegram LinkClick Here 
YouTube Link Click Here 
Latest Update Click Here 
Online Test Link Click Here 
What’s Group Link  Click Here 

 

कैसा लगा यह पोस्ट जरुर कमेंट के माध्यम से बताए 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page